Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

21 मार्च : मधुबनी की मुख्य खबरें

होली एवं सवेबरात को लेकर शांति समिति की बैठक का जयनगर में

मधुबनी : रंगों का त्योहार होली एवं सवेबरात को लेकर रविवार को मधुबनी जिला के जयनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय जयनगर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ शौर्य सुमन ने की। बता दें कि आयोजित इस बैठक में हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में होली का त्योहार एवं सवेबारात पर्व शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।

उपस्थित गणमान्य लोगों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करवाया। शराब पिनेवालों पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। कहा गया कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामा प्रमुख कारण है। इस पर प्रशासन विशेष ध्यान दें। इस मौके पर एसएसपी डॉ शौर्य सुमन ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है। होली का त्योहार शांति पूर्ण वतावरण में मनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि जयनगर पुलिस हर कदम पर सभी के साथ है। जयनगर के थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में कही भी किसी भी तरीके का अगर कोई समस्या होगी तो आप अपने थाना में सूचित जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि होली पर्व सभी लोगो को मिलकर मनाना है। होली पर्व में नव युवक शराब का सेवन ना करे।

क्योंकि शराब के कारण ही इस पर्व में बहुत सारे स्थानों पर हिसक रूप लेता है। हम सभी आप सभी के सहयोग के लिए है लेकिन उपद्रव करने वाले लोगो पर प्रशासन कड़ी कार्यवाही करेगी। हमलोगों की नजर पूरे क्षेत्र पर हमेशा बनी रहेगी। इस मौके पर एसएसपी डॉ शौर्य सुमन,अपर अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर गोविंद कुमार,अंचलाधिकारी संतोष कुमार,नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान, जयनगर थाना के अध्यक्ष संजय कुमार,प्रीतम बैरोलिया, पवन यादव, भूषण सिंह,मोहम्मद जावेद सहित अन्य मौजूद थे।

2592 बोतल शराब के साथ मैजिक पिकअप वैन जब्त

– प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में थाना पुलिस ने की कार्रवाई

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विशनपुर से 2592 बोतल शराब (विस्की) के साथ एक मिनी पिकअप वैन को जब्त की है। हालांकि कारोबारी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।

थाना परिसर में प्रेसवार्ता करते हुए एसडीपीओ अरूण कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षु डीएनपी सह बेनीपट्टी एसएचओ राकेश कुमार रंजन को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर विशनपुर में कार्रवाई की गई। मैजिक पिकअप वैन से 2592 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है।

वहीं कार्रवाई की भनक पर मैजिक चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया। वहीं, प्रशिक्षु डीएसपी सह एसएचओ ने आम लोगों से शराब कारोबारी के संबंध में गुप्त सूचना दिए जाने की अपील की है।

सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट