Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

17 अप्रैल : सारण की मुख्य खबरें

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर 3rd सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर से 3rd सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ हो गई। कुलपति ने औचक निरीक्षण किया वही मौके पर उन्होंने कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग सभी परीक्षार्थियों का मुख्य द्वार पर ही कराया गया। एक भी परीक्षार्थी को बुखार से प्रभावित नहीं पाया गया है।

एक बेंच पर केवल एक विद्यार्थी लगभग सभी कक्ष में परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा अवधि के पूर्व से ही विश्वविद्यालय के पदाधिकारी व्यवस्था करवाने एवं सहयोग हेतु पहुंच गये थे। परीक्षा नियंत्रक, सीसीडीसी,आई ओ सी, प्रॉक्टर डी एस डब्ल्यू, परिसम्पदा पदाधिकारी आदि परीक्षा अवधि में वहां व्यवस्था में दिखे।

मास्क एवम दो गज की दूरी हम सब भी पालन करे और अन्यों को भी पालन करें : रामदयाल शर्मा

छपराः भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने दिशानिर्देश जारी किया है, जिला के पदाधिकारी, मंडल के सम्मानित अध्यक्ष, प्रभारी, शक्ति केन्द्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, मोर्चा के प्रभारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी तथा जिला के सभी वरिष्ठ एवं अन्य कार्यकर्ताओं से नम्र निवेदन है कि कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आप सब अपना और अपने परिवार का खयाल तो रखें ही साथ ही अपने आस-पास के लोगों को कोविड 19 के गाइडलाइन को पूर्णत: पालन करने का आग्रह करें।

मास्क एवम दो गज की दूरी हम सब भी पालन करे और अन्यों को भी पालन करने के लिए आग्रह करे। आज के समय में यह समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह जानकारी विज्ञप्ति के माध्यम से जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह के हवाले से भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने दी।

चंद्रशेखर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया दीप प्रज्वलन

छपराः भारत के पूर्ब प्राधानमंत्री युवा तुर्क मान्यवर स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की जन्म जयन्ती सलेमपुर छपरा स्थित जद( यू0) कार्यालय में उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मौके पर जद(यू0) के बरिये नेता डा0 अशोक कुशवाहा ने कहा कि स्वर्गीय चंद्रशेखर जी महान समाजबादी नेता के साथ -साथ युवा दिलों के धड़कन थे। उन्हें युवा तुर्क की पदवी से इसलिए नवाज गया ,क्योंकि वे किसी बात को बिल्कुल बेबाकी से रखने से नहीं चूकते थे।

जद(यू0) के वरिये नेत्री सह नगर परिषद छपरा के पूर्ब अध्यक्ष माननीया श्रीमती शोभा देवी ने कहा कि स्वर्गीय चंद्रशेखर जी एक अनुशाशन प्रिय नेता थे ,ऐसी कारण उन्हें बेस्ट सांसद का सम्मान मिला। जद(यू0) ब्यावसायिक प्रकोष्ठ सारण के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष श्री अजय प्रसाद जी ने कहा कि स्वर्गीय चंद्रशेखर जी जीवन पर्यन्त जनता के हितों को आगे रख कर चलते थे।वे एक स्वाभिमानी नेता भी थे।

अपने सात माह के प्रधानमंत्री रहने के बाद जब उन्होंने देखा कि अब काँग्रेस अपना समर्थन वापस लेकर सरकार गिराना चाहती है, तो उन्होंने काँग्रेस के समर्थन वापसी के पहले ही, प्रधानमंत्री पद से अपना स्तीफा सौप दिया। जयन्ती समारोह में वरिये नेता शशिभूषण गुप्ता, पूनम गुप्ता,लाला हर्षित ,आदी ने अपने -अपने बिचार रखे।

नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने एक बाइक सवार को ठोकर मारते हुए दर्जनों गाड़ियों को किया छतिग्रस्त

छपराः मशरख थाना क्षेत्र के बांगरा काली अस्थान के समीप नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने एक बाइक सवार को ठोकर मारते हुए बाजार में लगे गोलगप्पे के ठेले को भी ठोकर मारा साथ ही दर्जनों गाड़ियों को कुचल ते हुए। दो दुकानों को छतिग्रस्त कर दी जहां घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए मशरख पीएसी में भर्ती कराया गया।

बताया जाता है कि ट्रक चालक नशे की हालत में ट्रक चला रहा था जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी।

कोरोनावायरस से लड़ते-लड़ते संस्कृत शिक्षक मौत

छपराः सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सदर अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि सर्वोदय उच्च विद्यालय मस्तीचक, प्रखंड -दरियापुर, सारण के संस्कृत शिक्षक शशि कांत शर्मा पटना जिला के नौबतपुर के मूल निवासी थे। उनका देहान्त कोरोनावायरस से लड़ते-लड़ते हों गया। शर्मा जी के असामयिक मृत्यु से सारण जिले के सभी शिक्षक मर्माहत हैं।

उनके नाबालिग बेटे ने बताया कि संजीवनी अस्पताल में इनका ईलाज चल रहा था स्थिति बिगड़ने पर पटना के सभी बड़े सरकारी अस्पताल में गए परन्तु बेड खाली नहीं मिलने के कारण भर्ती नहीं हो सके और काल के गाल में समा गए। ईश्वर उनके परिजनों को इस दुख के लिए सहन शक्ति प्रदान करें। सभी शिक्षक बंधु से अपील है कि कोरोना से बचने के लिए मास्क का उपयोग जरूर करें साथ ही सभी एतिहात सावधानी बरतें।

शोक संवेदना व्यक्त करने में मुख्य रूप से आशुतोष कुमार मिश्रा, उत्तम कुमार ,रोशन कुमार कर्ण, अनिल कुमार सिंह ,बरमेश्वर सिंह, धीरज कुमार, राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार ,अविनाश कुमार, अनिल कुमार, ध्रुव गुप्ता, सर्वेश कुमार सिंह, राजेश ओझा, निश्चय सिंह ,राकेश कुमार यादव, अरविंद यादव ,अरुण वर्णवाल, संजीव कुमार, प्रेम कुमार, शैलेंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित थे