08 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

0

बीडीओ व सीओ ने किया सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार के रजौली पश्चिमी पंचायत की डीह रजौली में रविवार को बीडीओ प्रेम सागर मिश्र व सीओ अनिल कुमार ने सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर बीडीओ ने कहा कि सामुदायिक पुस्तकालय में पंचायत के छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर अपना जीवन संवारेंगे।

swatva

यहां पर उनके अध्ययन के लिए सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की दर्जनों पुस्तकें भी उपलब्ध होगी। किसी तरह की कोई परेशानी या दिक्कत होगी तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं। मौके पर मौजूद गांव के छात्र राहुल पांडेय व संजीव सिंह ने बताया कि गांव के छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा। गांव में सामुदायिक पुस्तकालय खुलने से यहां के बच्चे खूब मेहनत कर अपने गांव एवं जिले का नाम रौशन करेंगे।

सामुदायिक पुस्तकालय खुलने से गांव के बच्चों में आशा की किरण दिख रही है। छात्र विक्रम कुमार, रॉकी सिंह, छात्रा पल्लवी कुमारी, सोफिया प्रवीण आदि दर्जनों बच्चों ने पुस्तकालय में बैठकर परीक्षाओं के महत्व पर चर्चा की। मौके पर रजौली पश्चिमी की मुखिया रेणु सिंह, मुखिया प्रतिनिधि भोली सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

10 लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार कर रजौली पुलिस ने भेजा जेल

– सभी को शराब पीने के आरोप में किया गया था गिरफ्तार, कारोबारी बनाकर भेजा जेल
– थानेदार की तानाशाही से ग्रामीणों में रोष

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर शराब पीने एवं शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार 10 लोगों को जेल भेज दिया गया। छापामारी अभियान एसआई संजय कुमार सिन्हा के द्वारा चलाया गया था। उनके द्वारा हरदिया सेक्टर डी एवं रजौली पुरानी बस स्टैंड में छापेमारी की गई थी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरदिया के सेक्टर डी में शराब का निर्माण व बिक्री की जा रही है।तत्पश्चात टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया। उनके अनुसार सेक्टर डी से पुरानी हरदिया निवासी स्वर्गीय चमारी राजवंशी के पुत्र मनोज राजवंशी, स्वर्गीय राधे राजवंशी के पुत्र कृष्ण राजवंशी, हरदिया सेक्टर डी निवासी स्वर्गीय राजेन्द्र पंडित के पुत्र दीपक पंडित एवं लखन पण्डित के पुत्र अमरजीत उर्फ भूषण को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त सभी लोगों के पास से दो-दो लीटर महुआ शराब बरामद हुआ।साथ ही अमरदीप कुमार उर्फ भूषण के पास से 2 लीटर महुआ शराब तथा झाड़ी में छिपाकर रखा हुआ 25 गैलन में करीब 600 लीटर जावा महुआ बरामद किया गया। जिसे वहीं पर नष्ट कर दिया गया।

दूसरी ओर पुरानी बस स्टैंड से तकिया मोहल्ला निवासी रतन प्रसाद के पुत्र देवधर प्रसाद, फरका बुजुर्ग पंचायत की गागन बुजुर्ग गांव निवासी राज कुमार राजवंशी के पुत्र रंजीत कुमार, दुलरपूरा गांव निवासी राम प्रसाद के पुत्र सुरेश प्रसाद, भाईजीभित्ता गांव निवासी गोपाल चौधरी के पुत्र विजय चौधरी, पुरानी बस स्टैंड निवासी लक्ष्मण चौधरी के पुत्र विनोद चौधरी के साथ महसई मोहल्ला निवासी अर्जुन रविदास के पुत्र संजीव रविदास को गिरफ्तार किया गया।

इनके पास से भी दो – दो लीटर महुआ शराब बरामद गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार लोगों को ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच करने के उपरांत बिनोद चौधरी के फूंक में 11. 1 एमजी एवं देवधर प्रसाद के फूंक में 12.7 एमजी अल्कोहल की मात्रा पाया गया।जिसके बाद उक्त सभी लोगों के ऊपर उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया।

इधर गिरफ्तार व्यक्तियों में महादलित व राजमिस्त्री का कार्य करने वाले कृष्णा राजवंशी की पत्नी लीला देवी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकेे पति को रास्ते से जबरन गाड़ी में बैठा लिया गया एवं पुलिस के द्वारा कहा गया कि थाने से इसे छोड़ दी जाएगी। इंतजार में रहे परिजन को पुुलिस रात्रि में कह रहे थे कि जांच होगी तथा शराब पीनेे की पुष्टि नहीं होने पर छोड़ दिया जायेगा।लेकिन सुबह में थाानाध्यक्ष के द्वारा पैसे की मांग की जाने लगी।

जब देने में असमर्थता जाहिर किये तो वे लोग कहीं और से लाये गये जब्त गैलन में रहे बीस लीटर शराब का बंटवारा कर सभी लोगों को फंसा दिया और जेल भेज दिया। इसके लिए एसपी से मांग करती हूं की जांच कर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जाए। दूसरी ओर हरदिया सेक्टर डी निवासी दीपक पंडित की मां सुनीता देवी व पत्नी श्वेता कुमारी ने कहा कि थानाध्यक्ष जब दीपक को बिना कसूर के मैदान गली से हाजत में बंद कर रखे हुए थे।तब वे रात्री के करीब एक बजे हमारे घर में शराब की खोज का बहाना लगाकर घुस कर उपद्रव मचाये।वह भी बगैर महिला पुलिस के। जांच-पड़ताल के नाम पर सारा समान छिट कर फेंक दिया गया।

श्वेता ने कहा कि घर पर महिला व बच्चे थे और वे लोग घर में महिला पुलिस के बगैर रात में घुसकर उपद्रव करने के अलावे भद्दी भद्दी गालियां देते रहे।साथ ही हमारे पर्स की भी जांच की। ऐसा लग रहा था कि मेरे पति व मैं बहुत बड़े अपराधी हों।जांच के दौरान घर से पैन आधार व बैंक पासबुुुक तक लेे गया जो नहीं दिया।साथ ही मोबाइल फोन लेकर गया है जो वापस नहीं किया।

जांच के लिए पहुंचे पुलिस की संख्या लगभग सात महिलााओं ने बताया।रास्ते सेे उठाकर सीधे-साधे लोगों को शराब कारोबारी बना रहे हैं जो गलत है।जबकि यह लोग शराब कारोबारियों से रकम के एवज में उन्हे संरक्षण दे रहे हैं। मां व पत्नी ने पुलिस की इस प्रकार के रवैये को लेकर एसपी से मुलाकात करने की बात कही है।

लेदहा ने परतोकरहरी को 05 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

नवादा : पुलिस कप्तान डीएस सावलाराम के निर्देश पर पुलिस पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सोमवार को चरवाहा विद्यालय अकबरपुर के प्रांगण में चल रहे मैच में रोमांचक तरीके से खेलते हुए लेदहा पंचायत की क्रिकेट टीम ने परतोकरहरि को 5 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इसके पूर्व लेदहा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 107 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जिसमें प्रमुख रुप से हसनैन 20 रन धोनी 10 रन जीशान 24 रन अरमान 12 रन प्रमुख स्कोरर रहे जबकि परतोकरहरी की ओर से संजय ने 20 रन देकर एक विकेट गौरव ने 25 रन देकर एक विकेट मन खुश ने 23 रन देकर एक विकेट सूरज ने 18 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

जवाब में खेलने उतरी परतो करहरि की टीम लड़खड़ाती शुरुआत के बाद संभल कर मैच जीतने की ओर अग्रसर थी। आखरी ओवर में 16 रनों की जरूरत थी, परंतु 11 रन ही बना सके और रोमांचक मैच में 5 रनों से पराजित हो गई। परतोकरहरी की ओर से गौरव 34 रन सूरज 17 रन अरमान 14 रन मन खुश 8 रन मनीष 7 रन प्रमुख स्कोरर रहे। जबकि सुफियान 25 रन देकर तीन विकेट जीशान 22 रन देकर एक विकेट धोनी 23 रन देकर एक विकेट हसनैन 20 रन देकर एक विकेट लेने में में सफल रहे विजेता टीम के हसनैन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

इस प्रकार अकबरपुर थाना क्षेत्र के 16 टीमों में से 8 टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची। इसके पूर्व खेले गए मैच में पाती ने बलिया बुजुर्ग को 7 विकेट से, माखर ने बकसंडा को 8 विकेट से, बुधुआ ने अकबरपुर को 9 विकेट से, नेमदारगंज ने बड़ैल को 10 रनों से , पचरुखी ने पैजुना को 5 विकेट से, फरहा ने फतेहपुर को 7 विकेट से पराजित किया था।

मंगलवार को सभी विजेता टीम को क्वार्टर फाइनल खेलाया जाएगा। मैच में अंपायरिंग की भूमिका विकास कुमार एवं नीरज कुमार तथा कुमार सानू निभा रहे हैं जबकि एक्सपर्ट स्कोरर के रूप में गुड्डू यादव स्कोरिंग कर रहे हैं। मैच के आयोजक थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा एवं देखरेख पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में चल रहा है।

प्रवेशोत्सव की सफलता को ले कला जत्था की टीम को उपविकास आयुक्त ने समाहरणालय से किया रवाना

नवादा : सोमवार को समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी द्वारा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम अभियान अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक की टीम को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में वर्ग 01 से लेकर वर्ग 09 तक की कक्षा में नामांकण के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है।

दिनांक 08.03.2021 से 17.03.2021 तक चलने वाले इस प्रवेशोत्सव विशेष अभियान के तहत स्कूल से वंचित बच्चों को चिन्हित कर विभाग उसे नजदीक के स्कूल में नामांकण करायेगी। जिसके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा पूरी कार्य योजना तैयार की गयी है। लोगों को जागरूक करने के लिए कला जत्था की टीम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करेगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी, के नेतृत्व में शिक्षा अधिकारियों की टीम निरंतर इस अभियान को सफल बनाने में जुटी हुई है।

कला जत्था की टीम को निर्देश दिया गया कि वे अपनी प्रस्तुति के दौरान प्रवेशोत्सव नामांकण अभियान की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को देंगे तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित भी करेंगे। जिले के सभी टोला, मुहल्ला में जाकर शिक्षा से वंचित या स्कूल नहीं जानेवाले बच्चों को उनकी उम्र के सापेक्ष वर्ग कक्षा में नामांकण करा दिया जाय, जिससे हर बच्चों को शिक्षा मिल सके। इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस रश्मि रंजन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीओ शिक्षा विभाग जमाल मुस्तफा, समाहरणालय के पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण आदि उपस्थित थे।

विश्व महिला दिवस पर मुस्कान वर्मा ने क्रिकेट जगत में बढ़ाया जिला का सम्मान

नवादा : विश्व महिला दिवस पर जिला के लिए एक बहुत ही खुशखबरी के साथ सम्मान दिलाने वाली खबर आई है। जिले  के नारदीगंज थाना के नारदीगंज बाजार के रहने वाले बबलू वर्मा के 11 वर्षीय पुत्री मुस्कान वर्मा को राज्य महिला क्रिकेट टीम में खेलने के लिए चयन किया गया है।

बेटी के राज्य महिला क्रिकेट टीम में चयन  होने पर पूरा परिवार काफी खुश है और उनकी इच्छा है कि उनकी बेटी  आगे भी ऐसा काम करें ताकि उसका चयन T20 और महिला क्रिकेट टीम में हो जाए। मौके पर मुस्कान वर्मा ने अपनी सफलता के लिए अपने माता पिता और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दी।

मुस्कान वर्मा के पिता बबलू कुमार वर्मा माता रेखा वर्मा और भाई वीर धर्मपाल  परिवार की बेटी की इस बड़ी उपलब्धि के लिए काफी प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने न केवल नारदीगंज के ग्रामीण इलाके को बल्कि पूरे नवादा जिला को अपने इस चयन से सम्मान दिलाया है। एक छोटे से ग्रामीण बाजार की रहने वाली मुस्कान वर्मा का राज्य महिला क्रिकेट टीम में चयन होना एक बड़ी उपलब्धि है। इस मिथक को कि क्रिकेट का खेल राजे रजवाड़ों और रईसों का है जो केवल शहरों तक ही सीमित है को तोड़ा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here