आरा में अपराधियों ने व्यवसायी पुत्र को मारी गोली
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय के नवादा थानान्तर्गत स्टेशन रोड जैन कॉलेज के समीप गुरुवार को हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यवसायी पुत्र को गोली मार घायल कर दिया। घायल को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है| जख्मी युवक जैन कॉलेज निवासी ओम प्रकाश सिंह का 27 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार है। उसके पिता डेयरी व्यवसाय से जुडे हैं।
जख्मी के चाचा पंकज कुमार ने बताया कि वह आज सुबह वह अपने घर से पूजा करके पैदल ही जैन कॉलेज की ओर जा रहा था तभी बाइक सवार दो की संख्या में रहें हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली मार दी| जख्मी का किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है। हालांकि घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत निजी अस्पताल पहुंचे और जख्मी के परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
सरस्वती पूजा के विवाद में युवक को मारी गोली
आरा : नवादा थानान्तर्गत रामनगर में पूर्व के विवाद को लेकर 25 वर्षीय युवक को बुधवार की देर शाम गोली मार दी गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया| उसे एक एक से अधिक स्थानों पर छर्रा लगा है। बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा के दौरान विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है| घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंच गई है।
रामनगर निवासी जख्मी उत्तम राय को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया ।जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया हालांकि परिजन उसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में करा रहे हैं। जख्मी उत्तम राय रामनगर चंदवा निवासी राजेश राय का बेटा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मूल रूप से सहार थाना क्षेत्र के छोटकी खंड़ाव गांव निवासी है। वह फिलवक्त नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले में अपने मकान में रहता है।
जख्मी ने बताया कि बीती 16 फरवरी को सरस्वती पूजा के दिन मोहल्ले में ही दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें वह बीच-बचाव करने गया था। जिसको लेकर उसी दिन से दूसरे पक्ष के कुछ युवकों से विवाद चला आ रहा था। आज शाम जब वह मोहल्ले से ही क्रिकेट खेल कर वापस घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में एक अपाची बाइक पर सवार तीन की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाशों ने उसे घेर लिया गया और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई।
सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.आशुतोष कुमार ने बताया कि जख्मी युवक को दो गोली लगी है। हालांकि उसकी स्थिति अभी ठीक है। उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
युवक को मारी गोली
आरा : भोजपुर के मुफस्सिल थानान्तर्गत जमीरा गांव के समीप बुधवार की देर रात तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी। जबकि उसका दोस्त बाल-बाल बच गया। अपराधी नैनो कार पर सवार थे। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है। हालांकि परिजन उसका इलाज शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में ही करा रहे है। हालांकि घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
जख्मी शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बेगमपुर मोहल्ला निवासी स्व.जोगी साह का 23 वर्षीय पुत्र गोलू साह है। उसका बेगमपुर मोहल्ले में डीजे की दुकान है एवं शादी-विवाह समारोह में वह डीजे का संचालन करता है। जख्मी के अनुसार उसने जमीरा गांव में कपड़े का दुकान लिया है और वह बुधवार की रात वह अपने दोस्त रोहित कुमार के साथ चाय पीने के लिए चांदी बाजार जा रहा था।
इसी बीच जमीरा गांव के समीप कार पर सवार तीन की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने पहले उसे बाइक रोकने को कहा। जब वह बाइक रोके बिना आगे बढ़ गया तभी अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान उसे गोली लग गई। जिससे वह जख्मी हो गया।
चिकित्सक ने बताया कि जख्मी का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गयी है। उसकी हालत ठीक है। उसे दो-तीन दिन तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। मुफ्फसिल पुलिस का कहना है कि जख्मी द्वारा गोली लगने की सूचना थाना को नहीं दी गई है। इससे मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है। वैसे पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।
उत्पाद विभाग ने शराब के साथ दो धंधेबाजों किया गिरफ्तार
आरा : उत्पाद विभाग ने गुप्त सुचना के आधार पर खवासपुर ओपी क्षेत्र के यात्री शेड के समीप छापेमारी कर सैकड़ो बोतल विदेशी शराब बरामद करने के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता हैं कि धंधेबाजों के पास से पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी उत्तरप्रदेश राज्य के बलिया जनपथ अंतर्गत डोकटी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी पवन साह एवं ओमप्रकाश साह है।
उत्पाद विभाग ने धंधेबाज से 180 एमएल एवं 750 एमएल का कुल 86 बोतल विदेश शराब बरामद करने के बाद जेल भेज दिया है। इस छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर शकील अहमद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बरामद शराब कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पिपरपांती गांव में डिलिवरी होनी थी।
डायन बताकर महिला के साथ मारपीट
आरा : भोजपुर के बड़हरा थानान्तर्गत नेकनाम टोला में सास, ससुर और गोतनी ने अपनी बहू को डायन बताकर पहले पिटाई की फिर उसके शरीर पर किरासन तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की लेकिन महिला किसी तरह अपने तीन माह के बच्चे के साथ ससुराल से भागने में सफल हुई।
महिला भाग कर सीधे एसपी हरकिशोर राय से मिलने के लिए एसपी कार्यालय पहुंची। लेकिन चार घंटे तक इंतजार करने के बाद भी एसपी अपने कार्यालय नहीं आए। तो महिला अपनी बहन के घर चली गई. पुलिस की लापरवाही के कारण महिला का हौसला कमजोर हो गया।
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी 2013 में हुई थी। उसका पति मजदूरी करता है। मंगलवार को मेरे ससुरालवाले मुझे डायन बताकर लाठी डंडे से पहले पीटा, उसके बाद सास, ससुर, गोतनी ने मेरे शरीर पर किरासन तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की लेकिन किसी तरह से वहां से जान बचाकर भाग निकली और एसपी ‘साहेब’ के पास पहुंची। एसपी साहब नहीं थे, तीन बजे से 8 बजे तक इंतजार करती रही लेकिन साहब नहीं आएं।
आरा स्टेशन पर कोरोना जांच शुरू
आरा : कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनज़र होली में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की जांच के लिए भोजपुर जिला प्रशासन ने सघन अभियान चलाया है| इसके लिए आरा स्टेशन पर जांच की व्यवस्था की गयी है. प्रशासन पंचायत प्रतिनिधियों की भी मदद लेगा। देश के अन्य प्रदेशों में संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की आरा रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की फिर से शुरू की गयी है।
भोजपुर सहित पूरे बिहार में होली पर दूसरे राज्यों से लोग अपने घरों को लौटते हैं. इस देखते हुए आरा स्टेशन पर ही यात्रियों के लिए कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देश पर आरा रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग में है।
उन्होंने कई दिशा-निर्देश और सुझाव दिए हैं। आरा रेलवे स्टेशन पर टीम गठित कर बुधवार से महाराष्ट्र एवं केरल राज्य से आने वाले यात्रियों की दैनिक सूची रेलवे विभाग के पदाधिकारियों से प्राप्त करने को कहा गया है. जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर यात्रियों को घर जाने की छूट मिल सकती है। इस बाबत सदर अनुमंडल पदाधिकारी और आवश्यकतानुसार दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिकित्सा अधिकारी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि बाहर से आने वाले यात्रियों की पहचान के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए।
राजीव एन० अग्रवल की रिपोर्ट