डीएम ने दिया अवधि समाप्त दवाई की जांच का आदेश
नवादा : शनिवार को जिला पदाधिकारी या पाल मीणा भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान काशीचक प्रखंड में सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर कोविड-19 वैक्सिनेशन कार्य प्रगति का जायजा लिए। इस अवसर पर उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। औचक निरीक्षण के दौरान लाल बीधा अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र का भी वैक्सीनेशन को लेकर जांच की गयी।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रसूति विभाग की भी जांच की गयी एवं दवाई स्टॉक, वीडियो कैमरा इत्यादि का जायजा लिया गया। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दवा की एक्सपायरी से संबंधित जांच के लिए निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी काशीचक रवि जी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
बगैर अनुमति अधिकारियों को मुख्यालय न छोड़ने का आदेश
नवादा : जिला में विगत कुछ दिनों से कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिले में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण एवं अन्य अति आवश्यक कार्य हेतु जिले में पदाधिकारियों एवं कर्मियों का मुख्यालय में बने रहना अति आवश्यक है। बिहार राज्य के कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर सरकार के विशेष सचिव, गृह विभाग (विशेष शाखा) बिहार, के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा तत्काल प्रभाव से जिले के सभी पदाधिकारियों/कर्मियों का अगले आदेश तक आवश्यक अवकाश रद्द करते हुए आदेश दिया गया है कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने सरकारी वाहन के साथ सदैव उपलब्ध रहेंगे।
विशेष परिस्थिति में अधोहस्ताक्षरी से पूर्ण अनुमति से प्राप्त कर ही मुख्यालय का परित्याग करेंगे साथ ही जिले के सभी पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि विशेष परिस्थिति व अवकाश हेतु आवेदन पत्र अधोहस्ताक्षरी के मोबाइल/ईमेल पर भेजकर ही स्वीकृति नहीं समझेंगे। संचिका पर अवकाश स्वीकृति उपरान्त ही मुख्यालय का परित्याग करेंगे।
कोविड के ताजा आंकड़ों में बढ़ रहा कोरोना
नवादा : जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा दिये गए आज तक का कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट निम्नवत है। कुल पॉजिटिव केस-4411, कुल एक्टिव केस- दिनांक 15.04.2021 को 468, 16.04.2021 को 109 कुल 577, डिस्चार्ज 107, अबतक एक्टिव केस-468, कुल रिकवर्ड -3932, टोटल डेथ-फर्स्ट वेभ में 28 एवं सेकेन्ड वेभ में 02, कुल-30, कुल होम आइसोलेशन- 466,
टोटल इन्स्टीच्यूनल आइसोलेशन-02, टोटल सैम्पल कलेक्टेड-आरटीपीसीआर- 15.04.2021 को 102099, 16.04.2021 को 553, कुल-102652, ट्रूनेट-दिनांक 15.04.2021 को 40543, 16.04.2021 को 150 कुल-40693, एन्टीजन-दिनांक 54.04.2021 को 568589, 16.04.2021 को 1364 कुल-569953, कुल टेस्टिंग की संख्या-713298, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-710588.
टोटल कन्टेंमेंट जोन एवं माइक्रो कन्टेंमेंट जोन- 329$111 कुल 440, टोटल स्केल डाउन-362, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -78, टोटल कोविड केयर सेंटर एवं बेड-बाल सुधार गृह में 100 बेड, टोटल डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एण्ड बेड-नवादा सदर में 60 बेड एवं एसडीएच रजौली में 75 बेड, टोटल एडमिन इन डीसीएचसी-02 सदर अस्पताल, टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में,
एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, टोटल नम्बर ऑफ आई0सी0यू0 बेड-10, नम्बर ऑफ पीएचसी स्टार्टेड कोविड-19 सैम्पल टेस्टिंग-14, जिला कन्ट्रोल रूम-01, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-15.04.2021 को 112609,16.04.2021 को 423, कुल 113032, दूसरा डोज-15.04.2021 को 14782, 16.04.2021 को 144 कुल 14926, कुल 1$2 डोज की संख्या- 127958, रेलवे स्टेन पर कुल सैम्पल टेस्टिंग-58, पॉजिटिव-ान्य।
जीवन दीप पब्लिक स्कूल का छात्र यश, मॉडलिंग के बाद अब शॉर्ट फिल्म में लहराएगा अपना परचम
नवादा : शहर के प्रसाद विगहा निवासी मुकेश कुमार के पुत्र यश राज ने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान के साथ अब वे शाॅर्ट फ़िल्म लव दोस्ती रिवेंज नामक फ़िल्म में विलन का रॉल निभाते दिखेंगे। इस फ़िल्म के आगामी जून महीने में आपको यूट्यूब पर देखने को मिलेगी। इस फ़िल्म के डायरेक्टर मिस्टर इंडिया पॉपुलर 2019 के ऋषभ कश्यप है ,यश राज की यूट्यूब पर आ चुका मैं तेरा बन जाऊंगा नामक एक कवर सांग भी उपलब्ध है। यश ने बताया कि इस लाइन में बहुत मेहनत किया, अब मेरी मेहनत रंग ला रही है।
यश राज जीवन दीप पब्लिक स्कूल के 12 वीं का छात्र है। आपको बता दें कि यश राज ने नेशनल लेवल के मॉडलिंग शो में दूसरा स्थान प्राप्त कर चुके हैं। यश के माता पिता का कहना है कि यश बहुत कम उम्र में इतना कुछ कर दिया जिससे वह नवादा जिला का ही नहीं पूरे बिहार का नाम रौशन किया है।
राजद कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट किया खुशी का इजहार
नवादा : जिला राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजीव कुमार बॉबी ने लालू प्रसाद की जमानत अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांट खुशियां मनाईं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गरीबों को जागृत करने वाले, उनके हक अधिकार के प्रति सजग करने वाले नेता जेल से बाहर आ गया है और अब गरीबों का हक की लड़ाई लालू जी के नेतृत्व में तेज होगी।
राजीव कुमार बॉबी के साथ उमा यादव, कासिम रजा ,अमित कुमार ,मोहम्मद शाहिद ,मोहम्मद साहब ,मोहम्मद पप्पू, नीरज कुमार, प्रभात कुमार, गुलाम सरफुद्दीन ,आशीष कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं अजीत कुमार, गोपाल पाल, मुकेश पाल, विजयपाल, बुद्धन मुखिया ने कहा कि अब न्याय के साथ विकास को गति मिलेगी तथा एनडीए सरकार से लोगों को छुटकारा ।