15 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

0

नदी में मिला विद्यालय का चोरी का समान

– पासबुक छोड़कर अन्य समान की हुई बरामदगी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पसई गांव मध्य विद्यालय में चोरी हुई समान की बरामदी रविवार की सुबह नदी से कर ली गई। चोरी हुई समान गांव के निकट ढाढर नदी स्थित सोझकी बालू घाट में बालू के अंदर से मिला। जिसमें खेल सामग्री के अलावा लाउडस्पीकर का सामान के अलावा अन्य समान मिला,लेकिन पासबुक (र्वा 2011 से 2021 तक) व अन्य कागजात बरामद नहीं हो सका।

swatva

अज्ञात चोरों ने विद्यालय के समान को गांव के निकट ढाढर नदी स्थित सोझकी घाट में बालू के अंदर छिपा कर रखा था। ग्रामीणो की सूचना पर विद्यालय प्रधान विश्वनाथ प्रसाद बरामद स्थल पर पहुंचे,और बरामदी की सूचना पुलिस को दिया, उसके बाद उक्त स्थल पर से चोरी हुई समान को लाकर विद्यालय में रखा।

बताया जाता है कि रविवार की सुबह में कई ग्रामीण शौच करने व दौड़ के लिए अभ्यास करने के लिए नदी में गये थे। उनलोगों ने देखा कि नदी के बालू में खेल की समान है,जो बालू के उपरी भाग में आंशिक रूप से दिखाई पड़ रहा था,तब ग्रामीणों ने उसे खोदकर बाहर निकाला। तो देखा कि विद्यालय में चोरी हुई समान है। इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार उमेश पासवान व विद्यालय प्रधान को दिया। सूचना मिलने पर चौकीदार के अलावा ग्रामीण व प्रधान शिक्षक भी पहुंचे। स्थिति को देखकर सभी अवाक रह गये।

उल्लेखनीय है कि 12 मार्च यानि शुक्रवार की रात में अज्ञात चोरो ने विद्यालय के कार्यालय कक्ष में बंद ताला रहने पर अलमीरा को खींचकर खोल दिया,और उसमे रखें सामान की चोरी कर लिया था जिसमें र्वष 2011 से 2021 तक का पासबुक के साथ खेल सामाग्री,लाउडस्पीकर व उसके समान समेत अन्य समान चुरा लिया। शनिवार को जब विद्यालय प्रधान विद्यालय 9 बजकर 5 मिनट पर पहुंचे,और कार्यालय कक्ष का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया, तो देखा कि कार्यालय कक्ष में रखे दोनों अलमीरा को कोई व्यक्ति खींचकर खोल दिया है और उसमे रखे समान की चोरी कर लिया है। जबकि मीड डे मील का चावल समेत अन्य समान सुरक्षित है।

विद्यालय प्रधान ने बताया शुक्रवार को विधालय में ताला बंद करके गया था, उस समय सबकुछ ठीक ठाक स्थिति में था। इस विद्यालय में 8 शिक्षक है।जिसमें विद्यालय प्रधान के अलावा पांच शिक्षकों के पास विद्यालय का चाभी रहता है। विद्यालय की चाभी को लेकर पिछले तीन वर्षों से शिक्षकों मे विवाद हो रहा था।कहा गया कि विवाद को समाप्त करने के लिए शिक्षकों की आपसी सहमति के उपरांत लॉकडाउन होने के 8 माह पूर्व पांच शिक्षकों को भी विद्यालय का चाभी उपलब्ध करा दिया गया था।

ग्रामीणों का कहना है कि जब विद्यालय के कार्यालय कक्ष का ताला बंद है,और उस कमरे में रखे आलमीरा को खींचकर खोलकर सामान को गायब कर दिया । यह करतूत चाभी रखने वाले छह शिक्षकों मे किसी शिक्षक है,जो जांच का विषयय है।

कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन 20 मार्च तक

नवादा : जिले में शिक्षा विभाग द्वारा विशेष नामांकन अभियान के तहत चलाये जा रहे प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत कौआकोल प्रखण्ड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 20 मार्च तक नामांकन लिया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए वार्डन साधना सिंह ने बताया कि सत्र 2021-22 के लिए 11 से 14 वर्ष तक के पांचवीं कक्षा पास छात्राओं के नामांकन हेतु आवेदन विद्यालय कार्यालय में लिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा चलाये जा रहे इस आवासीय विद्यालय में इस सत्र में नामांकन के लिए 33 सीट सुरक्षित है। जिसमें कोटिवार अनुसूचित जाति के 17 अनुसूचित जनजाति के 08 समेत अतिपिछड़ी, पिछड़ी, मुस्लिम, अनाथ एवं दिव्यांग छात्राओं के लिए 08 आरक्षित सीट पर निःशुल्क नामांकन लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे अभिभावक जिनकी बच्चियां अहर्ता प्राप्त करती है,प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन हेतु आवेदन के साथ अपना सभी आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति सहित 20 मार्च तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

पांच शराबी गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने शराब पीने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के पावापुरी शिवमंदिर के पास से भूषण पासवान, उपेन्द्र कुमार, कौशल कुमार यादव, राजेश कुमार सभी पावापुरी गोबरैया तथा दीपक कुमार भलुआही को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। तथा इन लोगों के विरुद्ध बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

पांच फरार गिरफ्तार, भेजा गया जेल :-

कौआकोल पुलिस ने विभिन्न कांडों में फरार चल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि शराब मामले में आरोपित रहे महेश्वर मांझी पावापुरी, तथा किशोरी राम, द्वारिका साव,रौशन कुमार तथा साबो देवी ग्राम पचम्बा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

दो वारंटी गिरफ्तार :-

कौआकोल पुलिस ने महेन्द्र मिस्त्री जोगाचक एवं सरयुग मिस्त्री बड़राजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि दोनों गिरफ्तार किये गये आरोपी के उपर वन विभाग के अधीन मामला दर्ज है जिसमें न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किये जाने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रालोसपा का जदयू में विलय पर प्रखण्ड जदयू नेताओं ने जताया खुशी

नवादा : उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में रालोसपा का जदयू में विलय किये जाने के फैसले का जदयू नेताओं ने स्वागत किया है। जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अफरोजा खातुन, दीपक कुमार मुन्ना, संजय कुमार वर्मा, सच्चिदानंद सिंह, सुरेश प्रसाद वर्मा, रंजीत पटेल, बाल्मीकि प्रसाद, रामाश्रय सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामशरण प्रसाद आदि ने इस फैसले के लिए रालोसपा के संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा के जदयू में पुनः घर वापसी से पार्टी व संगठन जमीनी स्तर पर और काफी मजबूत होगी। मौके पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा उपेन्द्र कुशवाहा को जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद पर उपेन्द्र कुशवाहा को मनोनीत किये जाने के निर्णय का भी स्वागत किया है।

45 किलो गांजे के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार गए जेल

– जब्त गांजे का बाजार मूल्य 5 लाख रुपये उत्पाद निरीक्षक
– दो लोगों को छोड़ने के एवज में सिपाही ने लिए बीस हजार रुपये आरोपी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर अहले सुबह लगभग ढ़ाई बजे उत्पाद विभाग ने 45 किलो गांजा के साथ 5 तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के दिशा निर्देश पर समेकित जांच चौकी पर चौबीसों घण्टे झारखण्ड की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच किया जाता है।

अहले सुबह लगभग ढ़ाई बजे रांची से बेतिया जाने वाली बस जय माता दी संख्या जेएच01सीसी4851 को जांच चौकी पर रोका गया। जांच के दौरान दो लोगों को उसके निजी बैग में से गांजा बरामद किया गया।गहन पूछताछ के बाद साथ रहे तीन और लोगों के बारे में जानकारी मिलने के उपरांत सभी तस्करों के निजी बैग से कुल 45 किलो गांजा समेत गिरफ्तार कर लिया गया।

सभी गिरफ्तार तस्कर पश्चिमी चंपारण जिले के भितहा थाना के रुपईटांड़ निवासी स्व भोज पटेल के पुत्र प्रेम पटेल, ब्रिजहन यादव के पुत्र प्रिंस कुमार, अर्जुन कुशवाहा के पुत्र भोला कुमार कुशवाहा, योगेंद्र यादव के पुत्र छोटू यादव एवं सुदर्शन गुप्ता के पुत्र उमेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। जब्त गांजे का बाजार मूल्य सम्भवतः पांच लाख रुपये आंकी जा रही है।गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।

आरोपी ने लगाया सिपाही पर पैसा लेने का आरोप:- गिरफ्तार गांजा तस्करों में भोला कुमार कुशवाहा एवं छोटू यादव ने बताया कि जांच के क्रम में उत्पाद सिपाही रमेश कुमार सिंह के द्वारा उक्त दोनों को छोड़ने के एवज में बीस हजार रुपये फोन पे के माध्यम से बैंक अकाउंट में भेजने को कहा गया।गिरफ्तार तस्करों के परिजनों द्वारा अविलम्ब उत्पाद सिपाही के अकाउंट में फोन पे के माध्यम से मांगी गई रकम भेज दिया गया।

इस बाबत पर उत्पाद निरीक्षक ने अनभिज्ञता प्रकट किया।वहीं उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि दोषी रहे उत्पाद सिपाही पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार जांच चौकी से तस्करों के गिरफ्तार होते ही उत्पाद कर्मियों द्वारा निजी वकील को सूचना दे दी जाती है।वकील जांच चौकी पर पहुंच गिरफ्तार तस्करों से धारा कम करने के एवज में मोटी रकम की मांग करते हैं।

जिसका बंदरबाट वकीलों एवं पदाधिकारियों के बीच किया जाता है।केस मिलने के एवज में भी वकील पदाधिकारी को कमीशन के रूप में प्रत्येक केस पर 1200 रुपये से 1500 रुपये तक देते हैं। इस तरह से कई तरीकों से गिरफ्तार तस्करों को लूटने का गोरखधंधा जांच चौकी पर चल रहा है।

पड़रिया को 39 रनों के बड़े अंतर से हराकर धमौल की टीम बनी चैंपियन

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के नवयुवक स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब तुर्कबन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 मार्च रविवार को मध्य विद्यालय धमौल के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें धमौल ने पड़रिया को 39 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। टॉस धमौल के कप्तान ने जीता औऱ पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। धमौल की टीम 11.5 ओवरों में 119 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई।

धमौल की ओर से मो. खालिद ने 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 31 रन जबकि फरमान ने 30 एवं वामिश ने 26 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी पड़रिया की टीम के सभी खिलाड़ी 10वें ओवर में 80 रन पर ऑउट हो गए। मैच एवं पूरे टूर्नामेंट में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए खालिद को मैन ऑफ दी मैच एवं सीरीज घोषित किया गया।

इससे पूर्व समाजसेवी धर्मराज यादव ने फाइनल मैच का उद्घाटन किया। मैच के अंत में विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पारो यादव,सूरज कुमार सहित आयोजन समिति के निरंजन कुमार, विवेक कुमर, मनीष, संजीव कुमार, सचिन,रौशन,सिद्धार्थ सहित अन्य मौजूद थे।

94 लीटर महुआ शराब बरामद, धंधेबाज फरार, बाईक जब्त

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने अहले सुबह हनुमानगढ पुल के पास छापामारी कर मोटरसाइकिल से लेकर आ रहे 94 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में धंधे बाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करमामले की जांच आरंभ की है। प्रभारी थानाध्यक्ष सहरोज ने बताया कि जाखे देवीपुर की ओर से मोटरसाइकिल से शराब की बङी खेप बाजार की ओर आने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में अनि अजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। हनुमानगढ पुल व कन्नौज पुल के पास नाकाबंदी कर धंधेबाज के आने का इंतजार आरंभ किया। इस बीच हनुमानगढ पुल के पास पुलिस को देख धंधेबाज अपनी मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर नम्बर बी आर 27 ए 1143 छोङ फरार हो गया। जांच के क्रम में मोटरसाइकिल पर बोरे में लदे 94 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करमामले की जांच आरंभ की है।

स्कूलों में नामांकन को निकाली गई जागरूकता रैली

नवादा : जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक एवं सर्व शिक्षा अभियान नवादा के निर्देश के आलोक में जिले में नामांकन को ले जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसी क्रम में नारदीगंज में 15 मार्च को स्कूलों में नामांकन अभियान की सफलता को ले जागरूकता रैली निकाली गई।

जिसमें लेखापाल, सभी साधन सेवी, केआरपी,सभी शिक्षक, टोला सेवक, सीडीपीओ कार्यालय के कर्मी, जीविका कार्यालय के कर्मी, प्रखंड कार्यालय के कर्मी, संकुल समन्वयक ने हिस्सा लिया। सुबह 9:00 बजे प्रखंड संसाधन केंद्र, नारदीगंज से जागरूकता रैली आयोजन हुआ। रैली को बीईओ महेश्वर रविदास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बीईओ ने कहा कि प्रखंड स्तर पर जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य टोला, कस्बा एवं पोषक क्षेत्र में आनामांकित बच्चों का हर हाल में शत-प्रतिशत नामांकन करना जरूरी है, क्योंकि इस वार नामांकन उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
सभी शिक्षक विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य इसे उत्सवी रूप दें। नामांकित छात्र को उपहार दें। प्रखंड में नामांकन की रफ्तार को तेज करने का भी संकल्प बीईओ ने सभी शिक्षकों एवं रैली में उपस्थित सभी कर्मियों को दिया।

प्रखंड साधन सेवी के द्वारा बताया गया कि सभी शिक्षक नामांकन करते हुए सर्वे का कार्य भी सुनिश्चित करेंगे तथा शत-प्रतिशत नामांकन करने का लक्ष्य को पूर्ण करने की यात्रा संभव कोशिश करेंगे । लेखापाल श्री कुमार के द्वारा बताया गया कि इस कार्य हेतु किसी भी तरह का आयोजन करने में संसाधन की कमी नहीं करना है एवं बच्चों के बेहतरी के लिए हर संसाधन को यथासंभव पूर्ण करना है।

रैली में उपस्थित सभी शिक्षक एवं कर्मी ने रैली को महारैली का रूप दिया एवं विस्तृत रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की रैली में सभी दुकानदारों बैंक कर्मी एवं अन्य संस्थानों से नामांकन प्रचार करने का आवाहन किया गया। जिसमें सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की।

बीईओ सह नोडल पदाधिकारी श्री रविदास ने कहा “खुशबू है हर फूल में हर बच्चा स्कूल में।” मौके पर लेखापाल सुधीर कुमार, बीआरपी अशोक कुमार, सुबोध कुमार, मनोज कुमार,विशाल चंद्र,श्री निवास,अमरजीत कुमार सुमन समेत अन्य मौजूद रहे।

प्रेरक का कैंसर बीमारी से दिल्ली में हुई मौत

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड के अकौना पंचायत सोनवे गांव निवासी 58 वर्षीय प्रमोद यादव का निधन कैंसर बीमारी हो गया। वर्ष 08 में प्रेरक पद पर सरकार के निर्देश पर बहाली कराया गया था।लेकिन पुनः वर्ष 017 में बिहार सरकार के निर्देश पर सभी प्रेरक को इस पद से मुक्त कर सड़क पर ला दिया था। मृतक प्रमोद यादव अपने पीछे पप्पु कुमार ,पवन कुमार समेत तीन पुत्र एवम् पूनम कुमारी समेत दो पुत्री व पत्नी को छोड़कर दिवंगत हो गए।

बताया जाता है कि इनके पास मात्र डेढ़ बिगहा जमीन था। प्रेरक पद से मुक्त होने के बाद घर परिवार काफी आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। कुछ जमीन की बिक्री कर पुत्री पूनम कुमारी को प्रखंड के मूर्तिया गांव में शादी दो वर्ष पूर्व किए थे। कैंसर जैसे घातक बीमारी के चपेट में आने से कुछ दिन इधर उधर इलाज कराए लेकिन जब स्थिति गंभीर हो गयी तो परिजनों ने उन्हें दिल्ली एम्स में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया। लेकिन पैसे के अभाव में रविवार को निधन दिल्ली अस्पताल वार्ड में हो गया।

इनके देहांत होने की सूचना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया गया है। इनके निधन पर पंचायत व प्रखंड के दर्जनों बुद्धिजीवी व जनप्रतनिधियों ने शोक ब्यक्त कर स्वजनों को ढांढस बढाया। इस दुख की बेला में स्वजनों को शक्ति प्रदान के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

डीएम ने जीविका दीदियों के बीच वितरित किया मुख्यमंत्री का संदेश

नवादा : ’’बिहार दिवस (22 मार्च 2021) के अवसर पर सभी जीविका दीदियों एवं सभी विद्यार्थियों को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार का संदेश’’ जिलान्तर्गत सभी जीविका दीदियों एवं विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के बीच संदेश पत्र वितरण का शुभारम्भ जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने सभी जीविका समूह के कम्यूनिटि मोबेलाइजर को संदेश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में 45 वर्ष से उपर वाले व्यक्ति को कोविड-19 वैक्सिनेसन कराने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने जीविका अन्तर्गत सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जीविका दीदी से कार्य प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की।

उन्होंने कहा कि जीविका समूह में शामिल सभी महिला हस्ताक्षर के अलावे क, ख, ग, घ एवं 1, 2, 3, 4 की गिनती पढ़ना-लिखना सीखें। जीविका समूह में निरक्षर दीदी को साक्षर बनाने का उन्होंने निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि साक्षरता केन्द्र पर सभी जीविका दीदी शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं। शिक्षा ग्रहण के पचात शिक्षा विभाग द्वारा वर्ग आठ का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।

उन्होंने मद्य निषेध कार्यक्रम अन्तर्गत शराबबंदी में जीविका दीदीयों के कार्य को उन्होंने सराहते हुए कहा कि आप सभी महिलाएं धन्यवाद के पात्र हैं। किसी भी टोला या गॉव में मद्य निषेध से संबंधित शिकायत की गुप्त सूचना प्रशासन तक जरूर पहुंचायें। शराब भट्ठी को अभियान चलाकर ध्वस्त करें। दीदी अपना दम खम दिखाएं।

उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा स्थानीय स्तर पर हर खेत पानी, सर्वे, तालाब, पोखर निर्माण आदि जनहित में कार्य किये जा रहे हैं। आप सभी दीदी अपने समूह में चर्चा करें। उन्होंने शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के अगली बैठक में जीविका दीदी द्वारा प्रस्ताव पर भी विचार के लिए रखें। उन्होंने शिक्षा विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रवेशोत्सव कार्य में आपकी भागीदारी सराहनीय है।

शेष अगले पांच दिनों में प्रवेशोत्सव लक्ष्य को प्राप्त करें। जो पढ़ाई छोड़ चुके हैं, ईंट-भट्ठे, होटल में काम करने वाले बच्चे, प्राइवेट स्कूल से सरकारी स्कूल में आने वाले बच्चों का नामांकन पर विशेष ध्यान दें। कोई भी बच्चा शिक्षा से अछूता न रहे। अच्छे कार्य करने वाले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, प्रबंध निदेशक जीविका पंचम दांगी, सभी जीविका दीदीयां आदि उपस्थित थे।

पुस्तकालय से ज्ञान की प्राप्ति होती है-बीडीओ

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो पंचायत की ओड़ों गांव में देवी मंदिर के समीप मनरेगा भवन में सोमवार को सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ राजीव रंजन ने फीता काटकर किया।

मौके पर,बीएसओ दिनेश कुमार,वीपीआरओ उमेश कुमार,पूर्व पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार उर्फ पिंकू सिंह भी मौजूद रहें। अधिकारियों ने कहा सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार इस पंचायत में पुस्तकालय खोला गया है। पुस्तक पढ़ने से ज्ञान की प्राप्ति होती है,पुस्तक से अच्छा कोई मित्र नहीं है।

इस पुस्तकालय में प्रतियागी पुस्तकें के अलावा ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें भी रखी गयी। जो भी इच्छुक व्यक्ति पुस्तकालय में पुस्तक दान देना चाहते,वे भी स्वेच्छा से दान भी कर सकते है। जिसमें बच्चों को पढ़ने के लिए नि;शुल्क पुस्तक उपलब्ध कराया जायेगा। इस पुस्तकालय भवन में पाठय सामाग्री के अलावा प्रतिदिन अखबार भी रखा जायेगा,ताकि बच्चां के अलावा ग्रामीण भी अध्ययन कर सके प्रतिदिन समायानुकूल पुस्तकालय खुला रहना चाहिये। ताकि छात्रों के अलावा ग्रामीण भी पुस्तकालय भवन में पहुंचकर अध्ययन कर सकें।

इसके लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेवारी सौंपी जाय। कहा गया वैसे छात्र जिन्होंने अपनी कक्षा की पढ़ाई पूरी कर लिया है,और उनके पास पुस्तकें है,तो वे बिक्री नही करके पुस्ताकालय में रखें,ताकि जरूरतमंद छात्र उस पुस्तक को पढ़कर लाभ उठा सकें। प्रतिदिन समायानुकूल पुस्तकालय खुला रहना चाहिये। ताकि छात्रों के अलावा ग्रामीण भी पुस्तकालय भवन में पहुंचकर अध्ययन कर सकें। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। मौके पर पंचायत सचिव कपिलदेव प्रसाद,मास्टर टेनर अनिलेश कुमार, राजा बाबू,मणिलाल सिंह,रामानुग्रह सिंह,उज्जवल कुमार,विपिन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here