Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

नवादा होते हुए गुजरेगी दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस

नवादा : नवादा से देश की राजधानी दिल्ली जाने वाले लोगों को अब एक नया तोहफा मिला है। रेल मंत्रालय से प्राप्त सूचना के अनुसार आगामी 19 अप्रैल से झारखंड के गोड्डा से दिल्ली जानेवाली हमसफर एक्सप्रेस नवादा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। आगामी 19 अप्रैल से दिल्ली सफर करने वाले यात्री इस ट्रेन में अपनी बुकिंग करवा सकते हैं। ट्रेन संख्या 02307 हमसफर एक्सप्रेस में नवादा के यात्रियों के लिए बुकिंग ओपेन है।

इसके परिचालन के बाद नवादा के यात्रियों को दिल्ली सफर करने के लिए हमसफर एक्सप्रेस उपलब्ध रहेगा। इससे पूर्व यह सूचना मिली थी कि होली के बाद सप्ताह में दो दिनों के भागलपुर से दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन नवादा में रुकेगी। ज्ञात हो कि गुरुवार से ही झारखंड के गोड्डा से नई दिल्ली तक जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने किया।

इस अवसर पर गोड्डा रेलवे स्टेशन पर मौजूद झारखंड सरकार में मंत्री चंपई सोरेन व स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन परिचालन का शुभारंभ किया। रेलवे के आधिकारिक सूचना के मुताबिक 19 अप्रैल से नवादा मार्ग से होकर गुजरने वाली यह ट्रेन गोड्डा से दोपहर 12 बजकर 40 मिनट में खुलेगी और रात 9 बजकर 22 मिनट में यह ट्रेन नवादा रेलवे स्टेशन पर पहुँचेगी।

नवादा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के चढ़ने के लिए केवल 2 मिनट के लिए हमसफर ट्रेन नवादा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी और 9 बजकर 24 मिनट पर यह ट्रेन नवादा से खुल जाएगी, इसके बाद यह ट्रेन सीधे गया जंक्शन पर रुकेगी। यह ट्रेन अगले दिन 12 बजकर 35 मिनट में दिल्ली पहुँचेगी। दिल्ली से यह ट्रेन 20 अप्रैल से नवादा के यात्रियों को मिलेगी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन रात 12 बजकर 45 मिनट में खुलेगी और नवादा अगले दिन शाम 7 बजकर 8 मिनट में पहुंचेगी।