Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

12 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार समेत कई निलम्बित, कई का तबादला

नवादा : एसपी धूरत सयाली सावलाराम जिला पुलिस महकमा का पूरा ओवरवायलिंग करने के मूड में दिख रही हैं। 10 अप्रैल को पकरीबरावां थानाध्यक्ष को लाइन क्लोज किया गया था। एक दिन बाद यानि 11 अप्रैल को कौआकाेल के थानाध्यक्ष मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उनके अलावा तीन और पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित करने किया गया है। जबकि पांच दर्जन करीब जमादार व दारोगा स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को तबादला कर दिया गया है।

तबादले की जद में आने वालों में अधिकांश 2 वर्षों से एक जगह पदस्थापित करने वाले अफसर शामिल हैं। अफसरों के अलावा वाहन चालकों पर भी एसपी की नजर टेढ़ी हुई है। अधिकांश पुलिस वाहन चालकों को इधर से उधर कर दिया गया है। जो खबर छनकर आ रही है उसके अनुसार कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार उसी थाना के एक एएसआइ और नगर थाना के दो एसआइ पर निलंबन की गाज गिरी है।

वैसे कार्रवाई के बावत अधिकारिक पक्ष सामने नहीं आया है, लेकिन जानकार बता रहे हैं कि शराब मामले में लापरवाही को लेकर ही यह कार्रवाई की गई है। कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार आए दिन सुर्खियों में रहा करते थे। विवादों से उनका चोली-दामन का रिश्ता था। बिजली विभाग के अभियंता को गाली गलौज करने सहित कई आपत्तिजनक ऑडियो समय-समय पर वायरल होता रहा।

बता दें कि जिले में जहरीली शराब कांड को लेकर नगर थानाध्यक्ष टीएन तिवारी, उत्पाद दारोगा नागेंद्र प्रसाद व बुधौल के चौकीदार विकास मिश्र को पूर्व में ही निलंबित किया गया था। एसपी की यह कार्रवाई उन पुलिस पदाधिकारियों के लिए सख्त संदेश है जो ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं। तबादला-पदस्थापन की जद में 13 सब इंस्पेक्टर और 47 जमादार का नाम शामिल बताया जा रहा है। पुअनि नागेंद्र ठाकुर को नगर थाना से वारिसलीगंज, मो. शमशाद को पकरीबरावां, संजय कुमार वर्मा को नरहट, रामभजन सिंह को नारदीगंज थाना भेजा गया है।

वहीं पुअनि लक्ष्मण यादव को हिसुआ से रोह, मदन कुमार सिंह को नारदीगंज से रजौली, कृष्ण कुमार वर्मा को नरहट से रजौली, संतोष कुमार गुप्ता को सिरदला से नगर थाना, संजय कुमार सिन्हा को रजौली से नगर थाना, राजनंदन पासवान को अकबरपुर से नगर थाना, माबुद आलम को रोह से हिसुआ, रामप्रवेश राय को पकरीबरावां से नगर थाना और अशोक मंडल को वारिसलीगंज थाना से अकबरपुर भेजा गया है। सिरदला के चार पुलिस पदाधिकारियों के तबादले की खबर आ रही है।

हाईकोर्ट में पीआइएल दाखिल कर अपने हक के लिए उठाएंगे आवाज स्कूल-कोचिंग संचालक

नवादा : कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा स्कूलों को बंद रखने के निर्णय को 11 अप्रैल से बढ़ाकर 18 अप्रैल 2021 कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले पर विचार हेतु मोती बिगहा, नवादा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभागार में बिहार पब्लिक स्कूल एसोसिएशन तथा निजी कोचिंग संघ नवादा की एक समीक्षा -बैठक का आयोजन 11 अप्रैल रविवार को किया गया।बैठक में 12 अप्रैल से जिले भर के निजी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों को सरकार के निर्णय के विरोध में खोलने के अपने निर्णय पर गहन मंथन किया गया।

बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई कि जिलाधिकारी नवादा यशपाल मीणा, एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा संजय चौधरी जिला अनुमंडल पदाधिकारी उमेश भारती के साथ बिहार पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ अनुज कुमार अध्यक्ष तुलसी दयाल एवं शशि भूषण प्रसाद जी के साथ 10 अप्रैल के बैठक में नवादा जिला अधिकारी के द्वारा सलाह दी गई थी की आगामी 18 अप्रैल तक निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थान को प्रतीक्षा कर लेनी चाहिए।

आज की बैठक में सर्वसम्मति से जिलाधिकारी के सलाह एवं सुझाव को मानते हुए उनके सम्मान में निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों को 12 अप्रैल से खोलने के निर्णय की अवधि को बढ़ाकर 18 अप्रैल तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में शामिल सदस्यों ने कहा की जिलाधिकारी महोदय को हम लोगों की समस्या को बिहार सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए ताकि 18 अप्रैल के बाद निजी विद्यालयों को कोरोना गाइडलाइन के तहत स्कूल एवं कोचिंग को खोलने का आदेश दिया जाए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर 18 अप्रैल के बाद सरकार निजी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान को खोलने का आदेश नहीं देती है तो हम सभी पुनः बैठक करेंगे और निजी विद्यालय और कोचिंग संस्थान को 18 अप्रैल के बाद खोलने का निर्णय लेंगे। नवादा के जिलाधिकारी को पुनः ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि निजी विद्यालय एवं कोचिंग संघ के द्वारा विद्यार्थियों, निजी शिक्षण-संस्थानों और उनसे जुड़े कर्मियों के हितों की रक्षा हेतु माननीय उच्च न्यायालय में एक पीआईएल दाखिल किया जाए जिसमें पढाई के अभाव में विद्यार्थियों के खराब होते भविष्य, निजी शिक्षण-संस्थानों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के रोजी-रोजगार के संकट पर एक ठोस निर्णय लेने का आग्रह उच्च न्यायालय से किया जाए।

आगामी 16 अप्रैल को पुनः बैठक करके 19 अप्रैल से विद्यालय खोलने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया जाए। साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित विभागों को पुनः एक ज्ञापन सौंपकर आगामी 19 तारीख से निजी संस्थानों को खोलने के अपने निर्णय से अवगत करवाया जाए। बैठक में दयाल पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री तुलसी दयाल, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के निदेशक डॉ अनुज कुमार, डीपीएस नवादा के निदेशक शशि भूषण प्रसाद, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के आरपी साहू, मॉडर्न रेसिडेंशियल स्कूल के रामचंद्र कुमार सोनी, संतवाणी पब्लिक स्कूल के संजय कुमार, ईडन गार्डन के प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार, अभिमन्यु जी, सफीर खान, ए वन कंपटीशन सेंटर के अमरदीप सिन्हा, चाणक्या कोचिंग सेंटर के राजेश कुमार सहित अन्य सभी निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों ने सभी निर्णयों के सर्वसम्मति से सम्मान किया।

शराब से 15 की मौत में महिला धंधेबाज गिरफ्तार, पुलिस की सख्ती जारी

नवादा : नगर व इससे सटे इलाके में होली के मौके पर शराब से हुई 15 मौतों के एक और जिम्मेवार की गिरफ्तारी हुई है। प्रभावित इलाका खरीदी बिगहा गांव निवासी राजो चौधरी की पत्नी उषा देवी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी धूरत सयाली सावलाराम ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि खरीदी बिगहा, बुधौल और गोंदापुर में कुछ लोगों की मौतें हुई थीं। अनुसंधान में यह सामने आया कि शराब पीने से मौतें हुई हैं। घटना के बाबत नगर थाना में कुल 10 प्राथमिकी दर्ज की गई।

कांडों की जांच में महिला कारोबारी उषा का प्रमुखता से नाम सामने आया है। वह इलाके में शराब बेचने का काम किया करती थी। महिला की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था। अंतत: उसकी गिरफ्तारी में कामयाबी मिली। बता दें कि होली के दौरान प्रभावित इलाकों में शराब और कपड़े का वितरण किया गया था।

लोगों की मौतों के बाद जिन लोगों के नाम दारू-साड़ी बांटने में सामने आया है, उनलोगों के खिलाफ पुलिस की जांच में कई अहम साक्ष्य मिले। शराब बांटने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने वैसे लोगों को चिन्हित कर लिया है। एसआइटी लगातार दबाव दे रही है। हालांकि शराब बांटने वाले अभी पकड़ में नहीं आ सके हैं। लेकिन बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी, पुलिस तो गिरफ्तार करेगी ही। एसपी खुद पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रही हैं। घटना में शामिल अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वैसे मामले में मुख्य आरोपित खरीदी बिगहा के अरविंद यादव को कोलकाता से गिरफ्तार किया जा चुका है। कई और की गिरफ्तार भी हुई है।

जाप अध्यक्ष पप्पु यादव ने कहा बिहार में पब्लिक थरथर और नेता निर्लज, आंख में कोई पानी नहीं

नवादा : नवादा में जहरीली शराब से 15 लोगों की मौत के शिकार लोगों के पीड़ित परिजनों से मिलने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार 11 अप्रैल को नवादा पहुंचे। उन्होंने संबंधित गांवों का दौरा किया और मृतक के परिवार से भेंट कर सांत्वना दिया। फिर सत्ता के साथ विपक्ष पर भी तीखे हमले किए। कहा कि पूरे बिहार में काेई जगह ऐसा नहीं है, जहां शराब नहीं मिल व बिक रही हो। नेता और अधिकारियों की माफिया से मिलीभगत है।

हर पंचायत में दो-चार ठेका चल रहा है। इतनी मौतों के बाद भी सरकार मस्त है। मामले को दबाने की हर स्तर से कोशिश की गई। आजतक शराब माफिया को सजा नहीं हुई। पूरे तेवर में रहे पूर्व सांसद ने कहा कि बेरोजगार और छात्र-नौजवानों को डिलीवरी ब्यॉय बन गए हैं। दो सौ रुपये की शराब 14 सौ रुपये में बिक रही है। पी हम रहे हैं और नेपाल, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्य लाभ कमा रहे हैं। शराब के पैसे से माफिया और राजनेता का घर भर रहा है। किसी का अकाउंट सीज नहीं हुआ। इसी रुपये से चुनाव लड़ेंगे और राजनीति करेंगे। आगे कहा कि अपराध और अपराधियों की जन्मदाता है राजनैतिक पार्टियां है। शराब, बालू, जमीन माफिया के खिलाफ बोलने की किसी नेता में औकात नहीं है।

उन्होंने विपक्ष को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि सदन में अपने विधायकों को बचाने की हैसियत नहीं है। 15 लाशें विपक्ष को नजर नहीं आ रही है। बिहार में डेमोक्रेसी समाप्त है। तीन-तीन काला कानून आ गया है। पब्लिक थरथर और नेता निर्लज है। आंख में कोई पानी नहीं है। आम आदमी को सिर्फ लूटा जा रहा है। 15 लोगों की मौत पर कहा कि नवादा को खूनी नवादा नाम रखिए।

सवालिया लहजे में कहा कि यहां कोई पहली बार मौतें हुई हैं? मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका गृह जिला शराब का हब है। हरनौत में शराब डंप होता है और वहां से बांटा जाता है। शराब पीने वाले लोग जेल जा रहे हैं, पिलाने वाले नहीं। सरकार छोटी मछली को सस्पेंड कर रही है दूसरी ओर बङी मछली की बल्ले बल्ले है।

भूविवाद में गोलीबारी की घटना में महिला समेत तीन जख्मी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के उमरांवबिगहा गांव में पूर्व से चली आ रही भूविवाद में हुई गोलीबारी की घटना में महिला समेत तीन जख्मी हो गए। जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि यमुना यादव व कृष्णा यादव के बीच पूर्व से जमीन का विवाद चला आ रहा है। यमुना यादव उक्त विवादित भूमि पर लगी गेहूं फसल की कटाई कर रहे थे। इस क्रम में कृष्णा यादव ,बालक यादव आदि ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। नहीं मानने पर चलायी गयी गोली से यमुना समेत पुत्र व पतोहू जख्मी हो गए।

स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों जख्मियो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। तीनों जख्मी फिलहाल खतरे से बाहर बताये गये।

116 ग्राम गांजा व शराब के साथ तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर गांजा व शराब के साथ तीन को गिरफ्तार किया है। इस बावत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि राजमार्ग संख्या 31पर बकसंडा मोङ के पास गुमटी में गांजा बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनि अजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। गुमटी की तलाशी के क्रम में 116 ग्राम गांजा बरामद होते ही गुमटी संचालक बकसंडा गांव के चन्दन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत ड्रग निकोटिव ऐक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दूसरी ओर सूरजपुरा गांव में मोटरसाइकिल से शराब लेकर आ रहे उपेन्द्र कुमार व सोनू कुमार को एक लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जप्त कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

कोरोना से एलआइसी अभिकर्ता की मौत

नवादा : कोरोना एक बार फिर पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ मौत की खबरें सामने आ रही हैं। दूसरी ओर नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के अंदर बाजार गांव के रहने वाले शंकर प्रसाद कुशवाहा की मौत कोरोना से हो गई। विगत कई दिनों से वे कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे।

रविवार की देर शाम उन्होंने पटना के एक निजी क्लीनिक में दम तोड़ा। शंकर प्रसाद कुशवाहा एलआईसी अभिकर्ता और सहारा अभिकर्ता थे। मौत के बाद परिजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। विगत कई दिनों से वे बीमार चल रहे थे, उनमें कोरोना का संक्रमण पाया गया था। दूसरी ओर रूपौ थाना क्षेत्र के केवाली गांव के एक व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाये जाने के बाद बिम्स में भेज दिया गया जहां वे जीवन मौत से जूझ रहे हैं।

चैती छठ को ले डीएम ने जारी किया दिशा निर्देश

नवादा : इस वर्ष चैती छठ महापर्व दिनांक 16.04.2021 से 19.04.2021 तक मनाया जा रहा है। कोविड-19 के अप्रत्याशित बृद्धि को देखते हुए जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा चैती छठ महापर्व के अवसर पर आवयक दिशा निर्देश जारी किया है।

उन्होंने कहा कि लोग यथासंभव यह पर्व अपने घरों में ही मनायें। नदी, घाटों, जलाशयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-भाड़ नहीं लगायेंगे। उन्होंने नदी, घाटों, जलाशयों के किनारे बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया तथा उन जगहों पर दण्डाधिकारियों, चौकीदारों की तैनाती करने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन नवादा को निर्देश देते हुए कहा कि नदी, घाटों, तालाबों पर ससमय आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सकों एवं पारामेडिकल टीमों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली द्वारा संभावित भीड़-भाड़ वाले घाटों पर साईट कंट्रोल रूम की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा एवं नगर पंचायत हिसुआ/वारिसलीगंज को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले घाटों की साफ-सफाई एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। छठ घाटों पर पेय जल की व्यवस्था के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा एवं कार्यपालक पदाधिकारी हिसुआ एवं वारिसलीगंज एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया।

सरकार के विशेष सचिव, गृह विभाग (विशेष शाखाखा) बिहार, पटना के द्वारा दिये गए दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए चैती छठ महापर्व के अवसर पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत निर्देशों का पालन करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को अधिकाधिक रूप से प्रेरित किया जाय कि अपने घरों पर ही छठ पूजा करें। नदियों एवं तालाब, घाटों पर कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु छठ पर्व के दौरान सुबह एवं शाम को दिये जाने वाले अर्ध्य को घर पर ही करें।

छठ पर्व के लिए जल नदियों एवं तालाबों से ले जाने वक्त मास्क अवश्य लगायें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जिन तालाबों एवं घाटों पर अर्ध्य देने की अनुमति है वहां पर सेनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया गया।

छठ पूजा घाट के आस-पास खाद्य पदार्थ एवं स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं दी गयी है। सामुदायिक भोज या प्रसाद का वितरण करने की भी अनुमति नहीं दी गयी है। छठ पूजा हेतु वाहनों के प्रयोग को यथासंभव विनियमित किया जायेगा। इस अवसर पर किसी प्रकार का मेला/सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा।

उक्त दिशा निर्देश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 एवं भा0द0वि0 की धारा 188 के प्रावधानों के अन्तर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सरकार के गाइड लाइन्स का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों तक सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न लगाने संबंधी आदेश को पहुंचायें।