Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

11 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य खबरें

मधुबनी जिले के डीसीएचसी में स्थापित किए गए 4 वेंटिलेटर

मधुबनी : कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रही है। इसी क्रम में कोविड 19 के चिकित्सकीय प्रबंधन के लिए रामपट्टी के डीसीएचसी (डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर) में 2 दिनों में वेंटिलेटर की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया 90 से 94% तक ऑक्सीजन रहने पर मरीज को वेंटिलेटर की आवश्यकता नहीं होती है। 90 फीसदी से कम रहने पर मरीज को वेंटिलेटर की आवश्यकता होती है।

सिविल सर्जन ने बताया जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कोविड केयर सेंटर में किया जाता है तथा मरीज के गंभीर होने की स्थिति में जिले में स्थापित डीसीएचसी में रेफर कर दिया जाता है।, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जाता है। परंतु वेंटिलेटर की सुविधा डीसीएससी में नहीं रहने के कारण वेंटिलेटर के अभाव में अन्य जिले के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया जाता है। परंतु अब वेंटिलेटर लग जाने से ऐसे मरीजों का बेहतर प्रबंधन जिले में ही किया जा सकेगा।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की गई है प्रतिनियुक्ति :

सिविल सर्जन ने बताया हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अति गंभीर मरीज को चिकित्सा व्यवस्था के लिए उच्च चिकित्सा संस्थान में भेजने का सरकार का निर्देश है। इसके बावजूद वेंटिलेटर चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए 3 डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई है जिसमें डॉ. पंकज, डॉ. संतोष कुमार तथा डॉ. राजीव कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है।

कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए रामबाण :

सर्जन ने बताया वेंटिलेटर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रामबाण की तरह है। वेंटिलेटर मशीनों के शुरू हो जाने से कोरोना संक्रमितों के लिए यह काफी उपयोगी सिद्ध होगा। डॉ. झा ने बताया कोरोना संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों के रक्त में ऑक्सीजन की एक नियत मात्रा कायम रखा जाना मरीजों के जीवन के लिए अति आवश्यक होता है।

गंभीर मरीजों में स्वयं बाहरी माध्यम से ऑक्सीजन को ग्रहण करने की क्षमता नहीं रह जाती है, जिसमें एकमात्र सहारा वेंटिलेटर रह जाता है। जो ऐसे मरीजों को कृत्रिम श्वास प्रदान करता है तथा मरीज लाइफ सपोर्ट सिस्टम के माध्यम से आवश्यक ऑक्सीजन प्राप्त कर जिंदगी जीने की जंग को जीतने की दिशा में अग्रसर होता है।

कितने तरह के होते हैं वेंटिलेटर :

वेंटिलेटर मुख्य रूप से दो तरह के होते हैं। पहला मेकेनिकल वेंटिलेशन और दूसरा नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन। मेकेनिकल वेंटिलेटर के ट्यूब को मरीज के सांस नली से जोड़ दिया जाता है। जो फेफड़े तक ऑक्सीजन ले जाता है। वेंटिलेटर मरीज के शरीर से कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर खींचता है और ऑक्सीजन को अंदर भेजता है। दूसरे प्रकार के वेंटिलेटर को सांस नली से नहीं जोड़ा जाता है, बल्कि मुंह और नाक को कवर करते हुए एक मास्क लागाया जाता है जिसके जरिए इस प्रक्रिया को अंजाम दिया जाता है।

कोरोना मरीजों के लिए क्यों जरूरी है वेंटिलेटर :

सिविल सर्जन ने बताया कोविड-19 से संक्रमित 80% मरीज अस्पताल गए बिना ठीक हो जाते हैं। लेकिन छह में से एक मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है और उसे सांस लेने में कठिनाई होने लगती है। ऐसे मरीजों में वायरस फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है। फेफड़ों में पानी भर जाता है। जिससे सांस लेना बहुत मुश्किल हो जाता है। शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने लगती है। इसलिए वेंटिलेटर की आवश्यकता होती है। इसके जरिए मरीज के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को समान्य बनाया जाता है।

चिह्नित माइक्रो कंटेनमेंट जोन में उड़नदस्ता टीम रखेगी निगरानी :

जिलाधिकारी अमित कुमार ने जिले के वरीय पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक उड़नदस्ता टीम का गठन किया है जो माइक्रो कंटेंटमेंट जोन में ट्रेसिंग एवं टेस्टिंग हो रहा है या नहीं इसकी जांच करेगी।

अब जिले में सभी दिन होगा टीकाकरण :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया जिले में 94 सत्र स्थल पर टीकाकरण किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन टीकाकरण किया जाएगा। लेकिन बुधवार एवं शुक्रवार को नियमित टीकाकरण होने के कारण सभी 21 पीएचसी तथा सदर अस्पताल एवं मधुबनी मेडिकल कॉलेज में ही टीकाकरण किया जाएगा। शेष 71 एपीएचसी, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर टीकाकरण नहीं किया जाएगा।

कोविड-19 संक्रमण को रोकने को लेकर जिला प्रशासन की बैठक

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, अमित कुमार द्वारा जिला के सभी जनप्रतिनिधियों को जिला में कोविड-19 की स्थिति एवं जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण को रोकने किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराते हुए उनका ध्यान आकृष्ट करने हेतु उनके सुझाव आमंत्रित करने के लिए वीसी के माध्यम से एक बैठक का आयोजन किया गया।

उक्त बैठक के दौरान अमित कुमार ने जिले में कोरोना की स्थिति से जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा की जिले में कुल-75 कोरोना संक्रमित व्यक्ति है। जिसमें से 44 व्यक्ति को कोरोना लक्षण है एवं बांकी को कोई लक्षण नहीं है। जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड में सबसे ज्यादा एवं दुसरा सबसे ज्यादा झंझारपुर एवं मधुबनी अरबन में पाया गया हैै। जिले के 21 प्रखण्डों में से 5 प्रखण्ड( बासोपट्टी,खुटौना,लदनिया, लौकाही एवम् मधवापुर) में अभी तक कोई कोरोना से संक्रमित व्यक्ति नहीं हैै।

जिले में कोरोना से संक्रमित 21-40 उम्र वाले व्यक्ति सबसे ज्यादा हैै। मधुबनी जिलांतर्गत कोरोना से संक्रमित 01 व्यक्ति व्यक्ति की मृत्यु हुई हैै। (कमलेश्वर दास, राजनगर, उम्र-65) जहाँ-जहाँ से संक्रमित व्यक्ति पाया गया है। उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जा रहा है। अभी तक 45 माईक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जा चुका है। जिला कोविड-19 कंट्रोल रूम से दूरभाष माध्यम से निरंतर संक्रमित लोगो की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जा रही है। मधुबनी ज़िला पदाधिकारी ने सभी जन प्रतिनिधियों को बताया कि जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट, आरटीपीसीआर एवम् ट्रुनेट तीनों तरह की जांच की जा रही है।

मधुबनी जिला में वर्तमान में 23 स्थाई टीकाकरण केंद्र सहित कुल 94 टीका केंद्रों पर सभी 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को मात्र आधार कार्ड दिखाने पर निशुल्क टीका दिया जा रहा है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने जिले में कोविड-19 को लेकर लोगों को मास्क पहनना सुनिश्चित करने के लिए कुल-48 फ्लाईंग स्काॅट टीम का गठन किया है। जिसके द्वारा जिले के सभी भीड़-भाड़/सार्वजनिक स्थलों पर मास्क जाँच किया जा रहा है एवं बिना मास्क वाले का 50 रूपया सरकार के निर्देशनुसार चालान भी काटा जा रहा है।

क्षत्रिय समाज के लोग ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, जमकर की नारेबाजी

मधुबनी : जिला के बेनीपट्टी स्थित मोहम्मद पुर गांव में 29 तारीख को होली के दिन एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी ससमय नहीं होने एवं सरकार एवं जिला पुलिस कप्तान के उदासीन रवैए के खिलाफ में राजनगर के मंगती चौक पर क्षत्रिय समुदाय समेत अन्य राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया। साथ ही इस पुतला दहन के मौके पर राज्य एवं केंद्र सरकार मुर्दाबाद, पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते दिखे।

प्रदर्शनकारियों ने सूबे की सरकार से मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा समेत पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की भी बात कही। इस पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। उक्त मौके पर क्षत्रिय समाज एवं राजनीतिक दल के दर्जनों लोग मौजूद थे।

अम्बेडकर जयंती मनाने को लेकर आयोजन समिति की हुई बैठक व कमिटी गठन

मधुबनी : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने हेतु अम्बेडकर विकास मंच, जयनगर की एक बैठक गणेश पासवान की अध्यक्षता में अंबेडकर विकास मंच कार्यालय परिसर में हुई।

इस बैठक में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 दिशा-निर्देश के अनुसार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती आगामी 14अप्रैल को मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही केवल 50 आदमियों के उपस्तिथि में जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयन्ती कार्यक्रम के उपलक्ष्य में केवल दीप प्रज्जवन एवं माल्यार्पण किया जाएगा। वहीं इस मौके पर पूर्व बैठक की चर्चा करते हुए संपुष्टि की गई एवं आगामी कार्यक्रमों के लिए 11 सदस्यों को टीम गठित की गई। इस मौके पर मंच के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट