21 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

अमित कुमार ने किया जागरूकता केंद्र का उद्घाटन, चार केंद्र का शुरू करेगी रेडक्रॉस सोसाइटी

मधुबनी : जिले में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच रेडक्रॉस सोसाइटी, मधुबनी के अध्यक्ष डीएम अमित कुमार, मधुबनी सदर एसडीओ अभिषेक रंजन और रेडक्रॉस सोसाइटी, मधुबनी के सचिव डॉ० गिरीश पाण्डेय के उपस्थित में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों का एक बैठक हुआ।

बैठक में रेडक्रॉस अध्यक्ष डीएम अमित कुमार एवं मधुबनी सदर एसडीओ अभिषेक रंजन सहित रेडक्रॉस से जुड़े सभी लोगो ने कोविड-19 से लड़ने का अपना प्रण फिर से एक बार दोहराया। रेडक्रॉस सोसाइटी मधुबनी के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा की हमें जिले के प्रत्येक नागरिक तक अपना संदेश पहुँचाना है, उन्हें जागरूक करना है। प्रदेश की सरकार और रेडक्रॉस सोसाइटी मधुबनी के पास जरूरत की सभी तरह के दवाइ

swatva

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रत्येक परिवार को दिए जाएंगे 6 मास्क

-जीविका ग्राम संगठन से खरीदे जाएंगे मास्क
-अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने पत्र जारी कर दिया निर्देश।

मधुबनी : कोरोना महामारी के रोकथाम तथा मास्क के उपयोग को बढ़ाने के लिए सरकार ने निर्णय लिया की ग्राम पंचायतों के पास उपलब्ध 15वें वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि से हर ग्रामीण परिवार को मास्क उपलब्ध कराए जाएं। इसके लिए अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिले के जिलाधिकारी को पत्र जारी कर निर्देश दिया है। जारी पत्र में बताया गया है कि प्रत्येक परिवार को 6 मास्क के दिए जाएंगे।प्रत्येक मास की कीमत 15 रू से अधिक नहीं होगी। मास्क के लिए अधिकतम 100 रू. प्रति परिवार की दर से 15 वें वित्त आयोग के अनुदान मद से राशि का उपयोग किया जा सकता है।

प्रधान सचिव ने डीसीएचसी एवं सीसीसी में एपीएचसी स्तर से चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त करने का दिया निर्देश

मधुबनी : कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है| हालांकि स्वास्थ्य विभाग उसे रोकने का हर संभव प्रयास कर रहा है| बावजूद कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 736 हो गई है| आईडीएसपी से मिली जानकारी के अनुसार जिले में चार लोगों के कोरोना से मृत्यु की भी सूचना है| प्रधान सचिव ने कोविड-19 मरीजों के समुचित चिकित्सीय प्रबंधन के लिए पत्र जारी कर निर्देश दिया-

प्राचार्य एवं अधीक्षक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा सभी सिविल सर्जन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित करने के बाद प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कोविड-19 मरीजों के समुचित चिकित्सीय प्रबंधन के लिए कोविड केयर सेंटर, डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एवं डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के संचालन के लिए पत्र जारी कर दिशा निर्देश निर्गत किया है|

जारी पत्र में सिविल सर्जन को अगले 24 घंटे में दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने निर्देश दिया है अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर से चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का 24*7 का संचालन सुनिश्चित करें| साथ ही विभिन्न स्तर से मरीजों के इलाज के लिए औषधियां निर्धारित की गई हैं|

उसकी निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित रखने का निदेश दिया है। प्राचार्य एवं अधीक्षक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा सिविल सर्जन द्वारा लैब टेक्नीशियन के कोविड-19 से संक्रमित होने के बारे में बताया गया जिससे कार्य प्रभावित होने के संबंध में अवगत कराया गया|

जिसमें निर्णय लिया गया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के स्तर से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा सभी जिलों के लिए अतिरिक्त लैब टेक्नीशियन रखे जाने का निर्देश है| उससे डेढ़ गुना अधिक लैब टेक्नीशियन को रखा जा सकता है| साथ ही लैब में डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी संक्रमित होने की कारण रिपोर्टिंग के प्रभावित होने के संबंध में सूचना दी गई। जिसमें राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा उपलब्ध कराएगा डाटा ऑपरेटर के अतिरिक्त 5 डाटा ऑपरेटर की सेवा लेने का निर्देश दिया गया।

जिले में अब तक 4 लोगों की कोरोना से मृत्यु :

आईडीएसपी से मिली जानकारी के अनुसार जिले में चार लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है| वहीं जिले में दरभंगा में 9, भागलपुर में 1, समस्तीपुर में 4, सुपौल 2 और दिल्ली में 1 लोगों की मृत्यु हुई है।

उम्र के अनुसार जिले में संक्रमित की संख्या :

जिले में 0 से 10 वर्ष तक के 11 बच्चे संक्रमित, 11 से 20 वर्ष के 88, 21 से 30 वर्ष के 193, 31 से 40 वर्ष के 127, 41 से 50 वर्ष के 112, 51 से 60 वर्ष के 80, 61 से 70 वर्ष के 32, 70 वर्ष से ऊपर 16 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

कोविड- 19 के टीका लेने के बाद भी कोविड- 19 के नियमों का पालन करे :
व्यक्तिगत स्वच्छता और 2 गज की शारीरिक दूरी बनाए रखें।
•बार.बार हाथ धोने की आदत डालें।
•साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
•छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें।
•उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके।
•घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।
•बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें।
•आंख नाक एवं मुंह को छूने से बचें।
•मास्क को बार.बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें।

चाइल्डलाइन सब-सेन्टर द्वारा छोटे कस्बों और गलियों में किया गया फेस मास्क का वितरण

मधुबनी : जिले के जयनगर शहर के कबीर कुटी वार्ड नं-06 के समीप रह रहे लोगों के बीच फेस मास्क वितरण कर चाइल्डलाइन सब-सेन्टर जयनगर के सदस्य ने किया कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक।

चाइल्ड लाइन सब-सेन्टर जयनगर शहर के विभिन्न जगहों पर जागरूकता के लिए मास्क वितरण करते आ रही है। इसी करी में शहर के कबीर कुटी मंदिर के आस पास के किशोरी बच्चियों और बच्चो के बीच किया मास्क वितरण। इस मौके पर चाइल्ड लाइन सब सेन्टर के सदस्यों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह न घूमें, बिना मास्क के भी नहीं घूमे, साथ ही घूम रहे बच्चो को भी फेस मास्क पहनाकर कोरोना महामारी से बचने की जानकारी भी दिया गया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here