बेनीपट्टी की सड़कों पर दंगानिरोधी दस्ता तैनात, पुलिस प्रशासन सख्त
मधुबनी : जिले भर में शनिवार को महागठबंधन के नेताओं ने महमदपुर काण्ड के विरोध में मधुबनी बन्द का आह्वान किया है। बेनीपट्टी थानाक्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन की सहायता के लिए बीएमपी 6 के दंगा निरोधी जवान सड़कों पर गश्त करने सड़क पर उतर चुके हैं।
इन जवानों की तैनाती से लोगों में व्याप्त भय और अनिश्चितता का वातावरण समाप्त होगा, ऐसा लग रहा है। हालांकि लोग स्वतः अपने दुकानों को बंद किये हुए हैं, ओर सड़क बिल्कुल सूनसान दिखाई पड़ रही है।
अमित कुमार की अध्यक्षता में सीमा क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा बैठक
मधुबनी : जिला पदाधिकारी अमित कुमार के अध्यक्षता में सीमा क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्पन्न हुई। इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी, मधुबनी, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रणन संगठन कार्य प्रमण्डल-1, मधुबनी एवं कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रणन संगठन कार्य प्रमण्डल-2, झंझारपुर आदि उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा दौरान सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं को समय पर पूर्ण, समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले संवेदकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश कार्यकारी एजेन्सीयों को दिया गया।
सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम अंतर्गत आवंटित राशि का नियमानुसार व्यय एवं उपयोगिता प्रमाण-पत्र समर्पित किये जाने, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम अंतर्गत संबंधित अंचलाधिकारियों से स्वीकृत योजनाओं की भूमि/सीमांकन प्रतिवेदन ससमय प्राप्त किये जाने का निदेश दिया गया।
नीतीश सरकार हत्यारो को दे रही संरक्षण : महागठबंधन
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर में हुए निर्मम हत्याकांड के विरोध में राजद आहूत महागठबंधन समर्थित मधुबनी जिला कब राजनगर प्रखण्ड में प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण साह के नेतृत्व में बंदी कराई गई। इस बंदी को सफल बनाने हेतु महागठबंधन के राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा कार्यकर्ताओ ने मधुबनी-राजनगर-बाबूबरही मुख्य सड़क मार्ग को यातायात बाधित कर घण्टो जाम किया, साथ ही राजनगर-नरकटिया चौक को जाम करते हुए सड़क पर घण्टो नारेबाजी किए।
इस मौके पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ़ जम कर नारेबाजी की, वहीं महागठबंधन के नेता जम कर नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार पर बरसे, साथ ही उन्होंने कहा नीतीश सरकार हत्यारो को संरक्षण दे रही है।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि हत्यारो को जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल चला कर फाँसी दो। इस मौके पर जाम स्थल पर राजद के वरिष्ट नेता मुसानन्द यादव, युवा राजद कुंदन कुमार, कांग्रेस के वरिष्ट नेता समरजीत सिंह उर्फ गबर, समाजिक कार्यकर्ता आषुतोष कुमार उर्फ दीपू सिंह, महिला नेत्री सुमिन्त्रा देवी एवं अन्य दर्जन भर महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट