22॰24 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने नेमदारगंज बाजार के पास से खेत में फेंक भागे अंग्रेजी शराब बरामद किया है। धंधेबाज मोटरसाइकिल से फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि गश्ती के क्रम में सअनि मिथलेश कुमार सिंह की नजर नेमदारगंज बाजार के पास गोविन्दपुर की ओर से आ रही बाइक सवार पर पङी। पुलिस वाहन को अपनी ओर आते देख धंधेबाज शराब को खेत में फेंक बाईक से भागने में सफल रहा। कुल 22॰25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर थाना लाया गया। इस बावत मिथलेश के बयान पर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
अभिषेक कुमार पाण्डेय बने मंडल कारा अधीक्षक
नवादा : मंडल कारा अधीक्षक पद पर अभिषेक कुमार पाण्डेय की नियुक्ति की गयी है। कारा व गृह विभाग के संयुक्त सचिव सह निदेशक दिवान जाफर हुसैन खां ने बुधवार की देर रात अधिसूचना जारी कर दी है। इसके पूर्व पाण्डेय बेनीपट्टी उपकारा अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे।
बता दें इसके पूर्व इसके पूर्व 03 मार्च की जिला प्रशासन द्वारा औचक छापामारी में मंडल के विभिन्न वार्डों से 09 मोबाइल व बैट्री- चार्जर आदि की बरामदगी के बाद कारा अधीक्षक महेश रजक समेत दो कक्षपालों को निलम्बित कर दिया गया था। कारा विभाग का मानना था कि रजक के कार्यकाल में हर बार की छापामारी में आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी होना इनकी कार्य शैली पर प्रश्न चिह्न उत्पन्न करता है। निलम्बन की अवधि में जीवन यापन भत्ता देने के आदेश निर्गत किये गये हैं।
फरहा ने रोमांचक मुकाबले में पांती को रौंदा
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के चरवाहा विद्यालय प्रांगण में पुलिस अधीक्षक नवादा के दिशा निर्देश पर पुलिस पीपुल्स फ्रेंडली क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच काफी रोमांचक स्थिति में फरहा पंचायत की टीम ने पाती पंचायत की टीम को 2 विकेट से हराकर चमचमाते हुए ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। इससे पूर्व पाती के कप्तान ओमप्रकाश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
निर्धारित 10 ओवर में पार्टी की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 94 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। ओम प्रकाश 17 रन गुड्डू 34 रन एवं विकास 21 रन प्रमुख स्कोरर रहे जबकि फरहा की ओर से छोटे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 विकेट 20 रन देकर अर्जित किया। जवाब में खेलने उतरी फरहा की टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट खोते हुए अंतिम ओवर के पांचवीं गेंद पर 2 विकेट से जीत हासिल किया।
पाती की ओर से सबसे सफल गेंदबाज गुड्डू 2 विकेट, सनी दो विकेट, संतोष 1 विकेट लेने में सफल रहा जबकि तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। इस प्रकार फरहा की टीम ने रोमांचक जीत हासिल किया। विजेता टीम को थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा के द्वारा चमचमता हुआ ट्रॉफी दिया गया। उपविजेता टीम को पुलिस अवर निरीक्षक राजू पासवान के द्वारा कप प्रदान किया गया।
मैन ऑफ द मैच छोटू रंगीला को पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार के द्वारा ट्राफी प्रदान किया गया। अंपायर कुमार सानू एवं गुड्डू को बेहतरीन अंपायरिंग करने के लिए पुलिस अवर निरीक्षक सरोज अख्तर एवं पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार बॉबी के द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। स्कोरर गुड्डू यादव को सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बुधुआ पंचायत की मुखिया अजय यादव, पाती पैक्स अध्यक्ष विजय यादव सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता रणधीर कुमार समेत हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे
प्रेमी के साथ प्रेमिका पति को छोड़ घर से फरार
नवादा : कहते हैं प्रेम अंधा होता है। यह कहावत जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के चपरी में सत्य प्रतीत तब हुआ जब तीन बच्चे के पिता के साथ प्रेमिका घर से फरार हो गई। घटना पांच मार्च की बतायी जाती है। चपरी गांव की 22 वर्षीय सुलेखा देवी की मां शर्मिला देवी ने बुधवार की संध्या सिरदला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई कि गुहार लगाई है।
बताया जाता है कि शादी शुदा युवती अपने नैहर चपरी के प्रेमी पप्पू राजवंशी के साथ फरार हो गयी जिसके बाद रीना देवी ने अपने पति पप्पू राजवंशी को प्रेमिका के साथ भागने कि जानकारी मिली तो सुलेखा देवी की मां शर्मिला देवी की धुनाई कर दी। रीणा देवी, चन्द्र राजवंशी समेत तीन लोगों के विरूद्ध शिकायत दर्ज किया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दिया गया है।
कोविड-19 टीकाकरण में नवादा का प्रदर्शन काफी बेहतर :- डीएम
– 21 हजार 71 लोगों का हो चुका टीकाकरण
– जिले में कुल 15 हैं एक्टिव केस
नवादा : समाहरणालय सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिले के अस्पतालों में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य चल रहा है। टीकाकरण कार्य सुचारू रूप से निरंतर जारी रहेगा। अस्पतालो में जांच की समुचित सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
6 लाख 67 हजार 99 लोगों का जांच किया गया है। जिसमें 3 हजार 763 पॉजिटिव केस आए थे। इस समय जिले मात्र 15 एक्टिव केस हैं। प्रथम फेज में 8 हजार 013 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण का पहला डोज दिया गया। 28 दिन के बाद दूसरे फेज में 4 हजार 518 कर्मियों को दूसरा डोज दिया गया है।
26 हजार 018 फ्रंटलाइन वर्कर को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 25 हजार 053 वर्कर को पहला डोज एवं 126 वर्कर को दूसरा डोज दिया गया है। उन्होंने कहा कि नवादा जिले अबतक कुल मिलाकर 21 हजार 071 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। टीकाकरण में नवादा का बेहतर प्रदर्शन है। ऐसे टीकाकरण कार्य निरंतर जारी रहेगा। मौके पर डीडीसी वैभव चौधरी, सीएस डॉ.विमल प्रसाद सिंह, डीइओ संजय कुमार चौधरी, डीपीओ जमाल मुश्तफा, उन्नयन शिक्षा संभाग प्रभारी उदय कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।
31.814 लोगों का बना गोल्डेन कार्ड
– डीएम ने कहा कि पीएम आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का निशुल्क चिकित्सा सुविधा का प्रावधान है। लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनाकर चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाना है। इसके लिए 17 फरवरी से अभियान चलाया जा रहा है। अबतक जिलेभर में 31 हजार 814 गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। पूरे राज्य में नवादा का कार्य बेहतर रहा।
86 पंचायतों में खोला गया पुस्तकालय
– डीएम ने कहा कि जिले के हरेक पंचायत में पुस्तकालय खोलने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी से संबंधित पुस्तकें, रोजगार समाचार आदि उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि ग्रामीण इलाकों के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि अबतक जिले के 86 पंचायतों में पुस्तकालय खोला गया है। बाकी बचे पंचायतों में जगह चयन की प्रकिया चल रही है।
8070 अनामांकित बच्चों का हुआ नामांकन
– डीएम ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से अनामांकित बच्चों का विद्यालय में नामांकन के लिए 8 मार्च से प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए शहर से लेकर गांव तक प्रभात फेरी, माइकिग, रैली आदि का आयोजन किया जा रहा है। पंचायतवार व विद्यालयवार कम से कम 500 एवं 50 नामांकन कराने का लक्ष्य निर्धारित है।
जिलेभर में आंगनबाड़ी, शिक्षा स्वंयसेवक, तालीमी मरकज, जीविका दीदी व विकास मित्र के माध्यम से 16 हजार 532 अनामांकित बच्चों को चिन्हित किया गया है। अबतक 8 हजार 70 बच्चों का नामांकन किया जा चुका है। ईंट भट्ठा, क्रसर, होटल-ढावा आदि पर कार्य करने वाले अनामांकित बच्चों का नामांकन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। यह अभियान 20 मार्च तक जारी रहेगा।
आसामाजित तत्वों पर होगी कठोर कार्रवाई
– डीएम ने कहा कि होली त्योहार व आगामी पंचायत चुनाव में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जो लोग असामाजिक कार्यों में रहते हैं सामाजिक बन जाएं। पंचायत चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
विधायक नीतू ने बैटिंग व समाजसेवी पवन यादव ने बॉलिंग कर किया क्रिकेट मैच का शुभारंभ
नवादा : जिला में खिलाड़ियों की कमी नही है। जरूरत प्रतिभा को सामने लाने की है। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास आरंभ किया गया है। खेल में जीत हार लगा रहता है। जीत के लिए कोई कसर खिलाड़ियों को नहीं छोङनी चाहिए।उपरोक्त बातें हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने जिले के अकबरपुर प्रखण्ड के फरहा हाईस्कूल के प्रागंण में माँ सरस्वती क्रिकेट टूर्नामेंट उद्धघाटन मैच के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि जिले का होनहार इशान किशन ने गली मुहल्ले से ही क्रिकेट खेलना आरंभ किया था और आज वह पूरे दुनिया में भारत का परचम लहरा रहा है। ऐसे लोगों से कुछ सबक लेने की आवश्यकता है। मेहनत कभी खाली नहीं जाती। आवश्यकता उसमें निखार लाने की है। आप मेहनत करें मैं हमेशा ढाल बनकर आपके साथ खङा रहूंगी।
अकबरपुर में जल्द स्टेडियम का निर्माण करा प्रतिभागियों को अभ्यास के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसा होने से उन्हें एक निश्चित स्थान पर खेल की सारी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। मौके पर फरहा पंचायत की मस्तानगंज निवासी पवन यादव, पूर्व पंस सदस्य नरेश सिंह, जैनुल कादरी, सरपंच बंटी सिन्हा आदि ने माला पहनाकर फरहा के ग्रामीणों की ओर से विधायक का भव्य स्वागत किया। मौके पर मैच देखने को इच्छुक दर्शकों व खिलाड़ियों के मनोवल को ऊंचा करने के लिए फरहा के गायक धनराज सहगल ने अपनी सुरीली आवाज का जलवा बिखेरा।
कूड़ा कचरा दो मास्क लो अभियान का किया एसडीओ ने उद्धघाटन
नवादा : नगर के कूड़ा कचरा दो मास्क लो अभियान की शुरुआत गुरुवार को फीता काटकर किया गया। उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने किया। अनुमण्डल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने बताया कि जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य और स्वच्छता को देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान में कूड़ा कचरा दो और मास्क लो का काम किया जा रहा है। अभी नगर परिषद नवादा ने शहर में छः स्टाॅल लगाई है। जरूरत पड़ी तो इसे और बढ़ाया जाएगा। इस अभियान से लोगो का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और शहर भी साफ सुथरा रहेगा।
24 घंटे का अखंड कीर्तन का हुआ आयोजन
नवादा : महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरूवार को नारदीगंज प्रखंड के पंडपा दरियापुर गांव में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गांव स्थित विधालय के समीप शिवाला परिसर में किया गया। कार्यक्रम ग्रामीण पिछले 20 र्वषों से श्रद्धापूर्वक करते आ रहे है। पौ फटते ही ग्रामीण व श्रद्धालु अखंड कीर्तन की तैयारी में जुट गये। ढोल बाजे व भजन कीर्तन करते हुए ग्रामीणों ने जल भराई किया।
कार्यक्रम को लेकर महंथ धनेश यादव,पूर्व महंथ महेन्द्र यादव की अगुवाई में कृणदेव प्रसाद उर्फ बबलू, नंदेलाल यादव, प्रमोद यादव, उतम शर्मा, महेश्वर प्रसाद, मनोहर यादव, नागेन्द्र प्रसाद, वाल्मिकि यादव, नवीन कुमार समेत काफी संख्या में महिलाएं व पुरूषों ने नारदीगंज स्थित ढाढर नदी में कलश में जल भराई किया। उसके बाद मंदिर परिसर अखंड कीर्तन कर परिवार,समाज की सुख,समृद्धि,आरोग्यता की कामना बाबा महादेव से किया।
इसके अलावा धनियावां पहाडी़ स्थित शिवपार्वती मंदिर परिसर में श्रद्धालुओ ने भगवान सत्यनारायण की पूजा अर्चना की। इसी मदिर परिसर में समाज व परिवार के सुख,समृद्धि स्वास्थ्य की कामना को लेकर 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया।
श्रद्धालु राजेन्द्र यादव की अगुवाई में हरी भगवान,सुरेन्द्र यादव,अशोक यादव,रामचंद्र रविदास,छोटू यादव,सुनील राजबंशी,बद्री चौहान समेत अन्य श्रद्धालुओ ने हरे कृणा,हरे रामा का भजन कीर्तन मे तल्लीन रहे।
पूजा अर्चना के साथ अखंड कीर्तन होने से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया है।