नवादा : बिहार दिवस 22 मार्च 2021 के अवसर पर जिले भर में सभी जीविका दीदियों एवं सभी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के बीच माननीय मुख्यमंत्री ’’बिहार का संदेश’’ पत्र वितरण हेतु सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जीविका दीदियों के बीच 2 लाख 73 हजार 351 प्रति एवं सभी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के बीच 4 लाख 80 हजार 5 सौ प्रति मुहैया करायी गयी है।
इस संदेश पत्र में जिले के सभी बच्चों को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 22 मार्च 2021 बिहार दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी गयी है। बिहार के मेघावी बच्चे अपनी बुद्धिमता से राष्ट्र के विकास में योगदान कर रहे हैं तथा श्रम की सौंधी खुश्बू से देश-दुनियां को बेहतरीन बना रहे हैं।
भविष्य को स्वर्णिम बनाने की जिम्मेवारी नयी पीढी के बच्चों के उपर है। लेकिन यह तभी संभव होगा जब युवा पीढ़ी अच्छी आदतों को अपनायेंगे और अपने आपको मजबूत और चरित्रवान बनायेंगे। बिहार में युवाओं के लिए बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुल युवा जैसे कार्यक्रमों को चलाया गया है। बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए बड़े पैमाने पर आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराया गया है तथा पोशाक, छात्रवृति, साईकिल प्रोत्साहन जैसी योजनाएं चलायी गयी हैं। युवा शक्ति बिहार की प्रगति है।
उन्होंने राष्ट्रपति गांधी जी के सत्य, अहिंसा के आर्दशों को जीवन में अपनाने की बात कही है। हमारे बच्चे आपसी भाईचारे बनाये रखेंगे। पेंड़-पौधे एवं जीव जन्तुओं की रक्षा करेंगे, अपनी जमीन से जुड़े रहेंगे तथा समाज की बेहतरी के लिए काम करेंगे।
बच्चों की उन्नत्ति से माता-पिता को खुशी होगी और हमारा बिहार भी आगे बढ़ेगा। ’’बिहार है हम सब का मान, बच्चे पढ़कर आगे बढ़कर, बढ़ायेंगे इसका सम्मान।’’ बिहार दिवस के अवसर पर सभी जीविका दीदियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने पत्र में माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बिहार की उन्नत्ति और खुशहाली में आप सभी दीदियों का योगदान है, इसलिए बिहार दिवस के अवसर पर धन्यवाद देते हुए मैं यह चिट्ठी लिख रहा हूॅ। महिलाएं जो हमारी आधी आबादी है, उनकी जबतक सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी नहीं होगी, तबतक बिहार और देश की प्रगति नहीं हो सकती है।
बिहार में 10 लाख से अधिक जीविका समूहों से लगभग 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हुई हैं। यह गौरव की बात है कि बिहार की जीविका दीदीयों के काम से प्रभावित होकर 2011 में केन्द्र सरकार ने भी आजीविका मिन की शुरुआत की। जीविका समूहों को अस्पतालों में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने एवं सरकारी स्कूलों में छात्र/छात्राओं के लिए पोषाक तैयार करने की जिम्मेवारी भी दी जा रही है।
जल जीवन हरियाली के तहत् मछली पालन के लिए जीविका समूह को निःशुल्क पोखर एवं तालाव दिये जा रहे हैं। पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है। सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण है। अविवाहित छात्राओं के इंटर पास करने पर 25 हजार एवं स्नातक करने वाले छात्राओं को 50 हजार रूपये दी जा रही है।
जीविका दीदी के द्वारा शराबबंदी लागू करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राज्य में हर महिला बिहार की गौरव हैं। पूरे बिहार को आप पर गर्व है। मेरा सपना है कि आपके सहयोग से हम सब मिलकर बिहार को सम्पन्न और विकसित राज्य बनायेंगे। जय जीविका दीदी, जय बिहार।
जिले भर में माननीय मुख्यमंत्री के बिहार का संदेश पत्र सभी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के बीच एवं जीविका समूह के दीदीयों के बीच बिहार दिवस के अवसर पर संदेश पत्र वितरण किया जा रहा है ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश को पढ़कर जिलावासी लाभान्वित हो सके।