15 मार्च : सारण की मुख्य खबरें

0

जिला परिषद के सभी सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे : जनक चमार

छपरा : शहर के समय ढाला के नजदीक हैजलउड विद्यालय के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण की जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में सारण जिला पंचायत चुनाव के प्रभारी प्रदेश के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है और अगर कार्यकर्ता केवल ठान ले तो हर तरह के चुनाव में जीत संभव है, एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं उत्खनन मंत्री जनक चमार ने कहा कि भाजपा जिला परिषद के सभी सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा उन्हें जी जान से सारे कार्यकर्ता नेतागण भाजपा समर्थित उम्मीदवार को जिताने का काम करेंगे पार्टी का उद्देश्य भाजपा पंचायत स्तर तक मजबूत बने और बिहार का संपूर्ण विकास हो तथा महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के बलबूते ही आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है और देश में एक मजबूत सरकार बनाने में कार्यकर्ताओं की ही भूमिका महत्वपूर्ण है

swatva

प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि हम भाजपा के ऐसे कार्यकर्ता हैं कि हर वक्त हर समय देश एवं देश हित के लिए तैयार रहते हैं जब जब देश पर कोई विपत्ति आई है तो भाजपा कार्यकर्ता मजबूती के साथ देश के साथ खड़े रहे है कार्यकर्ता कर्मठ एवं अनुशासित है भाजपा के तरैया के विधायक एवं सत्ताधारी दल के उपमुख्य सचेतक जनक सिंह ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और बिहार में मजबूती के साथ खड़ी है।

भाजपा कार्यकर्ता हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है बिहार में भाजपा अब मजबूती के साथ खड़ी और पंचायत चुनाव में निश्चित ही भाजपा समर्थित उम्मीदवार ही चुनाव जीतेंगे जिससे भाजपा और भी मजबूत बनेगा भारतीय जनता पार्टी के सारण जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सारण के 47 सीटों पर जिला परिषद में अपने समर्थित उम्मीदवार मैदान में उतारेगी और उन्हें जिताने का काम करेगी बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने की एवं संचालन भारतीय जनता पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने किया।

आज की इस बैठक में छपरा प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, विधायक डॉ सी ऐन गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य गोपालगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद, वेद प्रकाश उपाध्याय, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रियंका सिंह ,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक धर्मेंद्र साह, जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, महिला प्रकोष्ठ पूर्व वार्ड पार्षद गायत्री देवी, प्रमोद सिगी्वाल, हरि नारायण सिंह, अनिल कुमार सिंह, पूर्व प्रवक्ता प्रदेश किसान मोर्चा, राजेश फैशन सहित जिले के सारे मंडल अध्यक्ष कार्यसमिति सदस्य गण जिले के सभी पदाधिकारी गण मोर्चा के अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ के संयोजक जिला प्रभारी विधानसभा प्रभारी सहित तमाम कार्यसमिति सदस्य गण विधायक गण सांसद गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

भूमि स्वामी संगठन द्वारा आयोजित सत्याग्रह की समीक्षा के लिए बैठक

छपराः म्युनिसिपैलिटी चौक पर छपरा भूमि स्वामी संगठन द्वारा आयोजित सत्याग्रह की समीक्षा के लिए आज एक बैठक बुलाई गई। इसमें कम से कम 50 से भी अधिक भू स्वामी शामिल हुए। संगठन के अध्यक्ष पांडे शैलेश ने छपरा की जनता का इस अभूतपूर्व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा की यह पिछले कई दशकों में पहली बार है की एक अराजनैतिक सत्याग्रह को इतना आम जनता से सहयोग मिला हो।

हजारों की संख्या में लोग अपने अपने दुकानों एवं संस्थानों को स्वेच्छा से बंद करके सड़क पर भूमि स्वामियों के समर्थन में नारे लगाते दिखे। छपरा के सबसे प्रमुख श्रीनंदन पथ जहां रिलायंस ट्रेंड और वी बाजार जैसे मॉल्स हैं, वहीं कपड़े, पाइप, किराना इत्यादि के होलसेल मंडी भी हैं। इस व्यस्त व्यवसायिक मार्ग पर जहां पैर रखने की भी जगह नहीं होती वो पूरी तरह बंद था और इसका असर सिर्फ छपरा ही नहीं बल्कि पूरे सारण जिला पर भी देखा गया।

यद्यपि ये अभी डबल डेकर से प्रभावित लोगों द्वारा बनाया हुआ संगठन है, परंतु संगठन उम्मीद करता है कि ज्यादा से ज्यादा छपरा निवासी इसमें शामिल हों तथा अपने भूमि के मालिकाना हक के बारे में बात बढ़ाएं। आज ये डबल डेकर से प्रभावित लोगों का मसला है कल ये शहर के 70 प्रतिशत का होगा जो की सरकार के अनुसार असर्वेक्षित है। बैठक में मुख्य रूप से भूमि स्वामी संगठन के सदस्य अतुल कुमार, दिवाकर गुप्ता, प्रशांत राज, सुनील ब्याहुत, डॉ० विवेक मिश्र, डॉ० डी०के० सिंह, शैलेश गुप्ता, मो० परवेज, सुजीत कुमार आदि उपस्थित हुए।

नगर में सड़कों की दशा सुधारने का प्रयास जारी

छपरा : विधायक डॉ सी एन गुप्ता का प्रयास रंग ला रहा है. लगातार शहर की सुंदरता और विकास कार्यों के माध्यम से नगर में सड़कों की दशा सुधारने का प्रयास जारी है. इस दौरान साढा पंचायत के खेमाजी टोला में योगेंदर प्रसाद के घर से राजेश सिंह के घर तक नव निर्मित सड़क निर्माण कार्य का विधायक डॉ सी एन गुप्ता एवं सिवान के पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने संयुक्त रुप सेउद्घाटन किया।

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूँ। खासकर जो वर्षों से उपेक्षित विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ। जिसका एक उदहारण आपके सामने है।

उन्होंने बताया कि यहाँ सड़क ख़राब होने से आसपास के लोगो को काफी कठिनाई होती थी। लेकिन, सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई। केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है। उन्होंने बताया की ये सड़क बनने से कई मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग भी हो गया। ज्ञात हो कि इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। इस दौरान राजेश फैशन, अनूप श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, राजकुमार, निशांत पांडेय, नवनीत कुमार, सुमित कुमार मोहित गौतम, धर्मेद्र घोष उपस्थित रहे।

टीबी उन्मूलन के लिए विभाग के द्वारा चलाया जा रहा जन आंदोलन अभियान

छपरा : टीबी उन्मूलन के लिए विभाग के द्वारा जन आंदोलन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रखंड व गांव स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। टीबी उन्मूलन की दिशा में विभाग के द्वारा अहम निर्णय लिये गये हैं। अब जिले के सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एमडीआर टीबी के मरीज की जांच ट्रूनॉट मशीन से की जाएगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को निर्देश दिया है।

यक्ष्मा विभाग की ट्रूनॉट मशीन कोविड जांच में लगायी गयी है जिसे आवश्यकता अनुसार टीबी के मरीजों की जांच के लिये उपयोग किया जा सकता है। ट्रूनॉट मशीन बैटरी चालित और पोर्टेबल है और टीबी के लक्षण पहचाने में सहायक है। भारत में 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है जिसमें यह मशीन काफी सहायक सिद्ध हो सकती है। इस मशीन से जांच में 90 मिनट लगता है।

इसे सुदूर गांव में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जहां बिजली नहीं है। इससे एमटीबी तथा एमडीआर टीबी दोनों ही तरह की टीबी की जांच हो सकेगी। मरीजों के इलाज में प्रक्रिया में भी तेजी आएगी। इसकी विशेषता है कि दो नमूनों की जांच एक साथ करती है। जिससे दो मरीजों की रिपोर्ट एक साथ मिल जाती है। विदित हो कि कोविड मशीन टीबी जाँच मशीन ही है जिसे कोविड में लगाया गया था। टीबी रोग के नाश के लिए सरकार गंभीर है।

ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी मरीजों की जांच की जा रही है। इसके लिए जिले में मार्च माह जिले को यक्ष्मा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एनटीईपी (नेशनल ट्यूबक्यूलोसिस एलिमेशन कार्यक्रम) के द्वारा मार्च महीने को जन आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा। है। टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान को जन आंदोलन के रूप में जिले में संचालित किया जा रहा है।

24 मार्च को मनाया जाएगा विश्व यक्ष्मा दिवस :

सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार सहयोगी संस्था केयर इंडिया के द्वारा सभी प्रखंड मुख्यालयों में विश्व यक्ष्मा दिवस मनाने में सहयोग किया जाएगा। इसके तहत टीबी पेशेंट सपोर्ट ग्रुप मीटिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधि, धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों, टीबी चैंपियन, ट्रीटमेंट सपोर्टर, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के बीच राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध सुविधाओं, निक्षय पोषण योजना आदि विषय पर व्यापक जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के लिए केयर इंडिया के जिला प्रतिनिधि के द्वारा रोस्टर भी तैयार किया जाएगा।

हर व्यक्ति की नि:शुल्क जांच व इलाज :

सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा जिले के सभी प्रखंडों में प्राथमिक या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी के मरीजों के इलाज की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है। जहां पर वह अपना इलाज करा सकते हैं। इसके साथ उनको नि:शुल्क दवा भी दी जाती है। जो नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है।

इससे टीबी के मरीजों को काफी सहूलियत होती है। टीबी मुक्त बनाने का संकल्प है और इसीलिए टीबी रोग की रोकथाम के विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। टीबी रोगी सघन खोज अभियान में टीबी के लक्षण मिलने पर उसके बलगम की जांच की जाती है। साथ ही टीबी रोग पर नियंत्रण करने के लिए लोगों को सावधानियां बताते हुए जागरूक करने का प्रयास भी किया गया है।

टीबी (क्षयरोग) के लक्षण :

• लगातार 3 हफ्तों से खांसी का आना और आगे भी जारी रहना
• खांसी के साथ खून का आना
• छाती में दर्द और सांस का फूलना
• वजन का कम होना और ज्यादा थकान महसूस होना
• शाम को बुखार का आना और ठंड लगना
• रात में पसीना आना

होली के मद्देनजर विभाग अलर्ट मोड में, टेस्टिंग में तेजी लाने का निर्देश

छपरा : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामले जिले में कम हो गये हैं। संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत भी हो चुकी है। लेकिन कोरोना संक्रमण अभी टला नहीं है। ऐसे में होली के मद्देनजर विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढते मामले को देखते हुए विभाग ने कोविड टेस्टिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया है। होली में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जायेगी। सभी लोगों की कोरोना की जांच की जायेगी।

इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। सिविल सर्जन ने बताया कि होली में काफी संख्या में लोग दूसरे प्रदेशों से अपने-अपने घर आयेंगे ऐसे में संक्रमण बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में कोरोना जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की रैपिड एंटीजन कीट तथा आरटीपीसीआर से कोरोना की जांच की जायेगी। इसको लेकर सभी प्रखंडों में लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रतिदिन 100 एंटीजन तथा एक दिन बीच करके 50 आरटीपीसीआर के सैंपल कलेक्शन करने का निर्देश दिया गया है।

छपरा व सोनपुर जंक्शन पर टेस्टिंग :

डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि छपरा जंक्शन और सोनपुर जंक्शन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कैम्प लगाकर सैंपल लिया जा रहा है। दूसरे राज्यो से आने वाले यात्रियों का कोरोना जांच किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी को कोविड अनुरूप नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

टीकाकरण अनिवार्य, महामारी से बचाव को रहें सचेत :

कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। टीके की दो डोज लगवाने के बाद ही शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षम होगा। इसलिए बुजुर्ग व बीमार लोग अवश्य ही टीका लगवाएं। वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोविड- 19 से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन जारी रखना जरूरी है। क्योंकि, वैक्सीन लेने के तुरंत बाद ही कोविड- 19 का दौर खत्म नहीं होगा। इसलिए, एहतियात जारी रखना चाहिए। जिससे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो और खुद के साथ पूरा समाज भी सुरक्षित रहे।

मास्क का उपयोग व शारीरिक दूरी का पालन जरूरी :

सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण अभी टला नहीं है। इसलिए यह जरूरी है कि हर व्यक्ति कोविड-19 की तय गाइडलाइन का पालन करें। मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से पालन करें। शारीरिक दूरी बनाएं रखें। जुर्माने के डर से नहीं बल्कि अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क पहनें । शारीरिक दूरी का पालन करें तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। बार-बार साबुन से हाथ धोएं । मामूली सर्दी खांसी को भी नजर अंदाज न करें, फौरन डाक्टर से संपर्क करें। लोगों को समझने की जरूरत है। सावधानी आवश्यक है।

पटना उच्च न्यायालय द्वारा परीक्षाफल प्रकाशित तिथि के बाजाय प्रशिक्षण पूर्ण होने की तिथि जारी

छपरा : अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए खुशखबरी बताया जाता है कि याचिका संख्या 6412/20 में पारित हालिया आदेश के माध्यम से पटना उच्च न्यायालय ने अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों के परीक्षाफल प्रकाशित की तिथि के बाजाय प्रशिक्षण पूर्ण होने की तिथि अर्थात मई 2017 से प्रशिक्षित वेतनमान देने का निर्देश दिया।

वहीं याचिकाकर्ता के वकील शशि शेखर तिवारी ने बताया कि उक्त वेतनमान को बाधित/ संकुचित करने वाला आदेश जो दिनांक 22.6.2020 को निर्देशिक प्राथमिक शिक्षा बिहार सरकार के हस्ताक्षर से निर्गत था। इसी बीच रद्द किया जाए चुका है, नि:संदेह रूप से उच्च न्यायालय के आदेश होली के पहले आने से शिक्षकों में खुशी का माहौल है।

संत लालदास बाबा वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

छपरा : इसुआपुर के मानपुरसौली विधालय प्रांगण में संत लालदास बाबा वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के दर्जनों कुशल चिकित्सकों के द्वारा मुफ्त में सैकड़ों रोगियों को जाँच कर ईलाज किया गया व मुफ्त में दवाईयाँ भी बाँटी गई।

वहीं डटरापुरसौली पंचायत व इसुआपुर पंचायत समेत आस पास के दर्जनों गाँवों के लोग सुबह से हीं स्वास्थ्य शिविर में कतारबद्ध होकर कुशल चिकित्सकों से अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाये और मुफ्त में दवाईयाँ भी ली। वहीं चिकित्सकों में वरीय फिजिसियन व सर्जन डा० बी० के० सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डा० संदीप कुमार सिंह, दंत चिकित्सक डा० प्रतीक कुमार सिंह, डायबिटीज विशेषज्ञ डा एम एस अहमद, चर्म रोग विशेषज्ञ डा० अशोक कुमार, डा० शम्भूनाथ, डा० के० के० सिंह, डा० जितेन्द्र सिंह, डा० दीपक कुमार गुप्ता, डा० अभय कुमार सिंह, डा० प्रभात कुमार मिश्रा ने क्षेत्र के मरीजों का निःशुल्क जाँच व ईलाज किया।

इसी दौरान संत लालदास बाबा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया किया क्षेत्र में बहुत ऐसे गरीब व असहाय परिवार हैं जो आर्थिक रुप से काफी कमजोर हैं उन परिवारों के लिये बराबर हमारे वेलफेयर सोसाइटी के तरफ से अलग-अलग जगहों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर उनका निशुल्क समुचित ईलाज करवाया जाता है ।

वहीं स्वास्थ्य शिविर में वेलफेयर सोसाइटी के सचिव उमेश राम, कोषाध्यक्ष अमीत कुमार सिंह, मिडिया प्रभारी उपेन्द्र कुमार सिंह, सदस्य शिक्षक उपेन्द्र साह, माना सिंह, पप्पू सिंह, मुकुल सिंह, विनीत सिंह, सुबोध सिंह, कालीचरण गुप्ता, धीरज सिंह, रोहित सिंह, टुन्नू सिंह, जीतेन्द्र सिंह, अनील सिंह, सोनू गुप्ता, शिवकुमार, मोहित सिंह, मोमू सिंह, प्रिंस सिंह, आलोक सिंह, सुबीर सिंह, रानू सिंह, प्रकाश कुमार, विकास कुमार मौजूद थे। वहीं पंडित त्रिभुवन चतुर्वेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। सहयोग में इसुआपुर के खुशी जाँच घर व प्रिंस जाँच घर ने भी अपना योगदान दिया।

कार्यपालक सहायक संघ के बैनर तले कार्यपालक सहायक अनिश्चित कालिन हड़ताल पर

छपराः बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ के बैनर तले जिले के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक अनिश्चित कालिन हड़ताल पर चले गये है। जिसके कारण जिले के सभी प्रखण्डों में जाति, आवासीय, आय, ओ0बी0सी0, ई0डब्लू0 एस0 प्रमाण पत्र/दाखिल खारिज, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), कृषि विभाग, मनरेगा, पंचायती राज विभाग, मुख्यमंत्री नल-जल योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, बिजली विभाग, आरक्षी (थाना), नगर पंचायत, रजिस्ट्री एवं अन्य विभागों से संबंधित कार्य ठप हो गये।

कार्यपालक सहायक, बिहार प्रशासनिक मिशन सोसाईटी द्वारा शासी परिषद् की 29 वीं बैठक में पारित प्रस्ताव 6,7,8 एवं 9 के तहत कार्यपालक सहायकों को बेल्ट्रान जैसी आउटसोर्सिंग कपंनियों के हाथों की कठपुतली बनाने के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर अनिश्चित कालिन हड़ताल पर चले गये है।

कार्यपालक सहायकों के द्वारा स्थानिय म्युनिसपल चैक पर धारना प्रदर्शन करते हुए बताया गया कि मिशन निदेशक, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी के द्वारा सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा हेतु जारी संकल्प 12534 के उलट मनमाने ठंग से 10 वर्षों के कार्यानुभव वाले कार्यपालक सहायकों को अब प्राईवेट कंपनी के हाथों परीक्षा देकर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बाध्य किया जा रहा है।

जिसका विरोध हम सड़क से लेकर सदन तक करेंगे और मांगों की पूर्ति होने तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर नेहा कुमारी, किरण, प्रीती, रोशनी, रिया, सुमन, रूपा, अल्का, संगीता, डिम्पी, रेखा, निभा, प्रियंका, किरण, रितु, नेहा, राजन शर्मा, जनमजेय प्रताप, विजय कुमार, अजय राज, श्रीराम कुमार, संदीप रंजन, निर्भय आदि कार्यपालक सहायक उपस्थित रहे।

विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष आवास पर सनातन संस्कृति उत्थान को लेकर बैठक

छपरा : विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुमित सिंह के आवास पर हुआ बैठक आयोजित बैठक को केंद्रीय विशेष संपर्क प्रमुख रासबिहारी ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण राम राज्य की परिकल्पना भारतीय सनातन संस्कृति का उत्थान, राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक, प्रभु श्री राम के आदर्श चरित्र को जन जन तक प्रसारित करने, लोगो को एकता के सूत्र में जोड़ने का प्रयास है।

ये राष्ट्र मंदिर भारत का पहचान होगा। प्रभु श्री राम और उनका आदर्श चरित्र को अपनाकर हम सभी सुखी एवं शांति से जीवन यापन कर सकते है। कार्यकर्ताओं को निष्ठा पूर्वक संगठन कार्य करने का अनुरोध किया। इसी मे आपका, समाज का,राष्ट्र का कल्याण निहित है।

बैठक के उपरांत केंद्रीय अधिकारी ने विहिप जिला मंत्री एवं जिला जिला अभियान प्रमुख धनंजय कुमार के साथ मिलकर यहा के निधि संग्रह के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिसमे छपरा जिला से अभी तक रसीद के द्वारा 90 लाख रुपया अयोध्या भेजा गया। बैठक में मिलन केंद्र प्रमुख सोनू सिंह, प्रभात सिंह, जिला अभियान साह कोष प्रमुख विशाल कानोड़िया, मुकेश शर्मा, अमित राय, आदर्श गोलू, रितेश प्रकाश, रंजीत हाथी, रंजीत गोस्वामी, पप्पू सिंह, तुलसी बाबा एवं इत्यादि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से बबीता कुमारी को मिला एक लाख 20 हजार की सहायता राशि

छपरा : भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से रतनपुरा भगवान बाजार के निवासी कुंदन कुमार की पत्नी बबीता कुमारी को कैंसर अस्पताल लहरतारा बनारस में कैंसर के इलाज के लिए, मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से मिला एक लाख 20 हजार की सहायता राशि।

इलाज के लिए स्वीकृत राशि माननीय सांसद महोदय के निर्देश पर नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में राम चौहान, गौतम बंसल एवं कमलेश पांडे द्वारा दिया गया. इस नेक कार्य के लिए वहां उपस्थित सभी लोग ने अपने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here