Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

10 अप्रैल : आरा की मुख्य खबरें

दो की मौत के बाद बवाल, सीओ की गाड़ी फूंकी, पुलिस की राइफल छीनी

आरा : भोजपुर में सड़क हादसे में दो ट्रैक्टर चालकों की मौत के बाद नाराज लोगों ने आरा-अरवल मुख्य मार्ग को पवना के पास जाम कर दिया तथा सीओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। मौके पहुंची पुलिस ने जाम कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज की।

जिसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने मौके पर पहुंचे सीओ की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस की राइफल छीने जाने की भी बात कही जा रही है। दोनों मृतक संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी अजित पासवान और विकास पासवान बताये जा रहे हैं।

मृतक नारायणपुर घाट से बालू लेकर आ रहा था तभी संदेश थाना ने पीछाकर उनको रोकने का प्रयास किया गया. इसी दौरान ट्रैक्टर पास के नहर में पलट गया और ड्राइवर समेत एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पवना बाजार को जाम कर दिया. जाम हटाने आये स्थानीय प्रसाशन से आक्रोशित लोगों की पहले नोकझोंक हुई और देखते-देखते लोगों ने ईट-पत्थर से पुलिस-प्रशासन पर हमला कर दिया।

आक्रोशित लोगों ने सीओ की गाड़ी को भी पूरी तरह जला दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी की राइफल छीनने की बात सामने आ रही है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए सदर एसडीओ सदर एसडीपीओ समते कई थानों की पुलिस पवना बाजार घटना अस्थल पर कैंप कर रही है। बढ़ते अपराध से तंग वयवासियों ने बैठक में सुरक्षा में हथियार का लाइसेंस व बस स्टैंड में पुलिस पिकेट की स्थापना संबंधी सवाल पर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का लिया निर्णय।

बस स्टैंड रोड उत्सव भवन में हुई बस स्टैंड से जुड़े व्यवसायियों की बैठक

आरा : बस स्टैंड से जुड़े हुए व्यवसायियों की एक बैठक बस स्टैंड रोड उत्सव भवन में आयोजित की गई जिसमें पिछले दिनों किराना व्यवसाई महेंद्र प्रसाद के साथ हुई लूटपाट और बस स्टैंड के इलाके में बढ़ रहे अपराध के सवाल पर चर्चा की गई और आने वाले दिनों में व्यवसाय संगठन का निर्माण कर भोजपुर एसपी से मिलकर बढ़ते अपराध और व्यवसायिओं की सुरक्षा, व्यवसायई को हथियार का लाइसेंस देने, बस स्टैंड में पुलिस पिकेट की स्थापना संबंधी सवाल पर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में भाकपा माले के नगर सचिव दिलराज प्रीतम, अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, गोपाल प्रसाद, दीना ,बबलू गुप्ता, राजेश सिंह, नवीन कुमार, संजय सिंह, राजेश सिंह, रंजीत गुप्ता सहित दर्जनों वासियों ने अपनी बात को रख कर अपराध के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया है।

दीपू चौधरी हत्या कांड में फरार प्रकाश साथी संग पटना में गिरफ्तार

आरा : भोजपुर के चर्चित दीपू चौधरी हत्याकांड में एसटीएफ ने फरार चल रहे कुख्यात प्रकाश चौधरी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पटना के अशोक नगर इलाके के एक मकान से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में प्रकाश चौधरी के अलावे अजितेश कुमार भी शामिल है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले शहर के पकड़ी रोड में जेल में बंद कुख्यात बूटन चौधरी के भतीजे दीपू चौधरी को गोलियों से भून दिया गया था। फायरिंग में दीपू के एक दोस्त को भी गोली लगी थी। जबकि उसके पिता सहित दो लोग बाल-बाल बच गये थे।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट