Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

16 अप्रैल : आरा की मुख्य खबरें

आरा में बढ़ते अपराध से लघु व्यवसायी संघ ने एसपी से रोक लगाने की मांग

आरा : शहर में अपराध की बढ़ रही घटनाओं पर लघु व्यवसायिक संघ ने रोक लगाने लगाने को लेकर भोजपुर एसपी को स्मार पत्र दिया है। शहर में व्यवसायियों से लूटपाट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग भी की गयी है। साथ ही सुरक्षा के लिये व्यवसायियों को हथियार और बस स्‌टैंड के पास पुलिस पिकेट बनाने की मांग की गयी|

पत्र में कहा गया है कि पांच अप्रैल को बस स्टैंड के पास स्थित लक्ष्‌मी जेनरल स्टोर से हथियार के बल पर लूटपाट की गयी थी। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। फुटेज में दोनों अपराधियों के चेहरे साफ दिख रहे हैं। इस संबंध में नवादा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है। बावजूद इसके अब तक पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

इसके अलावे पत्र में पिछले दिनों पूर्वी गुमटी के पास दो दुकानों में लूटपाट की घटना का भी उल्लेख किया गया है। लघु व्यवसायिक संघ ने कहा कि लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से भय का माहौल बन गया है। बता दें कि शहर सहित जिले में अक्सर व्यवसायियों को निशाना बनाया जाता रहा है। कुछ माह पहले शाहपुर में एक जेवर व्यवसायी को गोली मार दस लाख के गहने लूट लिये गये थे। उस मामले में भी पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं।

घुड़दौड़ प्रतियोगिता में भीड़ लगाने पर प्रशासन की कार्रवाई

आरा : कोरोना गाइडलाइन्स के बावजूद घुडदौड़ प्रतियोगिता करवाने को लेकर आयोजकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है| सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर बडहरा के बीडीओ एवं सीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई है| बिगत 14 अप्रैल को बड़हरा थाना ने गश्ती के दौरान पाया गया कि बबुरा बाजार के ग्राम एकौना हाई स्कूल मैदान में घुड़दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उसमें काफी भीड़ भार इकट्ठा की गई थी।

वर्तमान में कोरोना गाइडलाइन के तहत किसी भी इलाके में भीड़ भाड़ की स्थिति की सख्त मनाही है। सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक है। नियमों का उल्लंघन करने वाले आयोजक जिन्होंने 150 से 200 की संख्या में दर्शकों की भीड़ इकट्ठा कर नियमों का उल्लंघन किया था, उनपर बडहरा के बीडीओ एवं सीओ बड़हरा के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर के निर्देश पर एफआईआर दर्ज किया गया एवं कार्यक्रम को बन्द कराया गया।

आयोजकों पर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। जिन पर कार्रवाई की गई उनके नाम है- राधेश्याम सिंह, रंजन सिंह, मुरारी सिंह, मदन सिंह, वीर बहादुर सिंह, अजय सिंह, रामायण सिंह, बादशाह सिंह, गोपाली पाठक। इन सभी ने सरकारी आदेश का उल्लंघन किया था एवं कोरोना महामारी फैलाने जैसी गतिविधि की जा रही थी। इन सभी पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन भोजपुर ने आम जनों को पुनः संदेश दिया कि कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर किसी भी व्यक्ति के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। साथ ही सब से अपील की कि यथासंभव अपने अपने घरों में कार्यों का निष्पादन करें एवं भीड़ भाड़ इकट्ठा करने से बचें, अन्यथा प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।

राजीब एन० अग्रवाल की रिपोर्ट