16 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

0

वारिस पिया की मड़ही पर जारी किया गया विशेष डाक टिकट

नवादा : डाक मंडल की पहल पर सोमवार को जिले के कौआकोल, पाण्डेयगंगौट स्थित वारिस पिया की मड़ही पर विशेष डाक टिकट जारी किया गया। मड़ही के सौ वर्ष पूरे होने पर पूर्वी बिहार सर्किल के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा इस आवरण का समारोह पूर्वक विमोचन किया गया। इस अवसर पर पूर्वी बिहार के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार के अलावा डाक विभाग के जिले भर के कर्मी एवं अधिकारी के साथ क्षेत्र के शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पाण्डेयगंगौट स्थित मड़ही के सौ वर्ष  पूरे होने के उपलक्ष्य को लेकर सोमवार को मड़ही परिसर में एक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मालूम हो कि हजरत वारिस पिया भारत में सूफी संतों में से एक वारिस पिया का मजार देवाशरीफ बाराबंकी, उतरप्रदेश में है पूरे देश समेत उनके प्रति आस्था रखने वाले नवादा के कुहिला निवासी अनवर शाह, श्यामनंदन मिश्र, डुमरावां के अलफ शाह तथा पाण्डेयगंगौट के महान सूफी संत शिरोमणि महंत बाबा उर्फ पंचवदन सिंह जी जिनका आध्यात्मिक नाम मनमोहन दास था, को सम्मान एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए डाक विभाग नवादा ने यह समर्पण किया।

swatva

उल्लेखनीय है कि प्रेम, सौहार्द व भाईचारे की प्रतीक मड़ही में प्रत्येक वर्ष आषाढ़ मास की अठारहवीं तिथि को आयोजित होने वाली भव्य पूजा में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच कर बाबा के दरबार में माथा टेकते हैं एवं चादरपोशी कर महंत बाबा का आशिर्वाद स्वरूप प्रसादी ग्रहण करते हैं। मौके पर कौआकोल पश्चिमी के जिला पार्षद नारायण स्वामी मोहन, शारंगधर मोहन, पाण्डेयगंगौट के पूर्व मुखिया सुधीर मोहन,पूर्व जिला पार्षद महेन्द्र प्रसाद, श्रीदेव पाण्डेय, अजय कुमार पाण्डेय, उपेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कौआकोल पश्चिमी मंडल के भाजपाध्यक्ष अशोक कुमार, शिवशंकर सिंह, आदि उपस्थित थे।

“होलिया बड़ी रसेदार,खोजऽ हकई बूंट के भभरबा’ से हुआ आगाज :-

‘फगुनाहट के रंग, मगहियन के संग” मिलन समारोह रंगोत्सव साहित्यकार नरेंद्र प्रसाद सिंह रचित गीत”होलिया बड़ी रसेदार, खोजऽ हकई बूंट के भभरबा” से आगाज़ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा- “पाश्चात्य संस्कृति’सभ्यता के आगोश में आकर हमारी सनातन संस्कृति-सभ्यता-संस्कार-परम्परा विलुप्त हो रही है।आज यह एक सामाजिक सबाल है। इस तरह के आयोजनों से प्रेम-बंधुत्व का मार्ग प्रशस्त होता है। विश्व गुरु भारत की गंगा-जमुनी संस्कृति को अपना कर हम बेहतर भविष्य का नव निर्माण कर सकते हैं।

रंगकर्मी रमेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम के नाल वादक अखिलेश, छिंटका वादक दिनेश मांझी, मृदंग वादक सहदेव पासवान, खंजड़ी वादक मनोहर राजवंशी, झांझ वादक अशोक मांझी, नर्तक रणजीत यादव, करताल वादक दिनेश रविदास सहित कई अन्य कलाकारों ने अपनी गायन-वादन शैली के कारण गुलालों की बारिश के बीच श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मौके पर उपस्थित नरेंद्र प्रसाद, रमेश प्रसाद, मनोहर प्रसाद, अशोक प्रसाद मांझी, दिनेश रविदास, रणजीत यादव, सहदेव पासवान, राजेंद्र प्रसाद के साथ कई अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक पारम्परिक होली गीत सुनाकर श्रोताओं को झूमने के लिए विवश कर दिया।

आदर्श सिटी सोसायटी की कमेटी गठित, श्रवण बने अध्यक्ष व राजीव सचिव

नवादा : नवादा आदर्श सिटी सोसायटी की बैठक आदर्श सिटी परिसर में आयोजित हुई। इस दौरान कमेटी का गठन हुआ। सर्वसम्मति से राजीव सिन्हा को सचिव, श्रवण बरनवाल को अध्यक्ष व मनोज पांडेय को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा अर्जुन प्रसाद साहु, रवि कुमार, दाउद खान, रितेश कुमार झन्नू, शिक्षक अलखदेव यादव, राकेश रौशन, सुधांशु कुमार, श्रवण कुमार, रवीश कुमार, अरुण कुमार विश्वकर्मा, गौतम पासवान, पंकज कुमार सिन्हा आदि को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

इसके अलावा दिलीप कुमार पांडेय, सुधाकर राव व पंकज कुमार सिन्हा को मार्ग दर्शन समिति का सदस्य बनाया गया। नवमनोनित पदाधिकारियों व सदस्यों का माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

रजौली को जिला बनाने के लिए संघर्ष समिति गठित, अजय शंकर बने अध्यक्ष

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल को अब जिला बनाने के लिए कोर कसरत शुरू की गई है। रजौली को अनुमंडल बने करीब 30 साल हो गए हैं। चार दिनों पूर्व ही रजौली को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है। ऐसे में लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई है। अब जिला बनाने की दावेदारी की जा रही है।

सोमवार को बभनटोली निवासी नीरज कुमार के आवास पर इलाके के बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक में रजौली को जिला बनने को लेकर रजौली विकास व जिला निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से अजय शंकर शरण सिंह को अध्यक्ष, नीरज कुमार को सचिव, विनय कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष एवं सफीर उद्दीन व मनोज कुमार को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

बैठक में रजौली के विकास के लिए बुद्धिजीवियों से विचारोंपरांत समिति में और सदस्यों को जोड़ेन का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि रजौली को अनुमंडल बने हुए करीब तीन दशक बीत जाने के बाद भी जिला बना हैै। जिसके कारण विकास ठहरा हुआ है। रजौली अनुमंडल में सात बड़े-बड़े प्रखंड एवं दो प्रस्तावित प्रखंड हैं। कुल नौ प्रखंड को मिलाकर रजौली को जिला बनाया जा सकता है।

यहां विद्युत विभाग व ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता का दफ्तर भी है। क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भी रजौली काफी बड़ा एरिया है।रजौली अनुमंडल जिला बनने की हर अहर्ता को पूरी करता है। कमेटी के सदस्यों ने एसडीओ चंद्रशेखर आजाद से मिलकर जिला बनाने से संंबंधित अपनी मांगों को रखा ।

नहीं हो सकेगा होली मिलन, लगाई गई पाबंदी

नवादा : सूबे में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रधान सचिव दीपक कुमार ने डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर जरूरी निर्देश दिए हैं। कहा गया कि कोविड-19 का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में महामारी से बचने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह पर पूर्णतः रोक रहेगी। इस संबंध में आमजनों को जागरूक करने को कहा गया।

कोविड-19 से सुरक्षा के लिए वृहद प्रचार-प्रसार कराने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतने और टीकाकरण कार्य में तेजी लाने को कहा गया है। कोरोना का मामला सामने आने पर माइक्रो कन्टेन्मेंट जोन बनाते हुए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कराने के निर्देश दिए गए हैं। मास्क चेकिंग करना अभियान चलाने, लोगों को सैनिटाइजर का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने को भी कहा गया है। मौके पर डीएम यश पाल मीणा, एसपी धूरत सयाली सावलाराम, सिविल सर्जन डाॅ. विमल प्रसाद सिंह, डीआईओ डाॅ. अशोक कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार उपस्थित थे।

शराब पीकर गाली- गलौच कर रहा शराबी गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के परतोकरहरी गांव में शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे शराबी को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत पीङीत के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

प्रभारी थानाध्यक्ष मो सहरोज ने बताया कि परतोकरहरी गांव के राजेन्द्र गिरी ने पङोस के ही संजय गिरी पर शराब के नशे में धुत्त हो घर में घुसकर गाली-गलौज किये जाने की सूचना दी। सूचना के आलोक में गश्ती में रहे सअनि मो फारूक ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते राजेन्द्र गिरी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ईंट भट्ठे पर काम करने जा रहे मजदूर की सड़क हादसे  में मौत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बेलढा गांव के निकट सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन में मातम पसर गया। वारसलीगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि माफी गांव के रहने वाले केशव मांझी के 26 वर्षीय पुत्र उपेंद्र मांझी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल से जा रहे उपेंद्र मांझी के गाड़ी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिसके कारण घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया।

परिजनों ने बताया कि युवक अपसङ के ईटा भट्टा पर मजदूरी का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बाइक से वह जा रहा था। उसी दौरान किसी अज्ञात गाड़ी ने उसे धक्का मार दी। जिसके कारण उपेंद्र मांझी की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक अपने पीछे तीन बेटा एक बेटी को छोड़ कर चले गए। वारिसलीगंज थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गयी है ।

12वीं के छात्र-छात्राओं काे विद्यालय प्रबंधन द्वारा दी गई विदाई

नवादा : नवादा मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के 12 वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। स्कूल प्रबंधन ने जहां विदाई दी वहीं बच्चों ने नम आंखों से अपने प्यारे स्कूल को अलविदा कहा।

इस दौरान अपने संबोधन में विद्यालय निदेशक डॉ अनुज कुमार ने कहा कि यह बहुत भावुक दिन है, जब हम 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन कर रहे हैं। हमें आप सभी को उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करने और आकार देने में कई वर्षों का लम्बा समय लगा। आप बच्चे ही विद्यालय की शान होते हैं।

आपसे हमारा हार्दिक जुड़ाव कितना गहरा होता है, यह आपको विदा करने के समय हमारी नम आंखें और भरे हुए दिल बताते हैं। मैंने आप में अपना बचपन बढ़ते हुए देखा है। जीवन आगे बढ़ने का नाम है, एक दिन यह क्षण भी आना ही होता है। विद्यालय-परिवार की ओर से आपको अपनी मंज़िल मिलने की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए आपके बोर्ड परीक्षा, आईआईटी और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना करता हूं। डॉ अनुज विदाई मौके पर वे भावुक हो उठे थे।

कुंतीनगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में दीक्षांत समारोह का आयोजन कर 12वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई थी। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों धर्मवीर सर, विकास सर, शशि सर और आशुतोष सर ने 12वीं के सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रत्येक को कलम एवं प्रतीक-चिह्न देकर सम्मानित किया। विद्यालय के निदेशक व प्रबंधक डॉ. अनुज ने विद्यालय में पहली से बारहवीं तक की पढ़ाई करने वाले 21 छात्र-छात्राओं को लांग टर्म एकैडमिक अवार्ड देकर सम्मानित किया।

मौके पर स्कूल के प्राचार्य गोपालचरण दास ने कहा कि विद्यार्थी किसी भी स्कूल की सबसे कीमती संपत्ति होते हैं, उनके बिना शिक्षक और विद्यालय कुछ भी नहीं है। एक अच्छा विद्यार्थी, एक अच्छे शिक्षक की अनुपस्थिति में कुछ नहीं कर सकता और जब किसी शिक्षक को अच्छा छात्र नहीं मिलता तो वह उसे अपना दुर्भाग्य समझता है। उन्होंने 12वीं के सभी विद्यार्थियों को उनके सुनहरे भविष्य का आशीर्वाद दिया। समारोह को यादगार बनाने के लिए और 12वीं के विद्यार्थियों के सम्मान में 11वीं के विद्यार्थियों के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसका निर्देशन विद्यालय के नृत्य शिक्षक पुरुषोत्तम के द्वारा किया गया।

16 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, बाईक जब्त, धंधेबाज फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने बाजार चौक के पास छापामारी कर मोटरसाइकिल से ले जाये जा रहे 16 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस क्रम में धंधे बाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बाजार चौक के पास पुलिस को देख धंधेबाज अपनी मोटरसाइकिल नम्बर बी आर 39 जे 3065 को तेजी से भगाने लगा। तत्काल पुलिस को पीछा करते देख धंधेबाज बाईक छोङ फरार हो गया। तलाशी के क्रम में 16 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद होते ही बाईक को जब्त कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

कस्तूरबा बालिका विद्यालय ने निकाली जागरूकता रैली

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला में मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से नामांकन जागरूकता रथ संचालक सुरेश पासवान के नेतृत्व में निकाला गया। उन्होंने बताया कि अनामांकित बच्चों को कक्षा 6 छ: में नामांकन के लिए आमलोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव तक  जागरूकता को ले यह रथ भ्रमण कर रहा है।

इस दौरान अभिभावकों से अनामांकित बच्चियों का सरकारी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में सरकार से मिल रहे सुविधा जनक भोजन बिजली, रहने के लिए कमरे, बेड एवम् निशु:ल्क शिक्षा की जानकारी देकर शत प्रतिशत नामांकन कराने में सहयोग का आह्वान किया।

अभियान में शिक्षा सेवकों से अपने पोषक क्षेत्र के अलावा भी अनामांकित बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने में अपनी भूमिका परोसने का आग्रह किया। मंगलवार को उग्रवाद प्रभावित भितिया, केवाल, बहुआरा, पांडेडिह, जेहलदडीह, पूर्वी केेवाल, सिरदला, छपरी, चैली आदि गांवों में भ्रमण किया।

मौके पर वार्डन स्वेता कुमारी सहायक वार्डन रीता गुप्ता, शिक्षिका जयंती देवी, रसोइया पार्वती देवी, उर्मिला देवी, प्रियंका देवी, आदेश पाल अविनाश कुमार आदि रथ के साथ भ्रमण किया।

इंडियन आर्मी लिखे बगैर नम्बर मोटरसाइकिल से 26 लीटर महुआ शराब बरामद ,गिरफ्तार

नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के देवरा मोङ के पास पुलिस ने इंडियन आर्मी लिखे बगैर नम्बर मोटरसाइकिल से 26 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

प्रभारी थानाध्यक्ष मो सहरोज ने बताया कि राजमार्ग संख्या 31पर फतेहपुर- नवादा पथ पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के देवरा मोङ के पास अहले सुबह वाहन जांच के क्रम में फतेहपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बगैर इंडियन आर्मी लिखे मोटरसाइकिल की डिक्की की जांच की।

अनि राजू व अनि अजय कुमार द्वारा की गयी जांच में 26 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार की पहचान सिरदला के बब्लू उर्फ अरविंद कुमार के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

कोरोना जांच में हुई कोताही तो होगी कार्रवाई:- डीएम

नवादा : मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिलापदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए आसन्न होली त्योहार में सार्वजनिक स्थल पर किसी प्रकार की होली मिलन समारोह आयोजित नहीं किये जायेंगे।

सार्वजनिक स्थलों एवं यातायात साधनों में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें। होली के अवसर पर महाराष्ट्र, पंजाब एवं केरल राज्यों से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 की जांच हर हाल में सुनिश्चित की जाय। नगर क्षेत्र, नवादा में सद्भावना चौक, रजौली बस स्टैंड, भगत सिंह चौक, रेलवे स्टेशन, प्रजातंत्र चौक स्थलों पर कोविड टेस्टिंग की व्यवस्था की जाय।

उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जाय। जिले भर में प्रतिदिन 5000 टेस्टिंग करने का लक्ष्य दिया गया साथ ही सभी पीएचसी स्तर पर प्रतिदिन 500 वैक्सिनेसन कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य के लिए जीविका, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, आशा, डीलर, एमओ को लगाया गया है, जिसके लिए जिला स्तर पर कॉल सेंटर की भी व्यवस्था की गयी है। जिन पंचायतों में भारी संख्या में अन्य राज्यों से यात्री आये हैं, उन पंचायतों में माइकिंगके माध्यम से कोविड-19 की जांच की अपील एवं उनकी शत प्रतिशत जांच की जाय।

कोविड-19 पोजिटिव केस पाये जाने पर माइक्रो कन्टेंमेंट जोन गठित किया जाय। भारत सरकार द्वारा निति आयोग कार्य प्रगति की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का एएनसी शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करायें। चतुर्थ एएनसी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। सात से कम हेमोग्लोबिन वाली गर्भवती महिलाओं को आइरन एवं कैल्सियम का टैबलेट उपलब्ध करायें। 10 प्रतिशत मामले को एमओआईसी स्वयं जॉच करेंगे।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा उनकी प्राथमिकता में है।महिला एवं पुरूष के जन्म का सेक्स रेसियो, संस्थागत प्रसव, होम डिलेवरी, जन्म के एक घंटे के अन्दर न्यू बेबी को मॉ का स्तन पान, ढ़ाई किलो से कम न्यूबेबी का वजन, फूली इम्यूनाईजेसन, टीवी केस आदि विषयों पर विशेष चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जिले में ईसंजीवनी, टेलीमेडिसिन का कार्य सराहनीय है।उन्होंने कहा कि पीएचसी, एपीएचसी, यूपीएचसी, एचडब्लूसी, एचएससी में कार्यां का जीओ टैग फोटोग्राफ्स जिला के बेवसाईट पर अपलोड करें। सभी अस्पतालों में पानी, शौचालय, बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय साथ ही साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन की भी व्यवस्था की जाय। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चिकित्सकों की डिपूटेशन एवं सभी कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया।

ऑपरेशन के बाद किसी भी मरीज को बेड पर रखें। भूल कर भी जमीन पर न रहने दें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। भविष्य में पानी के कमी को दूर करने के लिए उन्होंने पीएचसी स्तर पर अन्दरग्राउन्ड टैंक के निर्माण हेतु जगह चिन्हित कर सूची की मांग की। जिला में डाइलेसिस सेंटर पीपीपी मुड में कार्य किया जा रहा है। इसके लिए नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती, सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद सिंह, डीएस डॉ0 सुधा शर्मा, डीआईओ डॉ0 अशोक, डब्लू एच ओ डॉ0 मेलबीन, डॉ0 बीरेन्द्र कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डॉ0चक्रवर्ती, डीपीएम जाफरी, निति आयोग के शैलेश कुमार, मो0 अमीर, केयर,पीएफआई, सभी बीएचएम एवं सभी एमओआईसी आदि उपस्थित थे।

29 लाभुकों को मिला चश्मा

नवादा : जिले के नारदीगंज स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से मंगलवार को पड़रिया गांव के अनुसूचित टोला में चश्मा वितरण कार्यक्रम आयोजन किया। मौके पर 29 लाभुकों को चश्मा उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य प्रशिक्षक रामशरण चौधरी, लेखापाल जयप्रकाश कुमार,लैब टैक्निश्यन जितेन्द्र कुमार,स्वास्थ्य कार्यकर्ता दीपक कुमार,पंचायत समिति अजय कुमार उर्फ छोटेलाल यादव,एएनएम कांति कुमारी,आशा फैसिलेटर संगीता कुमारी ने उपस्थित लाभुको को चश्मा दिया गया।

कहा गया कि 26 जनवरी के पहले सभी लाभुकों को नेत्र चिकित्सक के माध्यम से आंख का जांच हुआ था,जिसमें 29 व्यक्ति को आंख रोग से ग्रसित पाये गये थे।जांचोपरांत सभी लाभुको को चश्मा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था।
इस दौरान लाभुक नागेन्द्र चौधरी,कृणा मांझी,शांति देवी,जिरवा देवी समेत अन्य लाभुकों को चश्मा उपलब्ध कराया गया।

15 पेशनरों का हुआ स्वास्थ्य जांच

नवादा : जिले के नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को पेंशनर समाज के लोगाें का स्वास्थ्य जांच किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद के देखरेख मेंं स्वास्थ्य जांच किया गया। मौके पर डा0 नवीन कुमार,लैब टेक्निश्यन जितेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार ने 15 पेंशनर समाज के लोगों को स्वास्थ्य जांच कर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी।

मौके पर पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष रामधनी प्रसाद,सचिव श्रीकात सिंह,परमिलचंद्र चक्रवर्ती,रामशरण सिंह,मुन्द्रिका प्रसाद सिंह,चंद्रिका प्रसाद सिंह समेत 15 पेंशनरो को रक्त चाप,यूरिन,व्लडसुगर के अलावा अन्य प्रकार की जांच किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here