Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

21 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

रोजगार मेला 25 को

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के तत्वाधान में जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा 25.03.2021 को संयुक्त श्रम भवन (आई0टी0आई0) नवादा के प्रांगण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, बोधगया (गया), बिहार की संस्थान भाग लेंगी। संस्थान द्वारा विभिन्न कोर्सेज क्रमश: फूड एण्ड बेवरेज सेर्विसेज हाउस किपिंग, कम्प्यूटर एजुकेशन के अलावा अन्य विषयों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण करायी जायेगी। प्रशिक्षण के उपरान्त राजकीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के होटल, रेस्टूरेंट आदि के क्षेत्रों में रोजगार प्रदान की जायेगी।

प्रशिक्षण हेतु 150 सीट की उपलब्धता है। प्रशिक्षण के लिए आवेदक/आवेदिकाओं को कम से कम 8वीं पास होना अनिवार्य है। उम्र 18 से 30 वर्ष एवं शारीरिक रूप से सक्षम होना चाहिए। छात्रावास में रहने की निःशुल्क व्यवस्था है। इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति, रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (आई0टी0आई0) नवादा के प्रांगण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वा0 में आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधित हैं, वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नहीं हैं वे एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं।

पेयजल को ले प्रशिक्षण का शुभारंभ

नवादा : जिला अन्तर्गत, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र (डीआरसीसी) (पंचायती राज विभाग) के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अन्तर्गत कार्यरत अनुरक्षकों का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण की शुरूआत जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नवादा अंशु कुमारी की अध्यक्षता में की गयी।

इस प्रशिक्षण में सभी अनुरक्षकों को पेयजल निश्चय योजना की विशेषता, उपयोगिता एवं रख-रखाव से संबंधित सभी तथ्यों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण आज से 06.05.2021 तक 23 चरणों में चलेगी। प्रशिक्षक के रूप में नीतु कुमारी डीएमएण्डईसी, सावित्री कुमारी बीपीएम, गुडि़या कुमारी बीपीएम, मनोज कुमार बीएफ, रौशन कुमार बीएएफ आदि उपस्थित थे।

सेवक होने के नाते क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे:-विधायक

नवादा : जिले के कौआकोल प्रखण्ड के कौआकोल दुर्गा मण्डप परिसर में शनिवार को गोविंदपुर के नवनिर्वाचित विधायक मोहम्मद कामरान का स्थानीय ग्रामीणों एवं मन्दिर कमिटी के सदस्यों के द्वारा नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक बनने के बाद पहली बार दुर्गा मण्डप पहुंचे विधायक मोहम्मद कामरान का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

स्वागत से गदगद विधायक मोहम्मद कामरान ने कहा कि गोविंदपुर का विधायक वे नहीं हैं बल्कि यहां की एक-एक जनता है। जिन्होंने मुझे इस मुकाम पर पहुँचाकर अपना सेवक बनाकर सेवा करने का मौका दिया। समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित हुए कहा कि माँ दुर्गा की इस पवित्र धरती पर पहुंचकर वे अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि चंद लोग लालच के चक्कर में आस्था से दूर होते जा रहे हैं। और वे मन्दिर की जमीन को ही अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके रहते मन्दिर की भूमि पर अतिक्रमण कभी नहीं होने दिया जाएगा। स्थानीय लोगों की मांग पर विधायक ने दुर्गामण्डप परिसर में विवाह भवन बनाने की घोषणा की। विधायक ने प्रखण्ड में युवाओं के लिए एक स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की। विधायक मोहम्मद कामरान ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ विधानसभा की जनता ने उन्हें विधायक बनाया है,उनके उम्मीदों को पूरा करने में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि विकास के मामले में जहां सरकार की विकास राशि नहीं पहुंचेगी,वहाँ आपका सेवक अपनी निजी वेतन से विकास का कार्य को पूरा करेगा। समारोह की अध्यक्षता सेवायत कृष्णानंद उर्फ सोनु सिंह जबकि संचालन अजित कुमार वर्मा ने किया। मौके पर राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव,सुभाष लाल,धर्मेंद्र भूषण पाठक,डॉ० चंद्रिका प्रसाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

भड़के ग्रामीण ने जेई को दी जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के अकबरपुर में इन दिनों बिजली विभाग द्वारा बकाये बिजली बिल को लेकर काफी सख्ती दिखाई जा रही है। समय से बिल जमा नहीं करने वालों को नोटिस देकर बिजली काटा जा रहा है। इसी क्रम में 17 मार्च को खनपुरा गांव के ग्रामीणों द्वारा बिल जमा नही करने के कारण जेई दीपक कुमार के आदेश पर पुरे गांव का बिजली वाधित कर दिया गया।

विभाग द्वारा बिजली बाधित होने की खबर सुनकर ग्रामीण फतेहपुर पावर सब स्टेशन पहुंचकर कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए दुर्यव्यहार किया और शाम तक बिजली चालू करने से संबंधित धमकी देकर वहां से चले गये। जेई दीपक कुमार ने बताया कि 18 मार्च को पुनः फोन कर के फतेहपुर पीएसएस आने को कहा गया लेकिन तेलभद्रो में बकायेदार से वसूली कर रहा था इसलिए असमर्थता जताया। इसपर उक्त व्यक्ति मुझसे  मोबाइल पर गाली गलौज करने लगे।

उन्होंने बताया कि जब तेलभद्रो से फतेहपुर पीएसएस जा रहे थे तभी कुछ लोग रमडीहा गांव के पास मुझे पकड़ लिया और गांव का बिजली जोड़ने का दबाव बनाने लगे। जब मैंने बिना बिजली बिल जमा किये बिजली नहीं जोड़ने की बात कही तो खनपुरा गांव के भूपेन्द्र यादव उर्फ लड्डू, दीपक कुमार और कुछ अन्य लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और बकायेदार से बसूली की गई 51हजार रुपये छिन कर फरार हो गये।

ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद उनलोगों ने मुझे छोड़ दिया। किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचा और आवेदन थाने को दिया। मुझे जान मारने की धमकी दी गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सहरोज अख्तर ने बताया कि जेई द्वारा मारपीट और छिनतई से सबंधित आवेदन के आलोक में कांड संख्या 184/21  दर्ज कर ली गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत जेई द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनाई गई है। किसी ने भी जेई के साथ छिनतई, मारपीट,गाली गलौज और जातिसूचक शब्द का प्रयोग नहीं किया है।

नगर में एक भी पार्क नहीं, लोग सड़कों पर करते मॉर्निंग वाक

नवादा : सरकार की ओर से शहर से लेकर गांव तक विकसित करने के कई योजनाएं चलाई जा रही है। शहरी व ग्रामीण इलाकों का सुंदरीकरण भी किया जा रहा है। पार्क आदि का निर्माण कराया जा रहा है। पार्क में पौधरोपन कर हरा-भरा बनाया जा रहा है। लोगों को घूमने-टहलने आदि की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए लाखों रूपये खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन सरकार की योजनाओं का नवादा वासियों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

नवादा शहर में एक भी पार्क का निर्माण नहीं कराया गया है। बता दें कि नगर परिषद की ओर से शहरी विकास योजना से चार साल पूर्व नगर भवन परिसर में पार्क निर्माण कराने की दिशा में कदम उठाया गया था। इसके लिए परिसर के चारों ओर साफ-सफाई भी कराया गया था। पानी का फब्बारा आदि लगाने के लिए सीमेंटेड गोलाकार भी बनाया गया था। साथ ही गोलाकार के चारों तरफ पाइप आदि लगाया गया था।

इसके अलावा सीमेंट का ईंट आदि से चारों तरफ सोलिग भी कराया गया। पहले तो निर्माण कार्य काफी तेजी से चला। कुछ दिन बाद निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। अबतक शहर में एक भी पार्क का निर्माण नहीं हो सका है। इसके कारण आमजनों को घूमने-टहलने मे काफी परेशानी होती है। खासकर बुजुर्गों व महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पार्क के अभाव में लोग सड़कों पर मॉर्निंग वाक करते हैं। नगरवासियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियो से शहर में एक पार्क निर्माण कराने की मांग की है। ताकि लोगों को सुबह टहलने में सहूलियत हो सके।

युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के यदुपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में घायल युवक की दर्दनाक मौत की घटना सामने आई है। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मृतक के परिजन गोपाल ने बताया कि समरीगढ़ के निवासी कारू रजवार बच्चे के मुंडन करवाने के लिए जा रहे थे उसी दौरान बाइक के सामने एक जानवर आ गई। तेज रफ्तार रहने के कारण अचानक ब्रेक मारने पर सीधा रोड पर फेंका गया। जिसे चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत रहने के कारण युवक ने इलाज के क्रम में अस्पताल में दम तोड़ दिया।

युवक की मौत के बाद परिजन में मचा कोहराम मच गया। बताया जाता है कि युवक परिवार में काफी काम कर परिवार का पालन पोषण करता था। मौत के बाद परिवार का आर्थिक श्रोत समाप्त हो गया। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

छापामारी में शामिल अधिकारियों को किया जायेगा पुरस्कृत

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस द्वारा बरामद किये गये 27 लाख रूपये मूल्य से अधिक का अंग्रेज़ी शराब चर्चा में आ गया है। अवकाश से लौटते ही थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा को मिली सफलता से पुलिस अधिकारी गदगद हैं। इस बावत रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि गिट्टी लदे ट्रक से अंग्रेजी शराब का बङी खेप बरामद होने से गिट्टी लदे ट्रकों की जांच की गहन जांच के निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है।

इसके साथ ही छापामारी दल में शामिल सभी अधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत करने की अनुसंशा एसपी से की गयी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पचगांवा गांव के सुखाङी राजवंशी के पुत्र डब्लु राजवंशी की निशानदेही पर अन्य क्षेत्रों में छापामारी आरंभ की गयी है।

सड़क हादसे में जख्मी

नवादा : राजगीर बोधगया राजमार्ग पर नारदीगंज में ढाढर नदी के पुल पर बोलोरों व बाइक में टक्कर हो गयी। फलत; दोनों वाहन असंतुलित होकर नदी में गिर पड़ा।ऐसा रेलिंग विहीन पुल रहने के कारण हादसा हुआ। घटना शनिवार की देर शाम में घटी। घटना में वाइक चालक जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया।

जख्मी की पहचान पंडपा कृष्णापुरी निवासी कृष्णा प्रसाद का 38 र्वषीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में किया गया।
बताया जाता है कि पंडपा कृष्णापुरी निवासी संतोष कुमार बाइक से नारदीगंज बाजार से अपना घर जा रहा था,इसी बीच राजगीर की ओर से आ रही बोलोरो ने ढाढर नदी पर बने पुल पर टक्कर मार दिया।

टक्कर के बाद असंतुलित होकर दोनों वाहन नदी में गिर पड़ा। वाइक चालक पुल पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बोलोरो पर पांच छह लोग सवार थे। नदी में गिरते ही बोलोरो पर सवार सभी लोग फरार होने में सफल रहा। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस व आसपास के लोग पहुंचे,और जख्मी अवस्था में उसे इलाज के लिए सीएचसी में दाखिल कराया गया। पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया।

अज्ञात ट्रक की चपेट में आ सायकिल सवार की मौत

नवादा : जिले के फतेहपुर- नवादा राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर के तारा होटल के पास करीब चार बजे संध्या अज्ञात ट्रक की ठोकर से सायकिल सवार की मौत हो गयी । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है।

बताया जाता है कि सायकिल सवार घर से सामान की खरीदारी करने फतेहपुर मोङ बाजार आ रहा था। रजौली से नवादा की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

गश्ती में रहे सअनि सुरेश प्रसाद ने शव को बरामद कर पहचान का प्रयास किया लेकिन फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पहचान व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।