11 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

0

10 बोतल विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के रजौली थानाक्षेत्र के चितरकोली समेकित जांच चौकी पर वाहन जाँच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड की ओर से आने वाली सभी छोटे व बड़े वाहनों की जाँच गहनता से कर रहे थे। इसी दौरान राँची से बिहार शरीफ लौट रहे विष्णु रथ नामक यात्री बस को जाँच के लिए रोका गया।

जांच के क्रम में एम्पेरियल ब्लू के 10 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया और इसके साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह करीब 4 बजे झारखंड की ओर से आने वाली सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसी दौरान विष्णु रथ यात्री बस को जांच के लिए रोका गया। जांच के क्रम में 750 एमएल का इंपीरियल ब्लू का 10 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।

swatva

इसके साथ रजौली थाना क्षेत्र के डोपटा गांव निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

@7PM और धराधड़ गिरने लगे दुकानों के शटर, नवादा में शाम ढ़ले सड़कों पर पसरा सन्नाटा

नवादा : बिहार सरकार द्वारा सूबे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जारी गाइडलाइन का अनुपालन नवादा शहर में खूब हुआ। घड़ी की सुई ने जैसे ही शाम सात बजने के संकेत दिए दुकानों के शटर धराधड़ गिरने लगे। 7 बजने से पहले ही दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों काे समेटकर शटर गिराने की तैयारी में थे। आम दिनों की भांति ग्राहक भी समय पूर्व ही खरीदारी कर घर की ओर कदम बढ़ा दिए थे। प्रशासन भी सरकार के आदेश का अनुपालन कराने के लिए कमर कसकर तैयार थी।

एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती, बीडीओ कुमार शैलेंद्र, सीओ शिवशंकर राय माइकिंग के जरिए बाजार का भ्रमण कर दुकानदारों से 7 बजे दुकान बंद करने की अपील करते दिखे। अधिकारियों की टीम पूरे शहर में घूमकर दुकानदारों से अपील करते दिखे। कुछ इलाकों में कुछ दुकानें खुली देख अधिकारियों ने फटकार भी लगाई और प्रशासन काे सहयोग करने की अपील की। हालांकि आमतौर पर व्यवसयाी निर्धारित समय पर दुकानों को बंद करते देखे गए।

नवादा जिले के तमाम शहरों-बाजारों में सरकारी आदेश का अनुपालन कराने के लिए अधिकारी पूरी मुस्तैद दिखे। कहीं से किसी प्रकार का विरोध अथवा नाराजगी नहीं दिखी। दूसरी ओर अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में इसका कोई असर नहीं देखा गया । देर रात तक दुकानें खुली रही। किसी पदाधिकारी ने दुकानों को बंद कराने कोई रूचि नहीं दिखाई ।

रजौली में अवैध कोयला डंपिग यार्ड पर छापा,सील

नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर रजौली थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से संचालित अवैध कोयला डीपो पर एसडीओ चंद्रशेखर आजाद व सहायक खनन पदाधिकारी बिजय प्रसाद सिंह ने छापेमारी की। इस दौरान अवैध कोयला डंपिग यार्ड को सील कर दिया गया। एसडीओ चंद्रशेखर आजाद हरदिया में कोयला डीपो संचालित होने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे।

इस दौरान अनुमंडल दंडाधिकारी अखिलेश्वर शर्मा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र मौजूद रहे। एसडीओ द्वारा हरदिया के एनएच 31 सड़क के किनारे सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाए गए कोयला डंपिग यार्ड में छापेमारी किया। इस दौरान कोयला डस्ट को सीज कर सहायक खनन पदाधिकारी को सूचित किया गया। एसडीओ ने डंपिग यार्ड में रहे कोयले लदे दो ट्रकों व जेसीबी मशीन को भी सीज करने का निर्देश दिया।

कोल डीपो के संचालक संजीत कुमार पिता ओमप्रकाश को जब कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो उसने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर ट्रक चालक फरार हो गया है। जिसके कारण कागजातों को बाद में दिखाया जायेगा। छापेमारी के दौरान सहायक खनन पदाधिकारी बिजय प्रसाद सिंह डंपिग यार्ड पहुंचे। जिसके बाद एसडीओ ने सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराकर कार्रवाई के लिए उन्हें अग्रसारित कर दिया।

दोनों ट्रकों में लगभग 40 टन कोयले होने की संभावना जताई। साथ ही यार्ड में रहे कोयले की वजन का अंदाजा करीब 35 टन लगाया है। जिसके कारण कोल डीपो को सील करने की कार्रवाई की गई है। साथ हीं ट्रक संख्या बीआर 06जीसी 8271 बीआर 27 जी 7339 में लदे कोयले की डस्ट के साथ डंपिग यार्ड के कोयले की कागजात दिखाने को कहा गया। जिसके बाद कोयले डंपिग यार्ड संचालक संजीत कुमार ने रविवार को सारा कागजातों को दिखाने के लिए समय का मांग की। जिसे अधिकारियों ने दे दिया।

खनन पदाधिकारी बिजय सिंह बताया कि डंपिग के लिए लाइसेंस नहीं है। जिसके कारण नियमानुसार अवैध भंडारण व अवैध कोयला के धंधे को लेकर जुर्माना लगाया जायेगा। बताते चलें कि पिछली बार 9 जनवरी को भी एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के पहल पर छापेमारी कर जुर्माने की राशि वसूल की गई थी। साथ ही पंद्रह दिनों के अंदर डंपिग लाइसेंस या फिर साजो सामान को समेट लेने का निर्देश खनन पदाधिकारी ने दिया था। बावजूद कोयला डंपिग व इसके अवैध व्यापार खुलेआम किया जाता रहा।

कोयले कारोबारी को यह भी भय नहीं था कि अनुमंडल मुख्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों का जमावड़ा है। उसके बावजूद वे निडर होकर अधिकारियों के नाक के नीचे ट्रकों से चोरी की कोयले डस्ट कटिग व बिक्री कर रहे थे।इसकी सूचना लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को मिलती रही।जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने छापेमारी कर खनन प्राधिकारी से कार्रवाई करने को कहा।

सहायक खनन पदाधिकारी के द्वारा अवैध कोल डिपो को सील कर रजौली थाने से चौकीदार प्रतिनियुक्त कर देखभाल करने की बात कही गई है। जब तक की कानूनी कार्यवाही कोल डिपो संचालक के खिलाफ नहीं कर ली जाती। बताते चलें कि रजौली में कई महीनों से अवैध कोयले ट्रक चालकों की मिलीभगत से चोरी कर काटा एवं बेचा जा रहा था। जिसके ऊपर रजौली अनुमंडल पदाधिकारी ने पूरी लगनशीलता से कार्रवाई कर अपनी ओर से रोकने की पुरजोर कोशिश की। जिसमें लगभग वे सफल होने में कामयाब रहे। संचालित सभी कोयले डिपों से पूर्व में भी जुर्माने की राशि वसूल की गई थी।

सहायक खनन पदाधिकारी ने कोल डिपो संचालक को अगले आदेश तक कोयले की बिक्री बंद करते हुए उसकी वैधता-अवैधता कि कागजात एवं डंपिग लाइसेंस एवं परिवहन के कागजात को कार्यालय में जमा कराएं। अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चौथा को हराकर बलिया की टीम बनी केदार यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के सिरोडवार पंचायत की चौथा गांव में चल रहे स्व केदार यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बलिया की टीम ने चौथा की टीम को हराकर चैंपियन ट्राफी अपने नाम किया। रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ।

जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती, पूर्व मुखिया मनोज यादव, प्रमुख प्रतिनिधि बब्लू यादव एवं साधु यादव आदि अतिथियों ने विजेता-उप विजेता टीम के कप्तान को ट्राफी और के द्वारा कप प्रदान किया। टूर्नामेंट के आयोजक पूर्व मुखिया मनोज यादव एवं साधु यादव ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ स्व केदार यादव की याद में 5 मार्च को रजौली विधानसभा विधायक प्रकाश वीर द्वारा किया गया था।

टूर्नामेंट में सिर्फ सिरोडवार पंचायत के कुल 8 टीमें हिस्सा ली थी। चौथा एवं बलिया की टीम फाइनल में पहुंची थी। रविवार को हुए फाइनल मैच में बलिया की टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम के द्वारा बनाए गए 43 रन का पीछा करते हुए 44 रन बनाकर जीत दर्ज कर चैंपियन ट्राफी अपने नाम किया।

बलिया टीम के कप्तान रंजीत कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। बलिया टीम द्वारा कप हासिल करने से गांव वाल काफी खुश दिखे। आयोजक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्व केदार यादव के यादगार में इस तरह का क्रिकेट टूर्नामेंट किया जाएगा। मौके पर ब्यास यादव, सुमन यादव, मुन्ना सिंह, विपिन यादव, अखिलेश यादव, हरीश यादव के अलावा सैकडों ग्रामीण मौजूद थे।

शराबी ने तालाब में लगायी छलांग, हुई मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के बिसीआयत गांव में शराबी के तालाब में छलांग लगाने से डूबकर मौत हो गयी। सूचना के बावजूद पुलिस मूक दर्शक बनी थाने में बैठकर अनजान बनी रही। परिजन शव का पोस्टमार्टम की मांग कर रहे हैं लेकिन पुलिस बदनामी के भय से शव बरामद करने से कतरा रही है।

बताया जाता है कि 45 वर्षीय कुलदीप मांझी शराब के नशे में धुत्त हो गांव के बाहर तालाब में छलांग लगा दी। नशे में धुत्त होने के कारण गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गयी।

ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस ने शव को बरामद करने किसी प्रकार की दिलचस्पी नहीं दिखाई। फिलहाल परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने पर अङा है। संवाद भेजे जाने तक शव यूं ही तालाब के पास पङा है।

रजौली में उङ रही कोविड गाइडलाइन की धज्जियां

नवादा : जिले रजौली प्रखंड में कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आश्चर्य तो यह कि धज्जियां उङाने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम है। जिला से लेकर प्रखंड प्रशासन ने गाइडलाइन अनुपालन कराने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों को सौंप रखी है बावजूद अनुपालन कराना तो दूर खुद वे ही धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं। कुछ इसी प्रकार की स्थिति रविवार को चौथा गांव के खेल मैदान में देखा गया। मौका था स्व केदार यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का।

उक्त मौके पर जिप अध्यक्ष पिंकी भारती समेत कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे लेकिन किसी ने कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करना उचित नहीं समझा। किसी के मुंह पर मास्क नहीं देखा गया। ऐसे में जनप्रतिनिधियों से गाइडलाइन का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी देना ही बेमानी है। अब जब तस्वीरें आयी है तो इसे झूठ भी नहीं कहा जा सकता? अब बारी प्रशासन की है कि वह क्या कदम उठाती है?

उत्पाद विभाग ने 4 बोतल विदेशी शराब के साथ पांच धंधेबाज को किया गिरफ्तार ,वाहन जप्त

नवादा : जिले के रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के क्रम में लग्जरी कार से तलाशी के क्रम में 4 बोतल विदेशी शराब के साथ वाहन पर सवार पांच लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने अपने गिरफ्त में लिया। शराब के साथ गिरफ्तार सभी लोगों को उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

उत्पाद निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के क्रम में एक ब्रेजा वाहन से 180 एमएल का चार बोतल विदेशी शराब को जप्त किया गया। मौके पर वाहन पर सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

शराब के साथ सभी गिरफ्तार युवक की पहचान बिहार शरीफ के अर्जुन चौधरी के पुत्र राकेश चौधरी , विजय यादव के पुत्र बबलू कुमार राम, स्वरूप पासवान के पुत्र राम रतन पासवान ,रविंद्र पासवान के पुत्र अभिषेक राज ,रामावतार पासवान के पुत्र रविंद्र पासवान बताए गए है। कार BR 21 B 0319 को जप्त किया है।

भाजपा कार्यकर्ता का निधन,कार्यकर्ताओं ने जताया शोक

नवादा : जिले के लिए रविवार का दिन अशुभ साबित हुआ। कांग्रेस के साथ भाजपा नेता की मौत से माहौल गमगीन हो गया। रविवार को जाने-माने जनसंघ एवं भाजपा के कार्यकर्ता रामचरित्र सिंह का सुबह में निधन हो गया। वे वारसलीगंज प्रखंड के दौलतपुर गांव के निवासी थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही भाजपा पकार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने रामचरित्र सिंह जी के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय कुमार, जिला महामंत्री नरेश वर्मा, शैलेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजय पांडे, भाजपा नेता अनिल मेहता, प्रमोद कुमार चुन्नू जिला मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया भाजपा प्रवक्ता अवनी कांत भोला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान आदि प्रमुख कार्यकर्ता ने श्रद्धांजलि दी। दूसरी ओर रामचरित्र जी के निथन पर महिला मोर्चा की बहनो ने भी शोक व्यक्त की है।

डीएम ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

नवादा : रविवासरीय अवकाश के बावजूद समाहर्ता यशपाल मीणा ने अकबरपुर व गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने कोविड टीकाकरण से लेकर अन्य कोविड गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

भ्रमण के दौरान अकबरपुर प्रखंड प्राथमिकी केन्द्र के अलावा स्वास्थ्य उप केंद्र पंचरुखी व गोविंदपुर प्रखंड में टीकाकरण सेशन साइट ,बेला हरना एवं सहवानपुर पहुंचकर कोविड-19 टीकाकरण कार्य प्रगति का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को टीकाकरण मे प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद, बीडीओ डा मृत्युंजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बद्री प्रसाद आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here