12 मार्च : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

ज़ख़्मी युवक की इलाज के दौरान मौत

आरा : नगर थानान्तर्गत धनुपरा शंकर मंदिर के समीप गुरुवार की देर शाम ट्रैक्टर व बाइक की सीधी भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक बड़हरा थानान्तर्गत देवरथ गांव निवासी रामायण साह का 42 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ साह है। मृतक नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड स्थित बिजली ऑफिस मे प्राइवेट कर्मचारी के तौर पर काम करता था। पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।

नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार के देर शाम धनुपरा शंकर मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर से बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई जिसमे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा ला रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बावजूद स्थानीय लोग युवक को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों सूचना दी को दी गई। सूचना पाकर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद टाउन थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

swatva

भोजपुर में अज्ञात युवक की गला काटकर हत्या

आरा : भोजपुर जिले के बड़हरा थानान्तर्गत कुरूप टोला सेमरा बांध के समीप शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना ने घटनास्थल पर पहुंच और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करना होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। वही खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बड़हरा में मिला अज्ञात युवक का शव इलाके में मची सनसनी

आरा : भोजपुर बड़हरा थानान्तर्गत सेमरा फुहां के बधार में गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। बताया जाता है कि युवक के गला रेत कर हत्या की गई हैं। भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सेमरा इलाके में एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को झाड़ में फेंक दिया गया।

चेहरा से लेकर शरीर पर कई जगह गंभीर जख्म पाए गए हैं। देखने से ईंट-पत्थर और धारदार हथियार से वार किया गया प्रतीत हो रहा है। गर्दन पर भी गहरा जख्म मिला है, जो धारदार हथियार का है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। इसके बाद घटनास्थल पर बड़हरा थाना पुलिस पहुंच कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी कर रही है|

बताया जाता है कि बड़हरा के सेमरा इलाके के ग्रामीण कृषि कार्य के लिए बांध की ओर गए थे, जहां पर 30 वर्षीय एक युवक का शव खून से लथपथ देखकर शोर मचाया, जिसके बाद वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बाद में सूचना मिलने पर बड़हरा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार वहां पहुंच गए। आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। बाद में पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्मट के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया।

जब बड़हरा पुलिस सेमरा बांध के पास पहुंची तो युवक का शव झाड़ के बीच अर्धनग्न हालत में लावारिस पड़ा था। चेहरा से लेकर शरीर के कई भागों में जख्म का निशान पाया गया है। पुलिस को संभावना है कि युवक को कहीं से लाकर धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या की गई है। पहचान छिपाने की नीयत से चेहरे को पर कई बार वार किया गया है। मृत की पहचान होने के बाद ही हत्याकांड से पर्दा उठ सकेगा। घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

आरा नगर निगम की सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी का मामला आया सामने

आरा : नगर निगम की सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता आकाश सिंह ने पत्राचार कर साक्ष्य के साथ भोजपुर जिलाधिकारी, नगर विकास व आवास विभाग से लेकर मुख्यमंत्री तथा निगरानी विभाग को भी जांच के लिए भेजा गया है। पत्राचार में आरोप यह है कि एक ही निविदा को दो से तीन बार प्रकाशित कराकर फर्जी तरीके से राशि की निकासी कर घोटाला किया गया है।

पत्राचार में शहर के वार्ड संख्या पांच व वार्ड संख्या दस में एक कार्य का एनआईटी के जरिए निविदा प्रकाशित कर दो करोड़ से अधिक की निकासी किए जाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। जिस योजना का खर्च 50 हजार रुपये आया है, उसका प्राक्कलन साढ़े सात लाख रुपये बनाए जाने का आरोप है। योजनाओं का कार्य कराए बिना भी पैसा निकासी किए जाने का आरोप लगाया गया है।

यह भी आरोप है कि 15 से 20 ऐसे ठेकेदार हैं, जिन्होंने बाजार से उधार सामग्री व ब्याज पर पैसा लेकर कार्य कराया है। लेकिन, भुगतान नहीं हो रहा है। सफाई उपस्कर वाहन की जो खरीदारी की गई है, उसमें बाजार मूल्य से अधिक राशि खर्च किए जाने का आरोप है। आउटसोर्सिंग कंपनी से सांठगांठ कर वेतन भुगतान में अनियमितता बरते जाने का भी जिक्र किया गया है। पत्र में यह भी जिक्र है कि आउट सोर्सिंग कंपनी द्वारा निगम से 110 ड्राइवरों के मासिक भुगतान की राशि ली जाती है। जिसमें 40 से 50 चालक फर्जी हैं। सरकारी टैक्स दारोगा को हटाकर कर संग्रहक को दारोगा के पद पर नियुक्त किया गया है।

वही इस मामले में संवेदक प्रशांत कुमार सिंह उर्फ भोलू सिंह ने कहा कि नगर आयुक्त जब-जब से यहां आये हैं इसे लूट का अड्डा बना लिए हैं। वह एक ही काम को बार-बार करवाते हैं और पैसे का निकासी करते हैं। इन्होंने विभागीय कामों में दो करोड़ का काम किया है। जिसका हम सपोर्ट पर जाकर उसका सत्यापन कराएंगे। हमने जिलाधिकारी को लिखित रूप से भी दिया है।

जिलाधिकारी कहे तो हमें सपोर्ट पर भी चलेंगे। ये नगर आयुक्त कितने ईमानदार हैं, इसकी जांच में खुद चलकर करा दूंगा। इन्होंने दो करोड़ रुपए बिना काम के निकासी करा लिया है। साथ ही नगर आयुक्त मनमानी ढंगों से अपना सब काम करा रहे है। वही बीस-पचीस दिनों से नगर निगम कार्यालय में भी नहीं आ रहे हैं। इसके साक्ष्य के लिए नगर निगम में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। उसको भी आप देख सकते हैं। इस संबंध में नगर आयुक्त से बहुत बार बात करने की कोशिश की गयी लेकिन न तो वह फोन उठाते हैं,ना मिलते हैं और ना ही बात करते हैं। साथ ही वे किसी ठेकेदार का भुगतान भी नही कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में नगर आयुक्त का पक्ष नहीं मिल पाया है।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here