Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

07 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

20 मार्च से नवादा बुधौल बस स्टैंड से खुलने लगेंगे निजी वाहन

– नगर को मिलेगी जाम से मुक्ति

नवादा : नगर के बुधौल बस पड़ाव को चालू कराने की दिशा में प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो 20 मार्च से सभी निजी वाहनों का परिचालन आरंभ हो जाएगा। उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में वाहन मालिक समेत विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।

डीडीसी ने वाहन मालिकों से अपील करते हुए कहा था कि शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने में सहयोग करें। सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ियों को बुधौल बस पड़ाव से संचालित करें। शहर में इधर-उधर वाहन पार्क करने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। डीडीसी ने कहा कि बुधौल बस पड़ाव का आधुनिकीकरण कराया गया है। बैठक में वाहन मालिकों ने सुरक्षा को लेकर सवाल खङा किया।

वाहन मालिकों ने बुधौल बस स्टैंड में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की मांग की। जिसके आलोक में अधिकारियों ने पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया। बैठक में चर्चा के क्रम में आया कि अभी जेनरेटर सेट को इंस्टॉल नहीं किया गया है। जिसपर बुडको के अधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह में बड़ा जेनरेटर लगा दिया जाएगा। लाइटिग की चर्चा के क्रम में बाउंड्री वॉल पर छोटे-छोटे लाइन लगाने की बात कही गई। इसे भी एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया गया।

मंगर बिगहा में क्षतिग्रस्त पुल पर भी चर्चा की गई। कहा गया कि यात्री उसी मार्ग का प्रयोग करेंगे। लेकिन पुल खराब है। इस पर ग्रामीण कार्य विभाग को दस दिनों के अंदर पुल की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। एनएच 32 पर स्पीड ब्रेकर बनाने की भी बात कही गई। बुधौल बस पड़ाव चालू कराने के लिए 20 मार्च की तिथि निर्धारित करने पर सहमति बनी। मौके पर सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, डीटीओ अभ्येंद्र मोहन सिंह, बीडीओ कुमार शैलेंद्र, सीओ शिवशंकर राय, नगर थानाध्यक्ष टीएन तिवारी, बुंदेलखंड थानाध्यक्ष शहरयार आलम समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और वाहन मालिक उपस्थित थे।

पंचायत चुनाव के नोडल पदाधिकारियों की बैठक में दिया निर्देश

नवादा : शनिवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत आम निर्वाचन 2021 के सफल संचालन हेतु संबंधित कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए गठित कोषांगों के संबंधित पदाधिकारियों को उनके कार्यां एवं दायित्वों से अवगत कराया गया तथा उन्हें प्रखंड स्तर पर सफलता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। पंचायत निर्वाचन 2021 के सफल संचालन हेतु कार्मिक प्रबंधन कोषांग, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मान (ई0वी0एम0) कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री प्रबंधन कोषांग, वाहन प्रबंधन कोषांग, विधि-व्यवस्था प्रबंधन कोषांग, आर्दश आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग, प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग, बज्रगृह प्रबंधन कोषांग, जिला हेल्प लाईन-सह-नियंत्रण कक्ष कोषांग, डिजिटल कैमरा वीडियोग्राफी प्रबंधन कोषांग, मतगणना कोषांग, जिला संचार योजना कोषांग, मतपत्र कोषांग, कार्मिक कार्य प्रबंधन एवं एएमएफ कोषांग, कम्प्यूटर प्रबंधन कोषांग, कोविड-19 कोषांग तथा जिला पंचायत निर्वाचन कोषांग का गठन किया गया है तथा निर्देश दिया गया है सभी संबंधित कोषांग अपने-अपने कोषांगों का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे।

बैठक में बताया गया कि कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी प्रत्येक दिन अपने कोषांग के कार्यां की समीक्षा करेंगे तथा अपने नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी को अवगत करायेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा नियमित अंतराल पर सभी कोषांगों के कार्यां की समीक्षा की जायेगी। निर्वाचन संबंधित गठित सभी कोषांग के पदाधिकारी/कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्पक्षता एवं दिये गए निर्देश का पूर्णतः पालन करेंगे।

उनके द्वारा बरती गयी किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक अनुशासनिक/कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार, वरीय उपसमाहर्त्ता स्थापना संतोष कुमार झा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंशु कुमारी तथा संबंधित कोषांगों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

एमॴ ने पी डी एस विक्रेता के साथ किया बैठक

नवादा : शनिवार को सिरदला प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता कुमारी ने प्रखंड के सभी 15 पैक्स अध्यक्ष व 89 पी डी एस बिक्रेता के साथ आवश्यक बैठक आपूर्ति कार्यालय के सभागार में किया। आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी पी डी एस विक्रेता को सख्त निर्देश दिया गया कि सरकार से प्राप्त 155 किवंटल चना को पंचायत स्तरीय संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका को सभी पी डी एस विक्रेता के द्वारा चना को देंगे।

जिसका वितरण आंगनबाड़ी केंद्र पर लाभुकों के बीच आवंटन के अनुसार दिया जाएगा। साथ ही प्रखंड परियोजना पदाधिकारी के द्वारा चना वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र आपूर्ति कार्यालय को देंगे। मौके पर पी डी एस संघ के अध्यक्ष शिवन यादव, प्रेमन चौधरी, रामजी यादव, नरेश चौधरी, राजेश यादव, पटेल राजवंशी, सीताराम चौधरी, जीतू कुमार, कैलाश यादव, राजो साव, अरुण महुरी, राजकुमार यादव, आंनदी रविदास,सुंदर सिंह, समेत 89 डीलर व पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे।

शिविर में 82 हजार रुपये की की गयी वसूली ,73 मामले पर किया गया विचार

नवादा : शनिवार को सिरदला प्रखंड मुख्यालय स्थित दक्षिण विहार विद्युत उप केंद्र परिसर में कार्यपालक अभियंता आसिर हामिद की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नरेश कुमार बिजली मिस्त्री एवम् बिजली बिल ऑपरेटर दिलीप कुमार ने शिविर में बिल सुधार के आधार पर  82 हजार 767 रुपया राजस्व की वसूली किया गया। जो बकाया राशि से काफी कम है।

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इसी तरह पंचायत मुख्यालय में भी शिविर का आयोजन कर बिल सुधार के साथ साथ राजस्व की वसूली किया जाएगा। शिविर में रुचि नहीं लेने वाले बिजली उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। वैसे बिजली कनेक्शन काटने का कार्य बिजली मानव बल के द्वारा किया जा रहा है।

बताते चले कि प्रखंड के विभिन्न हिस्से में संचालित सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में बृहत पैमाने पर बिजली का उपयोग किया जा रहा है। लेकिन इन कार्यालयों से बिजली बिल का राजस्व का बकाया लाखो रुपए में देखा जा रहा है। वकाया राशि की वसूली अब तक बिजली विभाग के द्वारा नहीं  किया गया है। प्रखंड के दर्जनों गांव के लाभुकों ने अपने समस्या को लेकर आवेदन शिविर में देकर न्याय की गुहार लगायी।

दर्जन भर लोगो ने बताया कि विभाग के द्वारा मनमानी तरीके से बिल भेजा जा रहा है। एक माह में आठ हजार का बिल आता है तो दूसरे ही माह में 14 का बिल आ जाता है। ट्रांसफार्मर जल जाने की सूचना आवेदन दिए जाने के बाद भी तब तक बिजली मिली ही नहीं और प्रतेयक महीना बिल आते गया। कार्यपालक अभियंता ने शिकायतों को गंभीरता से लिया। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम कुल 73 समस्या मूलक आवेदन प्राप्त हुए है। जिसे कागजात एवम् बिजली मीटर रीडिंग के आधार पर समाधान किया जाएगा। मौके पर बिजली कर्मी व सैकड़ों उपभोक्ता उपस्थित थे।

अकौना पंचायत की टीम ने उपर डीह पंचायत की टीम को 55 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित  अनुमंडल पुलिस क्रिकेट टूनामेंट का शनिवार को सेमीफाइनल मैच थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के द्वारा खेलाया। इस पिच पर सर्वाधिक रन बनाकर थाना की टीम ने दस ओवर में 131 रण का रिकाड बनाया था।

लेकिन शनिवार को अकौना टीम के कप्तान बिपिन कुमार कि टीम ने राहुल कुमार दीपक कुमार के शानदार पारी से दस ओवर में 144 रन बनाकर पूर्व के सारे रिकॉर्ड को तोड़कर एक शानदार लक्ष्य उपर डीह पंचायत के टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा कर रहे उपर डीह पंचायत टीम  के कप्तान शशिकांत कुमार की टीम ने दस ओवर में आठ विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी।

इस तरह उपर डीह पंचायत की टीम को अकौना पंचायत कि टीम को हराकर सेमीफाइनल मैच में जगह बना लिया है। अम्पायर प्रहलाद कुमार ने बताया आज लौन्द को खनपुरा से एवम् अकौना को सिरदला पंचायत कि टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेलने के बाद पुनः दो बजे से दोनों विजेता टीम के बीच फाइनल मैच खेलाया जाएगा। मौके पर समाज देवी बिनोद कुमार, संजय यादव उर्फ बबुआ, लौन्द पंचायत मुखिया धर्मेन्द्र कुमार, समाज सेवी श्यामसुंदर राजवंशी, सुबोध सिंह शर्मा, समेत दर्जनों बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

राजद विधायकों का किया गया अभिनन्दन

नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड के थाली बाजार में 6 मार्च शनिवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं द्वारा समारोह आयोजित कर स्थानीय विधायक मो. कामरान और नवादा विधायक विभा देवी का अभिनंदन किया गया। इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजद नेता बाल गोविन्द यादव के नेतृत्व में आयोजित समारोह के दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव व कार्यकर्ताओं ने मंचासीन विधायकों का माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया। समारोह के दौरान राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व बिहार सरकार पर बढ़ती महंगाई पर जमकर हमला बोला। किसान विरोधी बिल पर भी जमकर बरसे।

स्थानीय विधायक मोहम्मद कामरान ने कहा कि विकास उनकी प्रतिबद्धता है। सकरी नदी पर पुल निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। विधानसभा के तीनों प्रखंड कौआकोल, रोह और गोविंदपुर की दूरी पुल बनने के बाद कम हो जाएगी। गोविंदपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज, रोह में पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा कौआकोल में स्टेडियम बनाने का मुद्​दा विधानसभा में उठाया गया है। ककोलत का सुंदरीकरण, फतेहपुर मोड़ से ककोलत तक सड़क चौड़ीकरण का काम भी कराया जाएगा। कहा कि गोविंदपुर की एक-एक जनता मोहम्मद कामरान है, आप सभी विधायक है, मैं सेवक के रूप में काम करूंगा।

नवादा विधायक विभा देवी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट रहें। पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें। सभी को मान-सम्मान दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं के लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला है। मैं सभी के लिए उपलब्ध हूं। सभा में जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, प्रिंस तमन्ना, राजद जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह, माकपा जिला सचिव नरेश चंद्र शर्मा, संजय यादव, तारिक हसन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रूपी गांव में सात दिवसीय श्री महारुद्र यज्ञ का हुआ शुभारंभ

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के पाली पंचायत की रूपी गांव में श्रीरूद्र महायज्ञ का शुभारंभ भव्य जल कलश यात्रा के साथ हुआ। 151 कन्याएं व महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई। यात्रा की शुरुआत रूपी गांव के यज्ञ स्थल से की गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। लोग यज्ञ स्थल से पकरीबरावां प्रखंड के मड़वा समरीधाम सरोवर पहुंचे।

जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आचार्य श्याम सुंदर पांडेय, उप आचार्य शिवबालक पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, सोनू पांडेय एवं गुंजन पांडेय द्वारा जल भरवाया गया।वहां से जल भरकर श्रद्धालु पुन: यज्ञ स्थल पहुंचे। जहां कलश स्थापना कर विधिवत पूजा अर्चना शुरू की गई। कलश यात्रा के दौरान हर हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

आयोजक सह मुख्य यजमान सुखदेव मेहता समेत कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार,टेकनारायन महतो,कृष्णा चौरसिया,हरि महतो,विनोद कुमार आदि ने बताया कि विश्व कल्याण और शांति स्थापना के लिए ग्रामीणों के सहयोग से श्री महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है। यज्ञस्थल पर प्रति दिन संध्याकाल में संतों का धार्मिक प्रवचन होगा।

आभूषण दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड के छोटा शेखपुरा बाजार में एक आभूषण व्यवसायी की दुकान में शनिवार देर शाम अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार दुकान बंद कर अपने घर चला गया था, तभी ये घटना घटी। आसपास के लोगों ने दमकल विभाग के साथ-साथ दुकानदार को दी।

आग पर काबू पाया :-

सूचना के बाद पहुंचे डाक विभाग के कर्मियों ने अंदर किसी तरह से पाइप डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। दुकानदार के पहुंचने पर दुकान को खोलकर दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया। जब तक आग को बुझाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी। जिसके कारण दुकान के अंदर रखा सभी समान जलकर खाक हो गया था।

लाखों का सामान जलकर हुआ राख :-

दुकानदार ने बताया कि दुकान में करीब दो ढाई लाख का सामान जल गया। सामान जलने से काफी नुकसान हो गया। घटना के बाद दुकानदार सुजीत कुमार काफी मायूस है। दुकान में आग कैसे लगी कारणों का पता नहीं चल सका है।

कृष्ण – रूक्मिणी विवाह प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रोता

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के ओडो गांव में मुकेश सिंह के आवास पर भागवत कथा सह प्रवचन धन्नजय शास्त्री व रूपेश दूबे ने श्रीमद्भागवत कथा की महिमा के बारें में वर्णण किया। प्रवचनकर्ता ने उपस्थित लोगों को भगवान कृष्ण रूक्मिणी विवाह के बारें में कथा कही।

कहा गया कि भगवान कृष्ण की पत्नी रूक्मिणी थी। रूक्मिणी को माता लक्ष्मी का अवतार माना जाता है। उन्होंने श्रीकृष्ण से प्रेम विवाह किया था। रूक्मिणी भगवान कृण की इकलौती पत्नी व रानी हैं। द्वारिका के राजकुमार ने उनके अनुरोध पर अवांछित विवाह को रोकने के लिए उनका अपहरण कर लिया था,और भाग गये और दुष्ट शिशुपाल से बचाया। जैसे लक्ष्मी विष्णु की शक्ति हैं.

वैसे ही रूक्मिणी भी श्रीकृण की शक्ति के रूप में हैं। यजमान के रूप में मुकेश कुमार व उनकी धर्मपत्नी गुडडी देवी ने निभाया। पौ फटते ही श्रद्धालुगण पूजा की तैयारी में जुट गये,उसके बाद पूजा बेदी पर पहुंचकर श्रद्धापूर्वक श्रीमदभागवत कथा का श्रवण किया।

इस दौरान गीत व संगीत भी प्रस्तुत किया गया,साथ ही साथ झांकी की प्रस्तुति किया गया। प्रवचन के दौरान भगवान कृण व रूक्मिणी विवाह का झांकी प्रस्तुत किया गया। मौके पर श्र्रोतागण श्रद्धापूर्वक कथा का श्रवण किया। मौके पर रामाधीन सिंह,नीरज कुमार,धीरज कुमार,छोटी सिंह,कपिलदेव प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद रहें ।

प्रखंड कार्यालय नारदीगंज परिसर बिजली उपभोक्ताओं ने जमा किया बिजली बिल

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में बिजली उपभोक्ताओं का बिजली जमा करने, सुधार करने, बिजली बिल नहीं आने को ले शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता लोकनाथ प्रसाद,जेइ प्रमोद कुमार,जेएलएम भारत भूषण पांडेय,जुनियर लाइन मैन अनंत कुमार के देखरेख में शिविर आयोजित हुआ।

इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो के बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा किया,और बिजली बिल सुधारने के लिए आवेदन दिया। इसके अलावा कई ऐसे भी उपभोक्ताओं ने आवेदन जमा किये है,जिन्हें बिजली मीटर लगा हुआ है, लेकिन बिजली बिल नहीं आ रहा है। उनलोगों ने भी आवेदन देकर बिजली बिल की मांग किया है।

बिजली विभाग के सहायक अभियंता श्री प्रसाद ने बताया कि बिजली बिल सुधार करने के लिए 59 उपभोक्ताओं ने आवेदन दिया है,जिसमें 7 उपभोक्ताओं को ऑन द स्पॉट बिजली बिल सुधार किया गया है,इसके अलावा अन्य उपभोक्ताओ को सात दिनों के अंदर बिजली बिल को सुधार दिया जायेगा,ताकि उपभोक्ताआेंं को बिजली बिल जमा करने मे परेशानी न हो।

वहीं 4 वैसे उपभोक्ताओं ने आवेदन दिया है,जिन्हें मीटर लगा हुआ है,लेकिन उन्हे बिजली बिल नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा 26 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा किये। जिसमें 1 लाख 16 हजार 72 रूपये उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा किये। मौके पर उपभोक्ता राधा देवी, अनिता देवी, बच्चन चौधरी, लटन यादव, अरूण कुमार, शर्मिला देवी, विपिन कुमार, संतो कुमार दिवाकर, पल्लवी लिशा समेत अन्य उपभोक्ता मौजूद रहे।

खलिहान में लगी आग नेवारी का पूंज जलकर राख

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के ननौरा गाव में खलिहान में आग लगने की घटना घटी। घटना में रविदास टोला में खलिहान मेंं दो नेवारी का पूंज में आग लग गई । जिसमें सरयुग रविदास का 15 हजार व अर्जुन रविदास का 7 हजार नेवारी जल कर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

बताया जाता है कि दोनों पीडित परिवार का खलिहान गांव स्थित रविदास टोला में है। अचानक खलिहान में आग की लपटे को देखकर आसपास के लोग दौड पड़े और हल्ला करने लगे, तब पीडित परिजनों के अलावा भूण रविदास, प्रदीप रविदास, विशु रविदास, सुरेन्द्र रविदास, मोती रविदास, रवि रविदास समेत अन्य गा्रमीण दौड़ पडे और मोटर चालू कर पाइप से आग बुझाने में लग गये काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पीडित दोनों अपने सहोदर भाई है,मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। पीडित परिजनों ने बताया तकरीबन 30 हजार रूपये की क्षति हुई है। घटना की सूचना सीओ को देकर आपदा राहत को से क्षतिपूर्ति की मांग की है ।