मधुबनी : जिले में बिहार पुलिस की हो रही परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रो पर सुबह से ही परीक्षार्थियों की गहमागहमी देखी गई। वहीँ बिहार पुलिस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कई परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। उन्हे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया। परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है।
परीक्षार्थियों का आरोप है कि वे मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित आर०के० कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह के 10:00 बजे से 12:00 बजे तक बिहार पुलिस की परीक्षा का समय पूर्व से ही तय थी, परंतु परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान भेदभाव बरता गया। साथ ही कागजात की वजह बताकर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश न करने दिया गया, जिससे परीक्षार्थियों ने आक्रोशित होकर काफी हंगामा किया एवं परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों की पून: परीक्षा लेने का मांग किया।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट