08 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

0

नगर थाना का ड्राइवर हुआ लाइन हाजिर, शराब माफिया से साठ-गांठ का आरोप

नवादा : नवादा में कथित जहरीली शराब कांड में 15-16 लोगों की माैत के बाद जांच-पड़ताल, अपराधियों की धर पकड़ से लेकर दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का सिलसिला जारी है। कार्रवाई की जद में नया नाम नगर थाना के वाहन का चालक अभिनंदन का जुड़ा है। उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। शराब मामले में उसपर भी गाज गिरी है।

एसपी डीएस सावलाराम द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इसके पहले बुधौल गांव का चौकीदार विकास मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष टीएन तिवारी सस्पेंड हो चुके हैं। ड्राइवर पर शराब धंधेबाजों से साठगांठ का आरोप है। एसपी ने बताया कि ड्राइवर के विरुद्ध शराब धंधेबाजों से संलिप्तता की शिकायतें मिल रही थी। जिसे लेकर उसे लाइन हाजिर किया गया है। गौरतलब है कि शराब प्रकरण में ड्राइवर की संलिप्तता उजागर हो रही थी।

swatva

लोगों के बीच ऐसी चर्चा थी कि ड्राइवर का शराब माफिया से लेकर खुदरा व्यापार करने वालों तक से रिश्ता रहा है। पूर्व में भी उक्त ड्राइवर पर कार्रवाई की गई थी। कुछ महीने पहले उसका तबादला काशीचक थाना किया गया था। लेकिन पुन: नगर थाना पहुंच गया। बहरहाल शराब कांड की जांच अभी जारी है। कुछ और लपेटे में आने की संभावना है ।

रिवाल्वर भिड़ाकर लूट लिया बाइक, नकदी और मोबाइल

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके में सड़क लूट की एक बड़ी घटना हुई है, जहां बखौफ अपराधियों ने रिवाल्वर की नाेंक पर एक बाइक सहित बाइक सवार के पास रहे नकद रुपये व मोबाइल लूट लिया। यह घटना वारिसलीगंज से पकरीबरावां जाने वाली सड़क पर शाम मोसमा मोड़ के पास हुआ। तीन की संख्या में रहे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। अपाची बाइक सहित नगदी व दो मोबाइल लूटा गया। सूचना के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

लूट के शिकार पकरीबरावां थाना इलाके के पोकसी गांव के भीम महतो का पुत्र विभांशु कुमार ने बताया कि शाम करीब 7 बजे वारिसलीगंज थाना इलाके के सोनबरसा गांव में रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहा था। वारिसलीगंज से ही पीछा कर रहे लाल रंग की एक अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवर टेक कर मोसमा मोड़ के पास हथियार का भय दिखाकर बाइक रूकवाया।

वहां रुकते ही बदमाशों ने बाइक का चाबी छीन लिया और मारपीट करते हुए पॉकेट में रहा पर्स से पांच हजार रुपये सहित दो मोबाइल फोन लेकर पकरीबरावां की तरफ भाग निकला। लुटेरों के जाने के बाद एक व्यक्ति के मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी। तब ग्रामीण व परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार घटनास्थल पर पहुंचा।

वारिसलीगंज पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी। लोगों ने संदेह के आधार पर संदिग्ध युवक को पकड़ने की कोशिश की तब वह अपनी केटीएम बाइक छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस जब्त कर वारिसलीगंज थाना ले आई। इस बीच लोग लुटेरों का पीछा करते हुए शेखपुरा तक गए। लेकिन लुटेरों का अतापता नहीं चला। ग्रामीणों ने एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का फोटो लिया है। पुलिस बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी में जुटी हुई है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व वारिसलीगंज-खरांट पथ में दरियापुर के पास इसी प्रकार एक बाइक लूटी गई थी।

व्यवहार न्यायालय के जिला जज कोरोना संदिग्ध

नवादा : व्यवहार न्यायालय के जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन ने पूछे जाने पर बताया कि उनकी एंटिजिन किट से की गई जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस जांच के बाद उनका स्वाब सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए आइजीआइएमएस पटना भेजा गया है। रिपोर्ट अबतक नहीं मिली है।

आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि जिला जज कोरोना संक्रमित हैं या नहीं। इस बीच, गुरुवार को वे काम काज पर कोर्ट नहीं पहुंचे है। सूत्र बताते हैं कि वे आइसोलेट हो गए हैं। नवादा जिले में 3 स्तर पर कोरोना जांच की सुविधा है।

पहला एंटिजिन किट, दूसरा ट्रुनेट से स्थानीय स्तर पर जांच की जाती है। तीसरा और सबसे उत्तम जांच आरटीपीसीआर को माना गया है। जिसका सैम्पल उच्च संस्थानों को भेजी जाती है। नवादा जिले का सैम्पल आइजीआइएमएस पटना भेजी जाती है। जिला स्वास्थ्य महकमे के एक अधिकारी ने बताया कि 4 अप्रैल तक भेजी गई सैम्पल की रिपोर्ट जिला को अबतक प्राप्त हुई है। जिला जज का सैम्पल इसके बाद भेजी गई है। संभावना है कि गुरुवार शाम तक रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगा।

बता दें कि 7 अप्रैल तक जिला जज कोर्ट में काम काज निपटाते देखे गए हैं। कोविड 19 के फिर से प्रसार को देखते हुए जिला जज ने 3 दिनों पूर्व ही कोर्ट परिसर में बिना मास्क के प्रवेश पर रोक लगा दिया था। वे खुद इस मामले में संवेदनशील दिख रहे थे। स्वयं कोर्ट के अंदर और बाहर की स्थितियों का अवलोकन कर प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को बिना मास्क वाले को अंदर प्रवेश करने से रोकने की हिदायत दी थी। बहरहाल, जिला जज के कोरोना संदिग्ध होने की खबर के लोग सकते में हैं। कोर्ट के सूत्रों ने बताया कि जिला जज गुरुवार की सुबह कोर्ट नहीं पहुंचे ।

फुलवरिया जलाशय का टेंडर रद, मछली की होगी किल्लत

– हो सकती है बर्चस्व की लङाई

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली स्थित फुलवरिया जलाश्य में मछली पालने एवं निकालने से संबंधित टेंडर को रद कर दिया गया है। ऐसे में एक बार फिर बर्चस्व की लड़ाई होनी तय मानी जा रही है। सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता विशंभर नाथ चतुर्वेदी द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है। टेंडरधारक पर एकरारनामा के अनुरूप राशि भुगतान नहीं करने का आरोप है।

बंदोबस्ती रजौली के महसई मोहल्ला निवासी स्व. लखन प्रसाद के पुत्र रामबली कुमार ने 2017 में 10 सालों के लिए 4 करोड़ 10 लाख रुपये की खुली बोली लगा कर अपने नाम किया गया था। बंदोबस्ती के बाद से ही राशि भुगतान में लेट लतीफी की जा रही थी। इस बार तो अनेको बार नोटिस किया गया, परन्तु किस्त की कुल राशि अबतक जमा नहीं किए जाने पर टेंडर रद किया गया। जमानत की राशि भी जब्त कर ली गई है।

एक अप्रैल की तिथि से ही जलाशय से मछली निकालने को प्रतिबंधित कर दिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ अन्य उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बंदोबस्ती के वक्त 4 करोड़ 10 लाख रुपये की अग्रिम राशि ठेकेदार ने मूलधन के दो प्रतिशत जमा कराकर मछली पालने व पकड़ने का कार्य करने लगा।

इसी प्रकार ठेकेदार 2018 में तीन प्रतिशत एवं 2019 में पांच प्रतिशत जमा कर चुका है। लेकिन 2020 में जो अग्रिम राशि 10 परसेंट 31 मार्च तक जमा करना था, वह राशि अब तक नहीं जमा कराया है। विभाग के द्वारा 14 अप्रैल 2020 को नोटिस भेजा गया था। लेकिन कोई जबाब नहीं दिया गया। हालांकि मई माह में ठेकेदार द्वारा 23 लाख रुपये जमा कराया गया था। फिर भी 18 लाख रुपये अबतक बकाया है। बहरहाल, टेंडर रद होने से इलाकाई लोगों के सामने मछली का संकट होगा।

किंगपिन अरविंद को पूछताछ के बाद भेजा गया जेल, उगले कई राज

नवादा : जिले में जहरीली शराब से कई मौतों के मुख्य जिम्मेवार माने जा रहे अरविंद यादव को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसे रिमांड पर भी लिया जा सकता है। कोलकाता में उसकी गिरफ्तारी हुई थी। पूछताछ में उसने कई अहम राज उगले।

एसपी धूरत सयाली सावलाराम ने बताया कि उसने शराब धंधे के नेटवर्क व उसमें शामिल शागिर्दों के नाम बताए हैं। सभी अपने ठिकाने से गायब मिल रह हैं। गिरफ्तारी के लिए एसआइटी लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी ने कहा कि शराब बनाने और बेचने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल अरविंद सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

दरअसल, शराब कांड के बाद अनुसंधान में जुटी पुलिस के समक्ष यह तथ्य आया था कि अरविंद यादव ही शराब का धंधा किया करता था। वह पूर्व में स्प्रिट की बरामदगी के एक मामले में वांछित था। उसने व उसके नेटवर्क के लोगों ने शराब बनाने और बेचने का काम किया। उसी के शराब को पीने से लोगों की मौतें हुईं।

वैसे यह बात अभी सामने आना बाकी है कि क्या अरविंद ने जानबूझकर जहरीली शराब बांटी थी या बनाने में चूक हुई थी। फिलहाल, पुलिस इस मामले में अबतक 10 अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज कर अनुसंधान को आगे बढ़ा रही है।

बिजली के शाॅर्ट सर्किट से लगी आग में 10 बिगहा गेहूं जलकर खाक

नवादा : जिले के नवादा सदर प्रखंड क्षेत्र के समाय गांव में बिजली की शाॅर्ट सर्किट से गेहूं खेत में लगी आग से 10 बिगहा गेहूं जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों व अग्नि शमन दस्ते ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया।

पूर्व मुखिया रामदुलारी देवी व समाज सेवी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि अचानक गेहूं के खेत से गुजरी बिजली तार के टूटकर गेहूं के खेत में गिरने से आग लग गयी। खेत में धुंआ उठता देख ग्रामीण दौङ पङे तथा सूचना अग्नि शमन दस्ते को दी। बगल के बोरिंग से पानी चला ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तबतक दस बिगहा गेहूं जलकर खाक हो गया था।

बता दें इसके पूर्व वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कुंभी गांव में 30 एकड़ जमीन में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी है जबकी सिरदला प्रखंड क्षेत्र के नूनफर टोला बसेरिया में आदिवासियों का पन्द्रह घर जलकर खाक हो गया था। अग्नि कांड की घटना में लगातार बृद्धि हो रही है।

सीएचसी में कोरोना वैक्सीन खत्म,निराश लौटे लोग लोग

नवादा : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव को लेकर कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया था। आये दिन कारोना टीकाकरण के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा था,तब नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोगों ने कोरोना का टीकाकरण भी कराया। इसके लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से नारदीगंज बाजार,बस्तीबिगहा बाजार,वनगंगा में कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

बुधवार को सीएचसी के अलावा नारदीगंज,पसई,नंदपुर गांव में कोरोना टीकाकरण हुआ। लोग उत्साहित होकर केंद्र में पहुंचकर टीकाकरण कराया,लेकिन गुरूवार को जब लोग सीएचसी नारदीगंज में कोरोना टीकाकरण के लिए आये,तब उन्हें स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन खत्म हो गया है। ऐसे में वैक्सीन के अभाव में लोगों का टीकाकरण नहीं हो सका। अतएव लोग निराश होकर वापस अपने घर लौट गये।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद ने कहा सीएचसी में वैक्सीन खत्म हो गया है। वैक्सीन की मांग किया गया है। वैक्सीन उपलब्ध होते ही टीकाकरण शुरू कर दिया जायेगा। इस केंद्र में विभाग के माध्यम से 665 फाईल वैक्सीन उपलब्ध कराया था, एक भाईल में 10 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा 6347 लोगों को टीकाकरण किया गया है। जिला में वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार सीएचसी को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराया जायेगा।

16 लोगों से वसूला गया जुर्माना

नवादा : कोरोना वायरस से बचाव के लिए गुरूवार को नारदीगंज बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। बीडीओ राजीव रंजन,बीएसओ दिनेश कुमार,बीएओ अमरनाथ मिश्र,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने मास्क चेकिंग किया।

इस मौके पर 16 लांगों को बेगर मास्क के देखे गये। उनलोगों से जुर्माने के तौर पर राशि वसूली की गयी।
बीडीओ ने बताया 16 लोगों से 800 सौ रूपये जुर्माने के तौर पर वसूली किया गया गया है,और उन्हें हिदायत की घर से बाहर निकलें,तो मास्क अवश्य पहनें,शारीरिक दूरी को बनाकर कामकाज करें। क्योंकि कोरोना को हराना है,देश को बचाना है।

निधन पर दो मिनट का रखा मौन

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कार्यालय मनरेगा कार्यालय में गुरूवार को नरहट प्रखंड के मनरेगा पीओ सुशीला कुमारी के आक्समिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित किया। उसके बाद कार्यालय को बंद रखा।
मौके पर पीओ राजीव रंजन कुमार, पीटीए गोपाल कुमार, रविन्द्र कुमार, रामानुज कुमार पांडेय, पीआरएस योगेन्द्र, अविनाश, जितेन्द्र, अर्चना समेत अन्य मौजूद थे।

5 लीटर महुआ शराब के साथ महिला धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पेश गांव में पुलिस छापेमारी किया। इस दौरान पेश मोड़ के समीप 5 लीटर महुआ शराब के साथ पिंटू चौधरी की पत्नी रीना देवी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लोक अदालत स्थगित

नवादा : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार दिनांक 10.04.2021 को 08ः30 बजे पूर्वा0 से व्यवहार न्यायालय में विभिन्न प्रकार के सुलहनीय वादों के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत होना था, परन्तु नालसा के निर्देश पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, बुद्ध मार्ग, पटना के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-प्र0 सचिव, जिला विधिक सेवा प्राघिकार, नवादा के द्वारा वर्तमान में कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिनांक 10.04.2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here