भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन कंपनी की लूट में शामिल छः लुटेरों को किया गिरफ्तार
– 10 दिनों के अंदर लूट कांड का किया उद्भेदन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती सवैयाटांड़ पंचायत अंतर्गत मंझिया मारण जंगली क्षेत्र में 08 मार्च को भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के अभिकर्ता से हुई लूट का पुलिस ने उद्भेदन किया है । लूटपाट की घटना के बाद भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन के असिस्टेंट मैनेजर ने प्राथमिकी रजौली थाने में दर्ज करायी थी।
एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने लूट कांड के उद्भेदन करने के बाद लुटेरों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर संतोष कुमार यादव ने रजौली थाने में आवेदन देकर लूट कांड की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि 08 मार्च को फाइनेंसियल कंपनी के अभिकर्ता बाइक से गांव के लोगों के पास गए थे। कंपनी लोगों को स्वाबलंबी बनने के लिए लोन देने का कार्य करती है। जिनसे किस्तों के हिसाब से पुनः रुपये की वसूली करती है।
गांव गए भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के कर्मचारी लोगों से किस्त की राशि वसूल कर वापस लौट रहे थे।इसी बीच पैसे लेकर आने के क्रम में टोपा पहाड़ी से सटे मंझियामा के जंगल के समीप लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर अभिकर्ता के पास रहे करीब डेढ़ लाख (150486) रूपये की छिनतई कर ली थी।
एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद असिस्टेंट मैनेजर ने रजौली थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था। पुलिस के समक्ष घटना को लेकर काफी चुनौती थी।क्योंकि जहां पर यह घटना घटित हुई थी वहां पर मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं करता है। जिसके कारण बहुत खास लीड पुलिस को नहीं मिल रही थी।
नेटवर्क नहीं रहने के कारण टेक्निकली कोई सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था।क्योंकि आज के युग में अनुसंधान का मुख्य तरीका वैज्ञानिक तरीका माना जाता है। मोबाइल टावर नहीं रहने के कारण काफी परेशानी हुई।घटना स्थल रजौली मुख्यालय से काफी दूर रहने के कारण काफी चुनौतीपूर्ण था।एसडीपीओ ने परेशानी पूर्ण तथा चुनौती भरे मामले कख उद्भेदन कर अंजाम तक पहुंचाने वाले थानाध्यक्ष सह दरबारी चौधरी को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हमारे जिला पुलिस पदाधिकारी धूरत सयाली सावलाराम के निर्देशन में स्पेशल टीम बनाई गई। जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी चौधरी कर रहे थे।एसडीपीओ ने कहा कि यहां की पुलिस पारंपरिक सूचना तंत्र के आधार पर मामले का पटाक्षेप किया। बगैर किसी टेक्निकल सहयोग के थानाध्यक्ष ने मामले का खुलासा कर अंजाम तक पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि लूट कांड का उद्भेदन थानाध्यक्ष के मेहनत का नतीजा है।जिसमें पता चला कि इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों की संख्या करीब 10 रही थी। लूटपाट करने में शामिल 6 लोग घटनास्थल पर थे तथा 4 लोग लाइनर का काम कर रहे थे।एसडीपीओ ने बताया कि लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जिसमें तीन रजौली थाना क्षेत्र के हैं तथा तीन झारखंड के डोमचांच थाना क्षेत्र के हैं।इन लोगों के पास से लूटी गई रकम में 17 हजार रुपये की बरामदगी की गई है।
इन लोगों से पूछताछ में पता चला है कि सारे रुपए आपस में बांट लिए थे। जिसके बाद पैसे के यह लोग पार्टी मनाने में कर खर्च कर दिए। लेकिन बचे हुए 17 हजार रुपये इनके पास से बरामद किए गए हैं। पैसे से कपड़े खरीदे गए हैं जिसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सभी लड़के 19 से 20 वर्ष के युवा है।पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में शांति स्थापित हो सकेगी, यह उनका मानना है। उन्होंने बताया कि अगर इनके ऊपर अंकुश नहीं लगाया जाता तो यह लोग आगे और भी बड़ी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे।
लूट कांड संख्या 112 / 21 के घटना को अंजाम देने वाले शामिल लुटेरों में कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी डीह निवासी नरसिंह यादव के पुत्र पप्पू कुमार यादव, राजेश यादव के पुत्र रोहित यादव उर्फ बौना, किशोरी पांडे के पुत्र चंदन कुमार के अलावे रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत अंतर्गत फगुनी गांव निवासी रामू तुरिया के पुत्र लालजीत कुमार तुरिया, अर्जुन तुरिया के पुत्र विजय तुरिया एवं प्रसादी तुरिया के पुत्र पप्पू कुमार तुरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शेष अन्य चार लोगों की तलाश जारी है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर अन्य लोगों की तरह जेल भेजा जाएगा। मौके पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी, एसआई कमलेश कुमार, एएसआई मुनीलाल पासवान, एएसआई निरंजन सिंह के अलावा पुलिस टीम के जवान उपस्थित थे।