Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

14 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन हुए कोरोना संक्रमित

नवादा : सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ट्रूनेट से जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए उनका सैंपल पटना भेजा गया है। फिलहाल, वे होम आइसोलेशन में चले गए हैं। स्वास्थ्य महकमे के एक अधिकारी ने उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।

बता दें इसके पूर्व नवादा के जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय भी कोरोना से संक्रमित हुए थे। उनके संक्रमित होने के बाद कोर्ट को पूरी तरह से बर्चुअल कर दिया गया। फिलहाल, सिविल सर्जन के कोरोना संक्रमित होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। बता दें कि गत वर्ष से अबतक जिले में 30 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

जिले में अब भी 200 से ज्यादा कोविड के एक्टिव केस हैं। अप्रैल के महीने में तेजी से कोरोना का प्रसार हुआ है। प्रशासन लगातार दो गज की दूरी, मास्क जरूरी, हैंड वॉश आवश्यक, सैनिटाइजर का इस्तेमाल का मंत्र दे रही है। फिर भी लापरवाही जारी है। इसके पूर्व अवकाश ग्रहण कर चुके सिविल सर्जन डा विमल प्रसाद सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गये थे। इस प्रकार लगातार सिविल सर्जन के कोरोना पाॅजिटीव पाये जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे की परेशानी बढ गयी है।

राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ डीएम न समीक्षा बैठक कर कोविड से संबंधित दी जानकारी

नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में कोविड-19 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने जिले में कोविड-19 के अप्रत्याशित बृद्धि को देखते हुए जन प्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बातें साझा की। उन्होंने जन प्रतिनिधियों के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं अपने हाथों को साफ रखने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। पंचायत स्तर पर सभी मुखिया एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारीगण मास्क एवं साबुन का वितरण कराने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने जन प्रतिनिधियों को जिला स्तर पर कोविड-19 संबंधित विस्तृत जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा दिये गए आज तक का कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट निम्नवत है :- कुल पॉजिटिव केस-4081, कुल एक्टिव केस- दिनांक 11.04.2021 को 194, 12.04.2021 को 53 कुल 247, डिस्चार्ज 20, मृत की संख्या-02, अबतक एक्टिव केस-225, कुल रिकवर्ड -3845, टोटल डेथ-30, कुल होम आइसोलेशन- 223, टोटल इन्स्टीच्यूशनल आइसोलेशन-02, टोटल सैम्पल कलेक्टेड-आरटीपीसीआर- 11.04.2021 को 100043, 12.04.2021 को 523, कुल-100566, ट्रूनेट-दिनांक 11.04.2021 को 39943, 12.04.2021 को 150 कुल-40093, एन्टीजन-दिनांक 11.04.2021 को 564990, 12.04.2021 को 568 कुल-565558, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-404049, टोटल कन्टेंमेंट जोन एवं माइक्रो कन्टेंमेंट जोन- 354$58 कुल 412, टोटल स्केल डाउन-360, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -52, टोटल कोविड केयर सेंटर एवं बेड-बाल सुधार गृह में 100 बेड, टोटल डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एण्ड बेड-नवादा सदर में 60 बेड एवं एसडीएच रजौली में 75 बेड, टोटल एडमिषन इन डीसीएचसी-02 सदर अस्पताल, टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल 105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, टोटल नम्बर ऑफ आई0सी0यू0 बेड-10, नम्बर ऑफ पीएचसी स्टार्टेड कोविड-19 सैम्पल टेस्टिंग-14, जिला कन्ट्रोल रूम-01, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-11.04.2021 को 103699, 12.04.2021 को 4101 कुल 107800, दूसरा डोज-11.04.2021 को 11530, 12.04.2021 को 1072 कुल 12602, रेलवे स्टेशन पर कुल सैम्पल टेस्टिंग-42, पॉजिटिव-02
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, ओएसडी प्रशान्त अभिषेक, माननीय जन प्रतिनिधि बीजेपी संजय कुमार मुन्ना, एलजेपी अभिमन्यु, आरजेडी महेन्द्र प्रसाद याक, जदयू विनय यादव उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में एस आई जख्मी

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 70 जमुगायं गांव के समीप तिलैया नदी पुल पार करने के बाद अचानक एक मवेशी दौड़ गई जिससे रजौली डी एस पी के यहां से लौट रहे सिरदला थाना में कार्यरत एस आई विनय कुमार चौबे दुर्घटना ग्रस्त हो गये। बुलेट बाइक से सड़क पर गिर जाने से विनय कुमार जख्मी हो गये।

जख्मी एस आई विनय कुमार चौबे को निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज करने का चिकत्सकों ने सलाह दिया है। घटना के बाद सिरदला थाना में कार्यरत सभी पुलिस कर्मियों एवम् मीडिया बंधुओ ने अफसोस जाहिर करते हुए जल्द ह स्वस्थ्य होने की कामना की है।

आटा चक्की संचालक ने रड से किया हमला, पिता की मौत, पुत्र जख्मी

नवादा : जिले के धमौल थाना इलाके में मंगलवार 13 अप्रैल की शाम को एक बड़ी घटना हुई। ग्राहक ने घटतौली का विरोध किया तो आटा चक्की संचालक ने रड से से पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। हमले में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। वहीं पुत्र इलाजरत है। मृतक पड़रिया गांव के 50 वर्षीय सरयुग यादव बताए गए हैं।

बताया गया कि सरयुग यादव का पुत्र सालो यादव धमौल बाजार में पीएनबी के पीछे स्थित शत्रुघ्न रविदास के आटा चक्की मील में गेंहूं पिसने के लिए पहुंचाया था। जब कुछ देर बाद वह आटा लेने पहुंचा तो मिल संचालक शत्रुघ्न रविदास कम तौल दे रहा था। दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो युवक का पिता एवं भाई दिलीप यादव वहां पहुंच गए।

पिता-पुत्र पूरा आटा देने की मांग करने लगे। विवाद इतना गहरा गया कि मील संचालक ने रड से हमला बोल दिया। रड सरयुग यादव के सिर पर लगने से वह वहीं बेहोश हो गए। जबकि पुत्र दिलीप यादव जख्मी हुआ। दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पिता को चिंताजनक हाल में सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

एसडीपीओ पकरीबरावां मुकेश कुमार साहा ने मौत की पुष्टि की है। धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। फिर भी पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच शुरू की है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।