नीलगाय ने पकड़वाया अपराधियों को
आरा : भोजपुर में नीलगाय के कारण अपराधी पकडे गए| नीलगाय अपराधियों के लिये दुश्मन तो पुलिस के लिये गुडलक साबित हुई। बताया जा रहा है कि संगम टोला के पास लूट के बाद अपराधी धनगाईं की ओर भाग रहे थे। तभी जगदीशपुर और धनगाईं थाने की पुलिस ने लुटेरों को पीछा किया| इस बीच पुलिस ने वाहन चेकिंग भी शुरू कर दी। धनगाईं थानान्तर्गत महुरही के पास पुलिस को देख भागने के क्रम में उनकी बाइक एक नीलगाय से टकरा गयी जिसमे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उसके बाद तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गये और लूटे गये पैसे सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिये गये।
गिरफ्तार लुटेरों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बजरूआ गांव का हिमांशु कुमार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के बघुअई गांव के वीर बहादुर सिंह और रोहतास जिले के अकोढी गोला निवासी अरमान हासमी हैं। तलाशी के दौरान लुटेरों के पास से एक लोडेड पिस्टल, लूटे गये पैसे, मोबाइल और घड़ी भी बरामद कर ली गयी। इसके अलावा लूट में उपयोग किए गए बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है।
भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि बिहिया थानान्तर्गत टिपुरा गांव निवासी मो. हसमुद्दीन दालमोट फैक्टी में सेल्समैन का काम करते हैं। बुधवार को वह हसनबाजार दालमोट सप्लाई करने गये थे। देर शाम तगादा कर पिकअप से लौट रहे थे। इस बीच पीरो-बिहिया रोड पर जगदीशपुर थानान्तर्गत संगम टोला के पास दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने हथियार के बल पर पिककप रोक चालक को उतार दिया और सेल्समैन को गाड़ी सहित ले कर भागने लगे।
इस क्रम में सेल्समैन ने 85 हजार रुपये, मोबाइल और घड़ी लूट लिया गया। चालक की सूचना पर पिकअप मालिक ने जीपीएस के जरिये पिकअप लॉक कर दी। इस कारण पिकअप संगम टोला से कुछ दूरी पर बंद हो गयी। इसे देख लुटेरे पिक अप और सेल्समैन को छोड़ भागने लगे। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी एक्टिव हो गयी और छापेमारी शुरू कर दी गयी।
पुलिस से बचने के क्रम में ही लुटेरे सड़क हादसे के शिकार हो गये। लूट और हथियार बरामदगी को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है। लूट के मामले में सेल्समैन मो. हसमुद्दीन के बयान पर केस किया गया है। उसमें तीनों लुटेरों को नामजद किया गया है। वहीं हथियार बरामदगी में पुलिस द्वारा केस किया गया है। लुटेरों से जब्त मोबाइल को पुलिस मोबाइल खंगाल रही है। माना जा रहा है कि उसके जरिये पुलिस को लुटेरों और उनके कनेक्शन का खुलासा हो सकता है।
110 लीटर देशी शराब समेत तीन धंधेबाज गिरफ्तार
आरा : भोजपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 110 लीटर देशी शराब बरामद करते हुए सगे भाईयों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बुधवार को बिहिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के चकरही गांव में छापेमारी कर 40 लीटर देशी शराब जब्त करते हुए चकरही निवासी दीप नारायण यादव के दो पुत्र धनजी कुमार यादव व गुड्डु यादव को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं तियर थाने की पुलिस ने बुधवार को जादोपुर गांव में छापेमारी कर 70 लीटर देशी शराब बरामद करते हुए जादोपुर निवासी किशुनदेव यादव के पुत्र कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये धंधेबाजों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते दिखे भोजपुर में ITI संस्थान कर्मी
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में कई संस्थान कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे हैं पर प्रशासन मौन हैं| देश मे कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी हैं पर भोजपुर जिला प्रशासन इससे बेखबर है| आरा नवादा थानान्तर्गत सृजन आईटीआई में सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते देखा गया है, सरकार ने आम से लेकर ख़ास और सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के लिए भी कोरोना प्रोटोकॉल बनाया गया है पर जो तस्वीर उभर कर सामने आई है, वह सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाने वाली है।
भोजपुर जिला के नवादा थानान्तर्गत आईटीआई सेंटर सृजन आईटीआई का है। जहाँ आईटीआई की परीक्षा के दौरान कोरोना के मापदंड की धज्जियाँ उड़ाते देखने को मिला। इस सेंटर पर ना ही कोरोना गाइडलाइंस देखने को मिला और ना ही कोई प्रसासनिक अधिकारी| जिससे यह साफ होता हैं कि कितनी बड़ी प्रसासनिक लापरवाही हैं, या यूँ कहे प्रसासनिक विफलता साफ-साफ भोजपुर पुलिस की देखने को मिल रही है| इस मामले में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस पर बोलने से बचते नज़र आ रहे है|
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट