20 मार्च : सारण की मुख्य खबरें

0

विश्व गौरैया दिवस पर कृत्रिम घोंसला लगा, लोगों को किया गया जागरूक

छपरा : विश्व गौरैया दिवस (world sparrow day) हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है। विश्व के कई देशों में गौरैया पाई जाती है। यह दिवस लोगों में गौरेया के प्रति जागरुकता बढ़ाने और उसके संरक्षण के लिए मनाया जाता है। बढ़ते प्रदूषण सहित कई कारणों से गौरैया की संख्या में काफी कमी आई है और इनके अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

विश्व गौरैया दिवस, नेचर फॉरएवर सोसाइटी ऑफ इंडिया के साथ-साथ फ्रांस की इकोसेज एक्शन फाउंडेशन की शुरू की गई एक पहल है। सोसाइटी की शुरुआत फेमस पर्यावरणविद् मोहम्मद दिलावर ने की थी। उन्हें 2008 में टाइम मैगजीन ने “हीरोज ऑफ एनवायरमेंट” में शामिल किया गया था। साल 2010 में पहली बार 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया गया. इसके बाद हर साल 20 मार्च को यह दिवस मनाया जाता है।

swatva

इसी उपलक्ष में भरती के द्वारा एक प्रयास किया जा गया कृत्रिम घोंसला लगा कर। भारती ने लोगो से अपील किया कि गर्मी का दिन आ चुका है सभी लोग अपने घर के छत पर पानी एवं अनाज रखे ताकी चिड़िया को गर्मी के दिनों में दाना पानी की आवश्यकता की पूर्ति की जा सकती है।

अनिश्चितकालीन हड़ताल के छठे दिन भी कार्यपालक सहायकों का आंदोलन जारी

छपराः अनिश्चितकालीन हड़ताल के छठे दिन भी कार्यपालक सहायकों का आंदोलन पुरे उफान पर है। हड़तालियों को काम पर वापस लौटाने की प्रधान सचिव का पत्र भी बेअसर हो रहा है। वक्ताओं ने बताया कि सरकार के इन दमनकारी पत्रों का हम पर कोई असर नहीं होगा। हम अपने पुरे जोश के साथ इस आंदोलन को बनाये रखने के लिए हम अपना सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार है। सरकार अब हमारी जायज मांगों को अपने दमनकारी निति के तहत दबाने एवं कुचलने का काम कर रही है।

साथ ही अब कार्यपालक सहायकों के मांगों के समर्थन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भी सड़क पर है। गोपगुट के सम्मानित अध्यक्ष श्री अशोक सिंह, रामेश्वर जी एवं जिला सचिव श्री सैयद मोहम्मद नजमी ने मंच पर हड़तालियों को सम्बोधित किया और बताया कि महासंघ (गोपगुट) हमेशा से कार्यपालक सहायकों का गार्जियन की भूमिका में है और कार्यपालक सहायकों की इन जायज मांगों के समर्थन में जिला से लेकर प्रदेश तक आंदोलन में सक्रिय भूमिका में है और रहेगा। यदि प्रशासन कार्यपालक सहायकों के विरोध में निकाले गये पत्र वापस नहीं लेता है तो महासंघ (गोपगुट) अपने सहयोगी संगठनों के साथ इस आंदोलन में भाग लेने को विवश होगा जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी।

दूसरी तरफ धरना स्थल पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ-सह-जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव श्री दिनेश कुमार सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री अभय सिंह भी कार्यपालक सहायकों के बीच पहुँचे और कार्यपालक सहायकों को संबोधित किया उन्होने बताया कि डबल इंजन की सरकार से घबराना नहीं है। उन्होने कहा कि आपको हमारे आंदोलन से सिखना चाहिए हमारे आंदोलन में बिहार से दर्जनों शिक्षकों ने अपनी जान गंवाई फिर भी हम विचलित नहीं हुए हम लड़े और नतीजा ये रहा है कि सरकार को हमारे समक्ष झुकना पड़ा।

जिला अध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि सरकार के दमनकारी निति के तहत जारी ये पत्र कार्यपालक सहायकों के जोश के लिए बुस्टर का कार्य कर रही है और इन्ही चिठ्ठीयों के कारण कार्यपालक सहायकों का संगठन और ज्यादा संगठित हो रही है। कार्यपालक सहायक अब हर परिस्थिति मे तैयार है और यदि आवश्यकता हुई तो हमारे साथी आमरण अनशन पर बैठेंगे यदि तब भी सरकार नहीं जगी तो आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

वक्ताओं में पंचायत सेवक संघ के श्री सुरेश सिंह ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप कार्यपालक सहायकों के इस आंदोलन को हमारा पूर्ण समर्थन है एवं हम आपके उपर होने वाले हर दमनकारी आदेश के विरूद्ध सबसे आगे खड़े होंगे। मौके पर ज्योति कुमारी, रिजवाना जफर, रंजन कुमारी फरहाना जफर, ओजस्विता कुमारी, शमशेर, पवन, धर्मेन्द्र, रत्नेश तिवारी, अरविन्द, हरेन्द्र, दिलीप, रंजीत, संदीप रंजन, उपेन्द्र, अमरेन्द्र, अमर, कमलेश सोनी, जितेन्द्र, धनंजय, सुमित, राशिद, रंजय, गोविन्द, मुमताज, बलराम, रोहित, रितुराज, संजय, विश्वजीत, शिलाजीत, अमरजीत, नसीम अली अब्बास आदि कार्यपालक सहायक उपस्थित रहे।

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ईसंजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत

छपरा : सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ईसंजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत की गई है। जिसके तहत ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। ईसंजीवनी टेली मेडिसिन के माध्यम से चिकित्सकों के कार्यो की भी रियल टाइम ट्रैकिंग जिला एवं राज्य स्तर पर की जा रही है।

मरीजों को स्पोक्स एंड हब प्रणाली के माध्यम से सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसी कड़ी में जिला स्वास्थ समिति की ओर से चिकित्सकों के कार्यों में गुणवत्ता लाने तथा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर प्रतिदिन रैंकिंग जारी की जा रही है कि किस चिकित्सक के द्वारा कितने मरीजों के उपचार की गई। जिस आधार पर चिकित्सकों की रैंकिंग जारी की जा रही है तथा कम मरीजों को सेवा देने वाले चिकित्सकों को अधिक से अधिक मरीजों को सेवा देने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।

सप्ताह में तीन दिन मिल रही है सेवाएं :

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेशचंद्र कुमार ने बताया कि ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवा सप्ताह में तीन दिन मरीजों को दी जा रही है। सोमवार, गुरूवार व शनिवार को चिकित्सकों के द्वारा ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श दिया जा रहा है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की उपलब्धता नहीं होने से मरीजों को परेशानी होती है। ऐसे मरीजों को चिकित्सीय सुविधा देने के किए स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के क्षेत्र में यह एक ऐसी सुविधा है, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके सुदूर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही है।

‘ई-संजीवनी ओपीडी एप’ के माध्यम से लें परामर्श :

ई-टेलीमेडिसिन एक ऐसी सुविधा है, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके सुदूर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकती है। इस सुविधा के जरिये सामान्य बीमारियों जैसे सर्दी, बुखार, खांसी, सिर दर्द, पेट दर्द, त्वचा संबंधी बीमारी, संक्रामक रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर आदि के उपचार के लिए टेलीमेडिसिन के जरिये चिकित्सक व विशेषज्ञ से निश्शुल्क परामर्श लिया जा सकता है। यदि मरीज के पास एंड्राइड एण्ड्रोइड-स्मार्ट फोन है तो वह ‘ई-संजीवनी ओपीडी एप’ को इंस्टाल करके या फिर ‘ई-संजीवनी डॉट इन’ पोर्टल पर जाकर भी यह सुविधा प्राप्त कर सकता है।

जल संरक्षण एवं पानी बचाव अभियान को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

छपराः युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्देशित कैच द रैन अभियान के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र सारण द्वारा आयोजित शहर के मॉडर्न साइंस एंड टेक्नोलॉजी पब्लिक स्कूल, रामकृष्णपुरी में जल संरक्षण एवं पानी बचाव अभियान को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं बच्चों ने जल शपथ भी लिया।

स्कूल के प्रिंसिपल कुमार अजीत ने बच्चों को जल संरक्षण की महत्वता व पानी की हर एक बूंद हमारे जीवन मे कितना महत्वपूर्ण है बच्चों के बीच उन्होंने बताया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रोशनी शर्मा द्वितीय प्रियांशु कुमार सिंह पुरस्कार तृतीय मनीष कुमार को देकर बच्चों को स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा पुरस्कृत किया गया।

वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व स्वयंसेवक अमृत कुमार व युवा भारत मंडल के अध्यक्ष धीरज कुमार, स्कूल के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा, शिक्षक राजकुमारी, ब्यूटी कुमारी, शिवांगी, शिवम, साहबाज अली खान, कृष्णा मोहन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर गृह मंत्रालय का दिशा निर्देश जारी

छपराः कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चिंतित गृह मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी किया है। मंत्रालय ने कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय के पत्र में जोर दिया गया है कि मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की सफाई के नियमों के पालन पर लगातार ध्यान देना होगा।

गृह मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर दिया है कि कोरोना के नए मामलों में रफ्तार आने की एक वजह लोगों द्वारा नियमों का ढंग से पालन न किया जाना भी है। पत्र में होली के त्यौहार को लेकर भी आगाह किया गया है। गौरतलब है कि बीते वर्ष भी होली के दौरान कई कार्यक्रमों को कोरोना की वजह से रद्द किया गया था। अब एक बार फिर बढ़ते मामलों के मद्देनजर नियमों के पालन की ताकीद की गई है।

स्वयं एवं समाज की सुरक्षा के लिए के सावधानी जरूरी :

सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। स्वयं एवं समाज की सुरक्षा के लिए जिलेवासियों से अपील है कि मास्क का उपयोग जरूर करें, दो गज की दूरी एवं समय-समय पर हाथ धोना जरूरी है। सरकार की गाइडलाइंस का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें। सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण का दौर चल रहा है। लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, सहयोग करें और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है।

होली में घर आने वालों की की जा रही है मॉनिटरिंग :

होली को लेकर दूसरे राज्यों से जिले के लोगों के घर आने का सिलसिला तेज हो रहा है। उनके साथ कोरोना संक्रमण के भी आने की आशंका को देखते हुए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेोशन व बस स्टैंसड आदि पर जांच की विशेष व्य्वस्थाक की गई है। इसके साथ सभी व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच की जा रही है।

भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें :

कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए ऐसे स्थान पर न जाएं जहां भीड़ अधिक हो। ऐसी जगह पर संक्रमण की अधिक संभावना रहती है । इसलिए कोशिश करें कि ऐसे किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाएं। इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने न पाए। खांसने और छींकने वाले लोगों से दूर रहें।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन :

• एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें
• सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें
• अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं
• आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें
• छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें

लॉटरी और जुआ के ठिकाने पर पुलिस की छापामारी, तीन गिरफ्तार

छपराः मढौरा थाना क्षेत्र के सेमरहियां में चल रह अवैध एक नम्बरी लॉटरी और जुआ के ठिकाने पर पुलिस ने की छापामारी कर तीन लोग गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अड्डे से लॉटरी के नम्बर व कागज का पुर्जी, ताश का पत्ता के साथ साढ़े बारह हजार रुपया नगद भी जब्त किया है। एक सप्ताह के भीतर पुलिस का यह तीसरे लॉटरी के अड्डे पर धावा है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी राजीव कुमार नेतृत्व में इस्पेक्टर अरविन्द कुमार, एसआइ रामविचार राम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की थी. सेमरहिया फिल्ड नजदीक की गई छापामारी में मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार करनें में पुलिस को सफलता मिली। पुलिस को अवैध लॉटरी के नम्बर, कागज की पुर्जी, ताश का पत्ता के साथ मौके से नगद साढ़े बारह हजार रुपया और तीन बाइक भी जब्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here