Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

18 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

पिता की ब्रेन हेमरेज, पुत्र की करंट से मौत

– एक सप्ताह पूर्व बहन व भांजा की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत

नवादा : जिले के वारिसलींगज थाना इलाके के कोचगांव गांव के एक परिवार के साथ अजब-गजब की घटना हो रही है। गांव के नरेंद्र सिंह जहां ब्रेन हेमरेज के शिकार हुए वहीं 18 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार की मौत करंट लगने से हो गई। दोनों घटना 17 मार्च बुधवार को हुई। बताया गया कि नरेंद्र सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए वर्द्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने ब्रेन हेमरेज होने की बात कह कर पटना रेफर कर दिया। स्वजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना लेकर चले गए। बेटा सुमन खुद रुपये पैसे का इंतजाम करने के लिए घर आ गया।लेकिन, कुदरत को कुछ और ही मंजूर था।

सुमन के घर के दरवाजे के पास बिजली तार गिरा हुआ था। वह उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीण उसे लेकर वारिसलीगंज पीएचसी पहुंचे, जहां देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, अपसढ़ पंचायत की मुखिया राजकुमार सिंह, समाजसेवी श्रवण सिंह, कोचगांव के पूर्व मुखिया रामरतन सिंह, बीडीओ सत्य नारायण पंडित पीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सभी ने रोते-बिलखते परिजनों को सांत्वना दिया।

एक सप्ताह पूर्व बहन व भांजा की दिल्ली में हुई मौत:-

कोचगांव के लोग बताते हैं कि हंसता खेलता परिवार चंद दिनों में ही तबाह हो गया। करंट से मौत के शिकार युवक के परिवार को जानने वालों ने बताया कि सुमन की बड़ी बहन की शादी नरहट थाना क्षेत्र के झिकरुआ गांव में थी। उसके जीजा दिल्ली में किसी कंपनी की नौकरी करते थे।

एक सप्ताह पूर्व सुमन के जीजा, बहन और भांजा एक साथ कहीं जा रहे थे। तभी दिल्ली में ही सड़क दुर्घटना में सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इलाज के दौरान बहन एवं भांजा की मौत हो गई। जीजा अभी भी दिल्ली में जिंदगी-मौत से जद्​दोजहद कर रहे हैं। ग्रामीण मानते हैं कि बेटी-नाती की मौत और दामाद की हालत गंभीर रहने के सदमा से ही नरेंद्र सिंह ब्रेन हेमरेज के शिकार हुए। उपर से एक बेटे को भी खो दिया।

दो सिर वाला बच्चा बना कौतूहल, जन्म के कुछ देर बाद हो गई मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना इलाके के धमनी पंचायत की कुम्हरुआ गांव में 17 मार्च बुधवार को एक महिला ने दो सिर वाले बच्चे को जन्म दी। बच्चा गांव-टोले व इलाके में कौतूहल का विषय बन गया। बच्चे के जन्म होते ही लोग दैवीय रूप मानकर पूजा-अर्चना करने लगे। महिलाएं इसमें आगे दिखी।

सुबह 8 बजे विकास पासवान की पत्नी सोनी देवी ने बच्चे को जन्म दी थी। जिसका सर अजीबोगरीब दिखाई पड़ रहा था। लोग इसे देव स्वरूप मानकर पूजा-अर्चना के साथ पैसे चढ़ाने लगे थे। पास के गांव डुमरकोल, झिरझो, धमनी, गिरगी, डुमरिया, टिल्हा, चपहेल, मोहनरियातरी, शिवनारायण बिगहा के महिला-पुरुष,बच्चे,बूढ़े सब झुंड की शक्ल में पहुंच रहे थे। महिलाएं श्रद्धा भाव से गीत गा रही थी।

हालांकि, बच्चा ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रह सका। जिसके बाद माहौल बोझिल हो गया। परिजनों व ग्रामीणों ने हिंदू रीति रिवाज से नवजात का अंतिम संस्कार कर दिया। डॉक्टरों की मानें तो ऐसे पैदा हुए बच्चे के जीवित बचने और सामान्य जीवन जीने के आसार बहुत कम होते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा तभी होता है जब महिला के गर्भ में पल रहा भ्रूण सही तरीके से विकसित नहीं हो पाता है।

बिहार महिला हैंडबॉल टीम में नवादा के 3 खिलाड़ियों को मिली जगह, खुशबू को कप्तानी

नवादा : उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित 49 वें सीनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में नवादा जिले से 3 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू कुमारी को कैप्टन बनाया गया है।

उनके अलावा सपना कुमारी एवं मधु कुमारी बिहार टीम में शामिल की गई हैं। बिहार टीम नवादा जिले के शशि कुमार के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बरेली रवाना हुई। प्रतियोगिता के पूर्व एक सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी मैरवा सिवान में आयोजित की गई थी। कोच शशि कुमार के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण आयोजित हुआ था।

जिले के तीन खिलाड़ी व एक कोच के चयन पर नवादा जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनुज कुमार, सचिव आरपी साहू, रामविलास प्रसाद, अलखदेव प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद ,श्रवण बरनवाल, वरीय कोच संतोष कुमार वर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कनक कुमार, संजीव कुमार, लक्की, सीनियर खिलाड़ी सोनू कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी श्याम सुंदर कुमार, नीतीश कुमार आदि बधाई दी है साथ ही जीत कर आने की शुभकामनाएं भी दी है। इसी प्रतियोगिता के आधार पर भारतीय टीम का चयन किया जाना है। बता दें नवादा की खिलाड़ी खुशबू कुमारी अबतक 6 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है।

89 कार्टन विदेशी शराब से लदा पिकअप वाहन जब्त, दो गिरफ्तार

– अंडा व मिनरल वाटर के कार्टन मे छिपाकर लाया जा रहा था शराब
– उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान पकड़ा

नवादा : उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर विभाग की टीम द्वारा शराब धंधेबाजों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम गोविदपुर थाना क्षेत्र के बकसोती गांव के वाहन जांच कर रही थी। झारखंड की ओर से आने वाले सभी वाहनों को रोककर तलाशी लिया जा रहा था।

इसी क्रम में झारखंड की ओर से आ रहे पिकअप वाहन संख्या- बीआर 01जीइ-3833 को रोककर तलाशी ली गई तो अंडा व एक्वासाइ विसलरी पानी के कार्टन में विदेशी शराब पाया गया। शराब लाने उपयोग किए जा रहे पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया। साथ ही वाहन पर सवार दो युवक को गिरफ्तार कर लिया।

जांच टीम का नेतृत्व कर रहे एएसआइ विनोद कुमार प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक पिकअप वाहन पर भूसा के बीच अंडा व विसलरी पानी के कार्टन में विदेशी शराब छिपाकर गोविदपुर के रास्ते लाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद गोविदपुर थाना क्षेत्र के बकसोती गांव के समीप दल-बल के साथ वाहन जांच की जा रही थी।

इसी क्रम में पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई तो इंपेरियर ब्लू ब्रांड 375 एमएल का 28 एवं मेकडॉल ब्रांड 375 एमएल का 61 कार्टन में कुल मिलाकर 801 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब लाने में उपयोग किए जा रहे पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया।

वाहन पर सवार चालक पटना जिला अंर्तगत मनेर थाना क्षेत्र के गोरैया गांव निवासी मुकेश कुमार यादव एवं उपचालक पटना जिला के राघोपुर गांव निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया। जांच टीम में उत्पाद जवान विनोद कुमार, राजेश कुमार, सुबोध कुमार समेत सैप जवान शामिल थे।

पंसचिव की हृदयगति रूकने से निधन

नवादा : जिले के कौआकोल प्रखंड में कार्यरत पंसचिव नागेन्द्र कुमार का करीब नौ बजे हृदयगति रूकने से निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही गांव व प्रखंड कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि वे अपने घर पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के दिऔरा गांव में थे। सुबह स्नान कर कौआकोल जाने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक बेहोश होकर गिर पङे।

परिजनों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी। मौत की सूचना पर पहुंचे आवास सहायक शक्ति नाथ वर्मा समेत कई कर्मचारियों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी तथा शव पर पुष्पांजली अर्पित किया। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

जिला बनाने को ले चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान

नवादा: जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल को जिला बनाने को ले सरकार पर दबाव डालने के के लिए स्थानीय निवासियों ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। इस अभियान में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अब तक इस कार्य में अभियान को काफी सफलता मिली है। डेढ़ हजार लोगों ने मांग पत्र पर हस्ताक्षर किया है। ‌

आगामी शनिवार को अनुमंडल भर के लोग इकट्ठा होकर अनुमंडल पदाधिकारी के आगे जिला की मांग को ले विशाल प्रदर्शन करने की लोगों ने योजना तैयार की है और अनुमंडल पदाधिकारी को लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सरकार को प्रेषित करने के वास्ते समर्पित करेंगे।

बता दें बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 1993 में अभ्रक खदानों से भरपूर और वन उत्पादों से भरपूरअति उग्रवाद प्रभावित रजौली को अनुमंडल का दर्जा दिया था अभी बिहार सरकार ने पंचायत को उत्क्रमित कर रजौली को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान किया है इसी प्रोत्साहित होकर लोग अब रजौली को जिला का स्तर देने की मांग उठा रहे हैं।

24 जरूरतमंद लोगों के बीच हुआ चश्मा वितरण

नवादा : स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से जिले के नारदीगंज प्रखंड कोपेश गांव में चश्मा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। मौके पर गांव के 24 जरूरतमंद लोगों के बीच चश्मा उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य प्रशिक्षक रामशरण चौधरी,फार्माशिष्ट मिथिलेश कुमार,दीपक कुमार ने उपस्थित लाभुकों को चश्मा दिया।

कहा गया कि 26 जनवरी के पहले सभी जरूरतमंद लोगों को नेत्र चिकित्सक के माध्यम से आंख का जांच हुआ था, जिसमें पेश गांव के 24 जरूरतमंद व्यक्ति को आंख रोग से ग्रसित पाये गये थे। जांचोपरांत सभी लाभुकों को चश्मा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था। मौके पर पूर्व मुखिया कुमार बिन्दु माधव, सुशीला देवी, रामस्वरूप राम, मंजू देवी, महेन्द्र राजबंशी कलवा देवी, किशोरी राजबंशी, रोशन खातून, सुमो देवी बिनोद विश्वकर्मा को चश्मा उपलब्ध कराया गया।

कचरा उठाव के बारे में दी गयी जानकारी

नवादा : लोहिया स्वच्छता अभियान (भारत सरकार) के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम को ले स्वच्छता बिषय पर बैठक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के ननौरा पंचायत की तिलकचक गांव स्थित पंचायत भवन में किया गया। अध्यक्षता मुखिया किरण वर्मा ने किया।

बैठक में वार्ड सदस्य व स्वच्छता मित्र से पंचायत में चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम की जानकारी ली गयी। ननौरा पंचायत की विभिन्न गांवों में कचरा उठाव किस प्रकार से हो रहा है,और उस कचरा के उठाव में क्या परेशानी हो रही है। मौके पर वार्ड सदस्य व स्वच्छता मित्र ने बताया कचरा को उठाव करने वक्त ड्रेस पहन लिया जाता है,उसके बाद घर घर जाकर कचरा को संग्रह किया जाता है।

केवीके में सात दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समापन, दिया गया प्रमाण पत्र

नवादा : जिले के कौआकोल प्रखण्ड के सोखोदेवरा गांव अवस्थित जेपी आश्रम परिसर में कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के तत्वाधान में 12 मार्च से शुरू हुए वैज्ञानिक विधि से सात दिवसीय मधुमक्खी पालन विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन किया गया।

समापन कार्यक्रम के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्रशिक्षण में हिस्सा लिए 25 किसानों को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कल्पना सिन्हा एवं डॉ० जयवंत कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं को मधुमक्खी पालन से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

वैज्ञानिक कल्पना सिन्हा ने कहा कि मधुमक्खी पालन किसान के लिए खेती के अतिरिक्त आय का एक बेहतरीन साधन हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित किसान वैज्ञानिक ढंग से मधुमक्खी पालन कर अपनी आय का सृजन कर सकते हैं। जो उनके आर्थिक तंगी दूर करने में भी सहायक हो सकती है।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे कृषक महिलाएं,बेरोजगार युवक युवतियां छोटे या बड़े व्यवसाय के रूप में मधुमक्खी पालन को अपनाकर अपनी बेरोजगारी को दूर कर सकते हैं। इस दौरान वैज्ञानिकों ने बताया कि मधुमक्खी पालन बिना खेत का खेती है। जिसमें खेत की आवश्यकता नहीं है। मौके पर कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ० विकास कुमार समेत अन्य कृषि वैज्ञानिक एवं अधिकारी मौजूद थे।

मुंखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के मनमानी के खिलाफ दिया धरना

नवादा : गुरुवार को जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के राजन पंचायत की बैजनाथपुर के पूरे गांव के सैकड़ों लोगों ने मुखिया धारों सिंह उर्फ कुणाल जी के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय का घेराव कर बीड़ीओ को ज्ञापन सौंपा। बताया जाता है कि वगैर सूचना के ही बिजली काटे जाने पर गुस्साए ग्रामीणों ने सिरदला प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कार्यालय का घेराव करते हुए विभागीय अधिकारियों पर उपभोक्ताओं को परेशान करने का आरोप प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर से लगाया।

ग्रामीणों ने बताया कि जल्द विद्युतापूर्ति बहाल नहीं हुई तो विभाग के विरूद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बताया कि बीते एक सप्ताह पूर्व छह विभागीय अधिकारियों ने पूरे गांव की बिजली अचानक काट दी। इस बाबत ग्रामीणों को पूर्व में कोई नोटिस तक नहीं किया गया। विद्युतापूर्ति बहाल करने की गुहार अफसरों के सामने लगाने के बावजूद भी सुनवाई नहीं होने पर रोष जताया। प्रखंड का घेराव करते हुए जल्द विद्युतापूर्ति बहाल कराए जाने की मांग की।

उधर, सिरदला कनीय अभियंता ने बताया कि गांव में 70 फिसदी से अधिक उपभोक्ताओं पर विद्युत आपूर्ति बिल विभाग का बकाया है। लगातार बकाया अदायगी के मीटर रीडिंग किया गया लेकिन उपभोक्ताओं ने बिल सुधार को लेकर न तो शिविर में पहुंचा और न ही बकाया बिल का भुक्तान किया। जे ई ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई। उन्होंने ग्रामीणों को जल्द गांव में कैंप लगवाते हुए वसूली किए जाने का आश्वासन दिया। वसूली पर्याप्त होने की स्थिति में गांव की बिजली जोड़े जाने की बात कही।

जैसलमेर की पुलिस ने सिरदला के हेमराज कुरहा में किया सघन छापामारी

– ए टी एम से हेराफेरी मामले में सिरदला पहुंची है राजस्थान जैसलमेर पुलिस

नवादा : गुरुवार को राजस्थान के जैसलमेर पुलिस ने सिरदला थाना क्षेत्र के हेमराज कुरहा गांव में सघन छापामारी किया। इस दौरान सिरदला थाना की पुलिस के सहयोग से हेमराज कुरहा निवासी दो युवक की गिरफ्तारी के लिए गांव समेत आसपास में तलासी अभियान चलाया है।

जैसलमेर थाना के एस आई कुशाघ चन्द्र ने दो अन्य अधिकारी के साथ सिरदला थाना पहुंचकर सिरदला थाना के एस आई जितेंद्र कुमार डी ए पी महिला- पुरुष बल एवम् सैफ जवान के साथ गांव के दो युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान पुलिस को यू ही खाली हाथ लौटना पड़ा।

बताया जाता है कि जसलमेर शहर में सिरदला के हेमराज कुरहा गांव निवासी दो युवकों ने अलग अलग जगहों पर ए टी एम् से हेराफेरी कर कई खाता धारकों के खाता से लाखो रुपए की निकासी कर फरार चल रहा है। इस मामले में राजस्थान जसल मेर थाना में कांड संख्या 42/018, समेत चार मामले में दोनों युवक फ़ारार है।

एस अाई के अनुसार मोबाइल लोकेशन के अनुसार युवक सिरदला थाना क्षेत्र के किसी गांव में रह रहा है। ए टी एम चोर का सरगना इस समय दूसरे राज्य में धूम मचा कर लोगो की गाढ़ी कमाई पर हाथ फेर रहे हैं। टीम गठित कर पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाए जाने के बावजूद भी ए टी एम् चोर पकड़ में नहीं आ रहा है।

सिरदला थाना के पश्चमी सीमा पर कई गांव के कुछ युवक है जो ए टी एम् रुपया चोरी करने का मास्टर माइंड बनाकर दूसरे राज्य में जाकर खाता धारक के साथ साथ पुलिस का भी नींद हराम कर रखा है। छापेमारी आरोपी ए टी एम चोर का सुराग नहीं मिलने के बाद जैसलमेर राजस्थान की पुलिस बैरंग लौट गई। एक माह पूर्व भी उत्तर प्रदेश की पुलिस पहुंची थी। वहीं एक वर्ष पूर्व पंजाब कि पुलिस सिरदला पहुंची थी। लेकिन आरोपी को पकड़ने के सफलता नहीं मिली थी।