नवादा : आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों में तेजी लाई जाने लगी है। अपराधिक व असमाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा जाने लगा है। इसी कड़ी में वैसे 10 लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गई जिनसे चुनाव में अशांति का खतरा है।
पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल इलाके में यह कार्रवाई की गई है। एसडीपीओ पकरीबरावां ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वैसे सभी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करें जो क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण और निष्पक्ष चुनाव में बाधक हो सकते हैं। फिलहाल, जिन लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है उनमें पकरीबरावां थाना इलाके के प्रमोद यादव पिता परमेश्वर यादव पूरब टोला, मंटू सिंह पिता दिनेश सिंह डुमरावां तथा बिपिन सिंह धेवधा के नाम शामिल हैं।
वहीं रमाकांत सिंह उर्फ कांत सिंह,पिता दिनेश सिंह तथा मनोज कुमार उर्फ टुन्नी सिंह पिता बृजनंदन सिंह दोनों शाहपुर (शाहपुर ओपी), मुन्ना कुमार पिता नौशे सिंह महरथ, कारू चौधरी पिता बटाय चौधरी बौरी दोनों काशीचक थाना, संतोष कुमार उर्फ जरलहबा उर्फ मुनिरका यादव पिता नागेंद्र यादव खानापुर, देवनंदन यादव उर्फ दबु पिता हरफूल यादव तथा अभिषेक रंजन उर्फ छोटेलाल पिता। श्यामाधीन विद्यार्थी माफी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। जिले के अन्य थाना इलाके में भी इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है।