– बगैर मास्क का नहीं कर सकेंगे प्रवेश
नवादा : शनिवार को केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार, पटना द्वारा बिहार पुलिस संगठन में ’’सिपाही’’ पद पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन हेतु डीआरडीए सभागार में डॉ0 कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। सभी केन्द्राधीक्षकों को आवयक दिशा निर्देश दिये गए।
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार, पटना द्वारा बिहार पुलिस संगठन में ’’सिपाही’’ पद पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन के लिए जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
यह परीक्षा दिनांक 14.03.2021 को दो पाली में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 तक एवं दूसरी पाली 02ः00 बजे अप0 से 04ः00 बजे अप0 तक सम्पन्न होगी। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु 27 परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र लाठीबल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही जोनल दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी/सास्त्र/लाठी बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।
उड़नदस्ता दल में सशस्त्र लाठीबल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। केन्द्रीय चयन पर्षद, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्य आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।
परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी को लिखित सामग्री, मोबाइल फोन अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाना वर्जित रहेगा। यदि कोई परीक्षार्थी कदाचार अपनाता है तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जायेगी साथ ही बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधान के अन्तर्गत कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। जिला दंडाधिकारी, नवादा संयोजक एवं अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सहायक संयोजक रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दं0प्र0सं0 की धारा-144 के तहत् दिनांक 14.03.2021 (रविवार) को निषेधाज्ञा आदेश जारी रहेगा। सभी केन्द्राधीक्षक अपने-अपने दायित्वों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे।
परीक्षा के दिन सभी कोटि के कर्मी/पदाधिकारी/अभ्यर्थी निश्चित रूप से मास्क लगायेंगे, बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। सभी परीक्षा कक्षों के गेट पर सेनेटाइजर/थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जायेगी। नल/चापाकल/बेसिन के पास हैण्डवास/साबुन की भी व्यवस्था रहेगी। किसी अभ्यर्थी/वीक्षक में कोविड-19 के गंभीर लक्षण दृष्टिगत होंगे तो उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। लिखित परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का अंगूठा डिजीटल बायोमेट्रिक तरीके से लिया जायेगा तथा फोटोग्राफ कराया जायेगा।
विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डॉ0 कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा एवं पु0नि0 रामेश्वर ठाकुर, पुलिस कार्यालय, नवादा रहेंगे।
आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में अग्निाम, चिकित्सा व्यवस्था, बज्रवाहन/वाटर कैनन, अश्रु गैस, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा को परीक्षा अवधि में सतत् गश्ती करते हुए विधि-व्यवस्था का संधारण करने का निर्देश दिया गया है। विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में उज्जवल कुमार सिंह अपर जिला दंडाधिकारी नवादा एवं महेन्द्र कुमार वसंत्री अपर पुलिस अधीक्षक नवादा रहेंगे।