Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

20 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

एक परिवार के 17 लोगों का हुआ कोरोना जांच

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के पसई गांव में रविवार को कोरोना वायरस के चपेट में आने से एक युवक का मौत इलाज के क्रम में अनुग्रह मेडिकल कॉलेज गया में हो गयी थी। युवक की मौत होने से गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। घर परिवार के साथ गांव में मातम छाया हुआ है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज के स्वास्थ्य कर्मी ने पसई गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाये। इसी कडी में लैब टेक्निश्यन जितेन्द्र कुमार व स्वास्थ्य कर्मी मिथिलेश कुमार ने शोक संतप्त परिजनों का कोरोना वायरस की जांच किया।

कहा गया कि कोरोना वायरस की आशंका को देखते हुए उनके 17 परिवारों को आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच किया गया। सभी लोगों का कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल पटना भेजा जायेगा। इन सभी परिवारों को 14 दिनों तक घर पर क्वारंटाइन रहने की सलाह दिया गया है।

चलाया गया जागरूकता अभियान

नवादा : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव को ले सोमवार को जागरूकता अभियान नारदीगंज पंचायत के विभिन्न गांवों में चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सरपंच प्रवेश रविदास ने किया।

इस दौरान उन्होंने नारदीगंज बाजार स्थित अनुसूचित टोला,पड़रिया,दरियापुर समेत अन्य गांव में भ्रमण कर लोगों से अपील किया। कहा कि जान बचाईये, मास्क लगाईये,शारीरिक दूरी को बनाईये,कहीं भी भीड़ मत लगाईये। मानव जाति पर संकट आ गया है। वही कई लोगों की मौत भी संदिग्ध अवस्था में हो गयी है। जान है,तभी जहान है। आपलोग घर पर रहकर सुरक्षित रह सकते हैं।

भूमि- विवाद को ले मारपीट में दो जख्मी

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सूर्यपुरा टोला कुसुम्हार के सुरेन्द्र महतो के पुत्र नवीन कुमार के साथ गांव के कुछ शरारती तत्वों ने भूमि- विवाद को लेकर घर में घुसकर गाली- गलौज करते हुए मारपीट की। शोर मचाने पर उनकी पत्नी बचाने घटनास्थल पर पहुची तो जान से मारने की नियत से उसपर भी हमला किया गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी।

आरोप है कि शरारती तत्वों ने उनके साथ घिनौना हरकत करते हुए उनके गले से 10 ग्राम सोने की चैन छीनकर तत्व भाग निकले। ग्रामीणों के सहयोग से घायल दम्पति को पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया तथा थानाध्यक्ष के पास आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। दिये गये आवेदन में नीतीश कुमार, लाल जी पिता विनोद सिंह, लल्लू सिंह पिता चंद्रशेखर सिंह, भोला कुमार पिता विरेंद्र सिंह, अशोक सिंह एवं पप्पू सिंह पिता स्व. रामनंदन सिंह, नवलेश सिंह पिता स्व. मुद्रिका सिंह को आरोपित किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

बाइक की चोरी

नवादा : जिले केअकबरपुर में बाइक चोरी की हो रही घटनाओं से लोग परेशान हैं। कुछ माह पूर्व अलखडीहा गांव से एक रात में तीन बाइक की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई थी। जबकि प्रखंड मुख्यालय स्थित संवाद भवन से चोरों ने पाइप समेत समरसेबुल की चोरी कर ली लेकिन पुलिस अबतक एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी और चोरी की घटना फाइलों में दब कर रह गई।

इसी क्रम में अकबरपुर बाजार हाट निवासी अर्जुन सिंह के मकान के बरामदे में लगें स्पेंलेंडर प्रो बाइक की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी। अर्जुन सिंह ने बताया कि विगत दिनों की भांति उनका पुत्र रामप्रवेश कुमार अक्सर घर के बरामदे में बाइक लगा दिया करता था। शाम भी उन्होंने अपनी बाइक बरामदा में लगाकर घर के अंदर सोने चले गये थे। इसी बीच चोरों ने उनकी बाइक चुरा ली। सुबह जब विस्तर से उठकर दरवाजा खोला तो बरामदे से बाइक गायब पाया। अपने स्तर से बाइक की खोजबीन की लेकिन कहीं उसका अता पता नहीं चला। अंत में उन्होंने थाने में सूचना दर्ज करवाई।

रूपौ थानाध्यक्ष पद पर अजय कुमार ने किया पदभार किया ग्रहण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रूपौ के नये थानाध्यक्ष के रूप में अजय कुमार ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों से औपचारिक जान-पहचान की ,उसके बाद थाने का जायजा लिया।

थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था,शराब बंदी को सफल बनाना पहली प्राथमिकता रहेगी।

जिले के लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं, उपलब्ध है सारी सुविधाएं:- डीएम

नवादा : सोमवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी रामनवमी पर्व एवं कोविड-19 के मद्देनजर प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित कर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी गयी। जिले भर में कोरोना संक्रमण के अप्रत्याशित बृद्धि को देखते हुए उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिलावासियों को जागरूक करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु जिला स्तर पर सभी सुविधा उपलब्ध है। जिलावासी जिला से बाहर यथा-नालन्दा, पावापुरी ईलाज के लिए न जायें। जिला में ही सभी सुविधा उपलब्ध है। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेन्डर, वेंडीलेटर, बेड एवं दवा आदि उपलब्ध है। जिलेवासी घबराएं नहीं। अपना ईलाज स्थानीय अस्पतालों में ही कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सभी जिलावासी कोविड-19 एसओपी गाइडलाइन के अनुसार नियम का पालन करना सुनिश्चित करें। अगले आदेश दिनांक 15 मई 2021 तक सभी शिक्षण संस्थान एवं सार्वजनिक धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। दुकानें 06ः00 बजे अपराह्न तक ही खुलेंगी। सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 05ः00 अप0 तक बंद हो जायेंगे। भीड़-भाड़ वाले सब्जी मंडी को गॉधी इंटर विद्यालय, हरिश्चन्द्र स्टेडियम, जल संसाधन परिसर, बिहार बस स्टैंड में अगले कुछ दिनों में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है।

कोरोना टेस्टिंग हेतु सदर अस्पताल में भीड़ कम करने के लिए कोरोना का टेस्टिंग नगर भवन, नवादा एवं रेलवे परिसर में किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर टेस्टिंग कार्य को और अधिक बढ़ावा दिया जायेगा। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा दिये गए आज तक का कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट निम्नवत है :- कुल पॉजिटिव केस-4660, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 17.04.2021 तक 781, 18.04.2021 को 125 कुल 906, डिस्चार्ज 292, अबतक एक्टिव केस-612, कुल रिकवर्ड -4037, टोटल डेथ-फर्स्ट वेभ में 28 एवं सेकेन्ड वेभ में 02, कुल-30, कुल होम आइसोलेन- 610, टोटल इन्स्टीच्यूनल आइसोलेन-02, टोटल सैम्पल कलेक्टेड-आरटीपीसीआर- 17.04.2021 को 103197,

18.04.2021 को 495, कुल-103692, ट्रूनेट-दिनांक 17.04.2021 को 40843, 18.04.2021 को 150 कुल-40993, एन्टीजन-दिनांक 17.04.2021 को 571259, 18.04.2021 को 879 कुल-572138, कुल टेस्टिंग की संख्या-716823, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-716328, टोटल कन्टेंमेंट जोन एवं माइक्रो कन्टेंमेंट जोन- 329$111 कुल 440, टोटल स्केल डाउन-362, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -78, टोटल कोविड केयर सेंटर एवं बेड-बाल सुधार गृह में 100 बेड, टोटल डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एण्ड बेड-नवादा सदर में 60 बेड एवं एसडीएच रजौली में 75 बेड,

टोटल एडमिन इन डीसीएचसी-02 सदर अस्पताल, टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, टोटल नम्बर ऑफ आई0सी0यू0 बेड-10, नम्बर ऑफ पीएचसी स्टार्टेड कोविड-19 सैम्पल टेस्टिंग-14, जिला कन्ट्रोल रूम-01, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-17.04.2021 को 115302,

18.04.2021 को 1131, कुल 116433, दूसरा डोज-17.04.2021 को 16108, 18.04.2021 को 740 कुल 16848, कुल 1$2 डोज की संख्या- 133281, रेलवे स्टेन पर कुल सैम्पल टेस्टिंग-25, पॉजिटिव-02 इस अवसर पर जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी संतोष झा, ओएसडी प्रशांत अभिषेक, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के साथ-साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग से जुड़े सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

पीट-पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा गांव में बघार गए युवक को बदमाशों ने बुरी तरह पिटाई कर अधमरा कर फेंक दिया। आनन फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना पुरानी रंजिश का परिणाम बताया जा रहा है। युवक की मौत के बाद शिकायत करने थाना पहुंचे मृतक के पिता बासो यादव ने बताया कि 45 वर्षीय पुत्र संजय यादव बघार गया था।

पुरानी दुश्मनी को लेकर गांव के ही दो से अधिक युवक ने पहुंचकर अकेले मेरे पुत्र पर हमला कर दिया। गांव के बघार में दोनों के बीच हो रही मारपीट की आवाज गांव वालों को सुनाई नहीं पड़ा। उक्त समय गांव में किसी समारोह को लेकर लाउडस्पीकर बज रही थी। अकेले संजय को 2 से अधिक लोगों के द्वारा बुरी तरह बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट में बुरी तरह घायल युवक के बेहोश हो जाने के बाद आरोपी युवक को मरा समझ छोड़कर घटनास्थल से चला गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान मौत हो गयी।

सामूहिक विवाह की तैयारी,नवनिर्मित मंदिर में सूर्यदेव का होगा प्राण प्रतिष्ठा

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के खानापुर गांव में सामूहिक विवाह की तैयारी की जा रही है। 7 मई को इसका आयोजन होगा। दरअसल गांव से पूरब में स्थापित शनिदेव मंदिर के पास सूर्यमंदिर का निर्माण कराया गया है। जहां भगवान सूर्यदेव का प्राण प्रतिष्ठा 7 मई को होगा। इस अवसर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।

शनिदेव मंदिर ट्रष्ट से जुड़े खानापुर ग्रामीण नागेश्वर सिंह, पदारथ सिंह, रंजीत कुमार, जितेंद्र सिंह तथा ओंकार सिंह ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार 06 मई की सुबह कलशयात्रा का कार्यक्रम है। तत्पश्चात पूजा आराधना एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच 07 मई को सूर्यदेव प्राण प्रतिष्ठा होगा। इसी दिन सामूहिक विवाह भी होगा।

बताया गया कि गत वर्ष से ही कई गरीब परिवार कोरोना लॉक डाउन के कारण अपनी लाडली के हाथ पीले नहीं कर पाए हैं। ऐसे में इस सामूहिक विवाह के आयोजन का फायदा इच्छुक परिवार उठा सकते हैं। लोग अपने बेटे-बेटियों की शादी सामूहिक आयोजन में कर सकते हैं। आयोजन समिति की ओर शादी समारोह में आने वाला सारा खर्च अर्थात मंडप से खाना तक वहन करेगा। इच्छुक लोग मोबाइल फोन 6206941335, 7992436011 पर सम्पर्क कर अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। समिति के अनुसार धार्मिक व सामाजिक आयोजन कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए किया जाएगा।

तीसरी बार जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नवादा जिलाध्यक्ष बने संदीप कुमार चुन्नु

नवादा : जिला जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संदीप कुमार चुन्नु को फिर से प्रकोष्ट का अध्यक्ष बनाया गया है। संदीप लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनाए गए हैं। उनके काम काज को देखते हुए पार्टर नेतृत्व ने यह जिम्मवारी सौंपी है। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दक्षिण बिहार धनजी प्रसाद व उत्तर बिहार उपेंद्र कुमार विभूति द्वारा संयुक्त रूप से सूबे के 35 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की गई है। जिसमें नवादा के संदीप कुमार चुन्नु का मनोनयन फिस से किया गया है।

अपने मनोनयन पर संदीप कुमार चुन्नू ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह, एमएलसी ललन सर्राफ, प्रदेश अध्य्क्ष दक्षिण व उत्तर बिहार के प्रति आभार जताया है। इधर, पार्टी के जिला के नेता सतेन्द्र कुशवाहा, पवन कुमार, समीर कुमार, गजेंद्र सिंह, राहुल कुमार, हीरालाल साव, विनय कुमार आदि ने संदीप को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है।

रामनवमी कल, शहर से लेकर गांव तक लोगों में भारी उत्साह

नवादा : जिले भर में छठ पर्व की समाप्ति के साथ ही अब रामनवमी पर्व पर पूजन-पाठ बुधवार को होगा। पर्व को लेकर मंदिरों में भव्य तैयारी की जा रही है। विभिन्न मंदिर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर का रंग-रोगन आदि कराया जा रहा है। नगर समेत अन्य इलाकों में पूजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।

शहर के रामनगर स्थित संकटमोचन मंदिर,पुरानी बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर को रंग-रोगन के साथ सजाया जा रहा है। इसके अलावा शोभिया पर, स्टेशन रोड, पार नवादा स्थित देवी मंदिर, मंगर बिगहा, मोती बिगहा, मस्तानगंज आदि स्थानों पर मंदिर का रंग-रोगन कराया जा रहा है। सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। मंदिर खोलने की मनाही है।

समिति के सदस्यों द्वारा नियमों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मंदिर परिसर में सिर्फ पूजन-पाठ करने की तैयारी चल रही है। पूजन के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश पर रोक रहेगी। ताकि मंदिर में भीड़-भाड़ नहीं लगे। इसके साथ ही ध्वजारोहण को लेकर बांस व महावीरी पताका की व्यवस्था किया गया है। सदस्यों द्वारा पूजन की एक भी सामग्री कम न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रामनवमी पूजन व अपने घरों में ध्वजारोहण को लेकर लोग तैयारी में जुटे हैं।

लोग बांस व महावीरी पताका लेकर अपने घरों की ओर जाते दिखे। इसके अलावा पूजन सामग्री व फलों की खरीदारी करते नजर आए। इस दौरान नगर बाजार के मेन रोड समेत अन्य इलाकों में महावीरी पताका से पटा रहा। लोग अपने पसंद के हिसाब से महावीरी पताका की खरीदारी करते दिखे। दूसरी ओर प्रशासनिक स्तर पर संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

सकरी नदी में बालू उठाव से किसान भुखमरी की कगार पर

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के सकरी नदी से अवैध बालू उठाव से प्रखंड के लेदहा पंचायत की किसानों में आक्रोश है। बालू उठाव से नदी गहराती जा रही है। फलस्वरूप नदी से निकलने वाली डांड़ उपर चली आई है। इस कारण सैकड़ों एकड़ कृषि जमीन की सिंचाई प्रभावित हो रही है।प्रभावित पंचायत एवं गांव सकरी नदी से बालू उठाव लेदहा व भनैल पंचायत की  महेशडीह,लखमोहना, गांव की जमीन प्रभावित हुई है।

कहते हैं किसान :-

धनवारा ग्राम निवासी किसान संजय सिंह ने बताया कि सकरी नदी कभी किसानों के लिए जीवनदायिनी थी। अवैध बालू उठाव के कारण यह अभिशाप बन रही है। नदी से बालू उठाव के कारण जलस्तर गिरा है व नदी गहरी हो गई है। इससे नदी की डांड़ मृतप्राय हो गई है। लेदहा के किसान राम शर्मा ने बताया कि प्रखंड के लेदहा पंचायत की तुलना कृषि के मामले में हरियाणा एवं पंजाब से की जाती थी।

महेशडीह के राजेन्द्र सिह ने कहा कि सरकार को बालू से जितना राजस्व आ रहा है उससे ज्यादा नुकसान किसानों को हो रहा है। इससे एक दिन भुखमरी छा जाएगी।बालू उठाव से सिंचाई प्रभावित हुई तथा जलस्तर में भी गिरावट आयी है। यह किसानों के लिए परेशानी का सबब है।

महुलियाटांड़ जंगल से अज्ञात युवक का शव बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के महुलियाटांड इलाके के जंगल में मंगलवार 20 अप्रैल को 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पाया गया है। यह इलाका नवादा जिले के कौआकोल थाना का हिस्सा बताया गया है। सूचना के बाद कौआकोल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर ली। स्थानीय स्तर पर पहचान नहीं होने के बाद शव का अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया।

बताया गया कि कौआकोल थाना क्षेत्र के झारखंड सीमा से सटे महुलियाटांड़ भुल्ला टोली के पास जंगल में महुआ चुनने गए ग्रामीणों की नजर युवक के शव पर पड़ी। उनलोगों द्वारा सूचना गांव वालों को दी गई। ग्रामीणों ने पुलिस तक खबर पहुंचाई। जिसके बाद पुलिस प्रभारी थानाध्यक्ष एवं एसआइ अखिलेश सिंह सीआरपीएफ जवानों के साथ वहां पहुंची और शव को बरामद कर कौआकोल थाना ले आई।

कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि मृत युवक कौआकोल से सटे झारखंड के गिरिडीह जिला का निवासी हो सकता है,जिसकी अपराधियों द्वारा हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से महुलियाटांड़ जंगल में फेंक दिया गया हो। पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल शुरू की है।
बता दें कि महुलियाटांड का इलाका झारखंड के गिरिडीह जिला के तीसरी प्रखंड व बिहार के जमुई जिला का सीमावर्ती इलाका है। जंगल-पहाड़ से घिरा हुआ यह इलाका नक्सल प्रभावित है।

ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक जख्मी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार हाट निवासी बाबू लाल चौधरी का 32 वर्षीय पुत्र बाघा चौधरी ताड़ी उतारने के क्रम में ताड़ के पेड़ से गिरकर जख्मी हो गया। समाजसेवी पूर्व मुखिया डॉ. सुरेश चौधरी एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल नवादा में भर्ती करवाया गया।

35 फीट उंंचाई से जमीन पर गिरने के कारण स्थिति गम्भीर बनी हुई है। उसके पैर और हाथ टूट गये और कमर में गम्भीर चोटें आई हैं। फिलहाल वह जीवन मौत से जूझ रहा है।