17 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

0

समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता ने दिया निर्देश

नवादा : शुक्रवार को अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही की सम्पुष्टि, विगत बैठक के अनुपालन की समीक्षा, अधिनियम एवं नियम के उपबंधों के अनुसार लंबित वादों, अनुसंधानों, अभियोजनों की समीक्षा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के तहत पीडि़त/आश्रितों के कल्याणार्थ उपलब्ध करायी गयी सेवा-सुविधा आदि विषयां पर विष चर्चा की गयी।

कार्यवाही का अनुपालन, प्रस्ताव संख्या एक के अनुसार अनुपालन प्रतिवेदन प्राप्त है। 116 त्रुटिपूर्ण मामलों से 10 मामलों का त्रुटि निराकरण प्राप्त हुआ है, शेष लंबित है। जिला अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामले जो व्यवहार न्यायालय में चल रहे हैं, उसका निष्पादन ससमय करने का निर्देश दिया गया।

swatva

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार राहत अनुदान में प्राप्त आवेदन 355 है, जिसमें से 329 लाभुकों का भुगतान कर दिया गया है, त्रुटिपूर्ण आवेदन की संख्या 116 है, भुगतान हेतु लंबित आवेदन की संख्या 26 है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार राहत के तहत पेंनधारियों से संबंधित प्रतिवेदन के अनुसार सत्यापित पेंनधारियों की संख्या 30 है, माह फरवरी 2021 तक पेंशन का भुगतान हुआ है।

इस बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 एवं सांधित नियम 2014 के पीडि़तों के राहत अनुदान स्वीकृति विवरणी पर भी विशेष चर्चा की गयी। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित सभी थाना, सभी कस्तूरवा गॉधी विद्यालय, महादलित टोले एवं महादलित सामुदायिक भवनों पर जिला जन सम्पर्क कार्यालय के द्वारा फ्लैक्सी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया है।

इस बैठक में वरीय उपसमाहर्त्ता राजबर्द्धन, एसटीएचटी थाना के अध्यक्ष दिनकर दयाल, नवादा विधायक प्रतिनिधि भूषण शर्मा, जिला अभियोजन पदाधिकारी फारूक आजम, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल, विशेष लोक अभियोजक व्यवहार न्यायालय विशेसर राम आदि उपस्थित थे।

विस्थापित ग्रामीणों ने पीएचईडी से मांगा मछली पकड़ने का अधिकार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड के बैनर तले फुलवरिया जलाशय से विस्थापित ग्रामीणों ने पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर फुलवरिया जलाशय में मछली मारने का अधिकार मांगा।

रजौली प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष कृष्णा चंदेल ने बताया कि 1983 में फुलवरिया जलाशय के निर्माण योजना से प्रभावित होकर हजारों ग्रामीण विस्थापित हो गए थे।विस्थापित लोगों को सरकार द्वारा किसी भी तरह के रोजी-रोजगार की व्यवस्था नहीं किया गया है।विस्थापित होने के पश्चात बाल बच्चों का भरण पोषण हेतु कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण फुलवरिया जलाशय में मछली पकड़ने की मांग की है।

विस्थापित लोगों के परिवार वालों ने रजौली प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड नामक समिति बनाया। जिसका निबंधन 2011 में कराया गया था।समिति के अध्यक्ष कृष्णा चंदेल एवं सचिव मदन रजक ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 2007 से पूरे देश में राष्ट्रीय पुनर्वास और पुनर्स्थापन नीति लागू हुई है।जिसमें कंडिका 7 में परियोजना से प्रभावित परिवार को मछली पकड़ने का अधिकार प्राथमिकता के आधार पर दिए जाने का वर्णन है।

विस्थापित परिवार के सदस्यों ने बताया कि जलाशय में मछली पकड़ना उनका एकमात्र रोजगार का साधन है।इसलिए खुला टेंडर नहीं कराकर रजौली प्रखंड मत्स्य जीवी समिति के नाम से बंदोबस्ती करने का आदेश की मांग आवेदन पत्र देकर सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से किया गया है। इस सम्बन्ध में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता विशंभर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि इस प्रकार का मुझे कोई आवेदन अबतक प्राप्त नहीं हुआ है।

मंडल कारा में गुटखा-तंबाकू पर ब्रेक, वीआइपी ट्रीटमेंट पर फूल स्टॉप

नवादा : मंडल कारा में वीआइपी ट्रीटमेंट बंद कर दिया गया है। सभी बंदी को समान सुविधाएं मिल रही है। पूर्व में हुई बदनामी का दाग धोने के लिए कारा प्रशासन वह सभी कदम उठा रही है जो जरूरी समझा जा रहा है। ख्याल बस इतना रखा जा रहा है कि सबकुछ जेल नियमों के तहत ही हो। इसका फर्क यह पड़ा है कि अब गुटखा-तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट व गांजा की जगह यहां के बंदी तुलसी का पत्ता चबा रहे हैं और नीम का दातून कर शरीर के फैले निकोटिन को समाप्त कर रहे हैं।

यहां बंदियों के लिए बाहर से भोजन अथवा अन्य किसी प्रकार की सुविधाएं नहीं मिल रही है। केंद्रीयकृत किचन में खाना-नाश्ता तैयार हो रहा है और वार्डों तक पहुंचाया जा रहा है। भोजन के लिए आपाधापी या अलग-अलग चुल्हे का सिस्टम बीते दिनों की बात हो गई है। मुलाकाती तो पहले से ही बंद थी।कारा प्रशासन बंदियों को वह सारी सुविधाएं दे रहे हैं जो जेल मन्यूअल के तहत पाने के हकदार हैं। इसी के तहत वर्चुअल मुलाकाती, टेलीफोनिक वार्ता, पोस्टकार्ड लेखन आदि की सुविधाएं दे चुके हैं। भोजन च चिकित्सीय सुविधाएं भी जेल मैन्यूअल के मुताबिक उपलब्ध कराया जा रहा है।

कलंक कथा के अंत की शुरूआत :-

दरअसल, सूबे के बदनाम जेलों में शुमार नवादा मंडल कारा पिछले माह तब फिर से सुर्खियों में आया था जब जिला प्रशासन द्वारा की गई छापेमारी में ढेर सारा मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुआ था। इसके बाद जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर मुख्यालय के स्तर से काफी सख्त कार्रवाई की गई थी।काराधीक्षक को निलंबित कर दिया गया था। कई कक्षपालों को यहां से हटा दिया गया था।

जेल की विधि व्यवस्था को सुधाराने के लिए तेज तर्रार अफसर बेनीपट्टी के काराधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय को यहां भेजा गया। आने के साथ ही लगाम टाइट करना शुरू कर दिया। दबंग किस्म के बंदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट कर दिया। उसके बाद जेल नियमों का सख्ती से अनुपालन शुरू किया। सख्ती बंदियों पर ही नहीं की गई बल्कि कर्मियों पर भी लागू की गई है। परिणाम ये कि पिछले एक माह में कारा परिसर की आवोहवा पूरी तरह बदल गई है।

कोरोना को लेकर खास सतर्कता :-

काराधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय कहते हैं कि कोरोना संक्रमण एक नई समस्या फिर से बनकर उभरी है। ऐसे में खास सावधानी बरती जा रही है। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए 10 सदस्यों की क्वीक रिस्पॉश टीम बनाई गई है। जिसमें कारा चिकित्सक से लेकर कारा प्रशासन के अधिकारी व कर्मियों को शामिल किया गया है। फिलहाल, जेल में उन्हीं नए कैदियों की इंट्री ली जा रही है, जिनके पास रैपिड एंटीजीन कीट की जांच की निगेटिव रिपोर्ट हो। प्रवेश द्वार पर ही शरीर के तापमान की जांच कराई जा रही है।

जेल में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं :-

फिलहाल जेल में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं हैं। जो भी नए बंदी आ रहे हैं एक सप्ताह तक अलग वार्ड में रखे जा रहे हैं। जिस बंदी में थोड़ा भी बुखार के लक्षण पाए जाते हैं तत्काल चिकित्सीय जांच कराई जाती है। जरूरी दवाएं और हर दो घंटे पर गर्म पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। जेल मैन्यूल के मुताबिक बंदियों को न्यूट्रीशियन फूड भी दिया जा रहा है।

इम्यूनिट बढ़ाने के लिए तुलसी पत्ता का काढ़ा की भी सुविधा दी गई है। प्रतिदिन दो चिकित्सक अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जेल अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित वह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जो आपात स्थिति के लिए भी जरूरी है। काराधीक्षक श्रीपांडेय कहते हैं कि एक साकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

गोलीकांड का आरोपी समेत चार गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर व गोविन्दपुर पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर गोलीकांड के मुख्य आरोपी समेत चार को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में 03 लीटर महुआ शराब बरामद किया। चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया मस्तानगंज के पास शराब पीकर हंगामा कर रहे मो रमजान को गिरफ्तार कर लिया। चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इस क्रम में पतरंग गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में राजू सिंह को 03 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि पचरूखी गांव में छापामारी कर मारपीट का फरार महेश मालाकार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गोविन्दपुर थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बाजार के स्वर्णकार के घर गोलीबारी का मुख्य आरोपी सन्नी मालाकार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

नवादा के युवक की मुंबई में कोरोना से मौत, खपुरा गांव का था मृतक सिंटू कुमार

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के खपुरा गांव के एक युवक की मौत शुक्रवार 16 अप्रैल को कोरोना से मुंबई में हो गई। मृतक 32 वर्षीय सिंटू कुमार स्वर्गीय राजेंद्र सिंह उर्फ मतन सिंह का पुत्र था। मुंबई में अपने भाई के साथ रहता था। युवक किसी बिल्डर के पास गार्ड की नौकरी किया करता था। उसका भाई बब्लू भी वहीं किसी फैक्ट्री में काम करता था। बताया गया कि वह कई दिनों से सर्दी-खांसी से पीड़ित था।

स्थानीय स्तर पर इलाज करा दवा ले रहा था। शुक्रवार को अचानक खून की उल्टी हुई। भाई ने दवा लाकर दिया फिर ड्यूटी पर चला गया। वापस आने पर उसे मृत पाया। मौत के बाद जांच में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मुंबई प्रशासन द्वारा शनिवार 17 अप्रैल की सुबह कोरोना प्रोटोकॉल के तहत वहीं शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के वक्त उसका भाई भी मौजूद बताया गया।

युवक की मौत की खबर शुक्रवार शाम हो ही घर तक पहुंच गई। शव आने के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। पत्नी सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। युवक शादी-शुदा युवक था। पड़ोस के शेखपुरा जिले के पन्हेसा गांव में उसका ससुराल था। उसके दो बच्चे पांच साल की बेटी उपासना और गोद में एक वर्ष का एक बेटा है।मृतक के चचेरे भाई पंकज सिंह ने बताया कि मृतक सिंटू के पिता की मौत भी कम उम्र में हो गई थी। इसकी मौत के बाद स्वजनों का बड़ा सहारा छिन गया।

बता दें कि गत वर्ष भी नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड के धमौल गांव के एक युवक की मौत मुंबई में हुई थी। वह वहां के एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। मुंबई-दिल्ली में कोराना के बढ़ते संक्रमण के कारण वहां रहने वाले पारिवारिक सदस्यों को लेकर लोग चिंतित दिख रहे हैं।

चेक पोस्ट पर ओवरलोड गिट्टी लदे 13 ट्रक जप्त, 10.31 लाख जुर्माना

नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली चेक पोस्ट पर झारखंड की ओर से आने वाले गिट्टी लदे ट्रकों को लेकर जांच अभियान चलाया गया। अचानक हुए जांच से चेक पोस्ट पर हड़कंप मच गया। डीटीओ अभ्येन्द्र कुमार मोहन के नेतृत्व में चलाए गए जांच अभियान के दौरान झारखंड की ओर से आने वाले 43 ट्रकों की जांच की गई। जिसमें 13 ओवरलोड ट्रकों को अधिकारियों की टीम ने जप्त कर लिया। जब्त ट्रकों से 10.31 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।

रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि जब्त ट्रकों से जुर्माना वसूल किए जाने के बाद ट्रकों को छोड़ दिया जाएगा। जुर्माना नहीं देने की स्थिति में उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रकों की जांच के बाद चेक पोस्ट पर झारखंड की ओर से आने वाले ट्रक चालकों ने जांच के भय से जहां-तहां अपने वाहनों को खड़ा कर आसपास छुप गए। बावजूद प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ ओवरलोड ट्रकों को पकड़ने के लिए छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी चितरकोली चेक पोस्ट पर ओवरलोड ट्रकों को लेकर जांच अभियान चलाया गया था। एक सप्ताह पूर्व रात में चलाए गए जांच अभियान के दौरान लगभग साढ़े 5 लाख रुपए जुर्माने की राशि वसूल की गई थी।
मौके पर एलआरडीसी विमल प्रसाद सिंह, एमवीआई आदि कई अधिकारी मौजूद थे।

कौमी एकता के लिये मशहूर मुखिया ने छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का किया वितरण

नवादा : कौमी एकता के लिये मशहूर गोविंदपुर पंचायत की मुस्लिम मुखिया अफरोजा खातून ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा के मौके पर बी डी ओ कुंज बिहारी सिंह की उपस्थिति में एवं वैश्विक महामारी से बचने के नियमों का पालन कर शनिवार को छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया।

मुखिया ने बताया कि अपनी मां स्वर्गीय संजीदा खातून की परंपराओं को बरकरार रखते हुए अपने आवास पर स्वर्गीय संजीदा खातून कृषि भवन में छठ पूजा के मौके पर लगभग 500 छठ व्रतियों के बीच हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा की सामग्री जिसमें सूप, नारियल, धूप ,अगरबत्ती वितरण किया गया। मां जीवित काल में इसी प्रकार हर जाति वर्ग के लोगों को बिना भेदभाव किए पूजा सामानों का वितरण किया करती थी। आज वह इस दुनिया में नहीं है परंतु उनकी यादों को जीवित रखती हूं ।

उपस्थित हर वर्ग के छठ व्रतियों ने मुखिया द्वारा वितरण किए गए छठ पूजा की सामग्रियों को पाकर मुखिया की लंबी उम्र के लिए ईश्वर से मनोकामना की एवं सराहनीय कार्य को सराहा। मुखिया ने बताया कि अपने पंचायत के सभी गांव में वितरण किया जाना है। आज गोविंदपुर एवं दर्शन ग्राम में लगभग 500 छठ व्रतियों के बीच छठ पूजा की सामग्री वितरण किया जा चुका है।

लगभग 500 और छठ व्रतियों के बीच ग्राम हरनारायणपुर एवं बाराटांङ़ में कुल मिलाकर एक हजार छठ व्रतियों के बीच छठ पूजा सामग्री का वितरण किया जाना है। मौके पर अर्जुन यादव, राजेश कुमार ,अशोक राजवंशी, आमिर अंजुम, सुनील कुमार के अलावा अन्य कई लोग मौजूद थे ।

अबैध रूप से संचालित ईंट-भट्ठा की अधिकारियों ने की जांच

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के चपरहेत गांव के बधार में अबैध रूप से संचालित काका ईंट भट्ठा की जांच अधिकारियों ने की। संचालक से भट्ठा से संबंधित सभी कागजातों की मांग की है। रजौली एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में पहुंचे अधिकारियों के दल ने भट्ठा पर कार्यरत मजदूरों से बातचीत कर मजदूरों को मिल रही सुविधा व मजदूरी से संबंधित बयान कलमबंद किया। इस क्रम में वहां उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया।

उन्होंने कार्यरत मजदूरों से कोविड की जांच करा वैक्सीन लेने की सलाह दी। अधिकारियों को आते देख कई बाल मजदूर फरार होने में सफल रहा। बताया जाता है कि अधिकारियों को उक्त ईंट भट्ठा संचालक द्वारा व्यापक पैमाने पर अनियमितता व बाल मजदूरी की शिकायत मिली थी। मौके पर श्रम अधीक्षक, अकबरपुर अंचल अधिकारी रोहित कुमार, अनि राजनन्दन पासवान व पुलिस के जवान मौजूद थे।

उच्च न्यायालय की शरण में जाएंगे निजी विद्यालय के संचालक

नवादा : शनिवार को प्राइवेट स्कूल एण्ड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन नवादा की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रो0 बिजय कुमार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि विगत चार साल का बकाया प्रतिपूर्ति राशि का अविलम्ब भुगतान करे सरकार अन्यथा इसके लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगी।

सत्र 2017-18 का प्रतिपूर्ति राशि नवादा आकर लौट गया,इसमें संलिप्त ट्रैजरी औफिसर एवं डीईओ की अकर्मण्यता की घोर नींदा की गयी।इनकी भूमिका की जाँच की मांग जिलाधिकारी से की गयी। इसके बाद इनपर कार्रवाई की मांग की गयी।

प्रो0 बिजय कुमार ने कहा कि जब प्राइवेट स्कूलों को सरकार से कोई आर्थिक सहयोग मिलता ही नहीं है तो अनावश्यक रूप से प्राइवेट स्कूलों को सरकारी स्कूल बनाने पर क्यों तुली है सरकार।इस विन्दु पर भी एक अन्य जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर करेगा प्राइवेट सकूल।

सर्वसम्मति से माँग की गयीं कि कोरोना काल यानि पिछले तेरह माह से प्राइवेट स्कूलों का बिजली बिल,मकान किराया, बैंक का इएमआई,गाड़ियों का इएमआई,शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन की व्यवस्था करे सरकार। बैठक में धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह,मनोज कुमार मिश्रा, श्रीनिवास, रामानुज प्रसाद,विजय कुमार, मो0शमशेर आलम, मो0आफताव आलम, पंकज कुमार आदि दर्जनों स्कूल संचालक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here