13 मार्च : नवादा की मुख्या खबरें

0

खेल पखवाड़े का हुआ समापन, पुरस्कार वितरण 13 को

नवादा : खेलकूद विद्यार्थी जीवन का एक अभिन्न अंग है। खेल के मैदान में अर्जित गुण उन्हें बाधाओं को पार करने में सक्षम बनाते हैं तथा अच्छे नागरिक बनाते हैं। आज हमारा देश विश्व स्तर पर खेल-कूद में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है, क्योंकि विद्यार्थियों को विद्यालय-जीवन में खेलकूद का बेहतर अवसर नहीं मिल पाता।

उपरोक्त बातें खेल पखवाड़े के समापन के अवसर पर मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि हमारे ये विद्यार्थी इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से केवल इस विद्यालय का बल्कि अपने अभिभावकों और देश का नाम भी रोशन करेंगे।

swatva

उन्होंने घोषणा किया कि सभी विजेता खिलाड़ियों और टीमों को व्यक्तिगत और टीम स्तर पर प्रदर्शन के लिए 13 मार्च शनिवार पुरस्कार, मैडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले अन्तर्विद्यालय वार्षिक खेल पखवाड़े का सफल एवं शानदार आयोजन मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंतीनगर, नवादा के खेल-मैदान में किया गया।

इसमें नवादा, हिसुआ, नारदीगंज और बिहारशरीफ आदि शहरों में स्थित मॉडर्न ग्रुप के स्कूलों मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल और मॉडर्न पब्लिक स्कूल आदि के टीमों के बीच क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, हैंडबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और एथेलेटिक्स आदि खेलों का जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें सभी विद्यालयों को मिलाकर लगभग 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी खेल-प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपने अपने विद्यालय के लिए कई पुरस्कार जीते।

मजदूर सम्मेलन 20 को

नवादा : प्रगतिशील निर्माण कर्मचारी यूनियन के बैनर तले अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के संगत परिसर में 20 मार्च को सम्मेलन सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। चार सूत्री मांगों को ले आयोजित सम्मेलन की तैयारियां आरंभ कर दी गयी है।

संस्थान के निदेशक रवीन्द्र राजवंशी के अनुसार लेबर कार्डधारियो के हो रहे आर्थिक शोषण पर रोक लगाने, बंचित मजदूरों का कार्ड बनाने, प्रति भूमिहीनों को 05-05 डी भूमि उपलब्ध कराने व बंचित मजदूरों का राशन कार्ड बनाने की मांगों को ले जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिये सम्मेलन आयोजित कर लोगों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है। सम्मेलन की सफलता को ले जनसम्पर्क अभियान चला लोगों को सम्मेलन सह जागरूकता शिविर में भारी संख्या में उपस्थित होने की अपील की जा रही है।

शारदा अभ्रक खदान पर वन विभाग और प्रशासनिक टीम का छापा,कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद

नवादा : शुक्रवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चटकरी गांव स्थित शारदा अभ्रक खदान पर डीएफओ अवधेश कुमार ओझा, एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, एसडीपीओ संजय कुमार पांडे और थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के नेतृत्व में अभ्रक के अवैध उत्खनन रोकने को लेकर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर में लगा हुआ एक कंप्रेसर मशीन को जब्त किया गया। छापेमारी टीम को देखते ही अवैध खनन में लगे अभ्रक माफिया घने जंगलों में भागने में सफल रहे हैं।

डीएफओ ने बताया कि अभ्रक खनन का लगातार सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आलोक में एसडीओ, एसडीपीओ, थाना व वन विभाग के अन्य कर्मियों के साथ एक टीम गठित की गई है और रजौली वन क्षेत्र के चटकरी, टोपा पहाड़ी, ललकी व अन्य कई जगहों पर अभ्रक के अवैध उत्खनन रोकने को लेकर संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर में कंप्रेसर लगा हुआ जब्त किया गया है। जो अभ्रक के अवैध उत्खनन में लगा हुआ था।

उन्होंने कहा कि अभ्रक का अवैध उत्खनन रोकने को लेकर वन विभाग व प्रशासन के द्वारा लगातार समय-समय पर छापेमारी की जाती है। पूर्णता बंद कराने के लिए मेरे द्वारा शारदा अभ्रक खदान पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम कैंप करें इस को लेकर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रस्ताव दिया गया है। अवैध खनन के मामले में वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। छापेमारी के दौरान एसटीएफ के जवान और पुलिस बल के अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे। कार्रवाई से हडकंप का माहौल कायम था।

85 लीटर महुआ शराब बरामद, महिला गिरफ्तार, दो फरार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह फतेहपुर गांव में अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 85 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में धंधेबाज महिला को गिरफ्तार कर बाईक जब्त किया है। दो धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि फतेहपुर गांव में अबैध महुआ शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनि अजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। अमीत चौधरी के घर की गयी घेराबंदी कर तलाशी के क्रम में बिक्री के लिए गैलन में रखे 14 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही पत्नी सुमंती देवी को महिला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।

इस क्रम में बङकी आहर के पास खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया जबकि मोटरसाइकिल के पास जमीन में गाङकर रखे गए 61 लीटर महुआ शराब बरामद किया। मौके पर पुलिस को आते देख धंधेबाज राहुल कुमार पिता उपेन्द्र यादव व भोली उर्फ सचिन पिता बालचन्द यादव फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शेष की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं।

प्राथमिकी के बावजूद पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, बेवश महिला ने एस डी पी ओ से लगाई न्याय की गुहार

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के चौबे पंचायत की भलूआ में हत्या की नियत से गांव के ही कुछ लोगो ने घर में घुसकर हमला कर महिला को जख्मि कर दिया था। घटना छ मार्च समय संध्या साढ़े आठ बजे की है।

घायल महिला सुगना देवी के पुत्र राजेश कुमार गुप्ता ने शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय को आवेदन देकर बताया कि घटना के आलोक में सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के द्वारा एफ आई आर दर्ज कर मामले की छानबीन के लिए एस आई पवन कुमार झा को दिया था.

लेकिन, घटना के सात दिन बाद भी घटना कि स्थल पर छानबीन तक नहीं किया गया। जिसके कारण दबंग प्रवृति के आरोपी जितेंद्र कुमार गुप्ता, सोनाली देवी के द्वारा लगातार केश उठाने की धमकी दे रहा है। केश नहीं उठाने पर स्वजनों की हत्या करने की भी धमकी दे रहा है। पीड़ित स्वजनों ने भयभीत होकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजौली से न्याय की गुहार लगायी है।

प्रवेशोत्सव विशेष नामाकंन अभियान की हुई समीक्षा

नवादा : बीआरसी भवन नारदीगंज में शनिवार को प्रखंड साधनसेवी आईडी,संकुल समन्वयक लेखापाल के साथ बैठक हुई। अध्यक्षता बीईओ महेश्वर रविदास ने किया। इस बैठक में प्रवेशोत्सव विशेष नामाकंन अभियान की समीक्षा किया गया। बीईओ श्री रविदास ने उपस्थित सभी संकुल समन्वयक को संकुलाधीन विधालयों में नामाकंन अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया,साथ ही साथ विधालय में नामाकंन का प्रवेश के लिए उत्सवी महौल बनाने पर दिशा निर्देश दिया गया।

कहा गया कि एन0आर0एसटी केंद्र संचालन संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने,वर्ग दो से दस तक अंतर को पाटने के लिए कैच ऑफ कोर्स हेतू मास्टर प्रशिक्षक की संख्या उपलब्ध कराने,बुनियादी साक्षरता परीक्षा में परीक्षा केंद्रो का बीआरपी, सीआरसी द्वारा अनुश्रवण कर समय पर सूचना उपलब्ध कराने,प्रवेशोत्सव विशे नामाकंन में सभी बच्चों का डाटा इंट्री करने, अवकाश के दिन भी विधालय खुला रखने का समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर लेखापाल सुधीर कुमार, बीआरपी अशोक कुमार, सुबोध कुमार, आनंद कुमार, विशाल चंद्र समेत अन्य मौजूद रहे।

डाकघर में विविध सुविधाएं मिलेगे-अनिल कुमार

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के हंडिया पंचायत की हंडिया व पेश पंचायत की पचेया गांव में उपडाकघर का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन शनिवार को डाक महाध्यक्ष पूर्वी क्षेत्र बिहार के अनिल कुमार ने किया। हडिया गांव में अनिल कुमार सिंह उर्फ टुल्लू के मकान में उपडाकघर खोला गया। वही पचेया गांव में स्व0 अनिल सिंह के आवास पर उपडाकघर का उद्घाटन हुआ।

उसके उपरांत उन्होंने हंडिया गांव स्थित ऐतिहासिक व द्वापरकालीन सूर्य मंदिर परिसर में पौधारोपन कर पर्यावरण को हरा भरा रखने व संरक्षित करने का संकल्प लिया। परिसर में आम, अमरूद, नीम, आवंला, जामुन समेत अन्य पौधा को रोपन किया गया। मौके पर डाक अधीक्षक एस0एस मंडल, डाक निरीक्षक पश्चिमी रामाशीष कुमार, डाक निरीक्षक दक्षिणी मनोरंजन कुमार, एएसपी नवादा वीरेन्द्र कुमार,ओभरशियर अशोक पांडेय,पैकर राज आनंद,बीपीएम दिवाकर,पोस्टमास्टर उदय शंकर, बीपीएम अरूण कुमार सिंन्हा, क्लर्क अविनाश कुमार समेत विभागीय लोग की मौजूदगी में उपडाकधर खोला गया। बताया गया हंडिया गांव स्थित उपडाकधर में बीपीएम के पद पर दिवाकर कुमार व मीना देवी को सहायक के पद पर पदभार दिया गया है।

वहीं पचेया गांव में बीपीएम के पद पर अरूण कुमार सिन्हा,रंजीत कुमार को सहायक के पद पर पदभार मिला है। कहा गया कि ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को बेहतर डाक सेवा प्राप्त हो,लोगां को बचत करने में परेशानी नहीं हो। अधिक अधिक लोग उपडाकघर में खाता खोलें। और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बचत करने की आदत को डालें। डाकधर के माध्यम से लोगों का बचत खाता,सूकन्या खाता,आरडीखाता,टीए खाता,ग्रामीण डाक जीवन बीमा व डाक जीवन बीमा समेत अन्य प्रकार का खाता को खोलकर ग्रामीणों को सुविधा प्रदान किया जायेगा। बेंहद कम समय में लोगों का खाता खोल दिया जायेगा।

नागरिको को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए डाकघर के माध्यम से अनेक योजनाएं चल रही है। हर घर को डाकघर से जोड़ना है। बेटियां को वरदान साबित होने वाली सुकन्या समृद्धि खाता है,वैसी बेटी जिनका उम्र 10 र्वष से कम है। यह खाता मात्र 250 रूपये में खोला जाता है ।वही लोगों में प्रचलित है सबसे ब्याज देने वाली मात्र 500 सौ रूपये का पीपीएफ खाता है। इसके अलावा ग्रामीणों को डाकघर की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराया जायेगा। उपडाकधर खोले जाने पर गा्रमीणों के अलावा आसपास के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

मौके पर ग्रामीणों ने डाक महाध्यक्ष श्री कुमार कुमार को पुष्पमाला देकर सम्मानित किया। मौके पर अनिल कुमार सिंह उर्फ टुल्लू सिंह, राजा कुमार, सिद्धनाथ सिंह, पूर्व जिला र्पाषद कृष्णदेव सिंह, कृष्णदेव शर्मा, सुधीर कुमार सिंह, समाजसेवी अजीत कुमार, नवीन कुमार सिंह राकेश कुमार चुन्नू,कामता प्रसाद सिंह, अधिवक्ता अरविन्द कुमार सिंह,सेवानिवृत शिक्षक उपेन्द्र सिंह,मुखिया संतोष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here