भटकते मिले तीन बच्चों को चाइल्डलाइन ने उनके परिजनों को सौंपा
नवादा : नगर में रविवार की शाम पुलिस को गशती के दौरान तीन छोटे बच्चे मिले। उसके उपरांत नगर थाना में तीनों बच्चों का सनहा दर्ज कर नगर थानाध्यक्ष के द्वारा इसकी सूचना चाइल्डलाइन को दिया गया। सूचना मिलते ही चाइल्डलाइन के समन्वयक राजकुमार के द्वारा एक टीम गठित किया गया।
थाना पहुंचकर तीनों बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर तीनों बच्चों को जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के आदेश पर नवादा दत्तक ग्रहण में आश्रय दिया गया।चाइल्डलाइन के गोपाल कुमार की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से तीनों बच्चों के तस्वीर को वायरल किया गया। परिणाम स्वरूप दो दिन बाद यानी मंगलवार को उनके माता-पिता को खोज निकाला गया जो अपने तीनों छोटे बच्चों के लिए दरबदर भटक रहे थे।
चाइल्डलाइन की ओर से लिखित आवेदन देकर बाल कल्याण समिति के समक्ष तीनों बच्चों को प्रस्तुत किया गया।उसके उपरांत बच्चों एवं उनके माता-पिता से पूछताछ कर एवं कागजी प्रक्रिया करते हुए बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार तीनों बच्चों को सकुशल उनके माता-पिता को सौंपा गया। मौके पर चाइल्डलाइन के परामर्शी आर्यन मोहन एवं टीम सदस्य गोपाल कुमार मौजूद थे।
समाजसेवी मनीष ने जन्मदिन पर किया रक्तदान
नवादा : नगर के न्यू एरिया मोहल्ला के समाजसेवी मनीष कुमार सिन्हा ने अपने जन्मदिन पर रक्त दान किया। सदर अस्पताल मेंं उन्होंने रक्तदान करने के दौरान कहा मानव सेवा के लिए इस काम से आत्मिक संतुष्टि मिलती है। पिछले पांच साल से वे अपने जन्मदिन पर रक्त दान कर सेलीब्रेट करते रहे हैं।
मनीष कहते हैं कि हमारा प्रयास होता है कि रक्त के अभाव में किसी की मृत्यु ना हो। अब तक 300 लोगों को रक्तदान करवा चुका हूं। अपना जन्मदिन मानव सेवा के रूप में मनाता रहा हूं। मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। सभी लोग जरूरत पड़ने पर मानव सेवा में रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान करने से शरीर कमजोर होता है, ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने अपने जन्मदिन पर एक यूनिट रक्तदान किया। आमजनों से भी मानव सेवा के नाम पर रक्तदान करने की अपील की।
अखाड़े में उतरने को भाजपा तैयार, कार्यकर्ताओं को हरी झंडी
नवादा : जिला भाजपा पंचायत चुनाव के अखाड़े में कूदने को तैयार है। रोह प्रखंड के मां चामुंडा मंदिर प्रांगण रूपौ में जिला कार्यसमिति की बैठक में इस आशय का ऐलान मंच से हुआ। प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी, जिला प्रभारी अनिल स्वामी की मौजूदगी में आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती से लेकर पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी पर चर्चा हुई।
वरीय नेताओं ने पंचायत चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने काे कहा। संगठन से जुड़े प्रत्याशियों को मदद करने को कहा गया। खासकर जिला परिषद की सभी 25 सीटों के लिए मंडल स्तर पर बैठक कर उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने को कहा गया। जिला प्रभारी अनिल स्वामी ने कहा कि जिला परिषद के सभी सीटों को जीतना अनिवार्य है।
बैठक में जिला परिषद लड़ने को इच्छुक कार्यकर्ताओं को आवेदन जमा करना होगा। ताकि प्रदेश स्तर के नेताओं द्वारा उम्मीदवारों का चयन कर उनकी उम्मीदवारी का अनुमोदन किया जा सके। बैठक में प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा ने बैठक में महिलाओं की कम भागीदारी पर चिंता जताई। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा कि बूथ स्तर के कमेटी का गठन जुलाई माह तक आवश्यक रूप से कर लिया जाए।
इसके साथ ही 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस व 14 अप्रैल को भीमराव अबेडकर की जयंती समरसता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, प्रो. विजय कुमार सिन्हा, नालंदा प्रभारी नवीन केशरी, पार्टी नेता अनिल मेहता, विजय यादव, पूर्व मुखिया अजय पासवान, पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार, उपेन्द्र चंद्रवंशी, विकास कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
बैठक का संचालन नरेश वर्मा ने किया। बैठक में पूरी तरह पंचायत चुनाव का मुद्दा छाया रहा। उपस्थित वक्ताओं ने जिले के सभी 25 जिला परिषद की सीटें जीतने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर देने को कहा गया।
होलिका दहन 28 को संध्या 6.37 से 8.56 तक, त्योहार की तैयारी में जुट गए बच्चे
नवादा : होली खुशियों और उमंगों का त्योहार है। होली के आते ही चारों तरफ खुशियों का माहौल बिखर जाता है। ये पर्व आपसी गिले-शिकवे भुलाकर गले लगने का त्योहार है। हिंदू धर्म के अनुसार होली का पर्व दो दिनों तक मनाया जाता है। प्रथम दिन होलिका का दहन किया जाता है। लेकिन नवादा में होली का त्योहार तीन दिनों तक मनाया जाता है। चैत शुक्ल द्वितीया को बूढवा मंगल के साथ होली की विदाई दी जाती है।
हिंदू पंचाग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है। ये त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इसके अगले दिन रंगों का त्योहार होली मनाया जाता है। चारों तरफ अबीर गुलाल की छटा बिखरी नजर आती है। गांव से लेकर शहरों तक लोग एक दूसरे को रंग लगाकर जमकर मस्ती करते हैं। इस साल होलिका दहन 28 मार्च को और होली 29 मार्च को है। वहीं पंचांग के मुताबिक होली से आठ दिन पहले होलाष्टक शुरू हो जाता है। इस साल होलाष्टक 21 मार्च से शुरू होगा।
होलाष्टक में नहीं किए जाते मांगलिक कार्य :-
होलाष्टक 21 मार्च से आरंभ होगा और 28 मार्च को होलिका दहन पर इसका समापन होगा। मान्यता है कि होलाष्टक में आठ दिनों तक शादी विवाह जैसे मांगलिक और शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त :-
पंचांग के अनुसार होलिका दहन 28 मार्च रविवार के दिन पूर्णिमा की तिथि में किया जाएगा। इस वर्ष होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम को 6 बजकर 37 मिनट से शुरू होकर रात के 08 बजकर 56 मिनट तक रहेगा। होलिका दहन के अगले ही दिन रंगों का यह त्योहार मनाया जाता है। अब आप सोचेंगे कि रंग होली में कैसे आया। दरअसल माना जाता है कि भगवान कृष्ण रंगों से होली मनाते थे, इसलिए होली का त्योहार रंगों के रूप में लोकप्रिय हु। वे वृंदावन और गोकुल में अपने साथियों के साथ होली मनाते थे।
रंगों का त्योहार होली 29 को :-
पंचांग के अनुसार इस वर्ष होली का पर्व 29 मार्च 2021 सोमवार को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाएगा। होली के पर्व पर ध्रुव योग का निर्माण हो रहा है। पंचांग के अनुसार इस दिन चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान रहेगा। ग्रहों की बात करें तो मकर राशि में शनि और गुरू विराजमान रहेंगे। शुक्र और सूर्य मीन राशि में रहेंगे।
वहीं मंगल और राहु वृषभ राशि, बुध कुंभ राशि और मोक्ष के कारण केतु वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे। इस त्योहार का संबंध फसल पकने से भी है। होली वसंत का त्यौहार है और इसके आने पर सर्दियां खत्म होती हैं। कुछ हिस्सों में इस त्यौहार का संबंध वसंत की फसल पकने से भी है। किसान अच्छी फसल पैदा होने की खुशी में होली मनाते हैं। होली को ‘वसंत महोत्सव’ या ‘काम महोत्सव’ भी कहते हैं।
नवादा में निगरानी टीम पर हमला, घूस लेते धरे गए राजस्व कर्मचारी को भगाया
– निगरानी टीम पर राजस्व कर्मी ने लगाया जोर-जर्बदस्ती और मारपीट का आरोप
नवादा : नगर में एक बड़ी घटना हुई। जहां घूस लेते पकड़े गए राजस्व कर्मचारी को उसके लोगों ने निगरानी के कब्जे से मुक्त करा लिया। इस दौरान निगरानी टीम पर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर से हमला भी किया गया। घटना 16 मार्च मंगलवार की देर शाम नवादा नगर के नवीनगर मोहल्ले में हुई। इस बावत नगर थाना में निगरानी के डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच शुरू की है।
डीएसपी श्रीसर्वेश ने बताया कि रोह अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक दिलीप रजक के विरूद्ध निगरानी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। 10 मार्च को रोह थाना के कोशी गांव के शंभु कुमार की शिकायत थी कि दाखिल-खारिज के लिए राजस्व कर्मी द्वारा 10 हजार रुपये घूस की मांग की जा रही है।
निगरानी द्वारा शिकायत का सत्यापन सब इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह द्वारा 12 मार्च को कराया गया। जिसमें मामला सत्य पाए जाने के बाद प्राथमिकी 14-21 दर्ज किया गया। मंगलवार को निगरानी टीम डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए नवादा पहुंची थी। राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। टीम पहले रोह पहुंची। जहां पता चला की राजस्व कर्मी नवादा समाहरणालय में मीटिंग में हैं।
शिकायतकर्ता ने जब संपर्क किया तो उसे नवादा बुलाया गया। समाहरणालय में मुलाकात के बाद शिकायतकर्ता को शाम में नवादा के नवीनगर स्थित आवास पर रुपये लेकर बुलाया। शिकायतकर्ता शाम करीब 6:30 बजे ज्योंही रुपये दिया निगरानी की टीम ने घेरे में ले लिया। इस दौरान उनके परिजनों व कुछ लोगों ने चोर-चोर का हल्ला कर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हमला कर वहां से भगा ले गए।
पत्नी, बेटा-बेटी के खिलाफ केस दर्ज :-
-घटना के बावत नगर थाने में राजस्व कर्मचारी, उनकी पत्नी सराेज देवी, बच्चों प्रिंस कुमार, अमित कुमार, अभिषेक कुमार व पुत्री आदि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। निगरानी डीएसपी ने कहा कि घटना की वीडियाेग्राफी बनाई गई है। घूसखोरी मामले में आगे भी विधिसम्मत कार्रवाई जारी रहेगी।
निगरानी टीम पर राजस्व कर्मी का बड़ा आरोप :-
इस घटना के बाद जब मीडियाकर्मी राजस्व कर्मी के आवास पर पहुंचे तो वे वहीं मिले। उन्होंने कहा कि अचानक दो लोग अंदर आए और मारपीट करते हुए घसीटकर बाहर ले जाने लगे। आरोपित राजस्व कर्मचारी के स्वजनों का कहना है कि निगरानी टीम जोर-जर्बदस्ती कर रही थी। उनका करतूत घर के सीसीटीवी में कैद है। बहरहाल जांच में ही सबकुछ सामने आ पाएगा।
बदनाम रहा है रोह अंचल :-
सरकारी कर्मियों के खिलाफ निगरानी में शिकायत और ट्रैपिंग कराने के मामले में रोह प्रखंड व अंचल काफी बदनाम रहा है। कहा जाता है कुछ पेशेवर किस्म के लोगों का काम ही निगरानी का धौंस दिखाकर सरकारी कर्मियों का भयादोहन करना हो गया है। दिलीप रजक के पूर्व भी कई कर्मचारी फंस चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि एक खास किस्म का भू माफिया इस खेल में सक्रिय है।
दो पुत्री की मां सोनी ने की पति ने की हत्या
– हत्या को दिया आत्महत्या का रूप
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के दुधैली गांव में करीब ग्यारह बजे दिन में दो पुत्री की मां सोनी देवी की पति ने पङोसी के साथ बंद कमरे में फांसी लगा हत्या कर दी। पुलिस को बरगलाने के लिए शव पंखे से लटका आत्महत्या का रूप दे दिया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव मृतका के परिजनों को सौंपा है।
बताया जाता है कि स्व बाल्मीकि सिंह के एकमात्र पुत्र लाली कुमार की शादी शेखपुरा जिला बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के करकी गांव में अनिल कुमार की पुत्री सोनी देवी से हुई थी। इस क्रम में सोनी ने दो पुत्री को जन्म दिया। बुधवार की करीब दस बजे जब दोनों पुत्री पढने के लिए विद्यालय चली गयी तो पति ने पङोसी के सहयोग से कमरे में बंद कर गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे के सहारे गले में फांसी का फंदा लगा लटका घर छोङ फरार हो गया। करीब साढे ग्यारह बजे लोगों ने घर में न पा खोजबीन आरंभ की तो कमरे में फांसी पर झूलता पा दंग रह गये। तत्काल ग्रामीणों ने सूचना प्रभारी थानाध्यक्ष को दी। सूचना के आलोक में पहुंचे अनि राजू कुमार व अनि अजय कुमार ने शव को बरामद कर सूचना मृतका के परिजनों दी।
थानाध्यक्ष मो सहरोज ने बताया कि मृतक के भाई कुश कुमार के आवेदन केआलोक में पति समेत पङोसी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। हत्या का कारण लगातार दो पुत्री पैदा करना बताया गया है। सभी आरोपी घर छोङ फरार हो गया । पुलिस मामले की जांच आरंभ की है।
उपविकास आयुक्त ने किया विकास कार्यों की समीक्षा, दिया निर्देश
नवादा : बुधवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला की सभी विभागों के द्वारा कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। आकांक्षी जिला के तहत् निति आयोग की सभी 81 बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी, जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढ़ांचे, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास क्षेत्र सम्मिलित थे।
उप विकास आयुक्त के द्वारा डीपीओ आईसीडीएस एवं सभी प्रखंड के सीडीपीओ को यह निर्देशित किया गया कि जिले में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यां एवं विभाग के द्वारा चलाये गए सभी कार्यक्रम में गुणवत्ता लाने के लिए तत्परता दिखाएं साथ ही ये कोशिश करें कि कार्यक्रम का पूर्ण लाभ लाभार्थियों तक पहुंचे।
कृषि के अन्तर्गत उनके द्वारा यह निर्देशित किया गया कि पूरे जिले में लघु सिंचाई को युद्ध स्तर पर प्रचार-प्रसार करें साथ ही उसे कार्यान्वित भी किया जाय। मेसकौर ब्लॉक को विशेष रूप से केन्द्रित करते हुए उन्होंने कहा कि वहां पर लघु सिंचाई की आवश्यकता अधिक है, जिसे विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अन्तर्गत सप्ताहवार लक्ष्य निर्धारित कर अपनी पुरी क्षमता को ध्यान में रखते हुए मृदा स्वास्थ्य कार्ड का क्रियान्वयन किया जाय।
वित्तीय समावेशन अन्तर्गत एलडीएम, नवादा को यह निर्देशित किया गया कि मुद्रा लोन, जीवन ज्याति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं जन धन योजनाओं को ध्यान में रखते हुए कैम्प का आयोजन कर उसका प्रचार-प्रसार किया जाय। ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस योजना के अन्तर्गत लाया जा सके।
बैठक में सिविल सर्जन नवादा डॉ0 विमल प्रसाद, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि रंजन, वरीय उपसमाहर्त्ता सुजीत कुमार, राजीव रंजन, संतोष कुमार, जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीएम शिक्षा जमाल मुस्तफा, निति आयोग के अमीर, शैलेश कुमार तथा सभी सीडीपीओ आदि उपस्थित थे।
बच्चों के बीच उपहार का किया गया वितरण
नवादा : प्रवेशोत्सव विशे नामाकंन अभियान के तहत नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों मे अनामांकित छात्र व छात्राओं का नामाकंन करने की प्रक्रिया जारी हैं। इसी कड़ी में बुधवार को बीईओ महेश्वर रविदास,लेखापाल,सुधीर कुमार,वरीय साधनसेवी अशोक कुमार,सुबोध कुमार,साधनसेवी आंनद कुमार ने नारदीगंज प्रखंड के कई विधालयों में प्रवेशोत्स्व विशेष नामाकंन अभियान का अनुश्रवण किया।
उन्होंने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हंडिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनियावां,मध्य विद्यालय पंडपा समेत अन्य विद्यालयों में नामाकंन का जायजा लिया। इस दौरान बच्चों के बीच उपहार देकर पढ़ने के लिए हौसला को बढ़ाया। बीईओ ने कहा अगामी 20 मार्च तक नामाकंन होगा, लक्ष्य के अनुरूप विद्यालय में अनामांकित बच्चों का नामाकंन कराने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा हंडिया विधालय में 43,पंडपा विधालय में 24,धनियावां विधालय में 42 छात्रों का नामाकंन हुआ है। जिसमे पंडपा में सुमन कुमार,अंकित कुमार, मोहित कुमार, धनियांवा में सत्यम कुमार,सोहिल,संतोष,अमन,सोनाली हंडिया में सुरज कुमार समेत अन्य बच्चों को उपहार दिया गया। मौके पर विधालय हंडिया विधालय के प्राचार्य मनोज कुमार झा, अखिलेश कुमार, पंडपा विधालय के प्राचार्य विपिन कुमार विमल, शिक्षक मोकामी लाल, धनियावां के प्राचार्य संजय कुमार, विशालचंद्र समेत अन्य शिक्षक व छात्र मौजूद थे।
13 जरूरतमंद लोगों को मिला चश्मा
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से बुधवार को सीतारामपुर गांव में चश्मा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर सीतारामपुर व राजीवनगर गांव के 13 जरूरतमंद लोगों के बीच चश्मा उपलब्ध कराया गया। डा0 इन्द्रदेव प्रसाद,डा0 नीरजा भारती,एएनएम रिंकी कुमारी,भंडारपाल,नागेन्द्र कुमार,फार्माशिष्ट मिथिलेश कुमार ने उपस्थित लाभुको को चश्मा दिया गया।
कहा गया कि 26 जनवरी के पहले सभी जरूरतमंद लोगों को नेत्र चिकित्सक के माध्यम से आंख का जांच हुआ था,जिसमें सीतारामपुर व राजीवनगर गांव के 13 व्यक्ति को आंख रोग से ग्रसित पाये गये थे।जांचोपरांत सभी लाभुकों को चश्मा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था। मौके पर विकास मित्र वालचंद कुमार सदा, लाभुक वसंती देवी, छोटन मांझी, प्रेमण माझी, बंगाली मांझी, लालती देवी, रविचंद मांझी समेत अन्य मौजूद थे।
खेल बढाता है आपसी सौहार्द : -संजय पाण्डेय
– 07 विकेट से हरा पूर्वी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला विजेता बना पचम्बा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय के धुरगांव खेल मैदान में आयोजित रजौली पूर्वी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को एसडीओ संजय कुमार पांडेय ने किया। समाजसेवी संजय कुमार यादव द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का पहला मैच धुरगांव व पचम्बा के बीच खेला गया जिसमें 07 विकेट से हराकर पचम्बा पहला विजेता बना।
धुरगावं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 16 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाया। धुरगांव के तरफ से कप्तान राणा रंजीत ने सर्वाधिक 26 रन बनाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पचम्बा की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर टूर्नामेंट का विजेता ।बेहतरीन खेल के लिए मो कैफ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।वही पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल के लिए मो अरबाज को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।उदयीमान क्रिकेटर का खिताब राहुल कुमार को दिया गया।
जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती ने विजेता टीम के कप्तान को कप व रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने चेक प्रदान किया। मौके पर संजय यादव,मुसाफिर चौधरी,विनय सिंह,नीरज सिंह,मो सफिररूदीन,शकील खान,केदार यादव सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे।
उद्घाटन के मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि खेल से आपसी सौहार्द बढ़ता है एवं युवाओ में सही या गलत की पहचान व धैर्य रखने की कला को सिखाता है।जिससे युवाओ में स्वस्थ्य मन का उपचार होता है।वही आयोजक संजय यादव ने कहा कि पूर्वी कप क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ युवाओ में जोश भरना है और आनेवाले दिनों में रजौली से भी एक ईशान किशन व महेंद्र सिंह धोनी पैदा करना है।