19 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

0

21 मार्च को नवादा डाक महोत्सव का होगा समापन

– होटल बुद्धा रेजेन्सी में सुबह 10 बजे से होगा समापन एवं सम्मान समारोह
– कोविड के गाइड लाइन के तहत किया गया है ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन

नवादा : नवादा डाक मंडल में चल रहे नवादा डाक टिकट महोत्सव -2021 की तैयारियों का जायजा डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल द्वारा लिया गया। बताते चले कि, नवादा डाक मंडल के द्वारा दिनांक 14.03.21 से दिनांक 21.03.21 तक डाक टिकट महोत्सव का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया जा रहा है। इसके लिये पत्र लेखन, डाक टिकट पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज, सभी ऑनलाइन तरीके से किया जा रहा है।

swatva

प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए अलग – अलग ईमेल आई डी जारी किया गया है, जिसपर छात्र – छात्राएं, अपना अपना पेंटिंग, पत्र एवं नृत्य को भेजे है, अभी तक लगभग 500 प्रतिभागियों ने विभिन्न क्षेत्रों मे भाग लिया है, एवं कल का दिन अभी भी बाकी है। डाक अधीक्षक ने बताया कि कम से कम 1000 प्रतिभागी को ऑनलाइन तरीके से इस प्रतियोगिता मे भाग लेने की उम्मीद है।

डाक महाध्यक्ष बिहार अनिल कुमार ने वर्चुअल तरीके से डाक अधीक्षक के साथ मीटिंग कर तैयारियों का जायजा लिया, एवं निर्देश दिया कि, आयोजन बेहतर तरीके से एवं सरकार के निर्देशों को ध्यान मे रखते हुए किया जाए। इसमें किसी भी तरह का कोताही न किया जाए। नवादा मंडल के कई स्टाफ से ऑनलाइन तरीके से जुड़ कर, कई सुझाव इस प्रोग्राम के लिए दिया गया है, जिस पर कार्य किया जा रहा है। डाक महाध्यक्ष, बिहार श्री कुमार ने नवादा डाक परिवार के साथ साथ नवादा जिले के सभी आम जनता को धन्यवाद दिया एवं आग्रह किया कि अधिक से अधिक छात्र – छात्रायें इस प्रतियोगिता मे भाग लें।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौक़ा मिलता है। इस आयोजन में नवादा जिले के लगभग 30 स्कूल से प्रतिभागी ऑनलाइन तरीके से भाग ले चुके है। डाक अधीक्षक ने बताया कि, पूरा नवादा डाक मंडल, तैयारियों मे लगा हुआ है। डाक अधीक्षक द्वारा भी इसके सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मीटिंग लेकर कई निर्देश दिया। जिसमें सहायक डाक अधीक्षक धीरेन्द्र कुमार धीरज, डाक निरीक्षक मनोरंजन कुमार, रामाशीष कुमार, मार्केटिंग हेड जितेन्द्र कुमार, ललित कुमार, गौरी आदि शामिल थे।

विशेष नामांकन और फिट इंडिया कार्यक्रम की हुई समीक्षा

नवादा : नगर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता नामांकन अभियान के साथ साथ फिट इंडिया मूवमेंट से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई है। बैठक में डीपीओ जमाल मुस्तफा, उदय शंकर, अर्चना कुमारी व सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन के बीआरपी आलोक कुमार चंचल, अमरजीत, शंकर कुमार, अशोक पासवान, उदय पासवान, चन्द्रभूषण, संजय कुमार, विजय शंकर, अवध किशोर प्रसाद सहित सभी प्रखंड के सभी सीआरसीसी व लेखापाल उपस्थित थे।

समीक्षा के दौरान डीईओ ने जहां कहीं कुछ कमियां पाई उसे दूर करने का निर्देश दिया। कहा कि विशेष नामांकन अभियान के उद्देश्यों को पूरा करना है। विद्यालय से बाहर कोई बच्चा नहीं रहना चाहिए। फिट इंडिया मूवमेंट से भी बच्चों को जोड़कर रखना है।

प्रशिक्षण लेने हेतु आवेदन 20 से करें जमा

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के तत्वाधान में जिला नियोजनालय,नवादा द्वारा टाटा कन्ट्सूल्टेन्सी सर्विसेज (टी0सी0एस0) कोलकता के सहयोग से एनसीएस पोर्टल यूूण्दबेण्हवअण्पदद्ध पर निबंधित आवेदकों को एक सौ घंटों का बेरोजगार युवाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण उपरान्त टी0सी0एस0 में नियोजन उपलब्ध कराने हेतु प्रशिक्षण बैच प्रारंभ किया जाना है।

उक्त प्रशिक्षण एवं नियोजन प्राप्त करने के लिए आवेदकबी0ए0/बी0एस0सी0/बी0कॉम/बी0बी0ए0 रेगुलर कोर्स से वर्ष 2019, 2020में उर्तीण अथवा 2021 में अपेरिंग होना चाहिए। अनु0 जाति एवं अनु0जनजाति वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अन्य संवर्ग के लिए 50 प्रतिशत प्रशिक्षण सीट निर्धारित है। प्रशिक्षण के लिए आयु सीमा 18 से 28 के बीच होना चाहिए। उक्त प्रशिक्षण हेतु आवेदक पारिवारिक वार्षिक आय 2,00,000.00 (दो लाख) से कम होना चाहिए।

प्रशिक्षण से संबंधित सारी सुविधायें निःशुल्क है। इच्छुक आवेदक/आवेदिका जो निम्नलिखित अर्हता को पूरा करते है वे अपने बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र एवं आई0डी0प्रुफ, फोटोग्राफ के साथ आवेदन दिनांक-20.03.2021 से 10.04.2021 तक जिला नियोजनालय, नवादा संयुक्त श्रम भवन ग्राउण्ड फ्लोर (आई0टी0आई0)कैम्पस, नवादा में जमा कर सकते है।

नगर में शराब की फैक्ट्री ,शहर में पैक हो रही शराब , कारोबारी चढ़ा स्पेशल ब्रांच के हत्थे

नवादा : स्पेशल ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना पर नगर के गोंदापुर और गढ़ पर दोनों मोहल्ले निवासी विकास राम पिता मोहन राम के घर से 380 बोतल लैला देशी शारब और सैकड़ो शराब की खाली बोतल और ढकन बरामद किया है।

मौके से स्पेशल ब्रांच की टीम ने कारोबारी विकास को गिरफ्तार कर नगर थाना को सौप दिया। नगर थाना की पुलिस ने कारोबारी से गहन पूछ ताछ में जुट गई है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

बीमारियों के ढेर पर नगर परिषद, जगह-जगह गंदगी का अंबार

– स्वच्छता को ले उदासीन नगर परिषद, लोगों पर बना खतरा

नवादा : पूरा नगर बीमारियों के ढेर पर है। शहर की सफाई व्यवस्था बेपटरी है। चारों तरफ गंदगी का अंबार है। यह गंदगी कई बीमारियों को न्योता दे रही है। नगर में अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। सफाई व्यवस्था को सुचारू करने में नगर परिषद प्रशासन की विफलता से शहर में डेंगू, मलेरिया सहित कई अन्य मच्छर जनित रोगों का खतरा बढ़ गया है। वहीं गंदगी से पटे सड़कों से लोगों का गुजरना मुश्किल हो रहा है।

बीमारियों के इस आक्रमण से शहरवासी सहमे नजर आ रहे हैं। उन्हें अपनी और अपनों की चिता सताने लगी है। इसके बचाव के लिए साफ-सफाई का होना बेहद जरूरी है, लेकिन नवादा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 9 के गढ़ पर मोहल्ले में गंदगी का ढेर जमा है। ऐसा लगता है यहां साफ-सफाई हुए महीनों गुजर गए है। इन गंदगीयों के ढेरों में सिंगल यूज प्लास्टिक की भी बहुतायत दिखाई दे रही है। इससे लगता है सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर भी नवादा नगर परिषद क्षेत्र में कोई रोकथाम नहीं है।

निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को किया प्रशिक्षित

नवादा : शुक्रवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में आगामी पंचायत आम निर्वाचन 2021 के सफल संचालन हेतु सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।डीआरडीए सभा भवन में आगामी पंचायत चुनाव आम निर्वाचन 2021 के निमित्त उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मगध प्रमंडल, गया मो0 नौशाद के द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों एवं ग्राम कचहरी पदों पर आम निर्वाचन 2021 शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में पूरी पारर्दिशता के साथ चुनाव सम्पन्न किया जाना है। इसके लिए नोटिफिकेशन से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया एवं ग्राम कचहरी के पंच, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य पदों के लिए बिहार पंचायती राज प्रावधानों के आलोक में ही पंचायत आम निर्वाचन 2021 से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं यथा :- नाम निर्देशन पत्र दाखिल करना, समीक्षा, अभ्यर्थिता की वापसी आदि को पूरा किया जायेगा।

उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को नियमानुसार नॉमिनेशन प्रक्रिया ऐक्सन प्लान बनाने एवं मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। आगामी पंचायत चुनाव आम निर्वाचन सफलता हेतु प्राथमिकता के आधार पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने, ईवीएम कलस्टर,, नजरी नक्सा, सेक्टर मजिस्ट्रेट, बज्र गृह, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, मतदान केन्द्रों से संबंधित रिपोर्ट यथाशीघ्र भेजना सुनिश्चित करें।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-यश पाल मीणा ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपने पंचायत क्षेत्र में भ्रमण करते हुए विधि-व्यवस्था हर हाल में दुरूस्त रखें। क्षेत्रों की पूर्व में घटित घटना की जानकारी लें। सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष नजर रखें।

ग्राउन्ड लेबल पर सभी थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति से अवगत रहें। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 100 सामुदायिक पुस्तकालय का निर्माण हो चुका है। शेष पुस्तकालय के निर्माण कार्य में प्रगति लायें। लागातार पुस्तकालय का विजिट करते रहें ताकि इसका लाभ स्थानीय छात्र/छात्रा को मिल सके।

उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सोलर प्लांट निर्माण हेतु 5 एकड़ जमीन का प्रस्ताव एवं भवनरहित आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु जमीन का प्रस्ताव शिघ्र भेजें। अंचल स्तर पर प्रत्येक शनिवार की बैठक में भूमि विवाद, आपसी झगड़े का निपटारा, अतिक्रमणवाद, गुणवत्तापूर्ण निष्पादन एवं धारा 110 की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस निति के तहत भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जिला निगरानी कोषांग का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय विभाग से कोई शिकायत हो तो उसे तुरंत निगरानी कोषांग से सम्पर्क करें। अपने कार्य शैली में सुधार लायें। कार्यालय के बाहर डिस्प्ले बोर्ड में कर्मियों एवं कार्यों की सूची का प्रर्दशन निश्चित रूप से करें। दलालों का जमावड़ा न हो।

उन्होंने कहा कि ईमानदारी सबसे बड़ा हथियार है, इसे कायम रखें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी संतोष झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी, जिला आपदा शाखा पदाधिकारी विश्वजीत, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी सुजीत कुमार, वरीय समाहर्त्ता अमु आमला, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

बाइक चोर गिरोह सक्रिय, पुलिस बेखबर

नवादा : नगर में सबसे ज्यादा बाइक चोरी का मामला नगर थाना क्षेत्र में सुनने को मिल रहा है। बाइक चोरी का भय स्थानीय व अन्य थाने के लोगों को सता रहा है। पलक झपकते ही बाइक गायब हो जा रही है। जिसका ताजा उदाहरण नगर थाना क्षेत्र निवासी सुमन सौरभ के साथ घट चुका है।

सुमन सौरभ कौशल विकास योजना , बिहार सरकार में आइटी ट्रेनर के पद पर कार्यरत है। रोज की तरह अपनी बाइक अपने कार्यालय के नजदीक लगाते थे। अपनी ड्यूटी पूरी कर करीब 8 बजे रात्रि में जब वो अपने कार्यालय से बाइक की ओर पहुचे तो वंहा अपनी BR 27H 4903 हीरो कंपनी का आई स्मार्ट बाइक लगी नही पाई। काफी खोज बीन के बाद बाइक चोरी की लिखित आवेदन नगर थाना को दीया बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में वाहन की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है। बाइक चोर आज भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here