Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

24 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

अकबरपुर थाना के नए थानाध्यक्ष बने प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक महेश चौधरी

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना के नए थानाध्यक्ष के तौर पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक महेश चौधरी ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराध पर नियंत्रण, शराबबंदी पर जोर और लॉक डॉन का पालन करवाना होगा। साथ में अपराधिक किस्म के लोगों को भी चेतावनी दी कि वह संभल जाए नहीं तो प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जाएगी।

अकबरपुर थाना अंतर्गत सभी क्षेत्रों में शांति कायम करना मुख्य उद्देश्य होगा। इसके साथ ही विधि व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर हमारी खास निगरानी होगी। बता दें प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक महेश चौधरी दो महीनों के लिए अकबरपुर थाने में प्रशिक्षण के लिए आए हैं । पूर्व में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक महेश चौधरी प्रशिक्षण के तौर बिहार पुलिस एकेडमी में थे।

कोविड संक्रमितों पर रखी जा रही नजर

नवादा : श्रीनिवास, उप निर्वाचन पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष कोषांग के द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड संक्रमितों की स्थिति पर प्रतिदिन नजर रखी जा रही है। होम आइसोलेशन पर रह रहे लोगों से दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित कर संक्रमितों की स्थिति एवं उनके समस्या का निदान जिला कोविड नियंत्रण कक्ष कोषांग के द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है।

होम कोरोन्टाइन में कोरोना संक्रमितों की स्थिति 10ः00 बजे पूर्वा0 एवं 03ः00 बजे अप0 में जिला कोविड नियंत्रण कक्ष कोषांग के द्वारा ली जा रही है। प्रभावितों से सांस लेने में तकलीफ, बुखार, सर्दी, सुंघने की क्षमता, गले में खरास आदि के बारे में दूरभाष पर जानकारी कन्ट्रोल रूम के द्वारा ली जाती है साथ ही उन्हें समस्या का निदान भी बताया जाता है।

जिला नियंत्रण कक्ष कोविड कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्रीनिवास के देख-रेख में शिक्षा विभाग के कर्मियों यथा-सुभाष कुमार पंडित, धीरेन्द्र कुमार, अजय कुमार, संतोष हेमरम, सुनील कुमार चौधरी, पंकज कुमार, अरविन्द कुमार, विजय कुमार, विनोद कुमार के द्वारा की जा रही है।

डीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

नवादा : शुक्रवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा पकरीबरावां प्रखंड में औचक निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पकरीबरावां का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एमओआईसी मो0 जुबैर से जिला पदाधिकारी के द्वारा डॉक्टर्स की सूची मांगी गयी।

उन्होंने रोस्टर के अनुसार डॉक्टर्स एवं कर्मियों की उपस्थिति देखी। वहां के बीसीएम मैनेजर के चार्ज में हैं। कार्यरत डॉ0 रतन गुप्ता, डॉ0 अशोक कुमार, डॉ0 अभिषेक राज, डॉ0 रामजनम शर्मा, एएनएम एवं जीएनएम की उपस्थिति पंजी देखी। बताया गया कि कुछ डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति जिला मुख्यालय में की गयी है।

जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी पकरीबरावां को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रतिदिन डॉक्टर्स एवं कर्मियों की उपस्थिति पंजी देखना सुनिश्चित करेंगे एवं कोविड गाइड लाइन के अनुसार कड़ाई से पालन करते हुए उल्लंघन करने वाले दुकानों को सील करना सुनिश्चित करेंगे। मास्क चेकिंग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अचंलाधिकारी, थानाध्यक्ष पकरीबरावां आदि उपस्थित थे।

डीएम ने आई एम ए चिकीत्सकों के साथ बैठक कर मांगा सहयोग

नवादा : शनिवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में कोविड-19 के मद्देनजर आई.एम.ए. डॉक्टर्स के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिले में कोविड-19 संक्रमण की अप्रत्याशित बृद्धि को देखते हुए कोविड संक्रमण के मामलों को नियंत्रित करने एवं बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तथा भविष्य में संक्रमण के भयावहता पर नियंत्रण करने हेतु जिला भर के निजी एवं सरकारी आई.एम.ए. डॉक्टर्स के साथ विस्तृत समीक्षा की गयी। सभी डॉक्टर्स से परिचय के पश्चात् उन्होंने कहा कि आप सभी डॉक्टर्स भविष्य में कोविड-19 के भयावहता से निपटने हेतु स्वेच्छा से कोविड पॉजिटिव का सहयोग कर उचित ईलाज करना सुनिश्चित करें।

सभी डॉक्टर्स ने अपने-अपने अस्पताल में उपलब्ध सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यथा-बेड की सुविधा, ऑक्सीजन, सीटी स्कैन, एक्सरे मान, एम्बुलेंस आदि की सुविधा उपलब्घ है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सेकेंड वेभ कोविड महामारी के भयावहता से कैसे निपटा जाय, उन्होंने अनुरोध किया कि आप सभी डॉक्टर्स के सहयोग की अपेक्षा है। इस परिपेक्ष्य में जिलावासियों को हम सभी कैसे बेहतर सुविधा उपलब्ध करा सकेंगे। उन्होंने सभी निजी डॉक्टर्स को निर्देश देते हुए कहा कि आपलोग आज ही सदर अस्पताल का विजिट कर अनुभवी डॉक्टर व्यवस्था से परिचित हो लें। भेंडीलेटर, ऑक्सीजन, बेड, आवश्यक दवा की स्थिति को स्वयं जाकर देखें। जहां कमी हो उसे अपने अनुभव के अनुसार उस कमी को दूर करें।

जिला भर के निजी एवं सरकारी डॉक्टर्स से उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर सहयोग की भावना राखते हुए इस आपातकाल की स्थिति में अपना सहयोग स्वेच्छा से प्रदान करें ताकि जिलावासियों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके।

उन्होंने सभी डॉक्टर्स से कहा कि कोविड संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट बताएं साथ ही रेफर करने की सूचना आपदा विभाग को मुहैया करायी जाय। मरीजों को अनावश्यक रूप से परेशान न करें। सही सलाह देकर उन्हें ईलाज मुहैया करायी जाय। लोगों को झोला छाप डॉक्टरों से बचाएं। आई.एम.ए. के सभी डॉक्टर्स ने जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा को भरोसा दिलाते हुए कहा कि विपत्ती के इस घड़ी में हम सभी लोग स्वेच्छा से सहयोग करेंगे। हम लोग सभी अनुभवी डॉक्टर्स का रोस्टर तैयार कर रहे हैं। कोविड-19 से संबंधित दूरभाष के माध्यम से सही सलाह देकर ईलाज किया जायेगा।

जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने कहा कि 2 हजार पल्स ऑक्सीमीटर क्रय करने पर विचार किया जा रहा है, एक्सरे मान की संख्या 04 है, सभी पीएचसी स्तर पर एक अतिरिक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने प्रभारी सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि पीएचसी स्तर पर प्रतिनियुक्त डॉक्टर्स पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते रहें। शहरी क्षेत्र के हॉट स्पॉट एरिया राम नगर, मिर्जापुर एवं न्यू एरिया को पूरी तरह से सेनिटाइज करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कन्हैया कुमार को दिया गया।

नगर पंचायत हिसुआ एवं वारिसलीगंज को भी हॉट स्पॉट एरिया को सेनिटाइजेशन करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, पूर्व सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, जिला आपदा पदाधिकारी विश्वजीत, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ0 अशोक, डॉ0 एन. आजम, डॉ0 शम्भु, डॉ0 पप्पु कुमार, डॉ0 कुणाल, डॉ0 निके नंदन, डॉ0 मनोज अग्रवाल, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

डीएम ने दिया कंटेंनमेंट जोन को सेनिटाइजर कराने का आदेश

नवादा : शनिवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा कोविड-19 से संक्रमण से सुरक्षा हेतु कन्टेंमेंट जोन क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया। शहरी क्षेत्र नगर परिषद, नवादा में रामनगर, न्यू एरिया एवं मिर्जापुर कन्टेंमेंट जोन क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है साथ ही बाजार में भी दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

नगर पंचायत वारिसलीगंज एवं हिसुआ में भी कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु दवा का छिड़काव किया जा रहा है। सभी प्रखंड स्तर पर कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु दवा का छिड़काव किया जा रहा है। जिले भर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोग कोरोना महामारी से सचेत रहें।

कोविड गाइड लाइन के अनुसार दुकानों को रोस्टर के अनुसार शाम 06ः00 बजे तक बंद किया जा रहा है। उल्लंघन करने वाले दुकान को सील किया जा रहा है। जिलावासियों से अपील की गयी है कि वे मास्क का उपयोग अवश्य करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को साबुन से बार-बार धोयें। 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें साथ ही कोविड जांच भी कराना सुनिश्चित करें।

जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा दिये गए आज तक का कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट निम्नवत है :-

कुल पॉजिटिव केस-5464, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 21.04.2021 तक 1562, 21.04.2021 को 148 कुल 1710, डिस्चार्ज 58, अबतक एक्टिव केस-1137, कुल रिकवर्ड -4310, टोटल डेथ-फर्स्ट वेभ में 28 एवं सेकेन्ड वेभ में 08, कुल-36, कुल होम आइसोलेन- 1129, टोटल इन्स्टीच्यूनल आइसोलेशन-08, टोटल सैम्पल कलेक्टेड-आरटीपीसीआर- 22.04.2021 को 105745, 23.04.2021 को 407, कुल-106152, ट्रूनेट-दिनांक 22.04.2021 को 41578,

23.04.2021 को 135 कुल-41713, एन्टीजन-दिनांक 22.04.2021 को 577860, 23.04.2021 को 1391 कुल-579251, कुल टेस्टिंग की संख्या-727116, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-725598, टोटल कन्टेंमेंट जोन एवं माइक्रो कन्टेंमेंट जोन- 329$151 कुल 480, टोटल स्केल डाउन-358, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -122, टोटल कोविड केयर सेंटर एवं बेड-बाल सुधार गृह में 100 बेड, टोटल डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एण्ड बेड-नवादा सदर में 60 बेड एवं एसडीएच रजौली में 75 बेड, टोटल एडमिन इन डीसीएचसी-08 सदर अस्पताल, टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105)

बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, टोटल नम्बर ऑफ आई0सी0यू0 बेड-10, नम्बर ऑफ पीएचसी स्टार्टेड कोविड-19 सैम्पल टेस्टिंग-14, जिला कन्ट्रोल रूम-01, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-22.04.2021 को 121345, 23.04.2021 को 923, कुल 122268, दूसरा डोज-22.04.2021 को 20960, 23.04.2021 को 823 कुल 21783, कुल 1$2 डोज की संख्या- 144051, रेलवे स्टेन पर कुल सैम्पल टेस्टिंग-47, पॉजिटिव-03 है।

डीएम ने किया सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

नवादा : शनिवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान सिरदला प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया गया। कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएचसी सेंटर को एलर्ट मुड में रहने का उन्होंने निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान एमओआईसी, डॉक्टर्स, एएनएम, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की उपस्थिति की जांच की गयी। जिसमें एमओआईसी एवं सभी डॉक्टर्स उपस्थित पाये गए। दो एएनएम अस्वस्थ्य होने के कारण उपस्थित नहीं हो सकी। उन्होंने कोविड वैक्सिनेन कार्य प्रगति, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं कोविड टेस्टिंग की स्थिति का भी जायजा लिया।

भ्रमण के दौरान वे सिरदला मार्केट पहुंचे। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड गाइड लाइन के अनुसार ही श्रेणीवार दुकान खोले जांय। उल्लंघन करने वाले दुकानों को सख्ती से सील करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि मास्क न पहनने वालों को फाइन किया जाय। कोविड-19 से सुरक्षा हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी उन्होंने निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सिरदला के साथ-साथ पीएचसी स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

भतिजे की शादी में शामिल होने आयी 55 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या

– खेत में शौच के लिए गई थी महिला हत्या कर अपराधी बिशनपुर की ओर हुए फरार

नवादा : जिले में पकरीबरावां थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने बुधौली में शनिवार की रात्री 55 वर्षीय महिला शांति देवी की गला रेत कर हत्या कर दी। सूचना के आलोक में पहुंचीं पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। बताया जाता है कि नवादा समाहरणालय के चतुर्थ वर्गिय कर्मी टीपू रजक की पत्नी शांति देवी अपने भतीजे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए नवादा से अपने गांव आई थी। देर शाम शौच के लिए बधार गयी जहां पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गला रेत हत्या के बाद विशुनपुर की ओर फरार हो गए।

पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार शाहा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच आरंभ कर दी गई है। संवाद भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है।

मुखिया कन्हैया कुमार बादल गिरफ्तार, एक साल पुराने मामले में हुई गिरफ्तारी

नवादा : आंदोलन का पर्यायवाची के रूप में विख्यात नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के बारत पंचायत की मुखिया सह जन न्यायिक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांगा संजीत उर्फ कन्हैया कुमार बादल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीतामढ़ी थाना की पुलिस ने शनिवार को उनके बैजनाथपुर गांव स्थित आवास से गिरफ्तार किया। मुखिया श्रीबादल की गिरफ्तारी पिछले साल के एक मामले में हुई है।

सीतामढ़ी थाना कांड संख्या.56/20 दिनांक 28/3/20 में उनकी गिरफ्तारी हुई। धारा- 147, 148, 149, 323, 353, 504, 506, 188, 269, 270, 271 आइपीसी एंड 3 एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत मुखिया पर गत साल प्राथमिकी दर्ज हुई थी। सीतामढ़ी थानाअध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व नवादा पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम मेसकौर थाना पहुंची थी। जहां मेसकौर एवं सीतामढ़ी थाना अध्यक्षों को लंबित मामलों के निपटारे के निर्देश दिए थे। उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए सीतामढ़ी थाना अध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने शनिवार को मुखिया संजीत सांगा उर्फ कन्हैया कुमार बादल को गिरफ्तार किया। बता दें कि मुखिया बादल का आंदोलन से पुराना वास्ता रहा है। कई मुकदमे उनपर अब भी लम्बित हैं।