22 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

0

प्रत्येक परिवार को छह मास्क उपलब्ध कराने का डीएम ने दिया आदेश

नवादा : पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 06 मास्क वितरण करने का निर्देश दिया है। मास्क का वितरण संबंधित पंचायत सचिव तथा कार्यपालक सहायक द्वारा घर-घर जाकर किया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के आम जन से अपील की गयी है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करे। यदि कोई व्यक्ति मास्क का उपयोग नहीं करते हैं तो उन्हें मास्क पहनने हेतु प्रेरित करें। सभी नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। सभी लोग समय-समय पर साबुन से हाथ धोयें तथा सेनिटाइजर का उपयोग करें।

गॉव में किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 लक्षण की स्थिति में तुरंत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित करते हुए टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी पंचायत सचिव को यह जिम्मेवारी दिया गया है कि वे अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में कोरोना प्रबंधन में अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशिलता प्रर्दिशत करते हुए कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सभी प्रभावकारी कदम उठायें। कोरोना महामारी की रोकथाम में जिले के सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है।

swatva

जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा दिये गए आज तक का कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट निम्नवत है :- कुल पॉजिटिव केस-1961, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 19.04.2021 तक 1035, 20.04.2021 को 172 कुल 1207, डिस्चार्ज 395, अबतक एक्टिव केस-808, कुल रिकवर्ड -4140, टोटल डेथ-फर्स्ट वेभ में 28 एवं सेकेन्ड वेभ में 04, कुल-32, कुल होम आइसोलेन- 803, टोटल इन्स्टीच्यूनल आइसोलेन-05, टोटल सैम्पल कलेक्टेड-आरटीपीसीआर- 19.04.2021 को 104196, 20.04.2021 को 521, कुल-104717, ट्रूनेट-दिनांक 19.04.2021 को 41143, 20.04.2021 को 150 कुल-41293, एन्टीजन-दिनांक 19.04.2021 को 573543, 20.04.2021 को 1429 कुल-574972, कुल टेस्टिंग की संख्या-720982,

टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-719983, टोटल कन्टेंमेंट जोन एवं माइक्रो कन्टेंमेंट जोन- 329$159 कुल 488, टोटल स्केल डाउन-366, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -122, टोटल कोविड केयर सेंटर एवं बेड-बाल सुधार गृह में 100 बेड, टोटल डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एण्ड बेड-नवादा सदर में 60 बेड एवं एसडीएच रजौली में 75 बेड, टोटल एडमिन इन डीसीएचसी-05 सदर अस्पताल, टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, टोटल नम्बर ऑफ आई0सी0यू0 बेड-10, नम्बर ऑफ पीएचसी स्टार्टेड कोविड-19 सैम्पल टेस्टिंग-14, जिला कन्ट्रोल रूम-01, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-19.04.2021 को 118013, 20.04.2021 को 1361, कुल 119374, दूसरा डोज-19.04.2021 को 17801, 20.04.2021 को 1286 कुल 19087, कुल 1$2 डोज की संख्या- 138461, रेलवे स्टेन पर कुल सैम्पल टेस्टिंग-46, पॉजिटिव-04

रामनवमी पर हुई पूजा-अर्चना, मंदिरों में नहीं दिखी भीड़

नवादा : जिले में रामनवमी पर बुधवार को रामभक्त महावीर हनुमान की श्रद्धा-भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की गई। नगर समेत विभिन्न इलाकों में पूजा-अर्चना को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। सुबह होते ही लोग अपने परिवार के साथ मंदिर की ओर जाते दिखे। इस दौरान शहर के रामनगर स्थित संकटमोचन मंदिर में पूजन को लकर सुबह से ही श्रद्धालु जाते नजर आए। लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर मंदिरों को खोलने पर पाबंदी रहने के कारण गेट बंद रहा। लोग मंदिर के गेट पर ही मत्था टेककर वापस लौट गए।

इसके अलावा पुरानी बाजार हनुमान मंदिर, स्टेशन रोड देवी मंदिर, मस्तानगंज, शोभिया पर, गोंदापुर, तीन नंबर रेलवे गुमटी,न्यू एरिया समेत अन्य मंदिरों में भीड़-भाड़ नहीं दिखी। इस दौरान मंदिर के पुजारी व मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा महावीर हनुमान की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। साथ ही ध्वजारोहण किया गया। इसके अलावा लोगों ने अपने घरों पर विधिवत पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया। जय श्रीराम के नारे लगाए। जय श्रीराम के नारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

रामनवमी पर नहीं निकला जुलूस :

– सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए 1 अप्रैल से धर्मस्थल को बंद कर दिया गया है। मंदिरों में लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकालने पर प्रतिबंध था। भीड़-भाड़ लगाने की मनाहट है। सरकार के गाइड लाइन के अनुसार मंदिर कमेटी की ओर से रामनवमी जुलूस नहीं निकाली गई।

पुलिस बल दिखे तैनात :

– जिला प्रशासन की ओर से रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। शहर के हरेक चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल को तैनात किया गया था। इस दौरान पार नवादा, सद्भावना चौक, प्रजातंत्र चौक, काली चौक, मुस्लिम रोड समेत अन्य इलाकों में पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात दिखे। वहीं सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती समेत अन्य अधिकारी घूम-घूमकर जायजा लेते दिखे।

श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया रामनवमी का पर्व :

नारदीगंज। प्रखंड के सभी गांवों में रामनवमी का पर्व श्रद्धा व उत्साह के साथ बुधवार को मनाया गया। सुबह उठते ही लोग पूजा के कार्य में लग गए। इस अवसर पर लोगों ने अपने अपने घरों और गलियों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा। सुबह से ही लोग प्रसाद बनाने में लगे रहे। इस अवसर पर कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया। पूर्व की भांति भजन कीर्तन का प्रोग्राम सभी गांवों में बंद रहा। पूजा के उपरांत सभी लोग गांव में घर घर जाकर प्रसाद का वितरण करते देखे गए।

अकबरपुर प्रखंड में रामनवमी धूमधाम से मना :

अकबरपुर। प्रखंड के नेमदारगंज ,अकबरपुर बाजार ,माखर फरहा, बसकंडा आदि विभिन्न जगहों पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। श्रीराम जन्मोत्सव को लेकर गली- मोहल्ले व चौक-चौराहे रंग-बिरंगे महावीरी पताकों से अटे थे। लोगों ने बजरंग बली की पूजा-अर्चना की। कोरोना महामारी के चलते सरकारी निर्देश पर इस बार जुलूस निकालने पर प्रतिबंध था, जिसके चलते पूजा समिति की ओर से इसकी व्यवस्था नहीं की गयी थी।

शर्तों का पालन नहीं करने पर शहर की तीन व वारिसलीगंज की दुकानें व होटल हुईं सील

नवादा : जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। इसकी चेन को तोड़ने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कवायद की जा रही हैं। इसी कड़ी में दुकानों को खोलने के लिए अलग-अलग दिन और शर्तें निर्धारित की गई हैं। लेकिन पहले ही दिन बुधवार को कई दुकानदार नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे। न कोरोना का खौफ और न ही प्रशासनिक कार्रवाई का भय। अपने निर्धारित दिन के बजाय कई दुकानदार अपनी दुकान को सजाए रहे। फलस्वरुप नियमों का पालन कराने के लिए सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद, सीओ शिवशंकर राय सड़क पर उतरे।

इस दौरान शहर में तीन दुकानों को सील कर दिया गया। सब्जी मंडी में दो और प्रजातंत्र चौक पर एक दुकान को सील किया गया। दूसरी ओर वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के एक होटल को सिल कर दिया गया। अधिकारियों की इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया और धड़ाधड़ शटर गिरा कर निकल गए।

सदर एसडीएम ने ऐसे दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि महामारी से निबटने में सहयोग करें। प्रशासनिक अधिकारियों को इन बातों में उलझा कर नहीं रखें। बेहतर रहे कि सभी दुकानदार जिला प्रशासन के नियमों का खुद पालन करें। अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने दो टूक कहा कि नियमों का पालन नहीं करने पर सख्ती से निबटा जाएगा। लिहाजा दुकानों को खोलने के लिए जो दिन और समय निर्धारित किया गया है, उसके मुताबिक ही दुकान चलाएं।

दुकानदारों ने कहा- करेंगे नियमों का पालन :

– प्रशासनिक कार्रवाई के बाद नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों ने अपनी गलती स्वीकार की। ऐसे दुकानदारों से अधिकारियों के समक्ष गलती स्वीकार करते हुए कहा कि अब ऐसा नहीं होगा। निर्धारित दिन और समय के हिसाब से दुकान खोलेंगे। जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करेंगे। अधिकारियों ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि अगली बार नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

शहर में कपड़े की कई दुकानें रहीं खुली :

– बुधवार को कपड़ा की दुकानों को बंद रखने का आदेश है। बावजूद नगर के मेन रोड, पार नवादा समेत कई स्थानों पर कपड़े की दुकानें खुली रहीं। हद तो यह थी कि ऐसे दुकानदार एक-दूसरे का हवाला देकर अपनी दुकानदारी कर रहे थे। हालांकि एसडीएम की कार्रवाई के बाद दुकान बंद कर दिए गए। इधर, ऐसे दुकानदारों की इस मनमानी पर कई लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। बुद्धिजीवियों का कहना है कि यह स्थिति तब है जबकि जिले में काफी तेजी से कोरोना पांव पसार रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज चिन्हित किए जा रहे हैं। बावजूद नियमों का उल्लंघन करना आदत सी बन गई है।

जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें दुकानदार :

– सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने ऐसे दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। कोरोना की चेन तोड़ने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार समेत आमजन एक जिम्मेदार और सजग नागरिक होने का परिचय दें। खुद भी कड़ाई से नियमों का पालन करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। सामूहिक प्रयास से ही इस महामारी पर काबू पा सकते हैं।

दुकानदार ने किया कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन, लूट गया ग्राहक, शादी के गहने लेकर उच्चका फरार

नवादा : एक व्यवसायी द्वारा कोरोना गाइड लाइन का किया गया उल्लंघन ग्राहक पर भारी पड़ गया। गाइड लाइन के तहत दुकान को बुधवार को बंद रखा जाना था, लेकिन दुकान खुला रहा। वहां पहुंचे एक ग्राहक का ढाई लाख रुपये मूल्य का जेवरात उचक्का लेकर गायब हो गया। बात थाना-पुलिस तक पहुंची तो उक्त दुकान को सील कर दिया गया। मामला नवादा जिले के वारिसलीगंज का है। गहना शादी के लिए खरीदा गया था।

बताया जाता है कि वारिसलीगंज प्रखंड के ठेरा पंचायत की आजमपुर ग्रामीण रामनंदन सिंह के बेटे की शादी 26 अप्रैल को होना है। उनका एक पुत्र विकास कुमार अपने भाई की शादी के लिए बुधवार 21 अप्रैल को गहने खरीदने वारिसलीगंज बाजार आया। साथ में चाचा दिनेश सिंह, भाई माखन लाल भी थे।

वारिसलीगंज छोटी मस्जिद के पास स्थित एक आभूषण दुकान से 2.51 लाख मूल्य का आभूषण खरीदा गया। आभूषण लेने के बाद सभी लोग कुछ दूरी पर जयप्रकाश चौक के पास पिंटू मिठाई दुकान में नाश्ता करने पहुंचे थे। जहां अज्ञात उचक्का पोटली में रखा हुआ आभूषण लेकर फरार हो गया।

खोजबीन की गई, लेकिन आभूषण नहीं मिला। तब सूचना थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पवन कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा, अंचल अधिकारी उदय प्रसाद आभूषण दुकान व मिठाई दुकान पर पहुंचे। मिठाई दुकान को नियम के विपरीत खुला बताकर उसे सील कर दिया गया। दुकान का सीसीटीवी बंद मिला। प्रशासनिक कार्रवाई अपनी पीड़ित को उनका आभूषण नहीं मिला।

दवा दुकानों से पल्स ऑक्सीमीटर गायब, मरीज परेशान

नवादा : इन दिनों पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है। संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। सरकार की ओर से आमजनों का जीवन सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। अस्पताल आने वाले मरीजों की इलाज में कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है।

ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं हो इसके लिए व्यवस्था की गई है। गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। जिन मरीजों की स्थिति गंभीर नहीं है, वैसे लोगों को घर पर रहकर इलाज करने की सलाह दी जा रही है। सरकार की ओर से पल्स ऑक्सीमीटर यंत्र बाजारों में उपलब्ध कराया गया है।

ऑक्सीमीटर यंत्र से लोग घर बैठे खुद अपने शरीर का पल्स व ऑक्सीजन लेवल आसानी से माप सकते हैं। लेकिन नवादा शहर की दवा दुकानों में ऑक्सीमीटर उपलब्ध नहीं है। प्रतिदिन दर्जनों लोग ऑक्सीमीटर यंत्र लेने के लिए दवा दुकान का चक्कर लगा रहे हैं।

क्या है पल्स ऑक्सीमीटर :

– सदर अस्पताल कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि पल्स ऑक्सीमीटर डिवाइस होता है। जिसे मरीज की उंगली में लगाया जाता है। इससे मरीज की नब्ज एवं खून में ऑक्सीजन लेवल को मापा जाता है। साथ ही इस यंत्र से मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत है या नहीं इसका आसानी से जानकारी मिल जाता है। कोई भी मरीज घर बैठे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

15 सौ एवं 3 हजार रुपये है कीमत :

– नगर के आधा दर्जन से अधिक मेडिकल दुकानों की पड़ताल की गई। लेकिन एक भी दुकान में ऑक्सीमीटर यंत्र उपलब्ध नहीं था। दुकानदारों ने बताया कि पल्स ऑक्सीमीटर की सप्लाई कम है। पटना समेत अन्य बड़े शहरों में भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसे प्रति ऑक्सीमीटर की कीमत 15 सौ एवं 3 हजार है। इस समय उपलब्ध नहीं है। ऑडर किया गया है बहुत जल्द आने की संभावना है।

अस्पताल में 72 ऑक्सीजन सिलेंडर है उपलब्ध :

– कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरा को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट है। विभाग की ओर से मरीजों के इलाज में कोई परेशानी उत्पन्न नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। बुधवार को जिले के सबसे बड़े अस्पताल सदर अस्पताल की पड़ताल की गई।

अस्पताल में कार्यरत अधिकारी ने बताया कि गंभीर मरीजों के इलाज में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। इस समय स्टोर में कुल 72 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे पड़े हैं। मंगलवार को 94 था। जिसमें 22 मरीजों के इलाज में उपयोग किया गया। खाली सिलेंडर को रिफिलिग के लिए भेजा गया है। दवा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

कहते हैं अधिकारी :

– कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरा को देखते हुए मरीजों की इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। खासकर गंभीर मरीजों की इलाज में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके लिए विभाग की ओर से पर्याप्त ऑक्सीजन व दवा की व्यवस्था की गई है। इस समय 72 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे पड़े हैं।

मंगलवार को कुल 94 सिलेंडर था। जिसमें 22 सिलेंडर मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किया गया। खाली सिलेंडर को रिफिलिग के लिए भेजा गया है। ऐसे अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज की समुचित सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोग नियमों का पालन करें। घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें। भीड़-भाड़ से बचें। नियमों का अवश्य पालन करने की अपील की।

कोरोना संकट को ले 15 मई तक बैंकों में लेन देन का काम 10 से 2 बजे तक

नवादा : बिहार में बैंक का काम काज अब सुबह 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक होगा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऐसा निर्णय लिय गया है। यह व्यस्था गुरुवार 22 अप्रैल से लागू कर दी गई है। दरअसल कोरोना संक्रमण से बचाव को ले बैंक अधिकारियों द्वारा लगातार ऐसी मांग की जा रही थी।

उनकी मांगों को देखते हुए राज्य में बैंकिंग काल दिवस में बदलाव किया गया। अब ग्राहकों को बैंक शाखा में सेवा मात्र चार घंटे मिलेगी। स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है। निर्णय से सभी बैंक को अवगत करा दिया गया है। बैंकों में काम काज की यह समयावधि 15 मई तक होगी। बाद में कोरोना संक्रमण की स्थिति के अनुसार आगे का निर्णय लिया जाएगा। ऐसे में बैंक ग्राहक अपना का 2 बजे तक निपटा लें, अन्यथा मुश्किलें आ सकती है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आॅल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन बिहार राज्य कमेटी और बीपीबीईए ने राज्य सरकार और एसएलबीसी से अनुराेध किया था कि बैंकिंग कार्यकाल घटाया जाए। जिसे स्वीकार कर लिया गया। बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि एसएलबीसी के इस निर्णय से बैंक कर्मियों को कारोना के वक्त राहत मिलेगी।

इस बावत नवादा जिला बैंकर्स कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक अब नए नियमों के तहत खुलेगा। 10 से 2 बजे तक बैंक में लेन देन हो सकेगा। इसके बाद बैंकों में अन्य कार्य निपटाया जाएगा। 4 बजे बैंक बंद होगा।

शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भरोसा गांव में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से भारी मात्रा में शराब व उपकरण बरामद किये गये तथा एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया।

मुफस्सिल एसएचओ एलबी पासवान के मुताबिक पुलिस को गांव में शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में भरोसा गांव के बधार में एक केबिन के समीप झाड़ियों में छुपाकर चलायी जा रही मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ।

गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान भरोसा गांव के बीगन यादव के बेटे अजय कुमार उर्फ विजय यादव के रूप में की गयी है।
मौके से 10 लीटर चुलाई शराब बरामद की गयी, जबकि करीब 400 लीटर जावा-महुआ व किसमिस की अर्धनिर्मित शराब विनष्ट कर दी गयी। इसके अलावा घटनास्थल से शराब की पाउच पैक करने वाली एक सैचेटिंग मशीन, 01 केजी झारखंड उत्पाद का प्रिंटेड खाली रैपर व 250 ग्राम चुलाई शराब पैक करने वाली पॉलिथीन शामिल हैं।गैस सिलिंडर व

अन्य उपकरण बरामद:-

पुलिस ने मौके से पाउच सील करने के लिए प्रयुक्त एक गैस सिलिंडर, दो सौ लीटर के 3 बड़े प्लास्टिक जार, 30 लीटर के 5 गैलन व 10 लीटर के दो गैलन भी बरामद किया। आशंका जतायी जा रही है कि इस फैक्ट्री में देसी महुआ व देसी शराब दोनों ही तैयार की जा रही थी। हालांकि मौके से स्पिरिट की बरामदगी नहीं हो सकी। एसएचओ के मुताबिक गांव के बधार में चल रही शराब मामले में पुलिस को कई अन्य नाम मिले हैं। सत्यापन के उपरांत धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जिप अध्यक्ष ने सिरदला दक्षिणी क्षेत्र को दिया दस करोड़ की योजना का तोहफा

– चेकडैम निर्माण को लेकर कार्यपालक अभियंता ने किया स्थल निरीक्षण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के सिरदला बाजार फूल बगान चौक निवासी सह जिला पार्षद दक्षिणी भाग संख्या 07 से निर्वाचित जिला पार्षद सह जिप अध्यक्ष पिंकी भारती ने सिरदला जर्रा बाबा स्थित विशाल टाल आहर का जीर्णोद्धार कर उसमें चेकडैम का निर्माण कराने को ले दस करोड़ रुपया कि योजना की स्वीकृति देकर प्रखंड के हजारों किसानों के चेहरे पर रौनक ला दिया है।

गुरुवार को माईनर एरिग्रेशन के जिला कार्यपालक अभियंता सर्वेश कुमार चौधरी ने कनिय अभियंता बिरचंद पटेल के साथ सिरदला पहुंचे। जहां जिला पार्षद अध्यक्ष श्री मती पिंकी भारती के साथ जर्रा बाबा परिसर का भ्रमण किया। जरा बाबा का दर्शन कर अधिकारी ने पहाड़ के दोनों क्षोर का मुआयना किया। जिसके बाद करीब दो किलोमीटर एरिया में बसे विशाल टाल आहर का स्थल निरीक्षण कर जिला पार्षद से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर नजरी नक्शा का अवलोकन किया।
जिला पार्षद ने इसे जीर्णोद्धार कराने को लेकर योजना की स्वीकृति दिया है।

पिंकी भारती ने बताया कि बहुआरा डैम भरने के बाद ऐसा कोई भी बड़ा जलाशय नहीं है। जहां अधिक से अधिक पानी जमा हो सके और जरूरत पड़ने पर किसान के खेतों तक पानी पहुंचाया जा सके। सिरदला प्रखंड के हजारों किसानों ने बीते कई वर्षों से टाल आहर की जीर्णोद्वार कराने को लेकर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मांग करते रहे हैं। किसानों के खेतो में भरपूर पानी से पटवन के लिए पहुंचे इसके लिए यह योजना अति आवश्यक था। जिसे पूरी करने के लिए ही योजना की स्वीकृति प्रदान किया गया है।

आहर के जीर्णोद्धार व चेकडैम के निर्माण होने से शाहपुर, अहियापुर, निमदा, सिरदला, बबनी नगवां, गुलाब नगर, झरना, झाग्रीबिगहा, जेहल्डीह, राजौंध, भट बीघा, केंदुआ, बढ़ी बिगहा, अकौना, सोनवे, तकिया, हाजरा, सिधौल,समेत करीब 80 गांव के किसानों के खेतों व छोटी बड़ी आहर पानी पहुंचाया जा सकेगा। मौके पर सिरदला पंचायत पूर्व मुखिया किशुन प्रसाद यादव, बालेश्वर प्रसाद यादव, श्यामदेव यादव, विजय यादव, नंदकिशोर गुप्ता, कैलाश रविदास समेत दर्जनों बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here