Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

पटना और नागपुर में नवादा के दो लोगों की कोरोना से मौत

नवादा : जिला के वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के दो लोगों की मौत कोरोना से हो गई। एक कि मौत पटना तो दूसरे की मौत महाराष्ट्र के नागपुर में हुई। वारिसलीगंज बाजार के स्टेशन रोड निवासी स्वर्गीय मधुसूदन राम के पुत्र 45 वर्षीय सुनील प्रसाद की मौत पटना में इलाज के दौरान शुक्रवार हुई। वहीं नगर के ही माफी ग्रामीण लक्ष्मी नारायण सिंह की मौत नागपुर में हुई। स्व सिंह सीएमपीडीआई में नौकरी करते थे। वे 58 वर्ष के थे। परिवार के साथ नागपुर में ही रहते थे। शनिवार की सुबह मौत हुई। दोनों के परिवारिक सूत्रों ने मौत का कारण कोरोना संक्रमण बताया है।

मृतक सुनील के रिश्ते में भाई स्टेशन रोड निवासी अजय कुमार राणा उर्फ अज्जू ने बताया कि वह स्टेशन रोड में मनिहारी की दुकान चला कर जीवन यापन करता था। 13 अप्रैल को अचानक सीने में दर्द और सर्दी खांसी की शिकायत होने पर पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 15 अप्रैल को जांच के दौरान कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।

पीएमसीएच में जगह नहीं होने के कारण इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में उसे भर्ती कराया गया। जहां शनिवार की अहले सुबह मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों को शव देखने नहीं दिया गया। शव को पूरी तरह कवर कर साथ में रहे कुछ परिजनों के साथ सीधे बांस घाट जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

दूसरी ओर माफी निवासी और नागपुर में रह रहे लक्ष्मी नारायण सिंह का निधन भी कोरोना संक्रमण के कारण हुआ। मृतक का भतीजे नवीन कुमार और अन्य रिश्तेदार संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान शनिवार की अहले सुबह उनकी मौत हो गई। बताया गया कि जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिस कारण मृतक का शव का दाह संस्कार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार नागपुर में ही कर दिया गया।

24 घंटे के भीतर वारिसलीगंज जैसे कस्बाई इलाके में कोरोना से दो लोगों की मौत की खबर ने लोगों को पूरी तरह से सतर्क रहने का अलार्म बजा दिया है। बता दें कि एक दिन पूर्व ही पकरीबरावां थाना इलाके के खपुरा गांव के 32 वर्षीय युवक सिंटू कुमार की मौत मुम्बई में कोरोना से हुआ था।