आठ मिनट में लुट गया था बैंक, नौ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

0

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बिगहा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की घटना में पुलिस को अबतक कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है। जिस बैंक को लुटेरों ने आाठ मिनट में लूट लिया था, उस घटना को आठ दिन बीत जाने के बाद पुलिस नाकाम है।

यह स्थिति तब है जबकि घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी ने दस टीमों का गठन किया था। तकनीकी जांच में भी अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस कोई लाभ नहीं ले सकी है। दिन बीतने के साथ ही जांच की गति भी मंद पड़ गई है।

swatva

पुलिस पदाधिकारी महज जांच जारी रहने की बात कह अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। गौरतलब है कि 4 मार्च को हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बैंक कर्मियों व ग्राहकों को हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने लूटपाट की थी। बैंक से कुल 14 लाख 42 हजार 170 रुपये की लूट हुई थी। कुछ ग्राहकों से भी लूटपाट की गई थी।

इस बाबत बैंक के कार्यालय सहायक राजीव रंजन ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में यह उल्लेखनीय है कि अपराधियों ने आठ मिनट तक बैंक में लूटपाट की। वहीं घटना के नौ दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी

जिले में अपराधियों के निशाने पर बैंक और ग्राहक

– जिले में काफी समय से बैंक, एटीएम और ग्राहक अपराधियों के निशाने पर हैं। पहले कई बार एटीएम को काटने, बैंक से राशि की निकासी कर घर लौट रहे ग्राहकों से रुपये छीनने की घटनाएं हो चुकी हैं। अब नारदीगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बिगहा में ग्रामीण बैंक लूट की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

हर मामलों में पुलिस अनुसंधान की बात कह अपना पल्ला झाड़ ले रही है। पुलिस की इस नाकामी के चलते अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। जिले में पुलिसिग सिस्टम समाप्त होकर रह गई है। थानों की पुलिस पूरी तरह डीआइयू पर आश्रित है। वाहन जांच, शराब और शराबियों के धर-पकड़ में पुलिस का समय बीत रहा है। फलस्वरुप अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर होते जा रहे हैं।

कई बार एटीएम को काटने का किया जा चुका है प्रयास :

– गौरतलब है कि नवादा शहर में एसबीआइ की कृषि विकास शाखा और एटीएम में चोरी की नीयत से सुरंग बनाया जा रहा था। यह तो गनीमत थी कि बैंक से सटे नाली की सफाई के दौरान सफाई कर्मी को सुरंग नजर आ गया था। जिसके चलते चोरी की बड़ी घटना टल गई थी।

लेकिन, इस मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। पुलिस यह पता लगाने में नाकाम रही कि घटना में किस अपराधी की संलिप्ता है। इसके अलावा शहर के ही विजय बाजार में सेंट्रल बैंक के एटीएम को काट दिया गया था। नारदीगंज रोड स्थित गढ़पर एक्सिस बैंक के एटीएम को काटा गया था। इन सभी मामलों में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

रुपये छीनने की हो चुकी है कई घटनाएं :

– बैंकों से रुपये लेकर घर लौट रहे कई ग्राहकों से रुपये छीनने की कई वारदातें हो चुकी हैं। अधिकांश घटनाएं स्टेट बैंक के ग्राहकों के साथ हुई। लेकिन पुलिस लोगों को समुचित सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकी। आए दिन ग्राहकों के साथ छिनतई की घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों की मदद से कुछ बदमाशों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा भी गया। लेकिन पुलिस उन अपराधियों से कुछ पता नहीं लगा सकी।

कहते हैं एसडीपीओ :

– अभी तक ग्रामीण बैंक में हुई लूट मामले में कोई सफलता नहीं मिली है। मामले की जांच जारी है। उपेंद्र प्रसाद, सदर एसडीपीओ, नवादा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here