21 मार्च : सारण की मुख्य खबरें

0

समाज और संस्कार का हनन करने वाले व्यक्ति का समाज करे बहिष्कार

छपराः हमारी संस्कृति जियो और जीने दो की संस्कृति है। हमें अपने संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए। संस्कारों को अगर भूल जाओगे तो मानवाधिकार क्या करेगा. अपनी संस्कृति एवं समाज को बचाने के लिए समाज को सही रूप से समझने की आवश्यकता है। आवश्यकता है कि समाज और संस्कार का हनन करने वाले व्यक्ति का समाज बहिष्कार करें।

उक्त बातें उत्तर प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने दिल्ली के ब्लू रेडिसन फाइव स्टार होटल में आयोजित राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यशाला सह एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज हमें ओल्ड एज होम की अवधारणा को अपने देश में हावी नहीं होने देना है। क्योंकि, यह हमारी संस्कृति नहीं है।

swatva

इस दौरान उन्होंने एन एच आर ओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ रवि के कार्यों की सरहना करते हुए उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया. मानवाधिकार संगठन के कार्यशाला के उपरांत उन्होंने एन एच आर ओ के मीडिया पार्टनर हलचल न्यूज़ को ऐसे कार्यक्रम को प्रमुखता से प्रकाशित करने को कहा. जिससे कि समाज जागृत हो और हर व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें। कार्यशाला के उपरांत मंत्री श्री सिंह के द्वारा देश के कोने-कोने से बुलाए गए प्रतिभावान लोगों को नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान लंदन से एन आर आई डॉ परीन सोमानी को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

एनएचआरओ के द्वारा निम्न प्रतिभावान लोगों को किया गया सम्मानित :

एन एच आर ओ के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित जनों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित किये जाने वालो में एनडीटीवी के पत्रकार हिमांशु शेखर (दिल्ली) एवं छपरा से सुनील कुमार के अलावे रीवा राठौर, डॉ राजीव कुमार, डॉ नारायण प्रकाश गांधी, रूप कुमार राठौड़, डॉक्टर अर्पिता चटर्जी, डॉक्टर सौरव पुरी, डॉक्टर अमित कुमार, तस्नीम खान, रितिका शाह, फैरीन सोमानी, अभिजीत राणे आदि को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

मेगा फुटबाल चयन प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागी युवाओ का किया गया चयन

छपरा : जलालपुर प्रखंड के जलालपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में पंजाब के यूनाइटेड पंजाब फुटबॉल क्लब द्वारा शनिवार को मेगा फुटबाल चयन प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागी युवाओ का चयन किया गया। इसके लिए राज्य के कोने-कोने से विभिन्न आयु वर्गों में 400 से अधिक युवा पहुंचे हुए थे।

चयन की प्रक्रिया 13 वर्ष ,15 वर्ष ,17 वर्ष ,19 वर्ष तथा 21 वर्ष में आयोजित की गई. मेगा फुटबाल चयन प्रतियोगिता के लिए पहुंचे यूनाइटेड पंजाब फुटबॉल क्लब के कोच व प्रशिक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चयनित युवाओं से ड्रिबलिंग, बाल रिसीव करना, कीक करना तथा मैच करा कर के उसमें उनकी प्रतिभा को देखा गया. युवाओं से दोनों पैरों से बाल का शूटिंग कराया गया. इस प्रक्रिया में प्रत्येक प्लेयर को मौका दिया गया।

वही इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब जलालपुर के संचालक व प्रशिक्षक अमृतांशु भूषण मिश्र ने बताया कि राज्य के कोने-कोने से 400सेअधिक प्रतिभागी शुक्रवार की देर संध्या तक पहुंच गए थे। युवाओं को विभिन्न प्रक्रियाओं द्वारा उनकी प्रतिभा का चयन किया गया. चयन प्रतियोगिता में 50 युवाओं का चयन किया गया। सभी अंतिम राउंड के चयन के लिए पंजाब में चयन प्रक्रिया से गुजरेंगे। उन्होंने बताया कि कुल 50 युवाओं को पंजाब एफसी द्वारा फुटबॉल में बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराया जाएगा. यूनाइटेड पंजाब फुटबॉल क्लब द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण तथा फूडिंग लॉजिंग की व्यवस्था की जाऐगी।

200 बच्चो के बीच खाद्य सामग्री,पठन पाठन की सामग्री का किया गया वितरण

छपरा : युवा क्रांति रोटी बैंक सदस्य रुही सिंह (केन्या)के सौजन्य से प्राप्त पटना के हज कॉलोनी सेंटर, चितकोहरा पुल, बोरिंग रोड सेंटर पे 200 बच्चो के बीच खाद्य सामग्री, पठन पाठन की सामग्री का वितरण किया गया।

संस्थापक ई. विजय राज और अध्यक्षा आकृति रचना ने कहा बिहार के हर जिला मे हमारी टीम सभी समाजिक कार्यो मे हर सम्भव प्रयास करेगी। पटना अध्यक्षा मीतू राणा ने कहा शिक्षा से ही संस्कार है। कोलकाता अध्यक्षा प्राची पांडेय ने कहा बच्चो को उच्च शिक्षा के साथ साथ खाने की उचित व्यवस्था हो औऱ पटना शहर मे रात्रि भोजन वितरण मे अहम भूमिका निभाई।

ब्रांड अम्बेसडर मधु सिंह ने कहा कि बच्चो के लिए शिक्षा के लिए जो सम्भव प्रयास होगा हमारी टीम अहम भूमिका निभाएगी।सदस्य मृत्युंज जी, शिप्रा जी, नितिन प्रकाश, आलोक सिन्हा, प्रत्यक्ष पांडेय, बंटी जी उपस्थित रहे।

जिला मलेरिया कार्यालय में कालाजार उन्मूलन को लेकर आईएमए का एक दिवसीय कार्यशाला

छपरा : जिला मलेरिया कार्यालय में कालाजार उन्मूलन को लेकर आईएमए के साथ एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह ने की। डीएमओ ने कहा कि कालाजार उन्मूलन में आईएमए की चिकित्सकों की अहम भूमिका है। इस अभियान में उनकी सहभागिता अति आवश्यक है।

कालाजार उन्मूलन में निजी चिकित्सकों की सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने ने आइएमए चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि निजी स्वास्थ्य संस्थानों में आने वाले कालाजार मरीजों की स्वास्थ्य में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में रेफर करें एवं कालाजार मरीजों की पहचान में स्वास्थ्य विभाग की सहयोग करें। ताकि वर्ष 2021 तक जो कालाजार उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है उसकी प्राप्ति की जा सके।

डीएमओ डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि कालाजार उन्मूलन के लिए जिले में अभियान की शुरुआत की गयी है। इससे बचाव के लिए समय-समय पर छिड़काव का भी कार्य किया जाता है। इस कार्यशाला में डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह, भीबीडीसी प्रितिकेश कुमार, केयर इंडिया के डीपीओ आदित्य कुमार, आईएमए के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

मरीजों को दे कालाजार से बचाव की जानकारी :

कार्यशाला के दौरान डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह ने आईएमए के चिकित्सकों से यह अपील किया कि निजी स्वास्थ्य संस्थान में आने वाले मरीजों को कालाजार से बचाव के लिए काउंसलिंग करें तथा इससे बचाव व उपचार के बारे में उन्हें संपूर्ण जानकारी दें। कहा कि कालाजार समाज के लिए काली स्याह की तरह है। इस बीमारी को जन-जागरूकता व सामूहिक सहभागिता से ही हराया जा सकता है।

कालाजार तीन तरह के होते हैं । जो वीएल कालाजार, वीएल प्लस एचआइवी और पीकेडीएल हैं । उन्होंने बताया कि कालाजार रोग लिशमेनिया डोनी नामक रोगाणु के कारण होता है। जो बालू मक्खी काटने से फैलता है। साथ ही यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी प्रवेश कर जाता है। दो सप्ताह से अधिक बुखार व अन्य विपरीत लक्षण शरीर में महसूस होने पर अविलंब जांच कराना अति आवश्यक है।

रोगी को श्रम क्षतिपूर्ति के रूप में दी जाती है राशि :

कालाजार से पीड़ित रोगी को मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत श्रम क्षतिपूर्ति के रूप में पैसे भी दिए जाते हैं। बीमार व्यक्ति को 6600 रुपये राज्य सरकार की ओर से और 500 रुपए केंद्र सरकार की ओर से दिए जाते हैं। वहीं आशा को कालाजार के रोगियों को अस्पताल लाने की दिशा में प्रोत्साहन राशि 100 रुपये प्रति मरीज की दर से भुगतान किया जाता है। कालाजार मरीजों को मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत भुगतान प्रक्रिया को भी सरल बना दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर भर्ती होने वाले मरीजों को वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा राशि का भुगतान किया जाता है।

मंडल कारा में रोटरी क्लब के स्पेशल वरीय चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन

छपराः रोटरी क्लब छपरा के स्पेशल वरीय चिकित्सकों के द्वारा मंडल कारा छपरा में स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन जिसका मुख्य उद्देश्य मंडल कारा में रह रहे बंदियों के बीच स्वास्थ्य की जांच करना आज कैंप के माध्यम से डेंटल चिकित्सक डॉ पार्थ सारथी गौतम, नेत्र चिकित्सक डॉ अर्चना, चाईल्ड स्पेसलिस्ट डॉ राजकुमार शर्मा, फिजिशियन, सलिस्ट डॉ सुमित ,महिलाओं के लिए स्पेसलिस्ट डॉ नताशा सहित अन्य विभागों के चिकित्सक मौजूद रहे जिससे पुरुष महिला का चेकअप किया गया।

चिकित्सकों के द्वारा वैसे बंदी मरीजों को जांच किया गया जो हार्ड के परेशानी से ग्रसित है महिलाएं अपनी अन्य परेशानियों से ग्रसित है उन सभी का स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के द्वारा कैंप में जांच किया गया बंदी मरीजों को जांच ही नहीं बल्कि कैंप के तरफ से दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई ,12 बच्चे और 38 महिलायें सहित 153 मरीज का इलाज हुआ, जिन लोगों के नेत्र में परेशानी थी और आँख से दिखाई नही दे रहा है 37मरीज को चश्मा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

रोटरी क्लब वैसे बंदी मरीज को जिनका जांच कैंप में नहीं हो सकता उन्हें आदेश लेकर बाहर भी इलाज करने का कार्य करेगी जिसका आश्वासन रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष अमरेंदर सिंह द्वारा दिया गया वैसे बंदी मरीजों कि भी चिन्हित की गई। रोटरी क्लब पिछले साल भी इस तरह के कैंप लगाकर बंदी मरीजों क्या किया था इलाज।

इस अवसर पर जेल सुपरिडेंट मनोज सिन्हा ने आगे भी इस तरह के कैम्प लागातार कराते रहने का अस्वासन दिया और रोटरी क्लब छपरा के मेम्बर और कैम्प में आये चिकित्सको को शुभकामनाएं दिया।इस अवसर पर जेलर अजय कुमार ने सभी मरीज और कैम्प में आये डॉक्टरों का विशेष ख्याल रखा। रोटरी क्लब के सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद,डॉ मिर्दुल शरण रोटेरियन नवनीत,रोटेरियन हिमांशू, रोटेरियन सुमेश कुमार,रोट्रेक्टर आज़ाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे हैं।

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

छपरा : शहर के गंडक कॉलोनी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज के द्वारा विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीपी, शुगर के मरीजों का निशुल्क उपचार के किया गया और आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इस कैंप में शुगर, बीपी के मरीजों का स्क्रीनिंग किया गया तथा निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया है।

इसके साथ ही साथ रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से कोविड-19 का जांच भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस कैंप में लगभग 40 लोगों का शुगर बीपी तथा अन्य बीमारियों का स्क्रीनिंग किया गया। जिसमें सबसे अधिक शुगर और खून की कमी के मरीज पाए गए हैं। शिविर के माध्यम से हर वर्ग के परिवारों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का सफल प्रयास किया गया।

शिविर में संचारी रोग, गैरसंचारी रोग, कालाजार, एएनसी जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन के साथ-साथ कोविड-19 की सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में एएनएम उर्मिला कुमारी, रंजन कुमारी, कंचन कुमारी, पुष्पा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, लैब प्रतिभा कुमारी, नीरज कुमार, किशोर कुमार उपस्थित थे।

कोविड-19 की भी हुई जांच :

डॉ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि विशेष शिविर के दौरान कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल कलेक्शन भी किया गया। प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों का सैंपल कलेक्शन किया गया। रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कोविड-19 की जांच की गई तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजनों को जागरूक भी किया गया। करीब 38 लोगों का कोरोना का जांच किया गया है। सभी लोग निगेटिव पाए गए हैं।

शिविर में दी गई है जानकारी :

स्वास्थ्य शिविर में संचारी रोग से संबंधित जैसे- यक्ष्मा एवं अन्य की जांच की गई। साथ हीं जरूरी परामर्श दिए गए। इसके साथ ही गैर संचारी रोग जैसे- डायबिटीज, हाइपरटेंशन, मानसिक स्वास्थ्य की जांच के साथ जरूरी सलाह दी गई। कालाजार एवं वेक्टर जनित रोग जैसे चिकनगुनिया डेंगू से संबंधित गर्भवती महिला की एएनसी जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दी गई।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन :

• एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें
• सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेसकवर या मास्क पहनें
• अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं
• आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें
• छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here