Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

सोखोदेवरा में जेपी सेनानियों ने मनाया सम्पूर्ण क्रांति दिवस

नवादा : जिले के कौआकोल प्रखण्ड के सोखोदेवरा गांव अवस्थित लोक नायक जयप्रकाश नारायण के आश्रम परिसर में गुरुवार को प्रखण्ड के जेपी सेनानियों ने जेपी आंदोलन की 47 वीं स्थापना दिवस को सम्पूर्ण क्रांति दिवस के रूप मनाया। इस अवसर पर जेपी सेनानियों ने जेपी आश्रम परिसर अवस्थित लोकनायक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दुहराया।

जेपी सेनानी संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह ने जेपी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दिन ही लोकनायक जयप्रकाश बाबू के द्वारा सम्पूर्ण क्रांति की स्थापना किया गया था। जेपी सेनानी दशरथ मिस्त्री ने जेपी सेनानियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि 18 मार्च 1974 को सम्पूर्ण क्रांति मंच का गठन किया गया था,जिसके बाद जेपी कि कर्मभूमि नवादा की धरती पर सम्पूर्ण क्रांति की गूंज उठने लगी।

20 मार्च 1974 को कौआकोल प्रखण्ड में यहाँ के छात्रों ने सम्पूर्ण क्रांति की चिन्गारी का मशाल थाम लिया। इसी कड़ी में 21-22 मार्च को गया जिले की धरती से सम्पूर्ण क्रांति की लहर पूरे देश में जंगल की आग की तरह फैल गया और देखते ही देखते सम्पूर्ण भारत वर्ष आंदोलित हो उठा। कार्यक्रम के मौके पर जेपी सेनानी जयप्रकाश यादव,महेंद्र प्रसाद,भुनेश्वर यादव,कपिलदेव यादव आदि मौजूद थे।