मां का था दशकर्म, बेटे की कोरोना से हो गई मौत, घर-परिवार में मचा कोहराम
नवादा : नवादा के एलआइसी एजेंट आशुतोष कुमार 40 वर्ष का असमय निधन कोरोना से हो गया। रविवार 18 अप्रैल को इलाज के दौरान ANMCH गया में मौत हुई।
मृतक नवादा के नरेंद्र नगर मोहल्ले में अपना मकान बनाकर रहते थे। वे मूलतः नारदीगंज थाना इलाके के पसई गांव के निवासी थे। वे सेवानिवृत्त शिक्षक नरेश सिंह के तीन पुत्रों में सबसे बड़े थे। एलआईसी के अलावा कुछ अन्य रोजगार से भी जुड़े थे।उनका निधन ऐसे वक्त में हुआ जब घर में माँ के निधन उपरांत श्राद्ध कर्म चल रहा था। रविवार को ही दशकर्म था और घर में फिर से मातम पसर गया।
घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी और दो बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना से गांव के लोग काफी दुखी हैं। पत्नी डेजी देवी, पुत्री रिशु कुमारी,पुत्र लाला कुमार को लोग संभालने में जुटे हैं।शव को अनुग्रह मेडिकल कॉलेज, गया में रख लिया गया है, ऐसे में परिजन अंतिम दर्शन करने से भी वंचित रह गए हैं। मृतक के मित्र और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रताप रंजन ने आशुतोष के असामयिक निधन को दुःखद और व्यक्तिगत तौर पर बड़ी क्षति बताया है।