नवादा : रजौली के वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र प्रसाद आर्य का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने पावापुरी विम्स में अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार रजौली के धनार्जय नदी तट पर किया गया। 80 वर्षीय स्व आर्य कई उर्दू अखबार से नवादा से जुड़े रहे। बिहार सरकार के मान्यता पत्रकारों में उनकी गिनती थी। रजौली के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहे। रजौली में 80 के दशक में टेलिफोन केन्द्र की स्थापना में उनकी अहम् भूमिका थी। वे अंतिम समय में कई रोगों से ग्रस्त हो गये थे। अपने पीछे भरापूरा परिवार छोङ गये हैं।
उनके निधन पर पत्रकार रामरतन प्रसाद सिंह रत्नाकर, रामजी, राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, रवीन्द्र नाथ भैया, मो शमा समेत जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने शोक प्रकट करते हुए परिजनों को सांत्वना दी है। रजौली के पत्रकारों पवन सिंह, दिनेश कुमार, राहुल कुमार, विकास कुमार आदि ने शव पर पुष्पांजली अर्पित कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इसके साथ ही जद यू के अजय शंकर शरण,दीपक कुमार मुन्ना, कारू सिंह, कांग्रेस के रामरतन गिरी, राजीव कुमार बब्लू, समाज सेवी संजय यादव आदि ने शोक व्यक्त करते हुए कहा आर्य के निधन से पत्रकारिता के एक युग का अंत हो गया ।