Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

23 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

बिहार- झारखण्ड सीमा पर हो रही वाहनों की जबरदस्त चेकिंग

– बसों में सफर कर रहे यात्रियों के लिए बढ़ी परेशानी

नवादा : बिहार- झारखंड बॉर्डर पर होली महापर्व को लेकर रजौली समेकित जांच केंद्र पर शराब को लेकर चेकिंग अभियान की जा रही है। जिसके कारण 48 घंटा से ऊपर से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। ऐसा रविवार को अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के छह माइल के पास पुलिस द्वारा गिट्टी लदे ट्रक से 27 लाख रूपये मूल्य का अंग्रेज़ी शराब बरामदगी के बाद हुआ है। बताते चलें कि बिहार में लगातार शराब मिलने के मामले में सदन से सड़क तक हंगामा हो रहा है।

दूसरी तरफ शराबबंदी को पूरी तरह लागू कराने में उत्‍पाद विभाग की टीम आम लोगों को परेशान कर रही है। उत्‍पाद विभाग की कारस्‍तानी पर सुबह रजौली बिहार-झारखंड बॉर्डर पर वाहन चालकों और यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। लोगों से घिरे उत्‍पाद निरीक्षक राम प्रीति कुमार ने कहा कि आपका परेशान होना लाजमी है, क्‍योंकि एक भी बोतल बिहार में घुस गई तो अधिकारी हमारी नौकरी खा जाएंगे।

दरअसल, एनएच 31 पर रजौली सीमा के दोनों तरफ रविवार की रात दो बजे से ही भीषण जाम लगा है जो आज भी जारी है । कोडरमा (झारखंड) की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। जांच के कारण छोटे-बड़े वाहन घंटों से एक ही जगह पर खड़े हैं। भूख-प्‍यास से लोग बिलख रहे हैं। आसपास कोई दुकान भी नहीं है, जहां से भूख और प्‍यास शांत की जा सके। सबसे अधिक समस्‍या महिलाओं, बच्‍चों और बुजुर्गों को है।

बताते चलें कि कहीं ना कहीं उत्पाद विभाग की मिलीभगत से ही बिहार में शराब की एंट्री होती है। बस यात्रियों का कहना है कि चेकिंग के नाम पर जवान गलत हरकत करते हैं। एक ट्रेवल्‍स की बस से रांची से पटना आ रहे दंपती के साथ जवानों ने जो हरकत की, उसे देखकर लोग सन्‍न हो गए।

यात्रियों को कर रहे हैं परेशान :-

सूत्रों की मानें तो एक दंपती स्‍लीपर कोच में सो रहा था। जवान ने बिना केबिन खटखटाये शटर खींच दिया, जिससे वे असहज हो गए। इसके बाद जवान ने महिला की तरफ रखा बैग छीन लिया और उसे खोलकर देखने के बाद नीचे सीट पर रख दिया। दंपती जब तक ऊपर से नीचे आए और जवानों के पीछे दौड़े, तब तक वे बस से उतरकर दूसरी वाहन में चढ़ गए।

जांच के नाम पर सामान का कर रहे नुकसान :-

सामान लादकर बिहार आ रहे ट्रकों के चालकों का कहना है कि उत्‍पाद विभाग की टीम बॉडी पर रॉड मारकर शराब चेक करती है। इससे वाहन क्षतिग्रस्‍त हो जाता है और मालिक उनसे जुर्माना वसूलते हैं। सामान की पेटियों और कार्टन पर भी जवान लोहे की रॉड से मारते हैं, जिससे अलग नुकसान होता है। इस बारे में चौकी पर मौजूद अधिकारियों से शिकायत की गई तो उन्‍होंने गाली देकर भगा दिया। अगर यही स्थिति रही तो वे माल लेकर बिहार आना बंद कर देंगे।

टूट रहा है सब्र का बांध :-

वाहन चालकों का कहना है कि राज्‍य सरकार को बॉर्डर पर स्‍कैनर लगाना चाहिए, ताकि जिस गाड़ी में शराब हो वही पकड़ी जाए। निर्दोष लोगों को बेवजह परेशान न होना पड़े। अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोगों के सब्र का बांध एक दिन टूट जाएगा और वे कानून को हाथ में लेने के लिए मजबूर हो जाएंगे। सीमा पर मौजूद जवानों को यात्रियों एवं वाहन चालकों से विनम्र व्‍यवहार करने की सीख देनी चाहिए। बताते चलें कि खानापूर्ति के लिए उत्पाद विभाग के अधिकारी लगातार चेकिंग अभियान चला रहे है। लेकिन सच्चाई यह है कि लाभ- शुभ के आधार पर चेक पोस्ट से शराब की एंट्री काफी होती है।

टेलर दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

नवादा : नगर के विजय बाजार स्थित कामिनी लेडीस टेलर्स दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित टेलर्स दुकान के संचालक भदौनी निवासी मो नसीम ने फायर ब्रिगेड की टीम को आगलगी की घटना का सूचना दिया। मौके पर पहुचीं दमकल ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझी, तब तक दुकान में लाखों रुपए के कपड़े, सिलाई की मशीन आदि जलकर राख हो गया।

पीड़ित दुकानदार के अनुसार सुबह आसपास के दुकानदारों द्वारा जानकारी मिली कि दुकान में आग लग गई है। आनन-फानन में जब दुकान पहुंचा तो देखा कि पूरा दुकान में आग लगा हुआ है।और दुकान में रखें ग्राहक के सिले सभी कपड़े समेत सिलाई मशीन और दो पंखे जल कर राख हो चुका था ।

54 लीटर महुआ शराब बरामद

नवादा : अकबरपुर पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह फतेहपुर गांव के पोखर के पास से 54 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में धंधे बाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि अहले सुबह मोबाइल पर फतेहपुर गांव के पोखर के पास महुआ शराब होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में गश्ती पुलिस को छापामारी का निर्देश दिया गया। निर्देश के आलोक में अनि अजय कुमार के नेतृत्व में की गयी छापामारी में 54 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस क्रम में धंधे बाज फरार होने में सफल रहा।

इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध  प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। बता दें इसके पूर्व भी कई बार फतेहपुर गांव से महुआ व अंग्रेजी शराब बरामद कर धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। बावजूद धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

31 मार्च तक योजनाओं को ऑडिट कराने का दिया निर्देश

नवादा : जिले के प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में मंगलवार को मुखिया, पंचायत सचिव, तकनीकि सहायक,लेखापाल की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता बीडीओ राजीव रंजन ने किया। मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बीडीओ श्री रंजन ने कहा कि नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सात निश्चय योजना के तहत नाली सोलिंग, गली नाली का काम चल रहा है। इसके अलावा पंचम व 15 वीं मद से भी योजना का कार्य किया जा रहा है। जो भी योजना का काम अधूरा है,उसे हर हाल में 31 मार्च तक पूरा करा लेना आवश्यक है। कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

इसके अलावा 31 मार्च 2021 तक सभी योजनाओं का ऑडिट भी आवश्यक रूप से करा लेगे,अन्यथा विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में विभागीय कार्रवाई भी किया जायेगा। सभी मुखिया को दायित्व दिया गया है कि कोरोना वायरस से बचाव के हेतु टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक लोग का टीकाकरण किया जा सकें।

कहा गया कि 45 से 49 आयुवाले रोग से ग्रसित है,वे टीकाकरण करा लें,इसके अलावा 60 र्वष से अधिक उम्रवाले लोग भी टीकाकरण करा लेना आवश्यक है। समाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का भी टीकाकरण चालू है। सरकार के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण में अपनी भागीदारी निभायें। मौके पर तकनीकि सहायक मधूकर कुमार,शैफ अली वख्शी, रूपम कुमारी, लेखापाल शुभम मल्होत्रा, प्रियंका कुमारी, पंचायत सेवक कपिलदेव प्रसाद,सत्येन्द्र पासवान,दामोदर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।

निगरानी टीम ने घूसखोर प्रधान लिपिक को किया गिरफ्तार, पहले किस्त में 15 हजार रू ले रहा था रिश्वत

नवादा : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आज नवादा जिला के संयुक्त औषधालय के प्रधान लिपिक रमेश चौधरी को ₹15000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसे पटना ले जाया गया है जहां निगरानी के विशेष न्यायालय में प्रस्तुत कराया जाएगा।

घूसखोर कर्मी की गिरफ्तारी नवादा स्थित उसके कार्यालय कक्ष से की गई है। बता दें कि परिवादी डॉक्टर नित्यानंद प्रसाद ने 12 मार्च 2021 को निगरानी ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें प्रधान लिपिक रमेश चौधरी पर डीएसीपी का भुगतान करने के लिए 35 हजार रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।

सत्यापन में मामला सही पाया गया। पहले किस्त के रूप में 15000 रिश्वत लेते प्रधान लिपिक को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के बाद पटना की निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

निगरानी टीम ने घूसखोर प्रधान लिपिक को किया गिरफ्तार, पहले किस्त में 15 हजार रू ले रहा था रिश्वत

नवादा : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आज नवादा जिला के संयुक्त औषधालय के प्रधान लिपिक रमेश चौधरी को ₹15000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसे पटना ले जाया गया है जहां निगरानी के विशेष न्यायालय में प्रस्तुत कराया जाएगा।

घूसखोर कर्मी की गिरफ्तारी नवादा स्थित उसके कार्यालय कक्ष से की गई है। बता दें कि परिवादी डॉक्टर नित्यानंद प्रसाद ने 12 मार्च 2021 को निगरानी ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें प्रधान लिपिक रमेश चौधरी पर डीएसीपी का भुगतान करने के लिए 35 हजार रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।

सत्यापन में मामला सही पाया गया। पहले किस्त के रूप में 15000 रिश्वत लेते प्रधान लिपिक को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के बाद पटना की निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम ने की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : मंगलवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पंचायत आम निर्वाचन 2021 एवं होली पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं ट्रैफिक जाम से संबंधित झारखंड प्रशासन एवं बिहार प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ राज्य सीमा क्षेत्र रजौली चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी हेतु बैठक आयोजित की गयी।

विदित हो कि आगामी पंचायत आम निर्वाचन 2021 एवं होली पर्व के अवसर पर कोडरमा के रास्ते शराब की छोटी बड़ी खेप आ रही है। इस पर अंकुश लगाने हेतु जिला प्रशासन, नवादा द्वारा सीमा क्षेत्र, रजौली एवं गोविन्दपुर पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

बैठक में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने डिप्टी कमीश्नर, कोडरमा श्री गोलाप रमे गोरख को सीमा क्षेत्र, रजौली में विधि-व्यवस्था से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि कोडरमा के रास्ते गिट्टी एवं बालू से लदे बड़े वाहनों का आवागमन के कारण ट्रॉफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। ट्रॉफिक जाम से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने कहा कि समस्या से निजात दिलाने के लिए कोडरमा क्षेत्र में ट्रॉफिक को दुरूस्त किया जाय। सीमा क्षेत्र रजौली में बड़े वाहनों में गिट्टी एवं बालू से लदे ट्रकों पर शराब पकड़ी जा रही है। इस पर भी कोडरमा क्षेत्र से आने वाले वाहनों पर विशेष चौकसी रखने का आग्रह किया गया।

जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने बधाई देते हुए कहा कि पूर्व के विधान सभा चुनाव में कोडरमा प्रशासन के द्वारा लागातार सहयोग मिलने के कारण विधि-व्यवस्था कायम रखी जा सकी। डिप्टी कमीश्नर कोडरमा श्री गुलाब रमे गोरख ने आश्वासन देते हुए कहा कि कोडरमा प्रशासन द्वारा सभी तरह का सहयोग मिलता रहेगा। कोडरमा घाटी में ट्रॉफिक जाम से निजात दिलाने के लिए रास्ते में गड्ढ़े को भरा जा रहा है। जो गाड़ी छोड़कर भाग जाते हैं, उनपर अर्थदण्ड सहित कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि ट्रक एसोसिएसन के साथ बैठक कर ट्रैफिक नियमों एवं अन्य गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त निर्देश दिया जायेगा। वाहनों के दुर्घटना होने पर क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाने के लिए पर्याप्त मात्रा में जेसीबी लगायी गयी है। माईका द्वारा अवैध अबरक खनन पर छापेमारी में भी कोडरमा प्रशासन का सहयोग मिलता रहेगा। उनहोंने कहा कि माईनिंग ऑफिसर के साथ दोनों राज्यों के एसडीओ, एसडीपीओ आपस में बैठक कर विधि-व्यवस्था को दुरूस्त रखेंगे। चेक पोस्ट पर देशी एवं विदेशी शराब पर पूर्णतः रोक लगायी जायेगी। चेक पोस्ट पर फॉरेस्ट विभाग एवं पुलिस की 24ग7 घंटे प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

आगामी पंचायत चुनाव 2021 एवं होली पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था को कायम रखने के लिए कोडरमा प्रशासन द्वारा सहयोग के आश्वासन पर जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम ने कोडरमा प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि बॉर्डर के रास्ते अवैध शराब पर पूर्णतः रोक लगाया जा सकता है। ट्रैफिक जाम से छुटकारा पायी जा सकती है एवं अवैध अबरक खनन पर रोक लगायी जा सकती है। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कोडरमा मो0 एहतेशाम, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद आदि जुड़े थे।

पोषण पखवारा का शुभारंभ, हर विभाग को मिलकर कार्य करने का अनुरोध

नवादा : मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री वैभव चौधरी की उपस्थिति में आईसीडीएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण अभियान, पोषण पखवाड़ा 16 मार्च से 31 मार्च 2021 तक जिला अभिसरण कार्य योजना एवं पोषण समिति गठन की बैठक आयोजित की गयी।

जिले भर में कुपोषित बच्चों की देख-भाल के लिए आईसीडीएस के द्वारा हर घर पोषण त्योहार मनाया जा रहा है। इसके लिए पोषण समिति का गठन जिला स्तर पर किया गया है। पूरक पोषाहार एवं पोषण अभियान अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके अन्तर्गत लाभुकों को ससमय गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करते हुए पोषण के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करना ही पोषण समिति का उद्देश्य है।

आईसीडीएस के द्वारा पोषण ट्रैकर के माध्यम से पोषण संबंधित गतिविधियों के आंकड़ों का प्रबंधन एवं अनुश्रवण विभिन्न स्तर पर किया जायेगा। गर्भवती महिला एवं धातृ मॉ के एनिमियां दूर करने के उद्देश्य से जीरो से छः मास के बच्चे, तीन से छः माह के बच्चे, तीन माह से छः वर्ष के बच्चे को पोषण ट्रैकर के तहत् पोषित आहार मुहैया कराया जायेगा। इस अभियान में शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य को प्रगति देंगे। अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में वे सीडीपीओ एवं डीपीओ के चार्ज में भी रहे हैं। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने अनुभव को सभी सीडीपीओ एवं पदाधिकारियों के बीच साझा किया।

उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि पोषण, प्रतिरक्षण कार्यक्रम का लाभ जिले भर में सभी कुपोषित बच्चों मिलना जरूरी है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर हाल में नीचले स्तर तक पहुंचाया जाय। धरातल तक पहुंचने के बाद ही इसे सफल माना जायेगा। ताकि जिला भर के बच्चे खुशहाल हो सके, स्वस्थ्य हो सके एवं उनका विकास हो सके।

उन्होंने बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर इस योजना को धरातल पर उतारें। जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के नेतृत्व में 40309 सैम बच्चों की पहचान की गयी है। इन बच्चों को हर हाल में पोषण का लाभ दिया जायेगा। इस अवसर पर आईसीडीएस के द्वारा पोषण परार्मश केन्द्र का आयोजन समाहरणालय परिसर में किया गया। जिसका उद्घाटन माननीय जिला पार्षद पिंकी भारती एवं उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी द्वारा फिता काटकर किया गया।

इस अवसर पर छोटे बच्चों को खेल का सामान भी गिफ्ट किया गया। कुपोषण से सुरक्षा हेतु सभी उचित आहार मुहैया कराने हेतु स्टॉल के माध्यम से पर्दशित किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी, डीपीआरओ गुप्तश्वर कुमार, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि रंजन, डीपीओ शिक्षा विभाग जमाल मुस्तफा, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका उपस्थित थे।