Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

दहेज़ दरिंदों ने की युवती की हत्या, शव बरामद

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र में दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या कर दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेजा है।

बताया जाता है कि लोभी ससुरालवालों के द्वारा विवाहिता को पैसे के लिए प्रताड़ित किया जाता था, पैसों की मांग पूरी नहीं होने पर महिला की हत्या कर दी। मामले में महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। मामला नरहट थाना के विकासपुर गांव की बतायी गई है। मृतका के पिता आमोद यादव ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार से हिंदू रीति रिवाज के साथ पुत्री की शादी की थी। लेकिन दहेज दरिंदों ने हमारी बेटी की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि हमारी बेटी को सब परिवार मिलकर प्रताड़ित करते थे। दहेज के रूप में रुपया हरदम मांगा करता थे।नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी जाती थी। आज मेरी बेटी की हत्या कर दी गई। पुलिस को जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में ले पूछताछ के लिए एक को हिरासत में लिया है । हत्या की घटना सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है।