निजीकरण के विरोध में बैंक हड़ताल का व्यापक असर
आरा : बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर भोजपुर जिले में काफी देखने को मिल रहा है। बैंक हड़ताल की वजह से पैसे निकालने के लिए लोगों को भटकते हुए देखा जा रहा है। बैंकों की हड़ताल में जहां बैंकों में ताले बंदी है। वही एटीएम में भी ताले बंद कर दिया गया है। बैंक कर्मियों ने बताया कि निजीकरण की वजह से इसका काफी बुरा प्रभाव बैंक कर्मियों पर पडेगा|
बैंक कर्मियों ने आज पीएनबी रीगल कार्यालय के नीचे दिया गया। भाकपा माले बैंक यूनियन के इस हड़ताल के समर्थन में पूरे देश में हिस्सा लिया । आरा में बैंक कर्मियों के धरना में शामिल भाकपा माले के नगर सचिव दिलराज प्रीतम अमित कुमार गुप्ता, अधिवक्ता नेता प्रतिपक्ष, आरा नगर निगम, भाकपा माले व राजनाथ राम शामिल हुए| भाकपा माले ने कयामुद्दीन के नेतृत्व में एक जुलुस भी निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए एसबीआई की हरि जी हाता स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में समक्ष प्रदर्शन भी किया|
इस अवसर पर बोलते हुए कयामुद्दीन ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार सभी सरकारी उपक्रमों को बेच रही है जो निहायत ही घटिया और देश तथा कर्मचारियों के विरुद्ध है जिसे उनकी पार्टी भाकपा माले कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और संसदीय तरीके से हर संभव विरोध करती रहेगी| मोदी सरकार अम्बानी तथा अदानी सहित तमाम पूंजीपतियों, उद्योगपतियों के हाथों गिरवी रख कर्मचारियों को बंधुआ मजदूर बनाने पर तुली है।
भारतीय चिंतन-दर्शन और पर्यावरण पर आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार का हुआ समापन
आरा : शहर के जैन कॉलेज में शिक्षा विभाग नै दिल्ली के भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, चिति (प्रज्ञा प्रवाह) तथा वीर कुअर सिंह विश्वविद्यालय के दर्शन शास्त्र विघाग के संयुक्त तत्वावधा में आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार का समापन हुआ। भारतीय चिंतन-दर्शन और पर्यावरण पर सेमीनार आयोजित किये गए थे। सोमवार को हुआ समापन समारोह पर बुद्धिजीवियों ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय विचारक रामाशीष सिंह ने कहा कि तीन दिवसीय इस सेमिनार में विषय वस्तु की प्रस्तुती को देखकर उन्हें काफी अच्छा लगा। विवि के कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी ने कहा कि बाहरी मेटेरियल को सभ्यता एवं देश के भीतर बने मेटेरियल को संस्कृति की श्रेणी में रखा जा सकता है। प्राचार्य गुरु चरण सिंह ने कहा कि वेद, उपनिषद एवं पुराणों में पर्यावरण के विषय पर काफी कुछ कहा गया है।
चिति के सचिव कृष्णकांत ओझा ने कहा कि वर्ष 1994 में बिहार के लिए जो बौद्धिक संस्था गठित की गई उसे चिति की संज्ञा दी गई। चिति प्रज्ञा प्रवाह नामक सृजनात्मक बौद्धिक आंदोलन का एक अंग है। कार्यक्रम के आयोजक वीर कुंवर सिंह विवि दर्शनशास्त्र विभाग के हेड डॉ किस्मत कुमार सिंह ने एकेडमिक सेंशन में मंतव्य रखने वाले वक्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया।
समापन समारोह में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् के अध्यक्ष रमेश चन्द्र सिन्हा, महात्मा गाँधी कशी विद्यापीठ के कुलपति डॉ टी एन सिंह बिहार यू जी सी के सदस्य, चिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, जैन कॉलेज प्राचार्य डॉ शैलेंद्र ओझा, प्रॉक्टर डॉ शिवपरसन सिंह, डॉ महेश सिंह, लोक प्रशासन विभाग हेड डॉ कुंदन सिंह, भोजपुरी विभाग के हेड डॉ दिवाकर पांडेय सहित कई शामिल थे।
इस सेमीनार में देश के विभिन्न विश्वविद्यालय के आचार्य, वीर कुअर सिंह विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने भी अपने अपने पेपर पढ़े जो कभी सारगर्भित होने के साथ भविष्य में होने वाले पर्यावरणीय असंतुलन तथा उसके गंभीर परिणाम के प्रति चिंता व्यक्त की गयी तथा उससे निजात दिलाने के उपाए भी बताये गए|
प्रेमी से झगड़े के बाद प्रेमिका ने जहर खा की खुदकुशी की कोशिश
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में सोमवार की शाम प्रेमी से झगड़े के बाद एक किशोरी ने ज़हर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। इससे उसकी हालत बिगड़ गयी। उसको सदर अस्पताल लाया गया पर प्राथमिकी उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। घटना स्टेशन रोड की शाम की है। खुदकुशी का प्रयास करने वाली किशोरी पटना जिले के मनेर की रहने वाली है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर नवादा थाना की पुलिस भी अस्पताल पहुंची। पुलिस ने किशोरी के कथित प्रेमी से पूछताछ कर पूरी घटना की जानकारी ली।
नवादा थानाध्यक्ष ने बताया कि फेसबुक में माध्यम से इस्माली और किशोरी एक दूसरे के संपर्क में करीब एक साल पहले आये थे और इसी बीच उनदोनों में प्रेम हो गया और बात शादी तक पहुँच गयी| जब किशोरी ने शादी के लिए दबाव डाला तो इस्माइल ने उसका फेसबुक अकाउंट ब्लाक कर दिया| इससे किशोरी आग बबूला हो गयी और कल शाम आरा स्टेशन पहुंची तथा पता लेकर इस्माइल की दूकान पहुच गयी जहां दोनों में नोक झोक भी हुयी| इसके बाद किशोरी ने इस्माइल के सामने ही कुछ जहरीला पदार्थ भी खा लिया जिससे उसकी हालत खराब हो गयी।
ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत
आरा : दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा एवं कारीसाथ स्टेशन के बीच दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतक ईमादपुर थानान्तर्गत दनवार बिहटा गांव निवासी सुदामा पाल का 16 वर्षीय पुत्र राजू पाल है। उसने इसी वर्ष मैट्रिक का परीक्षा भी दी थी।
मृतक के भाई अरविंद पाल ने बताया कि आज सुबह वह करीब 6 बजे घर से बिना कुछ कहे निकला था। दोपहर करीब एक बजे रेल थाना से उन्हें सूचना मिली के ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के परिवार में मां रीता देवी, दो भाई अनिल पाल, अरविंद पाल व दो बहन प्रियंका एवं शोभा है।
महिला की सड़क हादसे में मौत
आरा : भोजपुर के नवादा थानान्तर्गत पश्चिमी ओवरब्रिज पर सोमवार की शाम ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को ठोकर मार दी। इसमें मां की मौत हो गई। इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाने के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। मृत महिला मूल रूप से अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के फड़ौरा गांव निवासी स्व. राज नारायण राय की पत्नी दुर्गावती देवी थी। वह नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड में अपना मकान बनाकर रहती थी।
हादसे में बाइक चला रहा महिला का बेटा रवि कुमार बाल-बाल बच गया। हालांकि उसे भी चोटें आयी है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। रवि कुमार आरपीएफ में नौकरी करता है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नवादा थाना की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
जख्मी रवि कुमार ने बताया कि वह सोमवार को बाइक से अपनी मां के साथ खरीदारी करने शिवगंज स्थित मॉल में जा रहा था। इसी बीच पश्चिमी ओवरब्रिज पर पीछे से आ रही ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। इससे दोनों बाइक से गिर पड़े। उसके बाद ट्रक उसकी मां को रौंदते निकले गया। उसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गई। इलाज के लिए उन्हें तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गयी। सूचना मिलने थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
30 वर्षे पहले घर छोड़कर भागे व्यक्ति को लाने जा रहे 5 लोग जख्मी
आरा : बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के सरैयां गांव से तकरीबन 30 वर्ष पहले एक व्यक्ति घर छोड़कर भाग गया था। उसके रहने की जगह की सूचना मिलने पर परिजन अपने गांव सरैयां से तकरीबन 5 लोग के साथ स्कॉर्पियो से उसे लेने उत्तर प्रदेश से लाने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बराईच शहर से खोई व्यक्ति बंशी महतो को लाने जा रहे थे।
इस दौरान स्कॉर्पियो गोन्डा़ व अयोध्या से 10 किलोमीटर पहले लखीमपुर खीरी शहर उत्तर प्रदेश के समीप सुबह तकरीबन 6 बजे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पुल के नीचे नहर में जा गिरा जिसमे सवार चालक सहित पांचों व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया| ज़ख्मियों में सरैयां गांव निवासी रामजी सिंह, जवाहर महतो, वीरेंद्र महतो, महादेव महतो, कमलेश महतो और चालक बुरी तरह से जख्मी हो गए।
32 शिक्षकों को निलंबित करने का फरमान जारी
आरा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेश के अनुसार जिले में 32 शिक्षकों को निलंबित करने का फरमान जारी किया गया। इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में योगदान नहीं देने वाले 32 शिक्षकों को जिला शिक्षा कार्यालय ने निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया है।
इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने बताया कि मूल्यांकन में योगदान नहीं करने वाले सभी 32 शिक्षकों की सूची नियोजन इकाई को भेज दी गई है। वहीं डीएम रोशन कुशवाहा ने मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं देने वाले डेढ़ सौ शिक्षकों से जवाब मांगा था।
जिसमें 32 शिक्षकों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसकी वजह से 32 शिक्षकों पर कार्रवाई किए जाने का फरमान जारी किया गया है। ज्ञात हो कि इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिले में चार केंद्रों पर 796 शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए नियुक्त किया गया था। जिसमें डेढ़ सौ शिक्षकों ने मूल्यांकन में योगदान नहीं दिया था। साथ ही उन्होंने बताया कि मैट्रिक की भी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। जो शिक्षक मूल्यांकन में योगदान नहीं देंगे। उनको चिन्हित किया जाएगा।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट