Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

07 मार्च : सारण की मुख्य खबरें

विधि मंडल की हर समस्याओं की समाधान का कोशिश करूँगा : सी एन गुप्ता

छपरा : विधि मंडल के सेन्ट्रल हाल के उत्तर की ओर छत दार पक्का बरामदा के निर्माण हेतु छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता के द्वारा लगभग 11 लाख रुपए दिए गए थे। उक्त राशि द्वारा निर्माण कराया गया। जिसमें अधिवक्ताओं को बैठने की व्यवस्था की गई है। जिसका उद्घाटन छपरा विधायक के द्वारा किया गया एवं बरामदा के ऊपर जाने के लिए सीढ़ी के निर्माण हेतु भी राशि माननीय द्वारा उपलब्ध करा दी गई।

उद्घाटन समारोह में भारतीय जनता पार्टीअल्पसंख्यक के अरशी आजम छपरा एवं छपरा विधि मंडल के अध्यक्ष अवधेस्वर सहाय महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह सहित कार्य समिति के सभी सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे। माननीय विधायक ने कहा कि मुझे विधि मंडल द्वारा जब भी समस्याओं के बारे में बताया गया उस पर उसके समाधान की कोशिश करता हूं। महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह ने सभी अधिवक्ताओं की ओर से विधायक को आभार व्यक्त किया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष आयोजन

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को विशेष आयोजन के रूप में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मनाया जायेगा। इसकी व्यापक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। उक्त बातें सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा ने रविवार को जिला स्वास्थ समिति के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल समेत सभी टीकाकरण स्थलों पर महिलाओं का विशेष रूप से टीकाकरण किया जाएगा और टीकाकरण के कार्य को महिला चिकित्सा कर्मियों के द्वारा ही संपादित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जिले के सदर अस्पताल के अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सोनपुर रेफरल अस्पताल में यह आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं तथा 45 से 59 वर्ष तक की उम्र की गंभीर असाध्य बीमारियों से पीड़ित महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए आने वाले पुरुष को भी टीका लगाया जायेगा.

लेकिन सभी आशा कार्यकर्ताओं आशा फैसिलिटेटर और एएनएम, जीएनएम को टीकाकरण के पात्र महिलाओं को प्रेरित कर टीकाकरण स्थल तक लाने के लिए निर्देश दिया गया है। इस मौके पर डीपीएम अरविंद कुमार, डीएमएन्डई भानू शर्मा समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा टिकाकरण केंद्र :

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कहा कि सदर अस्पताल के अलावा जिले के सभी अस्पतालों, जहां पर टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है। उसे भव्य व आकर्षक तरीके से सजाने का निर्देश दिया गया है और महिलाओं को सम्मान के साथ टीका लगाए जाने की तैयारी पूरी की गई है।

इसके लिए सभी टीकाकरण स्कूलों पर विशेष तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभाग ने इस कार्यक्रम को महिलाओं को समर्पित करने का निर्णय लिया है। जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर कुल 8000 महिलाओं को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

“ऑन द स्पॉट” ऑनलाइन पंजीकरण :

सीएस डॉ झा ने कहा कि इसके लिए पहले से कोविन वेब पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण कराना होगा। बिना पंजीकरण के टीकाकरण केंद्र पर आने वाली महिलाओं का “ऑन द स्पॉट” ऑनलाइन पंजीकरण करने की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि एक मोबाइल नंबर से अधिक से अधिक चार महिलाओं का पंजीकरण किया जा सकता है।

उत्कृष्ट योगदान करने वाले कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित :

डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि इस आयोजन में उत्कृष्ट योगदान करने वाले कर्मियों को सम्मानित करने की योजना है। उन्हें जिलाधिकारी तथा राज्य स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। सिविल सर्जन के स्तर से दो महिला चिकित्सक, दो एएनएम, दो जीएनएम, दो लिपिक तथा दो चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

प्रत्येक दो घंटे पर होगी रिपोर्टिंग :

8 मार्च को टीकाकरण की रिपोर्टिंग प्रति दो घंटे पर (सुबह 11 बजे से 1बजे तथा 3 बजे से 5 बजे व 7 बजे) गूगल शीट पर सुनिश्चित की जायेगी । इसकी जवाबदेही जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी को दी गयी है।

एक दिवसीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, कार्यशाला व मुशायरा

छपरा : मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार उर्दू निदेशालय के तत्वधान में जिला उर्दू कोषांग व सारण जिला प्रशासन द्वारा डीआरडीए के सभागार में आयोजित एक दिवसीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, कार्यशाला व मुशायरा का आयोजन हुआ जहां मौके पर मुख्य अतिथि डीआरडीए डायरेक्टर जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, अतिविशिष्ट अतिथि डीपीआरओ मुरली प्रसाद, विशिष्ट अतिथि इलेक्शन ऑफिसर जनाब रौशन अली, रजिस्ट्रार मनीष प्रसाद, एएसडीएम मोहतरमा अरशी और मेजबान डीएमडब्ल्यूओ रजनीश कुमार राय के साथ ही प्रो (डॉ) लालबाबू यादव, जौहर शफियाबादी, डॉ मोअज्जम अज्म, प्रो शमीम परवेज, प्रो शकील अनवर, शाहिद जमाल, सोहैल अहमद हाशमी, डॉ मन्नू राय, डॉ निकहत रजिया, बैतुल्लाह बैत और ऐनुल बरौलवी जैसे स्कॉलर व शायर शामिल हुए.

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के अंतर्गत दो दर्जन से अधिक महिलाओं को दिया गया परामर्श

छपरा : युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की एफएफआई लाडली विंग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित लाडली सप्ताह के छठे दिन उत्तरी दहियावा टोला स्लम बस्ती में शहर की सुप्रसिद्ध डॉक्टर डॉ नताशा सिंह द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के अंतर्गत दो दर्जन से अधिक महिलाओं को जांच एवं परामर्श दिया गया ,उन्होंने बताया कि महिलाओं में 40 वर्ष की आयु के बाद अस्थिभगुंरता आरंभ हो जाती है, इसलिए स्त्रियों को नियमित रूप से दूध, दही, पनीर, कैल्शियम युक्त फल-सब्जियां तथा विटामिन डी का सेवन करना चाहिए। उन्होंने मोटापे से बचने के लिए नियमित रूप से योगासन एवं व्यायाम करने की सलाह दी।

वहीं संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने बताया कि समय-समय पर ग्रामीण व स्लम क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि समय व धन के अभाव में अक्सर गरीब महिलाएं अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करवा पाती, ऐसे महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एक ऐसा माध्यम है, जहां वह अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकती है।

उन्होंने शिविर में आए महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने और खान-पान में सावधानियां बरतने के भी निर्देश दिए। मौके पर कार्यक्रम संयोजिका रचना पर्वत ने कहा कि शिविर में लगभग दो दर्जन से अधिक महिलाएं को सुगर व ब्लड प्रेशर जांच कर उचित परामर्श दिया गया, मौके पर संस्था के सचिव रंजीत कुमार कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार रूपेश कुमार दिव्या कुमारी समेत दर्जनों सदस्य सम्मिलित रहे।

हवाई अड्डा के मैदान में साइकिलिंग संघ द्वारा साइकिलिंग चैंपियनशिप

छपरा : सारण साइकिलिंग संघ के नगर इकाई की ओर से प्रखंड स्तरीय साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को हवाई अड्डा के मैदान में किया गया। तीन स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में साक्षी संगीता तथा गौरी ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में करीब 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। युवा वर्ग में साक्षी-प्रथम, करिश्मा-द्वितीय, सिमरन-तृतीय, सब जूनियर वर्ग में संगीता-प्रथम, रेशमी-द्वितीय, रूबी-तृतीय तथा जूनियर वर्ग में गौरी कुमारी- प्रथम, पूजा कुमारी-द्वितीय और अंकिता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह तथा छपरा व्यवहार न्यायालय के लोक अभियोजक सुरेंद्र सिंह बेजोड़ ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि साइकिलिंग नारी सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम बन सकता है और इस दिशा में साइकिलिंग संघ का प्रयास काफी सराहनीय है। आज बेटियां साइकिल से स्कूल कॉलेज जा रही हैं। यह नारी सशक्तीकरण की दिशा महत्वपूर्ण पहल है।

कार्यक्रम का संचालन नगर इकाई के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी तथा सचिव अमन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर संरक्षक राजेश सिंह, उपाध्यक्ष प्रणव सिंह, संयुक्त सचिव ब्रजेश सिंह, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार, मीडिया प्रभारी कौशल सिंह, बंटी सर,इमरान हसन, निखिल कुमार, शैलेंद्र कुमार, सतीश कुमार, जिला संरक्षक बंशीधर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अमन राज तथा ऑल इंडिया रोटी बैंक सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के सदस्य मौजूद थे।

“सशक्त बिटिया” अभियान के तहत किशोरियों ने लिया हिस्सा

छपरा : सशक्त बिटिया” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन विषयक “पीरियड्स टॉक” कार्यक्रम का आयोजन शहर के रिबेल स्पोकन इंग्लिश संस्थान में किया गया। इस अवसर पर किशोरियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया अभियान के इस कार्यक्रम की शुरुआत शहर के महिला चिकित्सिका डॉ किरण ओझा, डॉ शर्मिला आनंद, शिक्षिका नेहा सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मिट्टी के दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ ओझा ने कहा कि संस्थानो में किशोरियो के लिए ऐसे कार्यक्रम होने से सामाजिक बल मिलता है। किशोरियों के लिए ऐसे कार्यक्रम क्रमबद्ध रूप से होते रहने चाहिए। डॉ शर्मिला आनंद ने कहा कि माहवारी स्वच्छता अपनाने से कई गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है। यह बेहतर कार्यक्रम है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षिका नेहा सिंह ने कहा कि माहवारी के दिनों में होने वाली परेशानियों को आज खुल कर बात करना जरूरी है और माहवारी स्वच्छता पर ध्यान देना जरूरी है ।

एंजल द हेल्पिंग हैंड्स गाँव मे बेटियों को माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम से जोड़ने की करेगी कोशिश :

कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों को बताते हुए संस्था की प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था गाँव-गाँव से बेटियों को इस अभियान में जोड़ने का प्रयास करेगी। संस्था महिलाओं को सशक्त बनाने व उनके खास दिनों में होने वाली परेशानियों को जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बताते रहती है।

इसी कड़ी में एंजल पैड बैंक की शुरुआत की गई थी।पैड बैंक का संचालन जायका द्वारा किया जाता है।कोरोना के कारण पैड बैंक को कुछ समय के लिए रोका गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एंजल द हेल्पिंग हैंड्स की मीली, सृष्टि, अदिति, अंशु, साक्षी, अनुश्री, जीनत, खुशी, डॉली, श्रुति, रंजना, स्मिता, इंदु, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सुरेंद्र राम द्वारा किया गया निः शुल्क चिकित्सा शिविर रामगढ़ा का उद्घाटन

छपरा : मढ़ौरा यदुवंशी राय निः शुल्क चिकित्सा शिविर रामगढ़ा का उद्घाटन मढ़ौरा के राजद विधायक एक गड़खा विधायक सुरेंद्र राम ने संयुक्त रूप से किया। मोथहा से नरहारपुर सड़क के बहुप्रतीक्षित मांग को भी विधायक ने आज शिलान्यास कर लोगों की मांग को पुरी कर दी। यह सड़क लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री संपर्क सड़क से बनेगा। इस अवसर पर विधायक जितेंद्र राय ने बताया कि लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया की मढ़ौरा की सभी सड़के उच्च क्वालिटी की बन रही।

आवागमन सुचारू बने इसलिए उनका प्रयास है की कोई टोला नही छूटे। विकास के प्रति कहीं कोताही नहीं बरती जाएगी। अधिकारी अगर बाधा बनेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।उन्होंने कहा की उनकी प्राथमिकता है की विकास के मामले में मढ़ौरा बिहार में अव्वल रहे।उन्होंने कहा की केंद्र और राज्य सरकार का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा फिर भी सरकार से लड़कर मढ़ौरा का हक लेने में कभी पीछे नहीं रहेंगे।

विधायक दिनभर कई कार्यक्रम में शामिल हुए सबसे पहले टेहटी में क्रिकेट मैच का उद्घाटन किए उसके बाद मढ़ौरा अनुमंडल पत्रकार संघ के कार्यालय का उद्घाटन किए एवं परमेश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज में पत्रकार संघ द्वारा फागोत्सव कार्यक्रम का भी उद्घाटन किए। चनना में क्रिकेट मैच के कार्यक्रम में उन्होंने खेल प्रमियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा की मढ़ौरा में खेल के प्रति नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।

विधायक श्री राय ने गरखा के रामगढा में आयोजित यदुबंशी राय निः शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किए इस अवसर पर डा हिमांशु राय रितेश राय अभय कुमार डी एस कुमार सहित अन्य थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा की आम लोगों को चिकित्सा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है।

अवसर पर मुख्य रूप सुरेंद्र राम विधायक गड़खा सुरेंद्र प्रसाद यादव रंजीत यादव निर्मलासिंह पूर्व प्रमुख शंभूनाथ सिंह शारदा सिंह भोला सिंह उमेश कुशवाहा रामेश्वर महतो पूर्व मुखिया शोभा देवी सुनील राय जीतू राय उमा कुअर भीखम सिंह विजय सिंह रामाशंकर यादव बीरेंद्र राय श्यामबाबू सिंह घिरी सिंह ठाकुर अमर सिंह संवेदक फूटू सिंह राजेश सिंह सहित अन्य थे।