हत्यारोपी को आजीवन कारावास, 50 हजार रुपये का जुर्माना
नवादा : नवादा कोर्ट के सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविन्द कुमार सिंह ने हत्या के आरोपी एक व्यक्ति को आजीवन कारवास व अर्थदंड की सजा सुनाई है। गुरुवार को सजा सुनाई गई। सजा रोह थाना क्षेत्र के बजवारा गांव निवासी बीरू प्रसाद को मिली है। मामला रोह थाना कांड संख्या- 60/18 से जुड़ा है। रास्ता विवाद को लेकर अभियुक्त ने घटना को अंजाम दिया था।
अपर लोक अभियोजक अजीत कुमार ने बताया कि घटना 4 जून 18 को उसी गांव के जोगेन्द्र प्रसाद पर लाठी से प्रहार किया गया था। जख्मी को विद्यालय परिसर में छिपा दिया गया था। पुत्र रंजीत कुमार ने पिता काे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई थी।घटना के बाबत रोह थाना में मृतक के परिजन शोभा देवी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
पुलिस द्वारा चिन्हित गवाहों द्वारा अदालत में दर्ज कराये गये बयान के अवलोकन के बाद न्यायाधीश ने बीरू प्रसाद को हत्या मामले में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास तथा 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की राशि 50 हजार में से 40 हजार रुपये मृतक के आश्रित को देने और 10 हजार रुपये सरकारी खाता में जमा करने आदेश दिया गया है।
45 लाख रुपये गबन का आरोपी नाजिर गिरफ्तार, नौकरी से हो चुका है बर्खास्त
नवादा : जिले के नरहट प्रखंड के पूर्व नाजिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। 45 लाख रुपये की हेराफेरी व गबन में उसकी गिरफ्तारी हुई है। चेक में अंकित राशि में हेराफेरी कर 45 लाख रुपये का गबन करने के बाद से वह फरार चल रहा था। आरोपित नाजिर घनश्याम प्रसाद की गिरफ्तारी उनके नवादा स्थित आवास से की गई।
वैसे नाजिर मूलत: वारसलीगंज थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव के निवासी हैं। बताया गया कि अपने ही अधिकारी यानि प्रखंड विकास पदाधिकारी नरहट द्वारा निर्गत चेक पर अंकित राशि के अंकों में हेरफेर कर वह सरकारी राशि को डकार गया था।
इस प्रकार करता था हेराफेरी :-
नरहट थाना के एसएचओ नागमणी भास्कर ने बताया कि वर्तमान बीडीओ राजमिति पासवान के द्वारा 50 हजार का चेक पीएनबी मेन ब्रांच नवादा के नाम काटा गया। बैंक द्वारा चेक वेरिफाई करने के लिए बीडीओ के मोबाइल पर फोन आया कि आपके द्वारा ढाई लाख का चेक काटा गया है। तो बीडीओ ने बताया कि मेरे द्वार 50 हजार का चेक काटा गया है। तत्काल चेक पर रोक लगाई जाए।
बीडीओ द्वारा ब्रांच में जाकर बैंक स्टेटमेंट का मिलान करने पर अलग अलग चेक से अंक का हेराफेरी कर साढ़े सात लाख रुपये का अधिक निकासी का मामला प्रकाश में आया। इस मामले को लेकर बीडीओ राजमिति पासवान ने अप्रैल 2020 को नरहट थाना में नाजिर घनश्याम प्रसाद पर गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।बाद में रजौली अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कोषागार एवं अन्य पदाधिकारी की टीम बना कर जांच की गई तो पूर्व बीडीओ उमेश कुमार सिंह के कार्यकाल में कई चेक पर अंकित राशि के अंक में हेराफेरी कर 38 लाख रुपये गबन करने का मामला सामने आया।
इस मामले में भी तत्कलीन बीडीओ उमेश कुमार सिंह ने नरहट थाने में 11 दिसंबर 2020 को नाजिर घनश्याम प्रसाद पर 38 लाख रुपये गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दोनों मामले में नाजिर फरार चल रहा था। जिसको एसएचओ ने पुलिस बल के सहयोग से नवादा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीडीओ राजमिति पासवान ने बताया कि गबन के मामले में डीएम 5 नवम्बर 2020 को नाजिर घनश्याम प्रसाद को बर्खास्त कर चुके हैं। अब नाजिर को जेल में रह कर अपने किये गए कृत का पश्चाताप करना पड़ेगा।
नरहट प्रखंड के 13 शिक्षकों का वेतन हुआ बंद, नियोजन की वैधता पर संदेह
नवादा : जिले के नरहट प्रखंड के पाली खुर्द पंचायत में शिक्षकों के नियोजन की वैधता पर सवाल खड़ा हाे गया है। विभाग ने बहाल शिक्षकों की वैधता की जांच को आवश्यक माना है और उन शिक्षकों के वेतन पर भुगतान पर रोक लगा दिया है। द्वितीय चरण के शिक्षक नियोजन में अनियमितता को लेकर उक्त कार्रवाई की गई है।
बताया गया कि नवादा सदर प्रखंड के मोती बिगहा गोनावां निवासी शत्रुघ्न प्रसाद ने आरटीआइ के जरिए पाली खुद पंचायत में द्वितीय चरण शिक्षक नियोजन से संबंधित जानकारी मांगी थी। जिसके आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने नियोजन से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराई थी। जिसमें पाया गया कि गुरुचक, दौलतपुरा, बड़ी पाली, देवरा बेलदारी के प्राथमिक विद्यालयों में बहाल 13 शिक्षकों के नियोजन पत्र में एक ही ज्ञापांक और दिनांक अंकित है। विभाग ने इसे संदिग्ध मानते हुए आगे की कार्रवाई आरंभ की है।
डीपीओ स्थापना ने नरहट प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर संबंधित शिक्षकों के संबंध में मंतव्य मांगा है। साथ ही वस्तुस्थिति को भी स्पष्ट करने को भी कहा है। डीपीओ स्थापना ने तीन दिनों के भीतर जवाब मांगते हुए उन सभी 13शिक्षकों के वेतन समेत अन्य भुगतान को स्थगित कर दिया है।इन शिक्षकों पर हुई कार्रवाई
– प्राथमिक विद्यालय गुरुचक की प्रति कुमारी, प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा की लक्ष्मी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय के पिंटू कुमार, प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा के रंजीत कुमार, प्राथमिक विद्यालय बड़ी पाली की सुलेखा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय देवरा बेलदारी की उर्मिला कुमारी आदि शामिल हैं ।
132 लीटर महुआ शराब के साथ महिला धंधेबाज समेत तीन गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 132 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। छापामारी के क्रम में पुलिस कुत्ते ने अहम भूमिका निभाई । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों से लगातार महुआ शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिल रही थी। सूचना के आलोक में पुलिस कुत्ते के साथ अनि अजय कुमार व अनि मो सहरोज के नेतृत्व विशेष टीम का गठन कर छापामारी आरंभ किया गया। छापामारी के क्रम में बकसंडा गांव के बवन मांझी, सिटन मांझी व गीता देवी के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में बिक्री के लिए रखे 93 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही तीनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया ।
दूसरी ओर गुरूचक गांव में छापामारी कर 26 लीटर महुआ शराब बरामद किया जबकि धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस क्रम में बाजार से 13 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।