Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

09 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

खनन मंत्री ने अवैध खनन को लेकर खनन विभाग के अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

नवादा : जिले के भ्रमण पर पहुंचे खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम गुरुवार को अति उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के सवैयाटांड पंचायत की बंद पड़े शारदा माइका माइन्स का मुआयना किया। मुआयना के दौरान उन्होंने माइंस की भौगोलिक स्थिति व वहां पर अवैध खनन में जुटे माइका माफिया व मजदूर की वस्तुस्थिति का आकलन किया। इस दौरान उन्होंने खनन समेत अन्य विभागीय पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। बंद पड़े शारदा माईका माइंस में अवैध खनन की सूचना पर वन विभाग द्वारा रजौली अनुमंडल पुलिस- प्रशासन के सहयोग से समय-समय पर किए जाने वाले छापेमारी को लेकर स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद भी दिया।

खनन एवं भूतत्व मंत्री ने बताया कि बंद पड़े शारदा माईका माइंस को लीज पर देने की विभागीय तैयारियां चल रही है। जल्द ही इसे लीज पर दिया जाएगा। साथ ही माइंस के लीज होने तक उन्होंने अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस कदम की बात कही है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन से राज्य सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। जो चिंता का विषय है। वे लोग लीज की होने वाली प्रक्रियाओं की एक-एक बिंदु की समीक्षा कर रहे हैं। जल्दी ही बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

लीज की प्रक्रिया को लेकर वन विभाग, खनन विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारियों से संबंधित प्रस्ताव मांगा गया है।खनन मंत्री ने कहा कि वर्षों पहले यहां पर माइका के खनन के लिए टेंडर हुआ करता था। कंपनी का लीज खत्म होने के बाद यहां अवैध खनन होने लगी है। बिहार में कई जगहों पर अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई है। इसी क्रम में वे माइंस का आकलन करने नवादा पहुंचे हैं। माइंस का स्थल निरीक्षण करने के बाद इस बात के खुलासे हुए हैं कि बंद पड़े शारदा माइका माइंस में अवैध खनन हो रहा है।

खनन अधिकारियों के साथ बैठक कर अवैध खनन को रोकने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। पूरी कोशिश रहेगी कि स्थानीय अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से छापेमारी कर अवैध खनन को रोकने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। मौके पर मौजूद वन विभाग के एसीएफ शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि स्थल निरीक्षण करने के बाद पता चलता है कि यहां पर अवैध खनन हो रहा है। समय-समय पर छापेमारी कर इसको रोकने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।

विभाग के द्वारा अवैध खनन के मामले में दर्जनों जेसीबी, डंपर, ट्रैक्टर, विस्फोटक सामग्री को जब्त किया गया है। कई लोगों को पकड़कर जेल भी भेजा गया है। अवैध खनन करने वाले 2 दर्जन से अधिक अभ्रक माफियाओं के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। अवैध खनन रोकने को लेकर वरीय पदाधिकारी के द्वारा सपही में पुलिस पिकेट की मांग की गई है। पुलिस पिकेट बनाए जाने के बाद अवैध खनन को रोकने में कामयाबी मिल सकेगी। वन विभाग बिना शस्त्र के इस क्षेत्र में छापेमारी करेगी तो वन विभाग के अधिकारियों की जान को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। कई मौकों पर ऐसी स्थिति उत्पन्न भी हुई है।

पूर्व में एएसपी अभियान कुमार आलोक के साथ अवैध खनन में लगे जेसीबी को वन विभाग द्वारा पकड़ा भी गया था। लेकिन सैकड़ों महिला-पुरुषों ने छापेमारी टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर जेसीबी को छुड़ा लिया था। कई बार पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए फायरिंग भी करनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की लगभग 80% आबादी अभ्रक के अवैध उत्खनन में लगी है। लिहाजा इसके नेटवर्क को तोड़ पाना काफी दुष्कर कार्य है। मौके पर सहायक निदेशक खान विजय प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे ।

खुरी नदी से अधेङ का शव बरामद

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय कस्बा पचरूखी गांव के खुरी नदी सूर्य मंदिर के पास पानी में फेंके गए अधेड़ की शव को पुलिस ने बरामद किया है। शव को कपङे में बांधकर पानी भरे गड्ढे में फेंका गया था। शव को फिलहाल थाना परिसर में रखा गया है। संवाद भेजे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि खुरी नदी सूर्य मंदिर के पास पानी में फेंके गए कपङे में बंद शव को कुत्ते नोंचने का प्रयास कर रहे थे। स्थानीय लोगों की नजर पङते ही सूचना थाने को दी। सूचना के आलोक में पहुंच कर कपङे का परत हटाते ही अधेङ का शव बरामद होते ही थाना लाया गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से शव के पहचान का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। हत्या कहीं अन्यत्र कर शव को लाकर फेंक दिया गया है। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करमामले की जांच आरंभ की है।

डीएम ने किया सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण, दिया निर्देश

नवादा : गुरुवार की देर शाम जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर सदर अस्पताल, नवादा में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना पॉजिटिव के देख-भाल के लिए आइसोलेशन वार्ड में पर्याप्त मात्रा में बेड की व्यवस्था, टीवी की व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई, लाईट की व्यवस्था, पीने की पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की सहायता से आइसोलेशन वार्ड पर नजर रखी जायेगी। कोरोना का असर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। अब तक जिले भर में एक्टिव केस की संख्या 86 हो गयी है। मृत व्यक्ति की संख्या 27 है।

जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के निदेशानुसार प्रखंड स्तर पर जिला के वरीय पदाधिकारी कैम्प लगाकर वैक्सिनेसन एवं टीकाकरण का कार्य प्रगति स्वयं अपनी देख-रेख में कर रहे हैं। प्रखंड स्तर पर भी आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गयी है। कोरोना का टीकाकरण एवं टेस्टिंग का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले सभी व्यक्ति कोरोना टीकाकरण अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अवश्य लें ताकि महामारी से उनकी जान की सुरक्षा की जा सके। मास्क हर हाल में लगायें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। अपने हाथ को साबुन से धोते रहें एवं सेनिटाइजर का प्रयोग करें।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जिलावासियों को कोरोना से सुरक्षा हेतु शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर माइकिंग कराई जा रही है। प्रजातंत्र चौक, भगत सिंह चौक, रजौली बस स्टैंड, 03 नम्बर बस स्टैंड पर माइकिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना से सुरक्षा हेतु उपाय बताये जा रहे हैं। इसी प्रकार प्रखंड स्तर पर भी माइकिंग कराकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए आगाह किया जा रहा है।

मास्क की अनिवार्यता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर मास्क चेकिंग व्यापक पैमाने पर चलाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि उन्हें कोरोना के खतरे से बचाया जा सके। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेष कुमार भारती, सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेष कुमार मोहन, डीआईओ डॉ0 अशोक, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

मास्क जांच में प्रशासन ने कुल 2 लाख 56 हजार 500 रुपये जुर्माना की वसूली

नवादा : जिले में कोरोना संबंधी गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो, इसको लेकर पुलिस-प्रशासन अपनी तरफ से मुस्तैद है। सदल एसडीओ उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में शहर की सड़कों पर मास्क को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। आज के इस अभियान में बिना मास्क के घूम रहे वाहन सवार और पैदल चल रहे , लोगों से जुर्माना की कार्रवाई की गई।

सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि मास्क चेकिंग अभियान लगातार शहर में चलाए जाएंगे। खासकर सार्वजनिक जगह पर रोजाना यह अभियान चलेगा। इस दौरान अधिकारी मास्क भी बाटते नज़र आयेंगे। जांच अभियान में गुरुवार को रिकॉर्ड 02 लाख 56 हजार 500 रुपये जुर्माना लोगों से वसूला गया , जिसमें 16 ऐसे लोगो से जुर्माना वसूला गया जो अपने वाहन से बिन मास्क और बिना वाहन के दस्तावेज के शहर की सड़कों पर चल रहे थे.

डीएम ने लिया गंगा उद्वह पेयजल आपूर्ति का जायजा

नवादा : गुरुवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान वे नारदीगंज में मोतनाजे पहुंचकर गंगा जल उद्धह योजना कार्य प्रगति से अवगत हुए।

कार्य प्रगति का जायजा लेने के क्रम में संबंधित इंजिनियर्स द्वारा उन्हें मैप के माध्यम से किये जा रहे कार्यां के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं ससमय कार्य पूर्ण करने का आश्वासन भी कार्य एजेंसी के द्वारा दिया गया। इन क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था संबंधी विषय-वस्तु से वे अवगत हुए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तुरंत सूचित करें। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, कार्य एजेंसी के सभी अभियंता आदि उपस्थित थे।

12 लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह रजहत गांव में छापामारी कर 12 लीटर महुआ शराब के साथ महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि रजहत गांव में महिला द्वारा महुआ शराब बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अजय कुमार के नेतृत्व में गोरकी उर्फ सुनीता देवी के घर की गयी घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें गैलन में रखा 12 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही उसे महिला पुलिस कर्मी ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें इसके पूर्व भी उक्त गांव के कई घरों से शराब की बरामदगी कर धंधेबाजों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। बावजूद धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

दिवंगत विजय भदानी की आत्मा शांति हेतु शोक सभा का आयोजन

नवादा : जिला मुख्यालय राजद कार्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ एवं जुझारू कार्यकर्ता विजय भदानी की मृत्यु पर शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोक सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि विजय भदानी 1990 से ही राष्ट्रीय जनता दल के एक समर्पित एवं मुखर कार्यकर्ता रहे हैं। हर राजनीतिक उतार-चढ़ाव में भी पार्टी से जुड़े रहने के बावजूद भी वे मुख्यालय में मुखर होकर लोगों के बीच राष्ट्रीय जनता दल के नीतियों एवं सिद्धांतों के प्रचार प्रसार में लगे रहते थे। उनकी मृत्यु से राष्ट्रीय जनता दल अपना एक मजबूत साथी खो दिया है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।

शोक सभा में उपस्थित नेता कार्यकर्ता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विजय चौधरी, प्रिंस तमन्ना, शशि भूषण शर्मा, नंदकिशोर बाजपेई, बाल्मीकि यादव, विजेंद्र कुशवाहा, सीताराम चौधरी, उजाला संजय सिंह, रियाज खान, मोहम्मद रिजवान, राजेंद्र यादव, विक्रम यादव, मदन यादव, माधव सिंह, शेर अली खान आदि ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

डीएम ने किया मास्क व सेनिटाइजर वितरण का शुभारंभ

नवादा : शुक्रवार को कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु प्रजातंत्र चौक पर नवादा कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसियेशन के तत्वाधान में कैम्प लगाकर मास्क एवं सेनिटाइजर वितरण का शुभारम्भ जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जिलावासियों को कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु बच्चों/महिलाओं एवं बृद्धजनों को मास्क पहनने एवं सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने हेतु जागरूक किये ताकि सभी जिलावासियों को महामारी से बचाया जा सके।
नवादा जिला दवा बिक्रेता संघ की ओर से जिलवासियों की सुरक्षा हेतु एक लाख मास्क एवं एक लाख सेनिटाइजर बांटा जायेगा।

कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क की अनिवार्यता एवं हाथों में सेनिटाइजर लगाने हेतु जिले के हर कोने में जागरूकता फैलायी जा रही है। कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, जिला संघ के अध्यक्ष ब्रजेश राय, सचिव अनिल प्रसार, कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद, वरिष्ठ सदस्य अषोक कुमार उर्फ जितु जी एवं नवीन कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंहा, अकबरपुर से साबीर खान जी, प्रोपराइटर पटना नर्सिंग होम, अकबरपुर एवं डॉ0 सत्यपाल जी, मेट्रो हॉस्पीटल के प्रोपराइटर एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। इन सबों के द्वारा आज के कार्यक्रम में मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण किया गया। कार्यक्रम कल दिनांक 10.04.2021 को भी प्रजातंत्र चौक पर जिला नवादा बिक्रेता संघ की ओर से किया जायेगा।