11 अप्रैल : सारण की मुख्य खबरें

0

राम दयाल शर्मा के नेतृत्व में छपरा नगर के टीका केंद्रों का लिया गया जायजा

छपराः भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा के नेतृत्व में आज छपरा नगर के टीका केंद्रों का जायजा लिया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने सभी टीका केंद्रों पर जाकर विस्तृत जानकारी ली तथा वहाँ टीका ले रहे नागरिकों से समस्या के बारे में भी जानकारी ली। जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया सभी टीका केन्द्रो पर सुचारू रूप से टीकाकरण का काम चल रहा हैं।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जिला महामंत्री शान्तनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, नगर महामंत्री गौतम बंसल, अजय साह, नगर उपाध्यक्ष अनिल यादव, नगर मंत्री गणेश गोकुल, किसान मोर्चा नगर उपाध्यक्ष कमलेश पांडे, शक्ति केंद्र प्रमुख मुकेश कुमार गुड्डू आदि उपस्थित हुए।

swatva

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव समेत अन्य विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग

छपराः जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने समाहरणालय स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के जनप्रतिनिधियों सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव समेत विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले में संक्रमण के रोकथाम के लिए किए गए तैयारी हो कोविड-19 टीकाकरण के प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।

जिला अधिकारी के द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा जो मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है, उसका शत-प्रतिशत अनुपालन जिले में कराया जा रहा है। कोरोना से बचाव के जो कारगर तरीका है उसके बारे माईकिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जहां भी कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर इलाके को सील किया जा रहा है।

माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की कोविड 19 की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि अभी तक छपरा नगर निगम क्षेत्र में 13, दिघवारा में 9, इसुआपुर में 6, दरियापुर में 6, बनियापुर में 5 सहित कुल 52 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है। छपरा शहर, सोनपुर एवं रिविलगंज नगरीय क्षेत्र में अधिक मामले पाए गए हैं। जहां पर टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कल यानि 10 अप्रैल को 19380 लोगों को टिका दिया गया है। अब इसे बढ़ाकर प्रतिदिन 25000 टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 184000 लाभार्थियों को पहला डोज का टीका दिया जा चुका है। वहीं 25579 लोगो को दूसरा डोज दिया गया है। जिलाधिकारी के इस पहल तथा जिला प्रशासन के द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों की जनप्रतिनिधियों के द्वारा सराहना की गई।

टीकाकरण केंद्र के संख्या में की गई है बढ़ोतरी :

जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि टीकाकरण के समय कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जा रहा है। टीकाकरण केंद्रों पर अधिक भीड़ ना हो इसको देखते हुए टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़ाई गई है। अभी तक 225 बेड तैयार रखा गया है तथा सभी को ऑक्सीजन युक्त किया जा रहा है। जिला प्रशासन किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। छपरा और सोनपुर जंक्शन पर भी लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। कल छपरा जंक्शन से जांच में 9 पॉजिटिव व्यक्ति पाए गए हैं । जिला भर में मास्क ड्राइव चलाया जा रहा है और इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है । अभी तक 3908 लोगों से फाइन भी वसूला गया है।

जनप्रतिनिधियों ने दी है कई महत्वपूर्ण सुझाव :

वर्चुअल मीटिंग के दौरान जनप्रतिनिधियों तथा सांसद व विधायकों के द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग की व्यवस्था करने और उसकी वीडियोग्राफी कराने तथा लोगो के बीच मास्क वितरण कराने का सलाह दिया गया। जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिए गए सुझाव पर कार्य किया जाएगा। इस दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा समुदाय स्तर पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जिलाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई।

जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रखंड स्तर पर किए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराने तथा संपर्क बनाए रखने की बात जिला अधिकारी के द्वारा कही गई जिलाधिकारी ने कहा कि यह लड़ाई सब की है और सभी को मिलकर लड़ रहा है तभी करो ना कि चुनौती से निपटा जा सकेगा जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन आप सभी की महकती सुझावों को लागू कराने का काम करेगी।

बैठक में सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, जिले के सभी विधायक शामिल थे। एनआईसी में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डॉ गगन, सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

देर रात अपराधियों ने चौकीदार राजकिशोर मांझी गला रेतकर कर दी हत्या

छपरा : जिले के पन्ना पुर थाना क्षेत्र के चौकीदार राजकिशोर मांझी कि हत्या देर रात अपराधियों ने गला रेत कर कर दी। वहीं घटना स्थल मशरख थाना क्षेत्र के डुमरी विनटोलिया गांव के समीप सूचना मिलने पर मशरख थाना अध्यक्ष पहुंचे तथा घटना से संबंधित जांच में जुटे। वहीँ इस संबंध में बताया जाता है कि मृतक राजकिशोर माझी मशरख थाना क्षेत्र के सपही गांव में अपने ससुराल रहता था जो ड्यूटी अपने ससुराल से आना-जाना ही करता था।

इसी बीच जब ड्यूटी से घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की जिसके बाद मृतक का लाश बरामद हुआ जहां मौके पर पहुंची पुलिस पर परिजनों ने सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

चैती छठ व्रत का नहाय खाय 16 अप्रैल शुक्रवार को खरना

छपरा : सम्वत्सर 2078 शाके 1943 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा दिनांक 13 अप्रैल मंगलवार से हिन्दू नववर्ष आरम्भ हो रहा है ,साथ ही 13 अप्रैल से वासन्तिक नवरात्र की कलशस्थापना किया जाएगा। यह नवरात्रि 9 दिनों की होगी जिसमें भक्त गण नव रूपों की पूजा अर्चना कर शक्ति स्वरूपा माँ जगदम्बा की आराधना करेंगे ।इस नवरात्रि के मध्य 14 अप्रैल को सतुआनी भी मनाया जाएगा।

चैती छठ व्रत का नहाय खाय 16 अप्रैल शुक्रवार को खरना 17 अप्रैल को सायंकालीन अर्घ्य छठपूजा 18 अप्रैल को और छठ पूजा का अरुणोदय कालीन अर्घ्य के साथ छठ व्रत का समापन 19 अप्रैल को होगा। नवरात्र की महाष्टमी व्रत 20 अप्रैल को किया जाएगा। श्रीरामनवमी श्री राम जन्ममहोत्सव एवम नवरात्रि का हवन यज्ञ 21 अप्रैल दिन बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा ।नवरात्र व्रत का पारन 22 अप्रैल गुरुवार को किया जाएगा।

कामदा एकादशी व्रत 23 अप्रैल दिन शुक्रवार को किया जाएगा।एकादशी का पारण 24 को गाय के घी से किया जाएगा ।इस बार रविवार व्रत का समापन 25 अप्रैल को ही शुभ मुहूर्त में किया जाएगा। उपरोक्त सभी व्रत त्योहार शास्त्रीय निर्णय के आधार पर जन मानस के कल्याण के साथ भारतीय संस्कृति की रक्षार्थ प्रस्तुत किया जा रहा है, अतः इसे शेयर करें ताकि अन्य सभी भक्त लाभान्वित हो सकें। अगले महीने के सभी व्रत त्योहार को भी समय से पूर्व प्रस्तुत किया जाएगा ।

हर हाल में बाहर से आने वाले शत-प्रतिशत लोगों की जाँच सुनिश्चित हो : सीएस

छपरा : कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 की जांच व्यापक स्तर पर की जा रही है। इसी कड़ी में सिविल सर्जन डॉ० जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने ट्रेन से दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोविड 19 की जांच के लिए छपरा जंक्शन पर 24 घंटे जांच करने का निर्देश दिया है। इसको लेकर सिविल सर्जन ने तीन शिफ्ट में चिकित्सा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है।

सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है कि दूसरे राज्यों से रेल मार्ग से आने वाले व्यक्तियों की कोविड-19 का जांच अचूक रूप से स्वस्थ समय उपस्थित होकर करना सुनिश्चित करेंगे। प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं कर्मी यूनिफार्म तथा परिचय पत्र के साथ उपस्थित रहेंगे। ससमय उपस्थित नहीं होने वाले चिकित्सक एवं कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इन चिकित्सा कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति :

सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि छपरा जंक्शन पर सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक डॉ विनोद कुमार, आयुष चिकित्सक गरखा, देवंती कुमारी, एएनएम एकमा, बबीता कुमारी, एएनएम जलालपुर, मुकुंद कुमार, लिपिक, मढौरा, उमेश प्रसाद सिंह, लिपिक बनियापुर, आशीष सेन गुप्ता, लिपिक गरखा को प्रतिनियुक्त किया गया है।

वहीं दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक डॉ गुंजन कुमार आयुष चिकित्सक मढौरा, स्नेहलता कुमारी एएनएम, दिघवारा, संजय कुमार शर्मा लिपिक मढौरा, प्रमोद कुमार राम, लिपिक माझी, सत्येंद्र कुमार सिंह, लिपिक बनियापुर को ड्यूटी लगाई गई है। वहीं रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक डॉ हरीकिशोर निराला, आयुष चिकित्सक परसा, मनोज कुमार लिपिक, अमनौर, रामसागर प्रसाद, लिपिक एकमा, रामप्रसाद लिपिक दरियापुर को प्रतिनियुक्त किया गया है।

एंबुलेंस की सुविधा कराई गई उपलब्ध :

सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने निर्देश दिया है कि 102 एंबुलेंस की एक एंबुलेंस छपरा जंक्शन पर सुबह 5:00 से कार्य समाप्ति तक उपलब्ध रहेगा। सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को निर्देश दिया है कि चिकित्सकीय दल को आवश्यक सामग्री, जांच किट, उपकरण, मास्क ग्लब्स, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही रोस्टर के अनुरूप तीनों शिफ्ट में 3- 3 लैब टेक्नीशियन सदर अस्पताल से छपरा जंक्शन पर प्रतिनियुक्त किए जाएंगे।

जाँच कराने के लिए किया जा रहा है जागरूक :

सीएस ने कहा कि हर हाल में बाहर से आने वाले शत-प्रतिशत लोगों की जाँच सुनिश्चित हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जाँच कराने के लिए लोगों जागरूक भी किया जा रहा है। दरअसल, आशंका है कि कई लोग निजी वाहनों से भी घर आएँगे। ऐसे लोगों को जाँच कराने के लिए जागरूक एवं चिन्हित कर स्थानीय पीएचसी को रिपोर्ट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ता को दी गई है। ताकि जाँच से एक भी लोग वंचित नहीं रहें।

राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए बिहार में स्टेडियम का अभाव : राजीव प्रताप रुडी

छपरा : राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए बिहार में स्टेडियम का अभाव है। इस अभाव के मद्देनजर स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए और खासकर सारण प्रमंडल के खेल प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए सारण में सुविधा से वंचित राजेन्द्र स्टेडियम का उन्नयन और विकास की पहल की है।

इस स्टेडियम का उन्नयन भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय की राष्ट्रीय योजना ‘खेलो इंडिया’ के तहत कराया जायेगा। इस संदर्भ में सांसद रुडी ने बताया कि प्रथम राष्ट्रपति डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद की स्मृति में बने इस स्टेडियम का इस प्रकार उन्नयन और विकास किया जायेगा ताकि राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल का आयोजन किया जा सके। साथ ही स्थानीय खेल प्रतियोगिताएं भी यहां आयोजित होती रहे और बिहार के खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम में खेलने का मौका और अनुभव भी प्राप्त होगा। बता दें कि भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय के सचिव रवि मित्तल के साथ सांसद ने बैठक की थी। बैठक के दौरान सांसद ने प्रस्ताव उन्हें सौंपा था।

इस संदर्भ में पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने बताया कि राजेन्द्र स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा। इस पर एथलेटिक्स प्रैक्टिस कर कामयाबी की रेस भरेंगे। उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल के न केवल शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों की रुचि को दृष्टिगत रखते हुए राजेन्द्र स्टेडियम में एथलेटिक्स खेल के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक बनाया जाएगा, जिसमें करीब 6.98 करोड़ का बजट लगेगा।

सारण जिलाधिकारी द्वारा इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था जिसे सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय को भेज दिया गया था और जिसे भारत सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। सांसद ने आगे कहा कि स्टेडियम के उन्नयन के उपरान्त खेल से संबंधित खेल प्रशिक्षकों को भी यहां नियमित तौर पर आमंत्रित किया जायेगा ताकि स्थानीय युवा खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के अनुकूल प्रशिक्षित किया जा सके। उक्त आशय की जानकारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here